Posts

Showing posts from August 9, 2025

पीएचडी वाइवा परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न

Image
जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में शोधार्थी संजय कुमार वर्मा, पुत्र श्री नन्हकू वर्मा, ग्राम कानूवानी (कुशहा), पोस्ट कानूवानी, जनपद जौनपुर ने “राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के प्रति माध्यमिक स्तर के शिक्षकों की जागरूकता एवं अभिवृति का अध्ययन” विषय पर पीएचडी की मौखिक परीक्षा (वाइवा) सफलतापूर्वक पूर्ण की। यह शोधकार्य संजय वर्मा ने बयालसी पीजी कॉलेज, जलालपुर के शिक्षाशास्त्र विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर एवं सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डॉ. गायत्री प्रसाद सिंह के निर्देशन में पूरा किया। वर्मा ने अपने शोध निर्देशक डॉ. सिंह के मार्गदर्शन, प्रोत्साहन और विद्वत्ता के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बिना यह कार्य संभव नहीं था। उन्होंने सह-निर्देशक व विभागाध्यक्ष डॉ. बृजेश कुमार मिश्रा और कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अलकेश्वरी सिंह को भी सहयोग और प्रेरणा के लिए धन्यवाद दिया। शोध के निष्कर्षों में वर्मा ने बताया कि नीतिगत योजनाओं की सफलता के लिए शिक्षकों की सोच और सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी है, जिससे छात्रों के शैक्षिक विकास और नीति के प्रभावी क्रियान्वयन को...

गड्ढे में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत, परिजनों में कोहराम

Image
  जौनपुर।  रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गांव में नेशनल हाईवे निर्माण कार्य के दौरान मानक के विपरीत मिट्टी निकालने से बने गहरे गड्ढे में डूबकर 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई।  जानकारी के अनुसार, गंधौना गांव के प्राइमरी स्कूल के पास हाईवे बना रहे कर्मचारियों ने विजयी पाल पुत्र जगई पाल के खेत से मिट्टी निकालकर सड़क पर डाल दी। आरोप है कि मानक से अधिक मिट्टी निकालने के कारण खेत में बड़ा गड्ढा बन गया। हाल की मूसलाधार बारिश से गड्ढे में पानी भरकर वह तालाब जैसा हो गया। शनिवार दोपहर, गांव के तीन बच्चे गड्ढे के पास नहाने पहुंचे। इसी दौरान संपर्क (10 वर्ष), पुत्र मोहन, निवासी गंधौना धनापुर, गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। बाकी दोनों बच्चे शोर मचाते हुए गांव पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। ग्रामीणों और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाश की, जिसके बाद बच्चे का शव पानी से निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।  घटना के समय मृतक की मां राखी बांधने मायके गई हुई थी। परिजनों ने प्रारंभिक रूप से शव का पोस्टमार्टम क...

*मेहनत, ईमानदारी, सब्र और अल्लाह पर भरोसा ये सबसे बड़ी दौलत है- मौलाना ग़ुलाम रसूल नूरी*

Image
अल्लाह पर भरोसा रखे और सब्र करें कामयाबी ज़रूर मिलेगी-मौलाना गुलाम रसूल नूरी*    इमाम हुसैन अ स के चेहल्लुम का महीना शुरू होते ही मजलिसो का दौर जारी है इसी सिलसिले से मुफ्ती मोहल्ला स्थित इमामबाड़ा मुफ्ती हाउस में अशरा-ए- अरबईन की तीसरी मजलिस को धार्मिक वरिष्ठ विद्वान हिन्दुस्तान के मशहूर मौलाना गुलाम रसूल नूरी कश्मीरी ने सम्बोधित किया। मजलिस को सुनने के लिए बड़ी संख्या में अक़ीदतमंद शामिल हुए।    मौलाना ने मजलिस पढ़ते हुए कहा कि अल्लाह! पर भरोसा रखें वो ही  रिज़्क़ रोज़ी देने वाला है। ईमानदारी, सब्र और अल्लाह पर भरोसा कभी बेकार नहीं जाता, कामयाबी ज़रूर मिलती है। कभी भी गलत रास्ता न चुने। सबर (धैर्य) रखे क्योंकि अगर इंसान सच्चे दिल से यकीन रखे और दुआ करें तो अल्लाह कोई न कोई रास्ता ज़रूर निकालता है।    याद रखिये रोज़ी बढ़ाने के ब दान और सदक़ा निकालिए।    मेहनत, ईमानदारी, सब्र और अल्लाह पर भरोसा, ये इंसान की सबसे बड़ी दौलत है। ऐसे लोग कभी भी खाली नहीं रहते, क्योंकि नेकी और कोशिश के साथ ख़ुदा पर भरोसे का नतीज...

मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर यातायात बाधित

Image
जौनपुर। जौनपुर जंक्शन से जफराबाद की ओर जाने वाले आउटर पर बीती रात एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना रात लगभग 1:45 बजे की है, जब DN BCN/PRYJ-32505 मालगाड़ी प्लेटफॉर्म नंबर 5 से यार्ड की ओर बढ़ रही थी। जफराबाद की दिशा में जाते समय इंजन से तीसरा कोच अचानक डीरेल हो गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जीआरपी जौनपुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं आरपीएफ पोस्ट जौनपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार, TI जौनपुर नवीन कुमार राय, SSE/P-WAY बिजेंद्र ठाकुर और SS/JNU भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे। इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। अयोध्या कैंट से दुर्घटना राहत ट्रेन (ART) सुबह 4:40 बजे पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। जांच में आपराधिक साजिश या किसी बाहरी हस्तक्षेप की पुष्टि नहीं हुई। फिलहाल प्लेटफॉर्म नंबर 5 की लाइन बंद है, जबकि अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से जारी है

बाढ से प्रभावित परिवारों को विद्यालय में रहने कराई गई है व्यवस्था:ग्राम प्रधान

Image
खाद्य सामग्री पाकर खिले प्रभावित परिवारों के चेहरे केराकत,जौनपुर --गोमती नदी के बढ़ते जलस्तर से बीरभानपुर गांव के छ परिवार बाढ़ से प्रभावित है ऐसे में पूर्वांचल किसान संगठन के किसान नेता अजीत सिंह ने दरियादिली दिखाते हुए स्वयं परिवारों तक जाकर खाद्य सामग्री पहुंचाई और उनकी समस्या भी सुनी।खाद्य सामग्री पाकर बाढ पीड़ित परिवारों के चेहरे खिल गए। किसान नेता अजीत सिंह ने कहा कि गोमती नदी के बढ़ते जलस्तर से छ परिवारों का सामान्य जीवन पिछले पांच दिनों से अस्त व्यस्त कर दिया है। इन परिवारों को दो वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। सरकार अगर 24 घंटे के अंदर पीड़ित परिवार की मदद नहीं करता है तो डोभी,केराकत के किसान है जो इनकी मदद करेंगे।मदद की पहल शुरू कर दी गई पीड़ित परिवार को जितनी मदद की जरूरत होगी किया जायेगा। इस बाबत हल्का लेखपाल प्रिंस कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान की सहायता से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर रहने की व्यवस्था के साथ ही जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

खाली जगहों पर लगाई जाय नेपियर घास

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा तहसील सदर के विकासखंड बक्सा के बशारतपुर गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया।   निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा गो-आश्रयस्थल में बोए गए नेपियर घास को देखा गया और निर्देशित किया गया कि जो जगह अभी भी खाली है वहां पर भी नेपियर घास लगाई जाए। पिछले निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया था कि गोवंशों के लिए गौशाला में वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि उनके निर्देश के क्रम में गौशाला में पर्याप्त वेंटिलेशन की व्यवस्था कर दी गई है जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई और समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद के समस्त गौशालाओं में वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे गोवंश को स्वच्छ वायु मिले और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो।      जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जितने भी गोवंश है उनको नियमित रूप से नहलाया जाए और पशु चिकित्सा अधिकारी नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य की जांच क...

धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

Image
जौनपुर।  स्वतंत्रता दिवस 2025 को धूमधाम से मनाने की तैयारियों को लेकर शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त की सुबह 6:30 बजे क्रॉस कंट्री रेस कुत्तूपुर तिराहे से शुरू होकर स्टेडियम तक जाएगी। सुबह 7 बजे से 8 बजे तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। पूर्वाह्न 8 बजे सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों, भवनों, ग्रामसभाओं व विकास खंड मुख्यालयों पर ध्वजारोहण होगा। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान, वृक्षारोपण और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। मलिन बस्ती मतापुर में स्वास्थ्य परीक्षण होगा, साथ ही सभी मलिन बस्तियों व सार्वजनिक स्थलों पर सफाई और चूना छिड़काव कराया जाएगा। टाउन हॉल, नगर पालिका परिषद में जनसभा और स्वतंत्रता आंदोलन की स्मृतियों पर व्याख्यान आयोजित होंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि 14 से 16 अगस्त की रातों में सभी सरकारी कार्यालयों और शाही पुल पर प्रकाश व्यवस्था की जाए तथा स...

दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने वाले छह पर मुकदमा दर्ज

Image
जफराबाद।  लाइन बाजार क्षेत्र के रामनगर भडसरा गांव निवासी श्वेता पुत्री उग्रसेन ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह 22 जनवरी 2022 को जौनपुर आरटीओ ऑफिस के पास रहने वाले विपिन के साथ हुआ था। श्वेता के अनुसार, विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग 10 लाख रुपये नकद और एक चार पहिया वाहन की मांग करने लगे। करीब दो वर्षों तक किसी तरह उसका आना-जाना ससुराल में चलता रहा, लेकिन बाद में उसकी विदाई कराना बंद कर दिया गया। पीड़िता का कहना है कि 25 जनवरी को वह अपने भाई सतवीर के साथ ससुराल पहुंची और पति विपिन व ससुर चन्द्रिका से विदाई न कराने का कारण पूछा। इस पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक दहेज में तय 10 लाख रुपये और कार नहीं दी जाएगी, विदाई नहीं होगी। असमर्थता जताने पर ससुराल पक्ष ने उसे मारपीट कर धमकी दी कि वह अब ससुराल में न दिखाई दे। श्वेता ने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसके 5 लाख रुपये मूल्य के गहने छीन लिए। प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति विपिन समेत छह लोग...

गैर जमानती वारंट में दो गिरफ्तार ,दहेज प्रताड़ना के मुकदमे में है आरोपित

Image
जौनपुर, खेतासराय ---जिले की खेतासराय थाना पुलिस टीम ने शनिवार को क्षेत्र के सुम्बुलपुर ग्राम निवासी दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया । इनके खिलाफ दीवानी न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। पिछले कई महीने से सूचना के बाद भी न्यायालय में यह उपस्थित नहीं हो रहे थे। संबंध में थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि अभियुक्त धनराज पुत्र जयकरन, देवेन्द्र कुमार पुत्र धनराज निवासी ग्राम सुम्बुलपुर थाना खेतासराय के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए/506 दहेज प्रताड़ना एक्ट में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है । न्यायालय में लंबित चल रहे मुकदमे की सुनवाई के दौरान यह निरंतर गैर हाजिर चल रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। जिसके आधार पर थाना प्रभारी रामाश्रय राय, थाने के उपनिरीक्षक संजय चौधरी, कांस्टेबल रंजीत यादव, सोनू गौड़ के साथ अभियुक्त के घर शनिवार को दबिश दिया गया। इस दौरान दोनों घर पर उपस्थित मिले। पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई। इसके बाद विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।

रक्षाबंधन पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधा प्यार, जेल में भी गूंजी राखी की मिठास

Image
जौनपुर। भाई-बहन के अटूट रिश्ते के प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने सुबह से ही भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर तिलक किया और मिठाई खिलाकर उनके दीर्घायु होने की कामना की। घर-घर में मिठाई और उपहारों का आदान-प्रदान हुआ। त्योहार के अवसर पर हिंदी फ़िल्मों के रक्षाबंधन पर आधारित सदाबहार गीत भी खूब सुनाई दिए। 1974 में रिलीज़ हुई फ़िल्म  रेशम की डोरी  का मशहूर गीत  "बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है"  आज भी लोगों के दिलों में उसी भावुकता के साथ गूंजता है। शैलेंद्र के लिखे इस गीत को सुमन कल्याणपुर की आवाज़ और शंकर-जयकिशन के संगीत ने अमर बना दिया। गीत की पंक्तियां भाई-बहन के रिश्ते में प्रेम, विश्वास और अटूट बंधन की सजीव तस्वीर पेश करती हैं। रक्षाबंधन की खुशी जिला कारागार में भी देखने को मिली। बहनें जेल के अंदर जाकर अपने कैदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधती रहीं और उन्हें मिठाई खिलाई। सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाएं राखी लेकर जेल परिसर में अपनी बारी का इंतजार करती दिखाई दीं। जिले में हर ओर उत्साह, अ...

इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज में आयोजित हुआ आउटरीच कार्यक्रम

Image
प्रयागराज।  इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पर्यावरण अध्ययन केंद्र द्वारा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में गयादीन विश्वकर्मा इण्टरमीडिएट कालेज, भिदिउरा, थरवई, प्रयागराज में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और स्थानीय समुदाय को पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा एवं सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक करना था। विशेषज्ञ वक्ताओं ने पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान हेतु सामुदायिक भागीदारी, वृक्षारोपण, जल-संरक्षण, प्लास्टिक प्रदूषण नियंत्रण तथा हरित जीवनशैली अपनाने पर विस्तृत जानकारी दी। विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी नीतियों पर निर्भर नहीं है, बल्कि यह हमारे व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। कार्यक्रम में डॉ. पवन कुमार झा, डॉ. पुनीता पांडेय, डॉ. जितेन्द्र, डॉ. कुमार सुरंजीत एवं डॉ. पंकज श्रीवास्तव ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी, नाटक एवं जागरूकता रैली जैसी रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरणीय मुद्दो...