Posts

Showing posts from July 15, 2020

कोरोना संक्रमितो की संख्या पहुंची 757 ,आज फिर 19मरीज मिले

Image
 जौनपुर।  जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्या में बृद्धि होना जिले के लिये अशुभ संकेत माना जा सकता है।  आज आयी जांच रिपोर्ट में फिर 19 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाये गये हैं ।अब जिले में कोरोना पाजिटिवो की संख्या 757 पहुंच गयी है 552 ठीक हो कर अपने घरों को जा चुके हैं। अब 11 लोगों की मौत भी हो गयी है। 194 मरीजों का उपचार चल रहा है।  

अपहरण की घटना को लेकर सरकार पर कांग्रेस का हमला,यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी बाड्रा शोसल मीडिया पर दागा सवाल

Image
लखनऊ । विकास दूबे कान्ड के बाद से उत्तर प्रदेश में  कानपुर इन दिनों खासा चर्चा में है।  अब एक व्यक्ति के अपहरण का मामला सुर्खियों में है। इस मामलें को लेकर एक बार फिर यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्षी दल सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे है। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया पर यूपी की कानून-व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि ये उसी कानपुर का मामला है, जहां कुछ दिनों पहले इतनी बड़ी घटना घटी थी। अब आप यूपी की कानून  व्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि कानपुर में बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया था। अपहरण करने वालों ने परिवार से फिरौती मांगी। परिवार ने मकान और शादी के जेवर बेंचकर 30 लाख रुपए इकट्ठा किए। पुलिस के कहने पर परिजनों ने पैसे से भरा बैग भी अपहरणकर्ताओं के हवाले कर दिया और पुलिस न तो बदमाशों को पकड़ सकी और न ही उनका बेटा छुड़ा सकी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ये उसी कानपुर का मामला है जहां कुछ दिनों पहले इतनी बड़ी घटना घटी थी। अब आप यूपी की कानून

तालाब में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत

Image
जौनपुर। थाना सुजानगंज क्षेत्र स्थित  भीलमपुर गांव में आज तालाब में नहाने करते समय  चार   बालकों में से दो की  मौत तालाब में डूबने से हो गयी है।  सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया , घटना की  जानकारी होने पर  ग्रामीण मौके पर पहुंच कर  बच्चों को बचाने का प्रयास करने लगे लेकिन दुर्भाग्य से तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई और दो बच्चों को बचाने में सफल हो गए। बता दें कि जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र भीलमपुर  गांव निवासी आशीष कुमार सिंह के दो बच्चे युवराज 14 वर्ष व उमंग 11 वर्ष अपने दो दोस्तों अजय सिंह के दो पुत्रों कार्तिक 13 वर्ष व सोम 10 वर्ष के साथ तालाब में नहाने गए थे। तालाब में नहाते समय तालाब में पानी अधिक होने के कारण चारों बच्चे डूबने लगे। तालाब में डूबते समय बच्चों द्वारा शोर मचाते देख अगल—बगल मौजूद लोग शोरगुल मचाते हुए दौड़ पड़े और बच्चों को बचाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा अजय सिंह के दोनों दो बच्चों कार्तिक एवं सोम को किसी तरह से बचाने में सफल हो गए लेकिन युवराज व उमंग को नहीं बचा सके और दोनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तालाब मे

स्कन्द पुराण में है त्रिलोचन शिव मन्दिर का जिक्र यहाँ के शिवलिंग जैसा कहीं और नहीं, हर सोमवार को लगती है हजारों भक्तो की भीड़

Image
 जौनपुर।  जनपद मुख्यालय से लगभग 30 किमी दूर जौनपुर वाराणसी मार्ग पर स्थित त्रिलोचन बाजार के पूरब में बना त्रिलोचन शिव मन्दिर एतिहासिक एवं धार्मिक दृष्टि से अत्यंत ही अद्भुत एवं अद्वितीय है यहाँ पर स्वयं से ही स्थापित भगवान शिव की महिमा के चलते प्रत्येक सोमवार को दर्शनार्थियों का हुजूम जुटता है । सावन मास में तो यहाँ पर दिन रात कावड़ियो का मेला लगता रहा है लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते कांवर यात्रा पर प्रतिबंध लगाने से शिव जी के भक्त इस तीर्थ स्थली पर पहुंचने से परहेज किये हैं लेकिन अपने घरों में भगवान शिव की आराधना जरूर कर रहे हैं। ऐसा शिव लिंग प्रदेश के किसी भी मन्दिर में नहीं मिल सकता है।  यहाँ बतादे कि इस एतिहासिक एवं परम शक्ति शाली शिव मन्दिर का जिक्र स्कन्द पुराण के पृष्ठ संख्या 674 पर अंकित है। जिसमें स्पष्ट उल्लिखित है कि यहाँ पर मन्दिर के अन्दर का शिव लिंग कहीं से लाया नहीं गया है बल्कि स्वयं शंकर भगवान सात पाताल से निकल कर यहाँ पर विराजमान है । यहाँ पर नित्य भगवान शिव की पूजा अर्चना करने वाले पन्डा बताते हैं कि सैकड़ों साल पहले की बात है कि यहाँ

आज कांग्रेस की स्थिति है कि जीत के भी हार जाती है, देश के छ: राज्यों का जाने हाल

Image
कपिल देव मौर्य  भारत की सबसे बड़ी और पुरानी राजनैतिक पार्टी कांग्रेस मोदी सरकार के आने के बाद से ही संकट में हैं। कांग्रेस का लगभग हर राज्य से सूपड़ा साफ़ होता जा रहा है। जिन राज्यों में जनता उन्हें मत देकर सत्ता तक लेकर आई, वहां भीं उनका कार्यकाल पूरा होने से पहले ही तख्ता पलट हो गया। हालाँकि कांग्रेस बार-बार सरकार गिराने की साजिशों का आरोप भाजपा पर लगाती रही हैं लेकिन अपने दल के विधायक नेताओं की बगावत और कमजोरियों के कारण ही कांग्रेस अब तक भारत के छ राज्यों में जीत के भी हार गई। राजस्थान में गहलोत सरकार पर संकट राजस्थान में गहलोत सरकार अंदरूनी कलह के चलते संकट में हैं। उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बगावत के बाद उन्हें राज्य कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। उपमुख्यमंत्री का पद भी छीन लिया गया। सचिन पायलट के समर्थक विधायक सरकार के खिलाफ हो गए हैं। ऐसे में अगर सचिन पायलट के साथ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया तो गहलोत सरकार के पास बहुमत से कम विधायक बचेंगे। इसका फायदा अगर भाजपा ने उठाया तो कांग्रेस की सरकार गिर जायेगी। 6 राज्य जहां कांग्रेस का तख्तापलट मध्य प्रदेश में

पुलिस का दावा जनपद में चल रहा है जाली नोटों का कारोबार ,दो गिरफ्तार 50 हजार जाली नोट बरामद

Image
जौनपुर।  सावधान जनपद में जाली नोटों को चलाने वाले गिरोह सक्रिय हो गये है। धड़ल्ले से  चल रहा है जाली नोट का कारोबार, यह बात सच खबरें नहीं बल्कि जनपद की पुलिस कह रही है। जी हां विगत 14 जुलाई 20 को थाना बक्शा की पुलिस ने 50 हजार रुपये की जाली करेंसी के साथ दो अभियुक्तों क्रमशः सन्तोष दूबे पुत्र स्व. राम नवल दूबे ग्राम सुल्तानपुर  एवं शमसाद पुत्र उस्मान ग्राम मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र बक्शा को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मुकदमा अ.सं. 176 /20  धारा 419, 420, 467, 468, 471, 489, 489बी के तहत दर्ज कर जेल भेजा है।   पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि दोनों अभियुक्त गोरियापुर पावर हाउस के पास जाली नोटों को चलाने के प्रयास में लगे हुए थे जिसकी सूचना मिलने पर दरोगा हरिश्चन्द्र राव अपने हमराहियों के साथ दविश दे दोनों को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।  नोट बरामद करते हुए विधिक कार्यवाही की गयी है।  इस तरह पुलिस के द्वारा जाली नोटों की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी यह तो संकेत साफ करती है कि जिले में नकली नोटों का संचालन किया जा रहा है। अब सवाल यह उठता