*पंचायत चुनाव समय से होंगे,ओमप्रकाश राजभर*
लखनऊ -- पंचायती राज विभाग ने शासन को सूचित किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जारी रहेंगी। मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण और वार्ड परिसीमन का काम चल रहा है इसलिए चुनाव समय पर होंगे। नगरीय निकायों के गठन और सीमा विस्तार के कारण चुनाव की तैयारियों को रोकना उचित नहीं है। नए नगरीय निकायों का गठन और पुरानों का सीमा विस्तार फिलहाल होने की उम्मीद नहीं है। पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां रोकी नहीं जाएंगी। पंचायत चुनाव समय से कराए जाएंगे। मंगलवार को बातचीत में राजभर ने कहा कि ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के बाद अब ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत वार्डों के परिसीमन का काम चल रहा है। वार्ड परिसीमन पर आपत्तियां ली जा रही हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने भी मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम शुरू कर दिया है। तैयारियां इतनी आगे बढ़ने के बाद इसे रोकना उचित नहीं होगा। तैयारियां यथावत चलती रहेंगी। उल्लेखनीय है कि नगर विकास विभाग ने एक सप्ताह पूर्व पंचायती राज विभाग को पत...