मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत बालिकाओं को किया जागरूक
चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो : एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह थरवई / बुधवार को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना थरवई क्षेत्र के प्रयाग पीजी कॉलेज हेतापट्टी में बड़े ही भव्य तरीके से मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह रहे वही कार्यक्रम में थाना प्रभारी थरवई संतोष कुमार पाण्डेय एवं मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निधि पटेल अपनी टीम के साथ इस जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद रहीं। आये हुए सभी अतिथियों का तिलक, बैच व अंगवस्त्र के साथ सभी का सम्मान बढ़ाया। मिशन शक्ति कार्यक्रम में एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह ने मिशन शक्ति पर प्रकाश डालते हुए बताया व उनके सम्मान व अधिकार को लेकर हेल्प लाइन नंबरों में जैसे वीमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 1076, कॉमन नंबर पुलिस आपात सेवा डायल 112, साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 आदि सभी नंबरों के बारे में जानकरी दी। एसीपी थरवई ने बताया कैसे हमें सफल बनना है शिक्षा की महत्वता पर विशेष बल देते हुए प्...