Posts

Showing posts from May 8, 2023

देवर ने विधवा भाभी से किया दुष्कर्म, केस दर्ज सास-ससुर ने मुंह बंद रखने की दी धमकी

Image
लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में विधवा भाभी की देवर द्वारा अस्मत लूटने की खबर वायरल हुई है। इन्दिरा नगर इलाके में रहने वाली पीड़ित विधवा ने अपने देवर पर दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि सास- ससुर ने उसकी मदद तक नहीं की और घटना के बाद उल्टा मुंह बंद रखने की धमकी भी दी। बता दे महिला इंदिरानगर इलाके में रहती है। उनके अनुसार उनके पति की मौत हो चुकी है। महिला की रिपोर्ट के अनुसार 13 अप्रैल को वह ससुराल वालों को फोन कर अपनी गाड़ी लेने अहिमामऊ गई थी। वहां पर महिला के देवर ने गाड़ी की चाभी देने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं देवर ने पीड़िता संग दुष्कर्म किया। उसने मदद के लिए शोर मचाया तो सास-ससुर ने उसकी मदद तक नहीं की। घटना के बाद ससुर ने पीड़िता को घटना के बारे में किसी को कुछ भी न बताने की हिदायत दी। पीड़िता का आरोप है कि देवर अब रिश्तेदारों में उसको बदनाम कर रहा है। अपने साथ हुई इस घटना के संबंध में पीड़िता ने शनिवार को देवर, सास व ससुर के खिलाफ इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया है।

सुभासपा नेता ओपी राजभर का भाजपा से बढ़ी दूरियां,नये गठबंधन के संकेत, क्या फिर सपा से मिलेगा हाथ, जानें किधर है झुकाव

Image
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार अभियान तेज हो चुका है। राज्य में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के अलांवा चुनाव में बीएसपी और कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों के जरिए भाग्य आजमा रहे हैं। इस बीच सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का बयान फिर से एक बार चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि इस बार ओपी राजभर बीजेपी की मुसीबत को बढ़ाते नजर आ रहे हैं। सुभासपा प्रमुख ने अपने ताजा बयान में कहा है, "दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है। जाओ मायावती जी के पास उनका समर्थन मांगो, अगर वो समर्थन नहीं देती हैं तो भाजपा के लोग उन्हीं को पीएम मान लो." हालांकि बीते कुछ दिनों के दौरान निकाय चुनाव गठबंधन न होने पर अब उनके बोल बदले हुए नजर आ रहे हैं। बीजेपी से सुभासपा की लगातार दूरियां बढ़ती जा रही हैं। राजभर ने राज्य में हो रहे एनकाउंटर पर कहा, योगी को नीति कहां पसंद है? ये संविधान के दायरे से हट कर एनकाउंटर कर रहे है। इनका     एनकाउंटर संविधान के दायरे में नहीं आता है, ये संविधान से अलग है।" इतना ही नहीं अब सुभासपा प्रमुख योगी सरकार पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं। हाला

बारात में रसमलाई खाकर फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए बाराती मचा हडकंप, डाॅ ने की फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि

Image
जौनपुर। जनपद से सटे सुल्तानपुर जिले के सिरकीनपुर गांव में रविवार की रात आई बरात में एक तरफ जयमाला की तैयारी हो रही थी तो दूसरी तरफ रसमलाई खाकर बीमार पड़ने वालों को अन्य बाराती अस्पताल पहुंचाने में व्यस्त हो गए। करीब 50 से अधिक बरातियों को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग के कारण ऐसा होना बताया। कहा कि अत्यधिक गर्मी की वजह से फूड प्वाइजनिंग हुई है। हालांकि अब सभी की हालत में सुधार है। जौनपुर जिले के राजा बाजार से रविवार की शाम को सुल्तानपुर के सिरकीनपुर में बरात गई थी। घरातियों ने बरात का बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत किया। नाश्ते के बाद रसमलाई खाकर बाराती जयमाला की तैयारी में जुटे थे तभी एक-एक कर लोग बीमार होने लगे। बरात में गए राजा बाजार के सत्यम प्रजापति ने बताया कि जब लोग बीमार होने लगे तो पहले तो कुछ घराती व बराती शराब पीने की वजह से बीमार होना बताना शुरू किया, लेकिन एक एक कर जब करीब 40 से अधिक लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हो गए और बच्चे भी गिरने लगे तब अफरा-तफरी मच गई। बाइक, बोलेरो व अन्य वाहनों से सभी बीमार लोगों को सामुद

सन्दिग्ध परिस्थितियों में नर्स की हुई मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी स्थित स्पष्ट

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में संविदा नर्स के रूप में तैनात 27 वर्षीय एक युवती की बीती रात में उसके प्राइवेट कमरे में मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पहुंचे परिवार के लोगों ने मामले को संदिग्ध बताया। पिता ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार करने की बात कहा। साथ ही निष्पक्ष जांच की मांग की है। अचानक हुई इस घटना से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। मेहनाजपुर गांव निवासी फतेह बहादुर की पुत्री पूनम चौहान (27) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में वर्ष 2020 से संविदा पर नर्स के रूप में तैनात हुई  थी। अस्पताल के पास में ही किराए पर कमरा लेकर पूनम रहती थी। उसके साथ उसी अस्पताल में तैनात एक अन्य नर्स भी रह रही थी। उसने बताया कि रात करीब नौ बजे पूनम के सीने में और पीठ में दर्द होने लगा। ऐसी स्थिति में उसने कोई दवा खा ली। थोड़ी देर में आराम भी हो गया था। करीब 1 घंटे बाद उसने रात में ही स्नान भी किया। उसके कुछ ही देर बाद तबीयत फिर बिगड़ने लगी तो  अस्पताल को सूचना देते हुए उसे लेकर सीएचसी पहुंची, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। सीएचसी

सीडा का निरीक्षण करने के बाद डीएम का शख्त आदेश एसडीएम सरकारी जमीन से तत्काल हटवाये अतिक्रमण

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी/मुख्य कार्यपालक अधिकारी, सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण (सीडा) जौनपुर अनुज कुमार झा द्वारा सीडा प्राधिकरण क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सीडा प्राधिकरण के दक्षिणी सेक्टर में 22 बीधे की भूमि पर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा किये गये अतिक्रमण/निर्माण को हटाने हेतु माह अक्टूबर 2022 में की गयी कार्यवाही के उपरान्त प्रभावितों द्वारा समय की मांग की गयी थी। किन्तु उनके द्वारा निर्माण नहीं हटाया गया। जिलाधिकारी/मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी, मछलीशहर को निर्देशित किया गया कि प्रभावितों को चिन्हित कर पट्टे की भूमि के आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर 15 दिन में अतिक्रमण/निर्माण को हटाने की कार्यवाही पूर्ण की जाय।  जिलाधिकारी द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र के उत्तर-पश्चिम सेक्टर का निरीक्षण किया और सीमा की पैमाईश कराने हेतु अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी, मछलीशहर को निर्देशित किया गया कि शीघ्र पैमाईश कराकर सीमा चिन्हित की जाय एवं समयान्तर्गत बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाय। जिलाधिकारी द्वारा रोड नं0-11 क

सूचना आयुक्त ने 135 अपीलो का किया निस्तारण, जानें क्यों कई अधिकारी फटकारे गये

Image
जौनपुर।उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग के सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती द्वारा जनपद जौनपुर से संबंधित द्वितीय अपीलों व शिकायतों की जनपद स्तर पर विकेन्द्रीकरण सुनवाई कलेक्ट्रट सभागार में आज 135 अपीलों शिकायतों में 80 प्रतिशत मामलों का निस्तारण कराया है। इस दौरान ऐसे कई मामले सामने आए जो वर्षों से लंबित थे। आयुक्त द्वारा 06 घंटों की सुनवाई के दौरान कई अधिकारियों को ससमय सूचना न उपलब्ध कराने पर फटकार भी लगाई साथ ही जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा वादकारियों की सहूलियत के लिए जनपद भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इससे वादकारियों को लंबे समय से लंबित मामलों में विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त हो सकेंगी। इससे उनकी ऊर्जा, धन एवं समय की भी बचत होगी। उन्होंने बताया कि जन सूचना अधिकार अधिनियम सभी लोक प्राधिकारियों पर लागू होता है। अधिकारी किसी भी स्तर का क्यों न हो, यदि जन सूचना अधिकार अधिनियम का पालन नहीं करता है तो आयोग द्वारा कार्रवाई की जाएगी साथ ही उनके द्वारा वर्ष 2022 व 2023  में लगभग 197 मामलो में जनसूचना

पुलिस अब उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के इस नाबालिग बेटे से करेगी पूछताछ,जानें क्या मिला सुराग

Image
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का नाबालिग बेटा अहजम भी जांच के दायरे में है। पुलिस उससे भी पूछताछ कर सकती है। कस्टडी रिमांड पर लिए गए सौलत के बयान व फोन की जांच के बाद यह बात सामने आई है। इसके मुताबिक, उमेश पाल हत्याकांड की साजिश संबंधी बातचीत के लिए जिन फेस टाइम आईडी का इस्तेमाल हुआ, उनमें से एक अहजम की है। अहजम अतीक का चौथे नंबर का बेटा है और अभी राजरूपपुर बाल गृह में आवासित है। तीन अप्रैल को कस्टडी रिमांड पर लिए जाने के दौरान खान सौलत हनीफ ने अपना आईफोन बरामद कराया था। इसके बाद पता चला था कि उमेश पाल हत्याकांड की साजिश संबंधी बातचीत के लिए अतीक एंड कंपनी फेस टाइम एप का इस्तेमाल करती थी। एप पर बनी आईडी के जरिए ही यह बातचीत संभव हो पाती थी। खास बात यह है कि इसमें thakur008@icloud.com नाम की जिस आईडी का इस्तेमाल हुआ, वह अहजम की है। इस बात का खुलासा खुद सौलत ने पुलिस के सामने किया है। अब पुलिस को इस बात का जवाब खोजना है कि आखिर अहजम की आईडी का इस्तेमाल क्यों हुआ। सूत्रों का कहना है कि विवेचना में जुटी धूमनगंज पुलिस अनुमति संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अहज

बलात्कारी को 28 दिन के भीतर 20 साल का कठोर कारावास, 20 हजार रुपए का जुर्माना

Image
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश पाक्सो एक्ट ने मुअसं 282 /20 धारा 376क,ख भारतीय दन्ड संहिता एवं 5/6 पाक्सो के मुकदमें की तीव्र गति से सुनवाई करते हुए 28 दिन के अन्दर निर्णय दे दिया। अभियुक्त नन्द लाल निषाद पुत्र स्व बलिकरन निषाद निवासी ग्राम हरखपुर थाना सिकरारा को दोषी करार देते हुए 20 साल का कठोर कारावास और 20 हजार रुपए के जुर्माना से दण्डित किया है। यहां बता दे कि वर्ष 2020 में थाना क्षेत्र के अन्दर घटित बलात्कार की अपराधिक घटना का अभियोग पत्र पुलिस द्वारा प्रस्तुत किये जाने के पश्चात 10 अप्रैल 23 को न्यायालय में मुकदमा पहुंचा और सुनवाई शुरू हुई। न्यायाधीश ने तेज गति से इस मुकदमे की सुनवाई करते हुए महज 28 दिन के भीतर फैसला दे दिया। अभियुक्त को दोषी पाए जाने पर कठोर सजा सुनाया है। 20 हजार रुपए का जुर्माना जमा न करने पर छह माह और भी सजा काटनी पड़ेगी।  न्यायाधीश ने फैसला देने के साथ ही अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर जेल की सीखचों के पीछे कैद करा दिया है। न्याय पालिका से जुड़े लोंगो सहित पुलिस का भी मानना है कि इस त्वरित फैसले से अपराधियों में दहशत होगी और अप

पुलिस ने किया खुलासा:दूसरे के विवाद में हस्तक्षेप करने पर हुई थी पीडब्लूडी कर्मचारी की हत्या, तीन गिरफ्तार

Image
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव के तिवारी पूरा की पाही में बृहस्पतिवार की रात सोते समय पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दो आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। आरोपियों ने बताया कि दूसरे के विवाद में हस्तक्षेप करने पर उन्होंने हत्या की थी। बृहस्पतिवार की रात में तिवारी पूरा निवासी पंधारी यादव (52) की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। मृतक पंधारी की पत्नी उर्मिला ने आरोप लगाया था कि कि मनोज अपने साथियों के साथ पाही पर जाकरण वहां हत्या किया। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था। हत्या को अंजाम देने के दौरान आरोपियों ने पंधारी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। पुलिस के अनुसार, हत्या के मामले में तीन आरोपियों मनोज यादव, सूरज यादव उर्फ मट्टू व सूरज उर्फ भल्लर को कुहिया पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। तीनों वहां किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ

नीट की परीक्षा में 144 अभ्यर्थी रहे गैर हाजिर परीक्षा शान्ति पूर्वक सम्पन्न

Image
जौनपुर। नीट का आयोजन रविवार को जिले के नौ केंद्रों पर हुआ। परीक्षा के लिए कुल 5560 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें 144 गैरहाजिर रहे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई गई। परीक्षा के लिए जिले में मां दुर्गा जी सीनियर सेकेंड्री विद्यालय सिद्दीकपुर, डॉ. रिजवी लर्नर्स एकेडमी मंडी नसीब खां, उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री विद्यालय शंकरगंज, सनबीम स्कूल कुल्हनामऊ, एबीएस स्कूल बदलापुर, एलबीएस स्कूल अर्सियां शाहगंज, शिवब्रत एकेडमी बीबीगंज शाहगंज, माउंट लिट्राजी स्कूल और संतगुरूपद संभवराम एकेडमी सीटी स्टेशन को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। अभ्यर्थियों को 11 केंद्र पर बुलाया गया था। बायोमीट्रिक जांच किया गया। मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज के साथ ही आयुष कोर्सेज के कॉलेजों में प्रवेश के लिए इन्हीं अभ्यर्थियों में से चयन किया जाना है। एनटीए की सीटी कोआर्डिनेटर डा. रुचि शर्मा ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा कराने में सहयोग के लिए आभार जताया।