दुष्कर्म के मामलों में जौनपुर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, कब्रिस्तान से पकड़े गए दो आरोपी
नेवढ़िया, कोतवाली और लाइनबाजार पुलिस ने चार वांछित अभियुक्तों को दबोचा जौनपुर । जनपद पुलिस ने महिलाओं से जुड़े अपराधों पर नकेल कसते हुए बुधवार को तीन थानों की संयुक्त कार्रवाई में चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसमें दो आरोपियों को कब्रिस्तान से पकड़ा गया है। नेवढ़िया, कोतवाली और लाइनबाजार थाने की पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दुष्कर्म के मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। नेवढ़िया पुलिस ने किया महताब अली को गिरफ्तार थाना नेवढ़िया क्षेत्र के ग्राम पसियाही खुर्द निवासी महताब अली पुत्र सराफत अली को दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित चलने पर पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस के अनुसार, 25 अक्तूबर की रात करीब 10 बजे गांव की ही एक युवती शौच के लिए घर से बाहर गई थी, तभी महताब ने उसका मुंह दबाकर बगल के मड़हे में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती की। पीड़िता की तहरीर पर थाना नेवढ़िया में मु0अ0सं0 229/2025 धारा 64(1), 75, 351(3) ...