Posts

Showing posts from May 8, 2019

मोदी की की चुनावी जनसभा के लिए जिला प्रशासन ने09 मई को वाहनों के मार्ग में किया परिवर्तन

     जौनपुर जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री मोदी जी के चुनावी कार्यक्रम में व्यवस्था का संचालन स्वयं कर रहा है किसी प्रकार की कोई समस्या मोदी जी के चुनावी जनसभा में न हो इसके लिए 09 मई को बाहर से आने वाले वाहनों के मार्ग को घुमा दिया है जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार 09 मई को वाहन निम्न मार्गों से चलेंगे।    1-आजमगढ़ की तरफ से जौनपुर शहर की तरफ आने वाले बड़े वाहनों का डायवर्जन जिलवी तिराहा से देवगांव होते हुए जाएंगे। 2.      मड़ियाहूं कस्बे से शहर की तरफ आने वाले बड़े वाहनों का डायवर्जन मछलीशहर से होते हुए प्रयागराज जाएंगे व वाराणसी जाने के लिए नेवढ़िया जलालपुर होते हुए जाएंगे। 3.     मछलीशहर तिराहा से बड़े वाहन मड़ियाहूं से जलालपुर की तरफ होकर वाराणसी चले जाएंगे। 4.     बदलापुर चौराहा से बड़े वाहन जौनपुर शहर न आकर सुजानगंज से होकर जाएंगे। सुजानगंज से बदलापुर होते हुए मुंगराबादशाहपुर को जाएंगे। 5.      पूर्वांचल पुलिस चौकी के पास शहर के तरफ आने वाले समस्त बड़े वाहनों को कार्यक्रम समाप्ति तक रोक दिया जाएगा। बड़े वाहन की पार्किंग पूर्वांचल विश्व विश्वविद्यालय मैदान में होगा। 6.     मु