Posts

Showing posts from May 12, 2023

शादी से एक दिन पहले युवक जानें कैसे समा गया काल के गाल में, परिवार की खुशियां मातम में बदली

Image
जौनपुर। ईश्वर की गति कौन जानता है शादी के मंडप में बैठने से एक दिना पहले युवक काल के गाल में चला गया परिवार की खुशियां गम में बदल गई।  जी हां जिस युवक की रविवार को बरात जानी थी, उसकी शुक्रवार को ही एक सड़क दुर्घटना में घर से महज 100 मीटर पहले ही मौत हो गई। घटना से माहौल गमगीन हो गया। शादी की खुशी मनाने के लिए जुटे लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।  जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भैंसनी गांव में निवासी सुभाष गौतम के पुत्र धीरज गौतम (24) की शादी 14 मई को तय थी। बरात खुटहन क्षेत्र के धमौर में जानी थी, लेकिन परिवार को क्या पता कि शादी के पहले बेटे की अर्थी उठानी पड़ेगी। शादी की तैयारियों के बीच धीरज की मौत ने परिवार में अचानक गम का माहौल घोल दिया है। मिली खबर के अनुसार शुक्रवार की शाम धीरज मल्हनी बाजार में खरीदारी करने के लिए गया था। जैसे ही घर के सौ मीटर की दूरी पर पहुंचा ही था कि दूसरी तरफ से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और सामने की तरफ जा रहे ठेले से टकराकर गिर गया और सर में गहरी चोट लगी। आसपास के लोग पहुंचे और धीरज को जिला अस्पताल ले जाया ग

परीक्षा देने जा रही छात्रा को ट्रक ने कुचला, भाई गम्भीर रूप से घायल, परिवार में कोहराम

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित पूरामुकुंद गांव के पास फोरलेन पर शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार भाई-बहन को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दिया। इस हादसे में बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में मृत और घायल दोनों भाई-बहन प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी आदित्य सिंह(23) अपनी बहन अदिति सिंह(22)  को बाइक पर बैठाकर राजा हरपाल सिंह पीजी कॉलेज सिंगरामऊ में बीकाम की परीक्षा दिलाने जा रहा था। आदित्य सिंह अपने नाना राज बहादुर सिंह निवासी रीठी थाना सिकरारा के घर रात को रूका था। सुबह नाना के घर से ही परीक्षा दिलाने के लिए बहन को बाइक पर बैठाकर निकला। जैसे ही पूरा मुकुंद गांव के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। इससे आदित्य सिंह घायल हो गए और अदिति सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घायल आदित्य सिंह ने मोबाइल से परिजनों को सूचना दिया। प

अशोका इंस्टीट्यूट के छात्रों ने मनाया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

Image
पहड़िया स्थित शिक्षण संस्थान अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट वाराणसी के छात्र छात्राओं द्वारा 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विज्ञान मानवता एवं समाज के लिए उपहार है और साथ ही उन्होंने बताया कि लोग ज्यादा से ज्यादा प्रौद्योगिकी के विषय में जान सके और उसके प्रति जागरूक हो सके, क्योंकि टेक्नोलाजी ही एक ऐसी व्यवस्था है जिससे कोई भी कार्य आसानी से किया जा सकता है।  किसी भी देश का विकास और समृद्धि तभी सम्भव है जब वहा कायों के करने हेतु अधिक से अधिक टेक्नोलाजी का उपयोग किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टेक्नोलाजी की मदद से ही आज स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार, परिवहन, संचार इत्यादि को सरल और सम्भव बनाया जा सका है । 11 मई 1998 को आयोजित पोखरण परमाणु परीक्षण शक्ति की वर्षगाठ को याद करने के लिए हर साल 11 मई को मनाया जाता है।  इसी दौरान डूबकिया स्थित 400/132 के0वी0 उपकेन्द्र में अशोका इंस्टीट्यूट के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष छात्र छात्राओं का दौरा कराया गया जहां अधिशासी अभियन्

मणिपुर जातिय हिंसा में फंसे जौनपुर के नौ छात्रो सहित यूपी के 142 छात्र सकुशल पहुंचे अपने घर

Image
  जौनपुर। मणिपुर में जातीय हिंसा के बाद वहां का माहौल तनावपूर्ण है। वहां  फंसे अलग-अलग राज्यों के सैकड़ों छात्रों का रेस्क्यू किया जा रहा है। मणिपुर से उत्तर प्रदेश के छात्रों को वापस लाने की राज्य सरकार की कोशिश जारी है। यूपी  सरकार शुक्रवार तक मणिपुर से 142 छात्रों को वापस लाने में सफल रही है। इनमें से नौ जौनपुर के रहने वाले हैं। राहत आयुक्त कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, मणिपुर स्थित अलग-अलग संस्थानों में उत्तर प्रदेश के 158 छात्रों के फंसे होने की सूचना मिली। इनमें लखनऊ के 17, प्रयागराज के 13, कानपुर के 12 और जौनपुर के नौ छात्र समेत अन्य जनपदों के 107 छात्र शामिल थे। मिली खबर के अनुसार 62 छात्रों की वापसी मंगलवार, 36 की बुधवार, 32  की गुरुवार और शुक्रवार को 12 छात्र प्रदेश वापस आए हैं। इन सभी 142 छात्रों के शुक्रवार तक सकुशल उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचा दिया गया। शेष 16 छात्रों में से 11 ने मणिपुर से वापस आने की व्यवस्था खुद की। पांच छात्र मणिपुर से आने के इच्छुक नहीं हैं।  हिंसा के बाद से एनआईटी इंफाल में बीटेक करने वाले छात्रों को एहतियातन वहां हॉस्टल में रखा गया था

अच्छे नागरिक तैयार करने का माध्यम है खेलः संजय राय

Image
महामारी, आपदा में भी भूमिका निभाता है खेलः प्रो. अजय द्विवेदी खेलो इंडिया मशाल जुलूस का विश्वविद्यालय में स्वागत जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में खेलो इंडिया 2022 के मशाल जुलूस का स्वागत शुक्रवार को किया गया। विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी मशाल जुलूस विश्वविद्यालय गेट से आर्यभट्ट तक सम्मान के साथ लेकर आएं। इसके बाद खेलो इंडिया 2022 पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने कहा कि खेलो इंडिया का उद्देश्य खेल को ग्राम स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है। साथ ही खेल के माध्यम से अच्छे नागरिक तैयार करना है। उन्होंने भारत और राज्य सरकार के खेल नीति पर भी चर्चा की तथा विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों का हर प्रकार से उत्साहवर्धन करने का आश्वासन दिया। खेलकूद परिषद के सचिव डा. ओपी सिंह ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत करते हुए इसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता करते हुए छात्र अधिष्ठाता प्रो. अजय द्विवेदी ने कहा कि खेल व्यक्ति को स्वस्थ ही नहीं, महामारी, आपदा से लेकर जीवन के हर क्ष

जन्म तिथि में हेराफेरी कर नौकरी करने वाले मास्टर साहब की नौकरी गई अब एफआईआर भी दर्ज

Image
जन्मतिथि में हेराफेरी कर शिक्षक की नौकरी हासिल करने के मामले में बर्खास्त किए गए सहायक अध्यापक के विरुद्ध खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है। मिली खबर के अनुसार जनपद मऊ स्थित  फतहपुर मंडाव शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा पुलिस को  तहरीर दी गई है कि जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के इटौरा चौबेपुर निवासी दुर्गविजय सिंह पुत्र भागवत सिंह क्षेत्र के चक्की मुसाडोही स्थित कंपोजिट विद्यालय में 19 जुलाई 2019 से सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत था। सेवा पुस्तिका व मानव संपदा पर इनकी जन्मतिथि 10 जुलाई 1990 अंकित है। इनके द्वारा हाईस्कूल की परीक्षा 2006 में उत्तीर्ण करना दिखाया गया था, जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी को मिली शिकायत के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि इनके द्वारा हाईस्कूल की परीक्षा 1993 में इंटर कालेज नदवासराय से उत्तीर्ण किया गया था। इसमें उनकी जन्मतिथि 25 अक्टूबर 1978 थी। इनके द्वारा कुटरचित करके पुनः हाईस्कूल की परीक्षा 2006 में श्रीमती इंदिरा गांधी उच्चतर म