Posts

Showing posts from December 29, 2023

पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार अयोध्या सीएम योगी ने खुद सम्भाला मोर्चा, जानें क्या होगा रोड शो का रूट

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत के लिए अयोध्या तैयार हो गई है। कल शनिवार को जब वे यहां आएंगे तो स्वागत के इंतजामों को देखकर आल्हादित होंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री रामनगरी को सौगातों के हार पहनाएंगे। वे यहां करीब 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। एयरपोर्ट से अयोध्या धाम तक 15 किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे। इस दौरान शुक्रवार से ही यहां उच्चस्तरीय सुरक्षा प्रबंध प्रभावी कर दिए गए। रात से ही अयोध्या में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो गया। प्रधानमंत्री करीब तीन घंटा दस मिनट का समय यहां व्यतीत करेंगे। जिला प्रशासन के अनुसार, पीएम मोदी 30 दिसंबर को सुबह 10:50 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और उनकी सरकार के अन्य मंत्री स्वागत करेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी एयरपोर्ट के गेट नंबर तीन से निकलकर एनएच-27, धर्मपथ और रामपथ पर 15 किमी लंबा रोड शो करते हुए 11:30 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां आधे घंटे तक रहेंगे। रोड शो

शहर स्थित हमाम दरवाजा के पास वक्फ की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को प्रशासन के आदेश पर पुलिस ने रूकवाया

Image
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के हमाम दरवाजा स्थित वक्फ बिक्कानी बीबी की संपत्ति आराजी संख्या 17 पर शुक्रवार की सुबह 7 बजे कुछ लोगों द्वारा अत्याधुनिक मशीन व अन्य उपकरणों के साथ जमीन पर कब्जा करने का आरोप मुतवल्ली सैयद मोहम्मद हसन नसीम नकी फाटक ने लगाते हुए अवैध निर्माण को रूकवाने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा ने चौकी प्रभारी पुरानी बाजार सुनील यादव को तत्काल मौके पर पहुंच कर निर्माण् कार्य को रूकवाया। वहीं सैयद मोहम्मद हसन ने जिला प्रशासन व शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी को भी इस बारे में व्हाटसैप के माध्यम से जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है। अली जैदी ने भी डीएम व एसपी से पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग किया। सैयद मोहम्मद हसन ने बताया कि शुक्रवार की सुबह अचानक बीस से पच्चीस की संख्या में लोग नकी फाटक इमामबाड़े से सटे वक्फ आराजी संख्या हमाम दरवाजे में अत्याधुनिक मशीनों व सामानों के साथ कब्जा करने के लिए पहुंचे। जानकारी मिलते ही तत्काल इसकी सूचना शहर कोतवाल व उच्चाधिकारियों को द

पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी हुए बीमार आईसीयू में भर्ती

Image
जौनपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी फेफड़े में इंफेक्शन के चलते लखनऊ के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। सूचना मिलते ही जिले में उनके शुभ चिंतकों ने प्रार्थना व दुआ कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। गौरतलब है कि सिराज मेंहदी डॉ.अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कॉलेज के प्रबंधक व शिया ट्रस्टी कमेटी के अध्यक्ष हैं। परिजनों ने बताया कि उनके फेफड़े में इंफेक्शन हो गया था जिसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे और तबियत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती डॉक्टर उनके बेहतर उपचार के लिए जुटे हुए हैं।

न्यायधीश दंपति दिव्यांग बच्चो की सेवा के लिए आए आगे

Image
जौनपुर। मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी के तहत  जनपद के न्यायाधीश ए.डी.जे स्पेशल जज पति - पत्नी नेहा आनंद और आशीष वर्मा ने राजेश स्नेह ट्रस्ट आफ एजुकेशन के दिव्यांग बच्चों के स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र के अलग- अलग एक-एक दिव्यांग बच्चों को अनौपचारिक रूप से गोद लिया है। उक्त जानकारी दिव्यांग स्कूल के प्रबंधक समाजसेवी राजेश मौर्य ने दी है। संस्था परिवार द्वारा सामूहिक रूप से स्वागत कर उन दोनों अतिथियों को  कलम और गुलाब का पौधा उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव,  मनीष  सिन्हा ,शरद साहू, हेमू वर्मा रौनक गुप्ता , रिशु गुप्ता प्रवेश गुप्ता और संदीप  कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

जन चौपाल में भाग लेने गये डीएम ने पंचायत भवन का किया उद्धाटन,निभाया गोद भराई की रस्म,जानें क्या दिखी समस्या

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में विकास खण्ड सिरकोनी की ग्राम पंचायत नेवादा में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल में जिलाधिकारी के द्वारा राजकीय आजीविका संवर्धन केंद्र एवं पंचायत भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जन चौपाल में आयुष्मान कार्ड सहित कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी के द्वारा बारी-बारी से शासन के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा गर्भवती हिमांशी एवं कोमल की गोद भराई की गयी और रौनक, पीहू को अन्नप्राशन कराया गया। उन्होंने सृष्टि को पोषण किट प्रदान किया। सृष्टि पहले कुपोषित बच्ची थी जिसे 15 दिन एनआरसी में भर्ती कराया गया था। ग्राम पंचायत नेवादा में कल 12 ट्रांसफार्मर संचालित है विद्युत आपूर्ति में कोई समस्या नहीं हो रही है। 01 सामुदायिक शौचालय संचालित है। गांव में 14 हैंडपंपों में एक हैंडपंप खराब है, जिसे ठीक करने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। गांव में 86 को वृद्धा पेंशन, 62 को वि

