डाॅ एच डी सिंह को मिला पाइनियर आफ हेल्थ केयर पुरस्कार, मिली रही है बधाईयां

जौनपुर। पटना स्थित गांधी मैदान के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सभा डिप्टी चेयरमैन हरबंश सिंह ने जनपद जौनपुर उप्र के बरिष्ठ हृदय रोग चिकित्सक डॉ एच डी सिंह ( डाॅ हरेन्द्र देव सिंह) को “पाइनियर ऑफ़ हेल्थ केयर “ अवार्ड सम्मानित किया। जौनपुर के कार्डियो लॉजिस्ट डॉ हरेंद्र देव सिंह के द्वारा विगत कई वर्षो से अनवरत जागरूकता अभियान चलाकर  जीवन बचाव के लिए जागरूक करना साथ ही  बीमार का बेहतर उपचार करने के तहत पूर्वांचल में किए जा रहे तमाम अभियानों को दृष्टिगत रखते हुए प्रस्तिपत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस समारोह में देश के कोने कोने से आये चिकित्सकों ने भाग लिया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (आई .एम .ए  ) सजानंद सिंह  एवं एडिटर इन चीफ आउट लुक मैगज़ीन दिनेश आनंद सह गणमान्य सदस्यों  और पदाधिकारियों ने भाग लिया । सभी चिकित्सको को पायनियर ऑफ़ हैल्थ केयर, प्रख्यात पत्रिका आउट लुक ने अपनी परिशिष्ट में स्थान दिया है।मुख्य अतिथि डिप्टी चेयरमैन राज्यसभा हरबंश सिंह ने  सभी चिकित्सकों को कोरोना काल में किए कार्यों के लिए बधाई एवं देश की तरफ़ से आभार प्रगट किया।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली