Posts

Showing posts from May 24, 2020

जनपद जौनपुर में कोरोना संक्रमितो की संख्या 130हो गयी, सभी ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी

Image
जौनपुर।  जनपद में आज  6 कोरोना पाजिटिव मरीज पाये गये है सरकारी आंकड़े के अनुसार जिले में अब कोरोना संक्रमितो की संख्या 130 हो गयी है।  अबतक 15मरीज ठीक होकर अस्पताल से छोड़े जा चुके हैं। यहां बतादे कि जिले में अब तक तीन कोरोना पाजिटिव मरीजो की मौत हो चुकी है। ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमितो की संख्या में तेजी से बृद्धि हो रही है जिससे पूरा जनपद दहशत के साये में है। कोरोना वायरस से पाजिटिव पायें जाने वालो में सबसे अधिक संख्या मुम्बई से आने वालों की बतायी जा रही है। 

पत्रकार को पित्र शोक, जौनपुर प्रेस क्लब ने शोक संवेदना व्यक्त किया

Image
जौनपुर। जौनपुर प्रेस क्लब के सदस्य एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार शशि मौर्य के पिता 75वर्षीय चन्द्रशेखर मौर्य का आज हृदयगति रूकने से मौत हो गयी । पत्रकार को पित्र शोक की खबर मिलते ही प्रेस क्लब के सदस्य एवं पदाधिकारी गण शोकाकुल हो गये।  मृत आत्मा की शांति के लिए एक शोक सभा किया गया जिसमें पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कपिल देव मौर्य ने बताया कि स्व. चन्द्रशेखर जी एक शिक्षक के रूप में छात्र हितों के प्रति समर्पित भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे और अवकाश ग्रहण के पश्चात भी समाज में बतौर शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहे ।ऐसे व्यक्ति के निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है।  शोक सभा में पत्रकार लोलारक दूबे, जौनपुर प्रेस क्लब के महामंत्री वीरेन्द्र मिश्रा विराट, कोषाध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह, फूलचन्द यादव,  सम्पादक मंडल के अध्यक्ष राकेश कान्त पाण्डेय, आसिफ खान, शशाकं मौर्य, लल्लन मौर्य, कमलेश मौर्य, असलम, दीपक मिश्रा, वीरेन्द्र पाण्डेय ,अश्वनी श्रीवास्तव आदि पत्रकारों ने अपनी

सरकार की घोषणा ठेंगे पर, प्रबंध तंत्र ने शुरू की जरिये मैसेज फीस की मांग

Image
     जौनपुर।  देश में कोरोना संक्रमण के चलते लाक डाऊन घोषित होने के पश्चात जैसे ही पूरा देश ठहर गया वैसे ही तत्काल शिक्षा विभाग के मंत्री एवं उच्च स्तरीय अधिकारी सामने आये और देश  प्रदेश के छात्रों को राहत देने का ऐलान किया कि इस पूरे वर्ष तक छात्रों से शिक्षण शुल्क अथवा प्रवेश शुल्क नहीं  लिया जायेगा। इस तरह की घोषणा कर सरकार अथवा सरकारी तंत्र एवं मंत्री ने सस्ती लोकप्रियता तो हासिल कर लिया लेकिन बाद में इस पर ध्यान नहीं दिया कि क्या उनके घोषणा पर अमल हो रहा है अथवा घोषणा हवा हवाई साबित हो रही है।  जी हाँ हम दावे के साथ कह सकते हैं कि जनपद जौनपुर में सरकार एवं सरकारी तंत्र के उक्त घोषणा का पालन सम्भवतः एक या दो प्रति लोग कर रहे होंगे शेष सभी विद्यालयों के प्रबंधन के लोग सरकार का हुक्म नहीं मान रहे है।  यहां तक कि सत्ता धारी दल का लाभ उठाने वाले भी अपनी सरकार के मंत्री का आदेश मानने से परहेज किये बैठे हैं।  सूत्र की माने तो लगभग सभी प्राईवेट विद्यालयों के प्रबंध तंत्र के लोग छात्रों के अभिभावकों को मैसज के जरिए फीस एवं एडमीशन फीस की मांग कर रहे हैं।  इतना ही नही