बाढ से प्रभावित परिवारों को विद्यालय में रहने कराई गई है व्यवस्था:ग्राम प्रधान

खाद्य सामग्री पाकर खिले प्रभावित परिवारों के चेहरे


केराकत,जौनपुर --गोमती नदी के बढ़ते जलस्तर से बीरभानपुर गांव के छ परिवार बाढ़ से प्रभावित है ऐसे में पूर्वांचल किसान संगठन के किसान नेता अजीत सिंह ने दरियादिली दिखाते हुए स्वयं परिवारों तक जाकर खाद्य सामग्री पहुंचाई और उनकी समस्या भी सुनी।खाद्य सामग्री पाकर बाढ पीड़ित परिवारों के चेहरे खिल गए।

किसान नेता अजीत सिंह ने कहा कि गोमती नदी के बढ़ते जलस्तर से छ परिवारों का सामान्य जीवन पिछले पांच दिनों से अस्त व्यस्त कर दिया है। इन परिवारों को दो वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है।

सरकार अगर 24 घंटे के अंदर पीड़ित परिवार की मदद नहीं करता है तो डोभी,केराकत के किसान है जो इनकी मदद करेंगे।मदद की पहल शुरू कर दी गई पीड़ित परिवार को जितनी मदद की जरूरत होगी किया जायेगा।

इस बाबत हल्का लेखपाल प्रिंस कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान की सहायता से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर रहने की व्यवस्था के साथ ही जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार