धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त की सुबह 6:30 बजे क्रॉस कंट्री रेस कुत्तूपुर तिराहे से शुरू होकर स्टेडियम तक जाएगी। सुबह 7 बजे से 8 बजे तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। पूर्वाह्न 8 बजे सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों, भवनों, ग्रामसभाओं व विकास खंड मुख्यालयों पर ध्वजारोहण होगा। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान, वृक्षारोपण और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
मलिन बस्ती मतापुर में स्वास्थ्य परीक्षण होगा, साथ ही सभी मलिन बस्तियों व सार्वजनिक स्थलों पर सफाई और चूना छिड़काव कराया जाएगा। टाउन हॉल, नगर पालिका परिषद में जनसभा और स्वतंत्रता आंदोलन की स्मृतियों पर व्याख्यान आयोजित होंगे।
उन्होंने निर्देश दिया कि 14 से 16 अगस्त की रातों में सभी सरकारी कार्यालयों और शाही पुल पर प्रकाश व्यवस्था की जाए तथा सभी शहीद स्मारकों और स्तंभों की सफाई व माल्यार्पण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment