Posts

Showing posts from May 6, 2023

साइबर क्राइम: खाताधारक के अंगूठे का क्लोन बना कर खाते से उड़ा दिए 90 हजार रुपए, पुलिस जांच पड़ताल में लगी

Image
जनपद आजमगढ़ में   यूनियन बैंक की शाखा में खाता संचालित करने वाली महिला के अंगूठे का क्लोन बनाकर जालसाजों ने आधार ट्रांजेक्शन के जरिए नौ दिन में उसके खाते से 90 हजार रुपये उड़ा दिया। महिला जब शनिवार को अपने खाते से रुपये निकालने पहुंची, तो खाते का बैलेंस चेक करते ही उसके होश उड़ गए। उसने बैंक में अप्लीकेशन देकर खाते के संचालन पर रोक लगवाई। बरदह थाना क्षेत्र के उदियावां गांव की शीला पत्नी हरिश्चंद्र राजभर का यूनियन बैंक आफ इंडिया जिवली में खाता है। अक्सर वह जनसेवा केंद्र से आधार कार्ड के जरिए लेनदेन करती थीं। किसी तरह से जालसाजों के उनके अंगूठे का निशान लेकर क्लोन बना लिया और 26 अप्रैल से 5 मई के बीच नौ बार में खाते से 10-10 हजार करके कुल रुपये निकाल लिए। जब शीला शनिवार को अपने बेटे राजकुमार के साथ घर बनवाने के लिए खाते से पैसे निकालने पहुंचीं, तो बैलेंस देखकर उनके होश उड़ गए। बचे हुए पैसों को उन्होंने तत्काल अपने बेटे के खाते में ट्रांसफर करवाने के साथ खाते से लेन-देन पर रोक लगवा दी। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

सात मई को जौनपुर के नौ परीक्षा केन्द्रो पर होगी नीट की परीक्षा

Image
जौनपुर। रविवार 07 मई को नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा आयोजित नीट  की परीक्षा होगी जिसके लिए जनपद जौनपुर में 9 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, सभी परीक्षा केन्द्रो पर 5560  परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर 11ः00 बजे तक पहुँच जायें, जिससे उनका बायोमैट्रिक प्रमाणन समय से पूर्ण हो सके। परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र के साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो एवं एक आईडी,(आधार ओरिजनल) पानी की बोतल(पारदर्शी), लाना अनिवार्य है। अन्य किसी भी प्रकार का उपकरण जैसे - मोबाइल, वाच, एटीएम, ब्लूटूथ, पर्स, बैग इत्यादि लेकर आना पूर्णतः वर्जित है। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को पेन उपलब्ध कराया जायेगा।   किसी भी परिस्थिति में दोपहर 1ः30 बजें के बाद परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। उपरोक्त आशय की सूचना जिला समन्यवक डा0 रूचि शर्मा ने दी एवं यह भी कहा कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रो पर पर्यवेक्षक, केन्द्र अधीक्षक, जिला प्रशासन की व्यवस्था की गयी है।

फरार चल रही लेडी डान शाइस्ता को लेकर पुलिस ने फिर जानें क्या किया नया खुलासा

Image
उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही 50 हजार रुपए की इनामी लेडी डान शाइस्ता परवीन के बारे में पुलिस ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। शाइस्ता अपने पति अतीक अहमद व देवर अशरफ की हत्या के अगले दिन उनके जनाजे में चोरी छिपे शामिल होना चाहती थी। यहां वह अतीक के वफादार जफरउल्लाह के खुल्दाबाद स्थित घर में ठहरी थी।  उसके साथ उमेश पाल हत्याकांड का ही एक अन्य आरोपी पांच लाख का इनामी साबिर भी था। हालांकि पुलिस को जब तब भनक लगती, दोनों वहां से निकल गए थे। इस बात का खुलासा जफरउल्लाह के बेटे आतिन जफर ने पुलिस से पूछताछ में किया है।  आतिन अतीक के बेटे असद का दोस्त है और उसके साथ ही लखनऊ में रहता था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस के डर से वह खुल्दाबाद स्थित अपने घर भाग आया था। पुख्ता सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में आतिन ने बेहद चौंकाने वाला राज खोला है। उसने बताया है कि 15 अप्रैल को अतीक- अशरफ की हत्या के अगले दिन से फरार चल रही शाइस्ता खुल्दाबाद स्थित उसके घर पहुंची थी। उसके साथ उमेश पाल हत्याकांड में शामिल इनामी साबिर भी था।  दोनों हुलिया व वेश बदलकर अतीक व अशरफ के जनाजे में शामिल होने क

कालीन कम्पनी में लगी आग लाखों की कालीन और कच्चा माल जलकर हुआ खाक

Image
भदोही में औराई कोतवाली क्षेत्र के घोसिया के पास वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर सर्विसलेन के किनारे स्थित एक कालीन कंपनी में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारण कालीन कारोबारी का लाखों का नुकसान हो गया। आग किन कारणों से लगी। यह अब तक पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक औराई कोतवाली क्षेत्र के घोसिया में हाइवे पर सर्विसलेन के किनारे रहीम की कालीन कंपनी चलाते हैं। शनिवार को कंपनी में अचानक आग लग गई। कंपनी में काम कर रहे मजदूर और अन्य लोग जब तक कुछ समझ पाते। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। आनन-फानन में इसकी सूचना पर फायर सर्विस व पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग तीसरे मंजिल पर लगी होने से दमकदकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दमकर्मी अगल-बगल के मकान पर चढ़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लगभग एक से दो घंटे बाद किसी तरह आग को बुझाया जा सका, लेकिन तब तक कंपनी में रखे लाखों के कच्चे और तैयार माल जलकर राख हो गए। आग से हुए नुकसान से कालीन कारोबारी ब

अवधेश राय हत्याकांड: अन्तिम बहस जारी मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी, कोर्ट ने सुनवाई की यह तरीख लगाई

Image
जनपद गाजीपुर में विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में लंबित चर्चित अवधेश राय हत्याकांड में आरोपी पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की तरफ से अंतिम बहस जारी है, आरोपी मुख़्तार के अधिवक्ता ताराचंद ने अपना बहस पूरा कर लिया,जबकि बचाव पक्ष के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी की बहस अभी जारी है। जिसके बाद अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 11 मई नियत कर दी।  बता दें कि लहुराबीर क्षेत्र में तीन अगस्त 1991 को अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को लेकर मृतक के भाई पूर्व विधायक अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, राकेश न्यायिक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में अभियोजक की बहस पूरी होने के बाद कई तारीखों में मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता ताराचंद ने अपनी बहस पूरी किया,जबकि स्थानीय अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी की बहस जारी है। उधर सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी भी बांदा जेल से जरिए वीडियो कांफ्रेंसिंग पेश होकर बहस को सुन रहे थे और बीच-बीच में अपनी बात न्यायालय व अपने अधिवक्ता के समक्ष रख रहे थे। वहीं सुनवाई के दौरान अद

भाजयुमो के अध्यक्ष की पिटाई के मामले में इन सात लोंगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पुलिस कर रही तलाश

Image
जौनपुर। मछलीशहर  नगर के महतवाना मुहल्ले में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव मतदान के दौरान भाजयुमो की मछलीशहर इकाई के जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह व उनके सहयोगी पर हमले के सात आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अखिल प्रताप सिंह की तहरीर के अनुसार शाम के समय वह महतवाना मुहल्ले में संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव के संबंध में सलाह-मशविरा कर रहे थे। उसी समय मोनिश, बोदर, चुन्नू, फैसल, गुड्ड, तबारक व एक अज्ञात तलवार, लाठी-डंडे आदि लेकर देश विरोधी नारे लगाते और गालियां देते हुए उन पर हमला कर दिया, जिससे गंभीर चोट आईं। पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। अखिल प्रताप सिंह के सहयोगी विक्की सरोज ने भी अलग से तहरीर दी। दोनों की तहरीर पर पुलिस आरोपितों के विरुद्ध बल्वा, मारपीट, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी देने, एससी-एसटी एक्ट आदि धाराओं में अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।

डाॅ एच डी सिंह को मिला पाइनियर आफ हेल्थ केयर पुरस्कार, मिली रही है बधाईयां

Image
जौनपुर। पटना स्थित गांधी मैदान के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सभा डिप्टी चेयरमैन हरबंश सिंह ने जनपद जौनपुर उप्र के बरिष्ठ हृदय रोग चिकित्सक डॉ एच डी सिंह ( डाॅ हरेन्द्र देव सिंह) को “पाइनियर ऑफ़ हेल्थ केयर “ अवार्ड सम्मानित किया। जौनपुर के कार्डियो लॉजिस्ट डॉ हरेंद्र देव सिंह के द्वारा विगत कई वर्षो से अनवरत जागरूकता अभियान चलाकर  जीवन बचाव के लिए जागरूक करना साथ ही  बीमार का बेहतर उपचार करने के तहत पूर्वांचल में किए जा रहे तमाम अभियानों को दृष्टिगत रखते हुए प्रस्तिपत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस समारोह में देश के कोने कोने से आये चिकित्सकों ने भाग लिया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (आई .एम .ए  ) सजानंद सिंह  एवं एडिटर इन चीफ आउट लुक मैगज़ीन दिनेश आनंद सह गणमान्य सदस्यों  और पदाधिकारियों ने भाग लिया । सभी चिकित्सको को पायनियर ऑफ़ हैल्थ केयर, प्रख्यात पत्रिका आउट लुक ने अपनी परिशिष्ट में स्थान दिया है।मुख्य अतिथि डिप्टी चेयरमैन राज्यसभा हरबंश सिंह ने  सभी चिकित्सकों को कोरोना काल में किए कार्यों के लिए बधाई एवं देश की तरफ़ से आभार प्रगट किया।

अवकाश प्राप्त जज का हृदय गति रूकने से हुआ निधन, न्याय पालिका से जुड़े लोंगो में शोक

Image
जौनपुर। जनपद के खेतासराय क्षेत्र स्थित ग्राम सफीपुर के मूल निवासी अवकाश प्राप्त जज 79 वर्षीय राम प्रसाद यादव का बीती लम्बी बीमारी के चलते लखनऊ स्थित पीजीआई में उपचार के दौरान निधन हो गया। निधन की खबर वायरल होते ही न्याय पालिका से जुड़े लोगो में शोक छा गया। शुभ चिन्तक और न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े लोग ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। लखनऊ पीजीआई में निधन होने के बाद उनकी डेड बाडी जौनपुर स्थित उनके आवास सफीपुर लाई गई। जहां पर सभी कर्मकांड करते हुए नजदीक स्थित सुतौली घाट पर पूरे विधि-विधान के साथ स्व राम प्रसाद का दाह संस्कार कर दिया गया। स्व राम प्रसाद यादव के बाबत मिली खबर के अनुसार वह अनुभवी, विद्वान, विधि के ज्ञाता ,व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के व्यक्ति थे। जनपद और प्रदेश व देश में अपनी एक पहचान बना चुके और विभिन्न जिलों में जनपद न्यायाधीश के पद  की गरिमा को सुशोभित करने के साथ उच्च न्यायालय इलाहाबाद में न्यायमूर्ति के पद से अवकाश प्राप्त किया था। उनके निधन से समाज सहित न्याय पालिका को अपूरणीय क्षति हुई है।