Posts

Showing posts from August 24, 2025

चार सड़क परियोजनाओं का राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया शिलान्यास

Image
जौनपुर।  उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित / मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत चार सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत लाखों रुपये है। जिनमें प्रमुख रूप से— वार्ड नं. 1 सरवरपुर  : दिनेश के मकान से रमेश चन्द्र के मकान होते हुए राकेश गब्बर के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण (अनुमानित लागत ₹15.07 लाख)। वार्ड नं. 4 बभनौटी  : जे.बी. मार्ट से इस्लाम के मकान तक सीसी रोड व नाली निर्माण (अनुमानित लागत ₹70.94 लाख)। वार्ड बभनौटी  : भगवानदास के मकान से रोहित यादव के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण (अनुमानित लागत ₹7.11 लाख)। वार्ड नं. 1 सरवरपुर  : जिलेदार के मकान से सुबेदार के मकान तक तथा कुमार के मकान से शोभनाथ के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण (अनुमानित लागत ₹12.76 लाख)। शिलान्यास समारोह में मण्डल अध्यक्ष उपेन्द्र मिश्रा, जगदम्बा पांडेय, डॉ. रामसूरत बिंद, संजय विश्वकर्मा, गजेन्द्र पांडेय, मनीष गुप्ता समेत अनेक कार्यकर्ता व ...

**जिलाधिकारी ने छात्राओं से संवाद कर बांटी टॉफी-चॉकलेट ,,निर्माणाधीन छात्रावास का भी लिया जायज़ा**

Image
जौनपुर।  जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने रविवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बक्सा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और निर्माणाधीन छात्रावास की प्रगति भी देखी। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने वार्डन नूतन गुप्ता से छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मेस का जायज़ा लेते हुए भोजन व नाश्ते की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया और साफ-सफाई बनाए रखने की हिदायत दी। प्रार्थना सभा में शामिल होकर जिलाधिकारी ने छात्राओं से प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री और राज्यपाल के नाम पूछे, साथ ही पहाड़ा सुनवाया। बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिए, जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें टॉफी-चॉकलेट बांटकर प्रोत्साहित किया। इसके अलावा उन्होंने यूपीपीसीएल द्वारा बनाए जा रहे 100 बेड के छात्रावास का निरीक्षण किया। लगभग पूर्ण हो चुके कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश सहायक अभियंता अजय सिंह को दिए ताकि छात्राओं को जल्द नए भवन का लाभ मिल सके। निरीक्षण के समय विद्यालय के शिक्षक, स्टाफ और रसोइये सहित अ...

माइक्रोटेक ने लांच किया लिथियम बैटरी व वाईफाई इन्वर्टर

Image
  कार्यक्रम में शामिल हुए जिले के 150 से अधिक रिटेलर्स जौनपुर: उत्पादों की गुणवत्ता, विश्वसनीयता व ग्राहक सेवा के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी माइक्रोटेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने शनिवार की रात शहर के कुल्हनामऊ स्थित द गोल्डन ट्री होटल में रिटेलर कांफ्रेंस में अपनी नई लिथियम बैटरी और लक्स वाई-फाई इन्वर्टर को बाजार में उतारा। कार्यक्रम का प्रायोजन एसएम. एंटरप्राइज़ द्वारा किया गया। माइक्रोटेक के नॉर्थ हेड सुनील सूद ने कंपनी की नई बैटरियों की खूबियों बताते हुए स्पष्ट किया कि एमटेक पॉवर का माइक्रोटेक से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि माइक्रोटेक गुणवत्ता, विश्वसनीयता और सेवा के क्षेत्र में लगातार अग्रणी रहा है। फर्म के अधिष्ठाता अनूप सिंह ने कहा एसएम एंटरप्राइज़ पिछले 38 वर्षों से ग्राहकों की सेवा में कार्यरत है और माइक्रोटेक जैसी प्रतिष्ठित कंपनी के साथ जुड़कर हम गर्व महसूस करते हैं। ज़ोनल हेड अनिल मारवाह ने कहा माइक्रोटेक की बैटरियाँ 150Ah से लेकर 250Ah तक की रेंज में उपलब्ध हैं, जो अधिक समय तक चलने व उपभोक्ता की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गई हैं। स्टेट हेड...

एक माह बाद भी चोरी का नहीं हुआ खुलासा, पीड़ित भटकने को मजबूर

Image
जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के दहेव गांव निवासी पीड़ित परिवार एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी चोरी हुए गहनों और नगदी की बरामदगी को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। थाने से लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक गुहार लगाने और यहां तक कि मुख्यमंत्री से शिकायत करने के बावजूद आज तक नतीजा शून्य ही रहा। पीड़ित गोविन्द दुबे पुत्र सुरेश चन्द्र दुबे ने बताया कि बीती 12-13 जुलाई 2025 की रात लगभग 1.30 से 2.00 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने उनके घर में धावा बोलकर नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया। उन्होंने बताया कि चोरी में 65 हजार रुपए (500 के नोट), 15 हजार रुपए (50 की तीन गड्डी ), 4 सोने की चैन, 6 अंगूठी, 1 कान की पट्टी, 1 कान का सूई-धागा, 1 जोड़ी झुमका, 1 हार, 1 छागल, 2 मंगलसूत्र और 1 सोने का बिस्किट शामिल हैं। पीड़ित ने पुलिस से बार-बार गुहार लगाते हुए कहा कि अभी तक मुकदमा दर्ज कर औपचारिक कार्यवाही भर की गई है, लेकिन चोरों का सुराग तक नहीं लग पाया। क्षेत्रीय जनता का कहना है कि सुजानगंज पुलिस की सुस्ती और लापरवाही के चलते पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहा है।

तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चार चोरी की बाइक बरामद

Image
जौनपुर। थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने रविवार को तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल व नकदी बरामद की है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई। चौकी प्रभारी सहतरीया उपनिरीक्षक गंगा सागर मिश्रा व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर गड़ियवा नर्सरी के पास से हरिश्चन्द्र गुप्ता, आर्यन पटेल और अजीत सरोज को दबोचा। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बरामद बाइकों में स्प्लेंडर प्लस और सुपर स्प्लेंडर शामिल हैं, जिनके नम्बर प्लेट बदलकर बेचा जाने वाला था। साथ ही चिटबन्दी के 390 रुपये भी पुलिस ने जब्त किए हैं। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

विनीत सेठ बने विश्व हिंदू रक्षा परिषद व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Image
जौनपुर। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने जिले के प्रतिष्ठित व्यवसाई गहना कोठी के अधिष्ठाता समाजसेवी विनीत सेठ को  व्यापार सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है । विनीत का योगदान सामाजिक गतिविधियों में उल्लेखनीय रहा है।उनके मनोनयन से व्यापारियों , सामाजिक संगठनों में हर्ष व्याप्त है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राय ने देश के सर्वांगीण विकास,  समृद्ध भारत एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण का संकल्प सभी को दिलाया। उन्होंने संगठन के नीतियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए संगठन की मजबूती और एका के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। नगर के राजमहल परिसर  में रविवार को आयोजित  स्वागत समारोह में सत्य प्रकाश गुप्त मुन्ना ,पंकज मौर्या , सचिन नारायण, अतुल मिश्रा, महंत जी श्री विनय त्रिपाठी जी,सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सत्संग से ही मिटेगा मोह-भ्रम : पंकज जी

Image
मथुरा में होने वाले वार्षिक भंडारे में शामिल होने का दिया न्योता शाहगंज, जौनपुर--शाकाहार, नशा त्याग और चरित्र उत्थान का संदेश देती जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा की जनजागरण यात्रा रविवार को ताखा पश्चिम जोगीबीर शाहगंज पहुँची। यह उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष संत पंकज जी महाराज ने कहा कि नशे का त्याग करके शाकाहारी बनिए। सत्संग जीवन का वह पवित्र जल है जो मन के मैल और मोह-भ्रम को दूर करता है। उन्होंने समझाया कि आत्मा चार प्रकार के शरीरों में बंधी रहती है और मृत्यु के बाद सभी आत्माओं का हिसाब एक ही स्थान पर होता है। जहाँ किसी जाति, भाषा या देश का भेद नहीं रहता। इसलिए जीवित रहते हुए संतों-महापुरुषों की शरण लेकर आत्मकल्याण का मार्ग अपनाना चाहिए। इसके पहले श्रीमती राजदेई सिंह महिला महाविद्यालय में यात्रियों ने विश्राम किया। कार्यक्रम में पंकज जी का स्वागत स्थानीय गणमान्य नागरिकों व ऋषिदेव श्रीवास्तव, सूर्यबली सिंह, दल सिंगार, अखिलेश यादव, जगतपाल यादव, बालकृष्ण शुक्ला, संगमलाल, गयादीन पटेल, मिथिलेश यादव, सुभाष यादव व भानु प्रताप ने पुष्पहार भेंटकर क...

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

Image
जौनपुर, शाहगंज। जिले सरपतहां अंतर्गत एक गांव में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब दो दिन पहले घर से लापता किशोरी की लाश गांव के पास कुएं में मिला। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतका के पिता के तहरीर पर उसके प्रेमी अतुल गौतम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते ही उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार पिपरौल गांव निवासी सुरेंद्र कुमार की 17 वर्षीय पुत्री अंशिका 22 अगस्त की देर शाम घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। शनिवार को सुबह उसका चप्पल घर के बगल स्थित एक कुएं के पास मिला, जिसके बाद परिजनों ने और तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार को सुबह परिजन जब फिर से कुएं के पास पहुंचे तो अंदर लाश दिखाई दिया। सूचना मिलते ही गांव में भीड़ जुट गई और पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत कुमार सिंह चौहान फोर्स के साथ पहुंचे और शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। अंशिका की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका दो बहन और एक भाई में दूसरे नंबर पर ...

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार

Image
थरवई  / शनिवार को थरवई थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ मिलकर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए थरवई क्षेत्र से लूट के एक मामले में वांछित अभियुक्त दीपक भारतीया उर्फ नन्चू पुत्र रामराज भारतीया निवासी गारापुर माधोपुर प्रयागराज को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त दीपक कुमार भारतीया ने बीते सात अक्टूबर 2021 को थाना थरवई क्षेत्र के बैजू बाबा पुलिया के पास वीरेंद्र स्वरूप मिश्र पुत्र स्वर्गीय महेश्वर प्रसाद मिश्र निवासी कर्नलगंज प्रयागराज से अभियुक्त अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर रु14000 नगद व एक मोबाइल लूट लिया पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसकी तलाश शुरू कर दी। अभियुक्त को थरवई पुलिस ने मनसैता स्थित पानी टंकी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। अभियुक्त के खिलाफ थाने में कई मुकदमे पहले भी दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थरवई प्रभारी ओम प्रकाश, उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, कांस्टेबल मनीष त्रिपाठी, व कांस्टेबल अमित आदि मौजूद रहे       कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

हाईकोर्ट से पूर्व सांसद उमाकांत यादव को बड़ी राहत, सशर्त जमानत मंजूर, देनी होगी थाने में हाजिरी

Image
प्रयागराज। मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता उमाकांत यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने शाहगंज थाने में दर्ज 1995 के जीआरपी सिपाही हत्याकांड मामले में सुनाई गई सजा के खिलाफ उनकी अपील लंबित रहने के दौरान सशर्त जमानत मंजूर कर दी। 72 वर्षीय उमाकांत यादव सात वर्षों से जेल में बंद हैं। उन पर हत्या, जानलेवा हमला, आगजनी और तोड़फोड़ समेत कई गंभीर आरोप लगे थे। इस मामले में यादव सहित सात अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था। हाईकोर्ट ने जमानत देते हुए निर्देश दिया है कि उमाकांत यादव हर दूसरे महीने के पहले हफ्ते में थाने में हाजिरी देंगे। साथ ही, एक लाख रुपए का बंधपत्र और दो जमानतदार प्रस्तुत करना होगा। याची की ओर से अधिवक्ता ने दलील दी कि यादव की उम्र 72 वर्ष है और उनके खिलाफ दर्ज 34 मामलों में से 25 में वह बरी हो चुके हैं। कोर्ट ने माना कि अपीलों की अधिकता के कारण जल्द सुनवाई की संभावना नहीं है और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व फैसले का हवाला देते हुए कहा कि 70 साल से अधिक उम्र के कैदी, जो सात साल जेल में बिता चुके हैं, उ...

स्मार्ट मीटर का सामूहिक बहिष्कार करने का निर्णय

Image
फाफामऊ। इन दिनों फाफामऊ परिक्षेत्र मे एक दर्जन से अधिक लोग प्राइवेट कंपनी का स्पेयर्स बताकर बाजार के घर घर व प्रतिष्ठानों तथा दुकानो  पर एकाएक पहुंच कर विधुत मीटर चेक करने लगते है। और विजली बिल मांगते है। मोबाइल मे सारा डाटा फिट कर स्मार्ट मीटर लगाने की बात कर रीडिंग को स्टोर होने की बात बता कर स्मार्ट मीटर लगवाने पर जोर देते है। जब कोई पूर्ण परिचय बताने को कहते है तो दुर्व्यवहार कर लडाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है। और मुकदमा लिखाने की धमकी देते है अभी कुछ दिन पूर्व एक बर्तन व्यापारी के दुकान मे घुस कर मारपीट व तोडफ़ोड़ किया गया। इस संबंध मे दोनो तरफ से फाफामऊ थाने मे तहरीर दी गई है। जिससे व्यापरियों घोर में आक्रोश है। स्थानीय व्यापारी संगठनों ने स्मार्ट मीटर का सामूहिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष यमुनापार की मां के निधन पर शोक सभा आयोजित

Image
थरवई। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ यमुनापार के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पांडे की माता अनारकली (90) का शनिवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय के पर्यवेक्षण में गंगापार के जिला कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वर्गीय अनारकली की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोकसभा में बी.डी. शुक्ला कृष्ण कुमार गिरी, सज्जन द्विवेदी, राजन तिवारी, श्याम कृष्ण पिंटू शुक्ला हनुमान शुक्ला उमेश रवि पटवा रामू भैया पांडे अनिल कुमार पांडे संजय कुमार शिवम नंदन त्रिपाठी  अशोक मिश्रा, जय कृष्णा वीरू पांडे पवन कुमार शुक्ला हर्ष देव तिवारी अरुण कुमार शुक्ला जितेंद्र शुक्ला   कमलेश विश्वकर्मा, अरुण कुमार शर्मा  कमल राज साहू, बिंदु गुप्ता, बृजेश आनंद समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

अखिल भारतीय श्री कृष्ण चेतना संस्थान में रविवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव

Image
फाफामऊ, प्रयागराज।  अखिल भारतीय श्री कृष्ण चेतना संस्थान, कृष्णापुरम गद्दोपुर फाफामऊ में रविवार 24 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन योगेंद्र यादव कारगिल युद्ध के हीरो एवं परमवीर चक्र विजेता हैं। विशिष्ट अतिथि विनोद यादव तथा प्रो. धनंजय यादव है कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जयनाथ यादव, रामकुमार यादव एवं जीत लाल यादव करेंगे। उक्त जानकारी  समिति के कोषाध्यक्ष धर्मराज यादव ने बताया कि जन्मोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित होंगे।

फाफामऊ कर्जन पुल पर हुए गैंगरेप का पुलिस ने किया खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार

Image
फाफामऊ, प्रयागराज।  कर्जन पुल के नीचे 16 अगस्त की रात एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म की मामला ने पूरे इलाके को दहला दिया पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी फरार चल रहे है जिसकी तलाश जारी है पुलिस ने फरार चल रहे दोनों आरोपियों की पहचान उजागर की है बरसाती उर्फ अनील भारतीया पुत्र रामफेर निवासी गडायनी थाना सोरांव विशाल पटेल पुत्र मोहन पटेल निवासी काशीपुर थाना होलागढ़ दोनों आरोपियों पर 25000 का इनाम घोषित किया गया है पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को इनके बारे में जानकारी तो तुरंत संपर्क करे सूचना देने वाले का नाम व पहचान गोपनीय रखी जाएगी इस अपराध के बाद कर्जन ब्रिज और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत एडिशनल डीसीपी पुष्कर वर्मा को इस केस का खुलासा करने लिए लगाया था पुष्कर वर्मा ने इस मामले का खुलासा इस मामले का खुलासा करने के एसओजी अलावा पुलिस की आठ बनाई जिनसे आज मुख आरोपी के सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। इस युवक ने रेप के बाद लड़की को बाइक से घर छोड़ा था। कर्जन पुल के पास हुए रेप की ये वारदात पुलिस के लिए एक...