Posts

Showing posts from January 12, 2022

भाजपा को छोड़ते ही एनबीडब्लू वारंट का जिन अब स्वामी प्रसाद मौर्य की तलाश किया शुरू

Image
जौनपुर। वर्ष 2014 में देवी देवताओ पर की गयी टिप्पणी को लेकर न्यायालय में विचाराधीन एक मामले में भाजपा से त्यागपत्र देने के बाद एम पी, एम एल ए कोर्ट से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को लेकर सियासत एक बार फिर गरमायी है। जन चर्चा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने भजपा को करारा झटका देते हुए पार्टी को अलविदा कहा तो दूसरे दिन छ वर्षो से ठंडे बस्ते में पड़ा जिन्न बाहर आ गया है जो स्वामी प्रसाद मौर्य के वारंट के रूप में पीछ कर लिया है। इस संदर्भ में सपा के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा भाजपा छोड़ने के तुरंत बाद भाजपा द्वारा बदले की भावना से कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में स्वामी प्रसाद मौर्य ने टिप्पणी की थी तो इतने दिनो तक कोई कार्रवाई नही हुई जब पार्टी छोड़कर हटे तो उनके पीछे भाजपा नेतृत्व ने जरिए न्यायपलिका एक जिन्न छोड़ दिया गया है। कोर्ट ने कहा कि यह आदेश निर्धारित तिथि पर कोर्ट से अनुपस्थित रहने पर प्रभावी होगा। इस तरह 06 साल पुराने मामले को लेकर भाजपा स्वामी प्रसाद मौर्य को घेरने में जुट गयी

राजन तिवारी दीवानी न्यायालय में न्याय मित्र पद पर हुए नियुक्त

Image
जौनपुर । दीवानी न्यायालय के तेजतर्रार युवा अधिवक्ता राजन तिवारी को न्याय मित्र पद पर नियुक्त किया गया है । जो कानून या तथ्य के सवालों के बारे में जानकारी या सलाह देकर अदालत की सहायता करेंगे । श्री तिवारी दीवानी न्यायालय में अपने परिवार से चौथी पीढ़ी वकालत पेशे से जुड़े हैं । यह नियुक्ति चयन समिति के अध्यक्ष एवं अपर जिला जज प्रथम अरविंद कुमार श्रीवास्तव, चयन समिति के सदस्य एवं अपर जिला जज तृतीय सूबेदार सिंह  एवं  सिविल जज (जू०डि०) शहर अनुराग यादव  द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है । वहीं इस नियुक्ति की जानकारी होने पर सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने श्री तिवारी जी को बधाई दिया ।

सपा ने पहले फेज के चुनाव हेतु प्रत्याशियों की जारी की सूची इन लगाया दांव

Image
समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रथम फेज के चुनाव हेतु प्रत्याशियों की पहली लिस्ट घोषित कर दी है  1-कासगंज‌ मान पाल वर्मा 2-अमापुर केशव देव मौर्य 3-बरखेड़ा हेमराज वर्मा  4-पटियाली नाशी खान 5-अतरौली वीरेश यादव 6-छर्रा राकेश सिंह 7-जलेशर रणजीत सिंह सुमन 8-मरहरा अमित गौरव 9-नवावगंज भगवत शरण गंगवार  10-पीलीभीत सदर मोहम्मद आरिफ एडवोकेट  11-एटा अजय यादव 12-अलीगंज रामेश्वर सिंह 13-जसराना सचिन यादव 14-टूंडला राकेश सिंह 15-सिरसागंज हरिओम यादव 16-शिकोहाबाद डॉ दिलीप यादव 17-फिरोजाबाद अजीम भाई 18-इटावा रघुराज सिंह शाक्य 19-जसवंतनगर शिवपाल सिंह यादव 20-करहल सोबरन सिंह 21-किशनी बृजेश कठेरिया 22-भोगांव आलोक शाक्य 23-कायमगंज अजीत कठेरिया 24-मैनपुरी महाराज सिंह शाक्य 25-फर्रुखाबाद विजय सिंह 26-अमृतपुर नरेंद्र सिंह यादव 27-भोजपुर जमालुद्दीन सिद्दीकी 28-छिबरामऊ आलोक यादव       29- बरेली कैंट संजीव कुमार सक्सेना         30 बरेली भोजीपुरा अशोक यादव                        राजेंद्र चौधरी  राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी

जनपद में कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत, आज मिले 49 मरीज जानें संख्या क्या हुई

Image
जौनपुर। जनपद में आज फिर कोरोना बम फूट गया है सरकारी आंकड़े के अनुसार अब कोराना संक्रमित मरीजो की संख्या 145 हो गयी है।आज 49 नये मामले सामने आये है। जिला प्रशासन ने जनपद में अभी तक कोरोना संक्रमण से केवल एक मरीज के मौत की पुष्टि किया है। जिम्मेदार अधिकारी दावा करते है कि संक्रमण से बचाव एवं मरीजो के उपचार आदि की त्वरित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कराया जा रहा है। 

कोरोना संक्रमण की गति रोकने के लिए प्रशासन की तैयारी तेज, एक मरीज की मौत - सीडीओ

Image
जौनपुर। जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण केसो को लेकर प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो चुका है इस बाबत आज मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में कोरोना के एक्टिव केस 96 है,और 01 व्यक्ति की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की गति को कम करने के लिए बृहद पैमाने पर टेस्टिंग की जा रही है। गांव,अर्बन क्षेत्रों में निगरानी समिति एक्टिव कर दी गई है जो बाहर से आने वालों पर नजर रख रही हैं और जनपद में कोरोना कंट्रोल रूम को पुनः एक्टिव कर दिया गया है जिसका फोन नंबर 05452-260666 एवं 260512 है। जनपद में टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। 08 डॉक्टरों की दो टीमें लगाई गई हैं जिस पर फोन कर के जनपदवासी कोरोनावायरस एवं अन्य  जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि  जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं । हेल्थ टीम भेजकर यंत्रों की क्रियाशीलता की जांच 02 दिन के भीतर करा दी जाएगी, जनपद वासियों को आश्वस्त कराया है कि जिला प्रशासन कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग प्रति

डीएम ने चुनाव ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारीयों के टीकाकरण का लेकर दिया यह शख्त निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कोविड-19 के संक्रमण के सम्बंध में समस्त  विभागाध्यक्ष एवं कॉलेज के प्रबंधकों के साथ बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगने वाले  कर्मचारियों को शत-प्रतिशत टीका लग जाए। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षो को निर्देश दिया कि अपने-अपने कर्मचारियों को शत प्रतिशत कोरोना के टीके का दोनों डोज  लगवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी कर्मचारी को गंभीर समस्या है तो अवगत करा दे उसकी ड्यूटी चुनाव में नहीं लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बीएसए अपने एबीएसए से प्रमाण पत्र ले कि सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने कोविड का टीका लगवा लिया है। उन्होंने कहा कि गम्भीर बीमारी से पीड़ित एवं प्रेग्नेंट महिलाओं की ड्यूटी चुनाव में नहीं लगनी चाहिए।  जिलाधिकारी ने  विभागाध्यक्षो से कहा कि जिन कर्मचारियों का दुसरी डोज लगवाये हुए 9 महीना हो गया है, वे बूस्टर डोज अवश्य लगवा ले। कोई भी व्यक्ति कोविड के टीके से छुटे न। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी को निर्देश दिया कि कोविड की टैस्टिंग बढ़ाई जाए।

भारत के विकास के लिए विवेकानंद एवं जापान को समझना होगा

Image
स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार पाण्डेय, सहायक प्रोफेसर राजनीति विभाग , राजा श्री कृष्ण दत्त पी जी कॉलेज, जौनपुर के द्वारा वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना , उत्तर प्रदेश लखनऊ निदेशालय के निदेशक माननीय डॉ अशोक श्रोती ने कार्यक्रम से जुड़े समस्त युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के आदर्श एवं विचार से अवगत कराते हुए सकारात्मक दिशा में जोश एवं उत्साह से भरे रहने की सलाह दी और सभी मुश्किलों को धैर्य धारण करते हुए निरंतर प्रयास से समाधान करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य रहे कैप्टन डॉ अखिलेश्वर शुक्ला जी ने विवेकानंद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भारतीय धर्म , संस्कृति एवं युवा वर्ग को दिए गए शिक्षा से अवगत कराते हुए कहा कि भारत के विकास के लिए भारतीय युवाओं को स्वामी विवेकानंद एवं जापान के संबंध में अच्छी तरह से पढ़ने एवं समझने की आवश्यकता है।  कार्यक्रम के आयोजक कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष पाण्डेय ने आज के दिन को महत्वप

विवेकानंद जी ने भारतीय संस्कृति से पूरे विश्व को परीचित कराया: कुलपति

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती बुधवार को युवा दिवस के रूप में मनाई गई। इसके बाद कुलपति सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के उद्बोधन का संजीव प्रसारण सभी शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारियों ने देखा। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने भारतीय संस्कृति से पूरे विश्व को परिचित कराया था। साथ ही उन्होंने वेदांत के गुण रहस्यों को सरल भाषा में जन-जन तक पहुंचाया था। स्वामी जी हमारे प्रेरणास्रोत है उनके विचारों को हमें अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। इसके पश्चात एन आई सी द्वारा पुडुचेरी से 25 वें  राष्ट्रीय युवा महोत्सव का प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के संबोधन का सजीव प्रसारण कुलपति सभागार में बुधवार को हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्री अरविंदो और महाकवि सुब्रमण्यम भारत की भी आज जयंती है। प्रधानमंत्री ने कहा भारत का मन युवा,भारत का जन युवा ,चिंतन से युवा ,चेतना से युवा और भारत ने आधुनिकता और परिवर्तन को अंगीगार किया है। उन्होंने सभी महापु

नीट सॉल्वर गैंग के ये पांच वांछित भगोड़ा घोषित, संपत्ति होगी जब्त, अब तक इन 14 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

Image
नीट सॉल्वर गैंग में वांछित पांच आरोपियों को भगोड़ा घोषित करते हुए उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। इन पर इनाम भी घोषित किया जाएगा। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने इस दिशा में कार्रवाई तेज कर दी है। वांछित आरोपियों की संपत्ति जब्त करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए संबंधित जिलों और राज्यों से कमिश्नरेट पुलिस ने संपर्क किया है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि बलरामपुर तुलसीपुर थाना अंतर्गत तुलसी बाजार पुरवा नई बाजार निवासी वांछित डॉ. अफरोज का हालपता लखनऊ कैसरबाग स्थित गुडलक स्क्वायर अपार्टमेंट है। आजमगढ़ मुबारकपुर थाना अंतर्गत सरैया निवासी मुंतजिर, बंगलूरू बगलगुनते थाना अंतर्गत मेन लेख रोड अवनाव न्यू पार्षद बिल्डिंग का रहने वाला आशुतोष राज, त्रिपुरा के गोमती उदयपुर स्थित राधेकिशोरपुर निवासी दिव्य ज्योति नाग, त्रिपुरा गोमती उदयपुर ककराबन थाना अंतर्गत गर्जनमोरा निवासी मृत्युंजय देवनाथ का हाल पता बरदोवाली मिलन सादा थाना एडी नगर अगरतला पश्चिम त्रिपुरा है। इन सभी को भगोड़ा घोषित करते हुए न्यायालय ने संपत्ति जब्

घर में गौरेया का घोसला मानव समाज परिवार के लिए जानें कितना शुभ होता है

Image
आमतौर पर घरों में पक्षियों का आना जाना बना ही रहता है। लेकिन इन पक्षियों के घर आने उनके घोसला बनाने का अपना कुछ विचार होता है। इसके सम्बंध में हमारे धार्मिक मान्यताओं में अलग-अलग मत हैं। हमारी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुछ पक्षियों का घर में घोसला बानना शुभ माना गया है। इसमें खासतौर पर गौरैया के घोसले को शुभ बताया गया है। साथ ही कहा गया है कि अगर हम इनके घोसले को नुक्सान पहुंचाते हैं तो इसका हमारे जीवन पर नकारात्मक असर पड़ता है। इसलिए इससे बचना चाहिए। मान्यता है कि अगर गौरैया हमारे घर में घोसला बनाती है तो मानना चाहिए कि सुख-शांति और सौभाग्य आने वाला है। साथ ही हमारे ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि गौरैया के घर में घोसला बनाने से कई तरह के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं। ऐसे में गौरौया के घोसले को कभी भी हटाना नहीं चाहिए। गौरैया के घोसले का दिशा विचार वहीं जानकार गौरैया के घोसले बनाने में दिशा का विचार भी करते हैं। दिशा विचार में कहा गया है कि अगर गौरैया पूर्व दिशा में अपना घोसला   बनाती है इससे घर के लोगों का मान-सम्मान बढ़ता है। वहीं अगर गौरैया अपना घोसला दक्ष