Posts

Showing posts from February 18, 2023

सरे बाजार दबंगों ने मिलकर छात्र को राड से हमला कर किया घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

Image
  जौनपुर। थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित गोनापार बाजार में सायंकाल दबंगो ने एक छात्र को बुलाकर कर उसकी पिटाई कर लहूलुहान कर दिये। हलांकि इस घटना में गोली चलने की खबर तेजी से वायरल हुई है लेकिन पुलिस किसी भी गोलीबारी से इनकार कर रही है।घटना के पश्चात मौके पर गयी पुलिस घायल छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाई करते हुए हमलावरो की गिरफ्तारी में जुटने का दावा कर रही है। मिली खबर के अनुसार बरईपार निवासी संजय गुप्ता के पुत्र रिशी गुप्ता जो 11वीं कक्षा का छात्र है को मोबाइल से फोन कर गोनापार बाजार में बुलाया गया। वहां पर छात्र और बुलाने वाले दबंगो के बीच कहा सुनी हुई फिर दबंगो ने लोहे की राड से छात्र पर हमला कर दिया।घटना की सूचना पर थाना सिकरारा पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल को अस्पताल भेजवाया है। इस संदर्भ में उप पुलिस अधीक्षक सदर एसपी उपाध्याय ने अपने बयान में बताया कि छात्र की पिटाई तो हुई है लेकिन कोई गोली नहीं चली है।मुकदमा दर्ज कर पुलिस हमलावरो को गिरफ्तार करने में जुट गयी है। इस घटना से गोनापार बाजार में आम जन के अन्दर दहशत बताय

चलती कार में लगी आग जन क्षति नहीं लेकिन कार हुई राख

Image
जौनपुर। जनपद जौनपुर से प्रयागराज जा रही एक कार में अचानक आग लग जाने से वह धू धू कर जलने लगी। किसी तरह चालक ने कार को रोका और उसमे सवार सभी लोग अपनी जान बचा कर निकल कर भागे। जब तक लोग कार में लगी आग पर काबू पाते जलकर खाक हो गई। घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। खबर हैं कि रोहित सिंह पुत्र रविंद्र सिंह  निवासी परियावां थाना लाइन बाजार एक इंडिका कार UP 62/U 9607 में सवार होकर नेशनल हाईवे 31 से जौनपुर से प्रयागराज जा रहे थे कि कार जैसे ही पवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर टोल प्लाजा के पास 20 मीटर आगे पहुंची कार में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई और धू धू कर जलने लगी। चालक यह सब देखते ही तुरंत कार को रोक दिया और उसमें सवार सभी लोग उतर कर बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। इसकी सूचना लोगो ने पवारा पुलिस को दिया । मौके पर मय पुलिस फोर्स पहुंचे पवारा एसओ राजनारायण चौरसिया फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस संबंध मे प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार ऐसे जल रही हो मानो आग का गोला बन गई हो। इस दौरान काफी भीड़ भी मौके पर एकत्रित हो गई थी।

डीएम जौनपुर कार्यालय का फर्जी कर्मचारी गिरफ्तार पहुंच गया जेल

Image
जौनपुर। थाना तेजीबाजार पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार कर जेल की सीखचों में कैद किया है जो खुद को सरकारी कर्मचारी बता कर रंगदारी मांगने काम कर रहा था।एक महिला ने थाना तेजीबाजार पर लिखित शिकायत साक्ष्य सहित दिया कि अनिल सोनकर जो खुद को जिलाधिकारी जौनपुर कार्यालय का सिक्रेटरी बता रहे है।  जमीन सम्बन्धी विवाद निस्तारण के नाम पर चालीस हजार रूपये की रंगदारी मांग रहे है। रंगदारी न देने पर हाथ पैर तोड़ डालने, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी है। प्राप्त शिकायत पर जांच कर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष तेजीबाजार ने अनिल सोनकर के विरुध्द मु0अ0सं0-18/ 2023 धारा 386, 419, 420, 170, 504, 506 पंजीकृत कर गिरफ्तारी का प्रयास किया। थाना तेजीबाजार पुलिस टीम द्वारा अनिल सोनकर पुत्र स्व0 संतू सोनकर निवासी नाथूपुर थाना जाफराबाद जौनपुर उम्र करीब 32 वर्ष को बरईपार चौराहे से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अनिल सोनकर के पास से आधारकार्ड छायाप्रति 11, 02 पैनकार्ड छायाप्रति, 01 बैंक पासबुक छायाप्रति, 02 निर्वाचन कार्ड छायाप्रति, 01 मेडिकल सर्टिफिकेट छायाप्रति, 04 हस्ताक्षर सुदा सादा कागज, 02 आनलाइन

इन्टीग्रेटेड योगाभ्यास से सर्वोत्तम स्वास्थ्य संभव - अचल हरीमूर्ति

Image
जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय सलोनीमहिमापुर के प्रांगण में योग प्रशिक्षण शिविर में योगाभ्यास कराते हुए पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति नें बताया की इस तरह के अभ्यासों से सभी प्रकार के साध्य और असाध्य बीमारियों में लाभ बहुत ही कम समय में मिल जाता है। जब किसी विशेष आसान में लम्बे समय तक प्राणायामों का अभ्यास किया जाता है तो यह प्रक्रिया इंटीग्रेटेड योगाभ्यास कहलाता है। श्री हरीमूर्ति के द्वारा रोगानुसार विविध प्रकार के आसन और व्यायामों के साथ प्राणायामों का अभ्यास कराते हुए बताया गया की सूर्य नमस्कार आसनों का एक ऐसा समूह है जो एक साथ सभी तंत्रों को स्वस्थ बनाता है इसलिए हर उम्र के लोगों को अपनी शक्ति और सामर्थ्य के अनुसार नियमित इसका अभ्यास करना चाहिए। योगाभ्यास के साथ ही आहारचर्या पर भी विशेष ध्यान देनें की आवश्यकता होती है। कमर,पीठ और रीढ़ की हड्डी से सम्बंधित समस्याओं से समाधान हेतु जहां मकर आसन, भुजंगासन और मर्कटासनों का अभ्यास कराया जा रहा है तो वहीं पाचनतंत्र, श्वसनतंत्र और स्नायु तंत्र से सम्बंधित समस्याओं समस्याओं से निराकरण हेतु भस्त्रिका, कपालभात

कुंडली की तरह अनुवांशिकी बीमारी वाले जींस का भी मिलान: प्रो.प्रदीप कुमार

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का चेन्नई के गुरुनानक ऑटोनोमस कॉलेज में मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग के अंतर्गत जेनेटिक पॉली मोर्फिसम विषय पर शुक्रवार को वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा तीव्र गति से बदल रही है और इन परिवर्तनों का स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के तरीके पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ रहा है। टेलीमेडिसिन से लेकर वैयक्तिकृत चिकित्सा तक, स्वास्थ्य सेवा के भविष्य को आकार देने में प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। ये परिवर्तन मरीज में सुधार करने, उपचार को अधिक प्रभावी बनाने और अंततः जीवन बचाने में मदद कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि वैयक्तिकृत चिकित्सा स्वास्थ्य का भविष्य है। कोविड -19 के संक्रमण ने ये साबित किया है कि आपकी अनुवांशिकी आपको किसी बीमारी के होने वाले खतरे और मृत्यु दर को कम या ज्यादा कर सकती है। यह भी पता चला कि रोग की गंभीरता एवं उनसे होने वाली मृत्यु दर कैसे जेनेटिक सरंचना द्वारा प्रभावित होती है। एक ही दवा हर मरीज के लिए एक ही प्रकार से कारगर नही हो पाती है । यह उसके अन

विश्वविद्यालय की स्थापना में वीर बहादुर सिंह का था बड़ा योगदान : प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Image
विश्वविद्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह की जयंती मनाई गई   जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल परिसर  में शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह की जयंती मनाई गई. कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने उनकी मूर्ति  पर पुष्प अर्पित कर  नमन किया. कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने इस अवसर पर मुक्तांगन में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे विश्वविद्यालय की स्थापना में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीर बहादुर सिंह जी का विशेष योगदान रहा. जिसे इस क्षेत्र के लोग कभी भुला नहीं पाएंगे. उनके प्रयास से  जौनपुर के इस क्षेत्र में स्थापित ज्ञान का यह केंद्र अपने उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु अग्रसर है.  उन्होंने कहा कि वीर बहादुर सिंह जी के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के कई बड़े काम हुए. इसी दौरान पूर्वांचल वासियों को इस विश्वविद्यालय की सौगात मिली. इस विश्वविद्यालय ने एक लम्बा सफ़र तय किया है.आज के दिन हम सब उन्हें नमन करते करते है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर आगे बढ़े और विश्वविद्यालय का न

ईडी का बड़ा खुलासा: अल्पसंख्यक एससी- एसटी छात्रवृत्ति में बड़ा घोटाला छह जिलो के 22 ठिकानो पर छापामारी

Image
अल्पसंख्यक, एससी-एसटी, गरीब और दिव्यांग विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति हड़पने के लिए फिनो पेमेंट बैंक में 3000 फर्जी खाते खोले गए। इनमें से तमाम खाते बच्चों और बुजुर्गों के नाम पाए गये हैं। छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की प्रदेश के छह शहरों के 22 ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद खुलासा किया है कि आरोपियों के ठिकानों से करीब 37 लाख रुपये नगद, 956 अमेरिकी डॉलर और संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसके अलावा बड़ी तादाद में सिम कार्ड, मुहरें और सील बरामद की गयी हैं। ईडी ने बीती रात कुछ संदिग्धों की तलाश मेंं बदायूं और मुरादाबाद के कुछ ठिकानों को भी खंगाला है। सूत्रों केमुताबिक केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्ति को हड़पने का खेल कई सालों से जारी है।अधिकतर जगहों पर फिनो पेमेंट बैंक के एजेंटों के घोटाले मंे लिप्त होने के पुख्ता सुराग मिले है। प्रारंभिक जांच में ये घोटाला 75 करोड़ से अधिक होने के प्रमाण मिल चुके है। लखनऊ का एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, हाइजिया कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, हाइजिया इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्म

शासन ने शिक्षामित्रो को लेकर जारी किया नया शासनादेश, जानें अब क्या होगी सेवा की उम्र

Image
प्रदेश सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों के संविदा पर काम करने की अधिकतम आयु सीमा तय कर दी है। अब सामान्य शिक्षकों की तरह ही शिक्षामित्र भी अधिकतम 60 साल पर सेवानिवृत्त होंगे। हालांकि पूर्व की तरह उनका हर साल नवीनीकरण किया जाएगा।  प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार के अनुसार शिक्षामित्रों की संविदा आधारित सेवाएं उनकी 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के दिन को स्वत: समाप्त माने जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा है कि बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों के संबंध में शिक्षामित्र योजना क्रियान्वयन से संबंधित पूर्व में जारी शासनादेशों को इस सीमा तक  संशोधित समझा जाए।   वर्ष 1999 में नियमित शिक्षकों की कमी को देखते हुए प्राथमिक स्कूलों में संविदा पर शिक्षामित्रों की तैनाती की गई थी। इस समय इनकी संख्या 1.46 लाख के करीब है।  धीरे-धीरे इनका मानदेय बढ़ाया गया और 2014 में ट्रेनिंग आदि के माध्यम से पहले बैच के शिक्षामित्रों को समायोजित भी किया गया। हालांकि बाद में इनका समायोजन निरस्त कर दोबारा मानदेय पर ही कार्य लिया जाने लगा।  शिक्षाम