सपाई पहुंचे फतेहगंज पीड़ित के घर,पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी और बरामदगी पर खड़ा किया सवाल

Image
जौनपुर। लुटेरे अपराधियों द्वारा विगत दिवस 23 दिसम्बर को सायंकाल फतेहगंज बाजार में स्वर्ण व्यवसायी उमेश सेठ को गोली मारकर हत्या और लूट की घटना को लेकर लगभग एक सप्ताह बाद सपाइयों को पीड़ित परिवार की याद आयी। पार्टी के स्तर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मल्हनी विधायक के आह्वान पर सपा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य सहित पूर्व अध्यक्ष लालबहादुर यादव, एवं मछलीशहर विधायक रागिनी सोनकर के साथ सपा नेताओ का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार के घर फतेहगंज बाजार गया। पीड़ित परिवार से मिलने के पश्चात जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधी बेलगाम है फतेहगंज की घटना को देखा जाये तो सरे बजार में हत्या लूट जैसी घटना हो जा रही है तो आम जगह पर क्या होगा। मौर्य ने कहा पीड़ित परिवार वालों से मिलकर घटना की जानकारी लिया तो पता चल रहा कि अभी भी इस घटना को अंजाम देने वाले असली अपराधी पकड़े नहीं गयें है। उन्होंने कहा कि परिवार वाले प्रशासन से मांग कर रहे है कि अगर अपराधी सही पकड़े गए और समान व नगदी बरामद हो गया है तो वह बैग कहां है जिसमें समान व नगदी के साथ हमारे तिजोरी की चाभी भी थी।

नायब तहसीलदार के प्यार की गजब कहांनी दो पत्नियां एक से शादी के लिए बदल लिया धर्म,मामले की जांच पड़ताल शुरू

Image
धर्मांतरण कर दूसरी शादी के आरोपी हमीरपुर के मौदहा में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता की पारिवारिक पृष्ठभूमि चौंकाने वाली रही है। नायब तहसीलदार बनने से पहले आशीष तीन सरकारी नौकरियां छोड़ चुका था। उसने पहली शादी भी रिश्ते में ही की थी। पिता मामूली व्यवसाय करते थे, लेकिन बीते कुछ वर्षों में करोड़ों की हैसियत हो गई।  खास बात यह कि पहली पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में उसने अपने घर का पता भी सही नहीं लिखाया है। नौबस्ता के नारायणपुरी में रहने वाला आशीष गुप्ता तीन सरकारी नौकरियां छोड़ने के बाद नायब तहसीलदार बना। उसने पहली शादी रिश्ते में बहन लगने वाली आरती गुप्ता से की थी।  दोनों का प्रेम-विवाह हुआ था।  उसका हमीरपुर के मौदहा में मदद मांगने वाली गैर समुदाय की महिला से प्रेम प्रसंग हो गया। इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब आशीष के धर्म परिवर्तन करने के बाद मस्जिद में नमाज पढ़ने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पता चला कि आशीष से यूसुफ बन गया और युवती से निकाह कर लिया। मौदहा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता का धर्मांतरण करा निकाह कराने के मामले में मुस्लिम युवती के मौसा व दो

यूपी पुलिस के नये डीजीपी होगे प्रशांत कुमार एक जनवरी 24 से संभालेंगे पदभार,मिली मंजूरी

Image
यूपी पुलिस के नए डीजी के नाम की घोषणा कर दी गई है. प्रशांत कुमार यूपी के नए डीजीपी बनाए गए हैं. जो 1 जनवरी 2024 से पदभार संभालेंगे. यूपी के एसडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के प्रमोशन का आदेश जारी हो गया है. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनके नाम के लिए सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है. प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.  प्रशांत कुमार का जन्म बिहार के सीवान में हुआ था. आईपीएस में शामिल होने से पहले प्रशांत कुमार ने एमबीए, एमएससी और एमफिल की डिग्री पूरी की थी. आईपीएस के लिए चुने जाने के बाद प्रशांत कुमार को तमिलनाडु कैडर मिला, लेकिन 1994 में वह यूपी कैडर में चले गए थे. आईपीएस प्रशांत कुमार लोगों के बीच 'सिंघम' के नाम से भी मशहूर हैं. प्रशांत कुमार वर्तमान में यूपी पुलिस के एसडीजी कानून एवं व्यवस्था के पद पर कार्यरत हैं.  उनकी बहादुरी और उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें तीन बार पुलिस मेडल मिल चुका है. 2020 और 2021 में उन्हें वीरता पुरस्कार दिया गया था. प्रशांत कुमार को वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) अंतरराज्यीय गैंगस्टर शिव शक्ति नायडू के एनकाउ