क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में नहीं छोडूंगा कोई कोर कसर: सुनील यादव मम्मन
करंजाकला विकास खण्ड में बुधवार को ब्लॉक प्रमुख पूनम यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। जिसमें क्षेत्र के विकास के लिए पौने चार करोड़ का बजट पास किया गया और 70 से अधिक गांव में नए कार्यों को लेकर चर्चा की गई और उसके निर्माण को मंजूरी मिली। इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही है विकास योजनाओ के बारे में सबको जानकारी दी गई।क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक के सभागार में हुई जिसमें ब्लॉक प्रमुख पूनम यादव ने क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की और गांव की गली यो पर जोर दिया। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गांवों के विकास के लिए योजनाओं को लागू किया। बैठक में 70 से अधिक गांवों में सड़कों, नालियों, पेयजल, शौचालय व साफ-सफाई आदि के लिए प्रस्ताव बजट पास किया गया। इन सभी योजनाओं की कुल लागत लगभग करीब 3 करोड़ 75 लाख का बजट पास हुआ।इस अवसर पर भाजपा नेता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन ने कहा कि क्षेत्र गांव के विकास के लिए बजट में कोई कमी नहीं होगी और विकास कार्यों मैं कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा, सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है अधिकारियों द्वारा इसमें कोई कोताही न बरती जाए।गांवों की बुनियादी सुविधाओं को सशक्त बनाने के लिए जो भी बजट पास हुआ है, उसका उपयोग पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा। बैठक में शरद सिंह, एडीओ पंचायत रामकृष्ण यादव, विपिन यादव, सचिव नागेंद्र यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव, मुकेश कनौजिया, चंदन यादव, रमेश यादव आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment