**जिलाधिकारी ने छात्राओं से संवाद कर बांटी टॉफी-चॉकलेट ,,निर्माणाधीन छात्रावास का भी लिया जायज़ा**



जौनपुर।
 जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने रविवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बक्सा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और निर्माणाधीन छात्रावास की प्रगति भी देखी।

निरीक्षण में जिलाधिकारी ने वार्डन नूतन गुप्ता से छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मेस का जायज़ा लेते हुए भोजन व नाश्ते की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया और साफ-सफाई बनाए रखने की हिदायत दी।

प्रार्थना सभा में शामिल होकर जिलाधिकारी ने छात्राओं से प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री और राज्यपाल के नाम पूछे, साथ ही पहाड़ा सुनवाया। बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिए, जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें टॉफी-चॉकलेट बांटकर प्रोत्साहित किया।

इसके अलावा उन्होंने यूपीपीसीएल द्वारा बनाए जा रहे 100 बेड के छात्रावास का निरीक्षण किया। लगभग पूर्ण हो चुके कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश सहायक अभियंता अजय सिंह को दिए ताकि छात्राओं को जल्द नए भवन का लाभ मिल सके।

निरीक्षण के समय विद्यालय के शिक्षक, स्टाफ और रसोइये सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार