Posts

Showing posts from May 23, 2025

25 मई के बाद अपंजीकृत अस्पतालों के विरुद्ध होगी कार्यवाही- जिलाधिकारी

Image
जिले के तमाम अस्पताल तीन दिन के भीतर कराए रजिस्ट्रेशन नहीं तो होगा FIR फायर एनओसी सहित तमाम मूल भूत सभी सुविधाओं का कराए व्यवस्था-डीएम जौनपुर – जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में स्वास्थ्य शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने संचारी रोगों के नियंत्रण, संचारी रोग अभियान में सैम बच्चों के चिन्हांकन के साथ ही दस्तक अभियान के दौरान संवेदीकरण कार्यक्रम, रोगियों की जांच आदि की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अस्पतालों में मूलभूत सुविधाएं, समुचित व्यवस्था, फायर एनओसी होनी चाहिए। स्वास्थ्य इकाइयों का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन की भी समीक्षा की तथा इसके सभी पैरामीटर को पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी को स्वास्थ्य संबंधी निर्माण कार्य की समीक्षा के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मोबाइल मेडिकल यूनिट, एंबुलेंस उपलब्धता आदि की भी समीक्षा की।हीट वेव के दृष्टिगत अस्पतालों में की गई तैयारी के संदर्भ में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि सभी एमओआईसी तथा सीएचसी, पीएचसी के बाहर भी काउंटर पर ओआरएस पै...