फाफामऊ कर्जन पुल पर हुए गैंगरेप का पुलिस ने किया खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार
फाफामऊ, प्रयागराज। कर्जन पुल के नीचे 16 अगस्त की रात एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म की मामला ने पूरे इलाके को दहला दिया पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी फरार चल रहे है जिसकी तलाश जारी है पुलिस ने फरार चल रहे दोनों आरोपियों की पहचान उजागर की है बरसाती उर्फ अनील भारतीया पुत्र रामफेर निवासी गडायनी थाना सोरांव विशाल पटेल पुत्र मोहन पटेल निवासी काशीपुर थाना होलागढ़ दोनों आरोपियों पर 25000 का इनाम घोषित किया गया है पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को इनके बारे में जानकारी तो तुरंत संपर्क करे सूचना देने वाले का नाम व पहचान गोपनीय रखी जाएगी इस अपराध के बाद कर्जन ब्रिज और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत एडिशनल डीसीपी पुष्कर वर्मा को इस केस का खुलासा करने लिए लगाया था पुष्कर वर्मा ने इस मामले का खुलासा इस मामले का खुलासा करने के एसओजी अलावा पुलिस की आठ बनाई जिनसे आज मुख आरोपी के सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। इस युवक ने रेप के बाद लड़की को बाइक से घर छोड़ा था। कर्जन पुल के पास हुए रेप की ये वारदात पुलिस के लिए एक चुनौती बनी थी। एडिशनल डीसीपी पुष्कर वर्मा उनकी पुलिस टीम ने आई ड्रिपल सी कैमरे की फुटेज खंगाला और आरोपी सीसीटीवी के माध्यम से पकड़ा गया
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment