Posts

Showing posts from August 3, 2020

अब कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 2275,आज 149 नये मरीज मिले

Image
जौनपुर। कोरोना का कहर लगातार जारी है संक्रमित मरीजों की संख्या में अनवरत इजाफा हो रहा है। आज जनपद में 149 मरीज कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं सरकारी आंकड़े के अनुसार अब जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2275 पहुंच गयी है।इसमें 1175 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छोड़े जा चुके हैं। आज 48 मरीज ठीक हुए हैं। पूरे जनपद में 1110 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पताल में चल रहा है। अब तक मरने वालों की संख्या 33 पहुंच गयी है।  सरकारी आंकड़े के अनुसार जिले में अब तक कुल 41858 लोगों का सैम्पल चिकित्सकों की टीम ने लिया है जिसमें 39994 की रिपोर्ट आयी है 1864 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइन के तहत प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है। फिर संक्रमितो की बढ़ती संख्या चिन्ता का बिषय बना है।   

लाइन बाजार थाने के तीन पुलिस कर्मियों पर की गयी निलम्बन की कार्यवाही अब सवालों के घेरे में

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन बाजार थाने के तीन पुलिस कर्मियों पर की गयी निलम्बन की कार्यवाही अब सवालों के कटघरे में खड़ी हो गयी है। जनता के बीच हो रही चर्चाओं का जबाब क्या पुलिस विभाग के अधिकारी सार्वजनिक कर सकेंगे। जन मानस में इस बात की चर्चा है कि "मजा मारे गाजीमियां, मार खाये मुजावर", यानी सिपाही अथवा चालक तो थानेदार के अधीन होते हैं वह जो कहते हैं वही करना पड़ता है।  यहाँ बतादे कि पुलिस अधीक्षक ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में आरक्षी चालक धनन्जय पाठक थानेदार के हमराही सिपाही पंकज पुरी एवं सन्तोष कुमार सैनी को निलम्बित कर दिया है। सवाल यह उठता है कि क्या सिपाही या चालक अपनी मर्जी से कोई लोकेशन दिया था अथवा थानेदार के इशारे पर लोकेशन दिया था। अगर सिपाहियों को दन्ड दिया तो थानेदार भी तो जिम्मेदार होते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं किया गया यह एक यक्ष प्रश्न है । सूत्र बताते हैं कि थानेदार के उपर सरकार के दो असर दार मंत्रियों का वरदहस्त प्राप्त है इसी लिए सायद पुलिस अधीक्षक ने उनके खिलाफ कार्यवाही करने का साहस नहीं दिखाया है। खबर यह भ

अब एक नया लक्ष्य: मन्दिर निर्माण के बाद राम राज्य की स्थापना पर होगा काम - आलोक कुमार विहिप

Image
 लखनऊ । विश्व हिंदू परिषद विहिप के केन्द्रीय कार्याध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार ने आज कहा कि 1989 में श्री रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर के लिए शिलान्यास हुआ था अब मंदिर का निर्माण शासकीय बाधाओं राजनीतिक तिकड़मों और न्यायालयों में देरी के मकड़ जाल में फंस गया। लगभग 31 वर्षों बाद अब यह सुखद संयोग बना है कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में मंदिर का निर्माण शुरू होगा और यह आशा की जा सकती है कि लगभग 3 वर्षो के समय में रामभक्त समाज मंदिर के गर्भगृह में विराजमान श्री रामलला का पूजनदृअर्चन कर सकेगा। देश में अपने राष्ट्रपुरुषों का सम्मान होगा। उन्होंने कहा कि हमारा विश्वास है कि यह सारा प्रयत्न केवल एक और मंदिर बनाने के लिए नही है। यह अभियान तो पृथ्वी पर रामत्व की स्थापना के लिए है राम राज्य के लिए है। यह भी समझना जरूरी है कि केवल सरकार के भरोसे यह काम नही हो सकता। समाज में भी जन.जन को इस काम में जुटना होगा। राम राज में न दरिद्रता थी और न ही अस्वस्थता। रामत्व एक ऐसे समतामूलक समाज के बनाने से आयेगा जिसमे सब मनुष्यों को गरिमा मिलेगी। रोटी कपडा और मकान के साथए शिक्षा और रोजगार की भी आश

सावधान: प्राइवेट चिकित्सक खांसी जुकाम बुखार के मरीजों का इलाज करते मिले तो होगा मुकदमा दर्ज - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जनपद में  कुछ प्राइवेट डॉक्टर नर्सिंग होम और झोलाछाप डॉक्टर खांसी बुखार जुखाम सांस लेने में दिक्कत वाले मामलों में  इलाज कर रहे हैं। वह जब फेल हो जाते हैं तो जिला अस्पताल भेज देते हैं। ऐसी सूचना प्रशासन के संज्ञान में आने पर जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। प्रशासनिक अधिकारी का मानना है कि अगर इस प्रकार के लक्षण हैं तो ऐसे मरीज कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं । जिलाधिकारी ने जारी विज्ञप्ति के जरिए बताया है कि ऐसे मरीजों को देखने के लिए प्रशासन ने  बार-बार अपील की है कि कोई डॉक्टर ऐसे मरीजों का इलाज ना करें। उसे सीधे जिला अस्पताल भेज दे, जिला अस्पताल में सारी सुविधाएं हैं सरकारी स्तर पर उसका सर्वप्रथम रैपिड एंटीजन किट से  जांच करायेगा कि उसे कोरोना है अथवा नहीं। यदि कोरोना है तो उसके अनुसार ईलाज तत्काल प्रारंभ कर दिया जाएगा।  यदि झोलाछाप डॉक्टरों ने इलाज करता है तो समय और केश दोनों खराब होता है बाद में  जिला अस्पताल आते-आते उसकी स्थिति और भी खराब हो जाती है।ऐसे में सभी से अपील है कि आदेश का पालन करें । अब यदि कोई  झोलाछाप डॉक्टर का अवैध त

वरिष्ठ पत्रकार ने पुलिस बहनों से बंधायी राखी,एक दशक से चल रहा है भाई बहन का यह बन्धन

Image
जौनपुर।  विगत लगभग एक दशक से भाई बहन के इस पवित्र त्यौहार पर पुलिस विभाग में तैनात पुलिस बहनों का मान बढ़ाने का संकल्प लिए उन्हें भाई की कलाई पर राखी बाँधने की खुशी देने के लिए पुलिस बहनों से राखी बंधाने वाले वरिष्ठ पत्रकार राम श्रिंगार शुक्ला उर्फ गदेला रक्षाबंधन दिन नहीं भूलते हैं।  आज रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार के दिन सबसे पहले पुलिस लाइन के पास स्थित महिला थाना पहुंचे और पुलिस बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाया और आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया। इस अवसर पर पुलिस बहने एक भाई के कलाई पर राखी बांध कर बेहद ख़ुश थी।  इस बिषय में श्री गदेला से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह त्यौहार प्रेम और भाई बहन के रिस्तो को अटूट बनाता है। सरकारी सेवा से जुड़ी  पुलिस बहने अपने सगे भाई के पास रक्षा सूत्र बांधने नहीं पहुंच पाती है ऐसे में विगत एक दशक पूर्व हमने संकल्प लिया कि पुलिस बहनों को भाई की कमी नहीं खलने दूंगा हर साल इन बहनों को खुशी का वह पल देने का प्रयास करूंगा जो भाई के कलाई में राखी बांधने के समय अहसास किया जाता है। इसीलिए यह अनवरत अपने जीवन तक जारी रखा जायेगा ऐसा संकल्प है। 

भाई की कलाई पर राखी बांधने में जाने कैसे बाधक बनी डायन मौत

Image
जौनपुर। जनपद में भाई बहन के पवित्र अटूट बंधन में मौत डायन ऐसी बाधक बनी कि राखी बांधने के पहले ही मातमी सन्नाटा छा गया। जी हां रक्षाबंधन के दिन सड़क सहित अन्य दुर्घटनाओं में दो बहनों सहित एक भाई की मौत ने झंकझोर कर रख दिया है।  पहली घटना थाना मछली शहर स्थित मुहल्ला महतवाना की है यहाँ पर बहने घर पर भाई के कलाई में राखी बांधने का इन्तजार कर रही थी लेकिन दूसरी ओर मौत डायन भाई को खींच कर दुकान ले गयी और वहां उसकी मौत हो गयी ।काफी इन्तजार के बाद जब छोटी बहन दुकान गयी तो वहां का मंजर देखते बहन भी बेहोश हो गई थी।  यहाँ बतादे कि मुहल्ला महतवाना निवासी ओम प्रकाश जायसवाल 25 वर्ष पुत्र देवी प्रसाद जायसवाल दो बहनों का इकलौता भाई था। आज रक्षाबंधन के दिन सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित अपने किराने की दुकान को खोलने चला गया उसके बाद बहनों से राखी बंधाने का वादा किया था। लेकिन दुर्भाग्य कि दुकान खोलने के बाद पंखा स्टार्ट करने लगा उसी समय वह करंट की चपेट में आ गया और वही उसकी मौत हो गयी । घर पर काफी इन्तजार के बाद जब छोटी बहन संजू दुकान पर भाई को बुलाने गयी तो उसे मरा देख शोर मचाते

भूमि पूजन के अतिथि: सूची से नाम हटाना चाहती हैं ये भाजपा नेता, बोली- मोदी समूह को चले जाने के बाद करूंगी राम लला का दर्शन

Image
अयोध्या में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। भूमि पूजन के लिए तैयारियां जोरो पर हैं। लेकिन इस कार्यक्रम में केवल दो दिन शेष हैं, वहीं इस बीच बीजेपी नेता उमा भारती ने ट्वीट कर कहा है कि वो राम मंदिर के भूमि पूजन में तो शामिल होंगी, लेकिन मंदिर स्थल पर ना रहकर सरयू नदी के तट पर उपस्थित रहेंगी। उन्होंने आज यानी सोमवार सुबह सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा कि कल जब से मैंने अमित शाह जी और बीजेपी के नेताओं के बारे में कोरोना पॉजिटिव होने का सुना, तभी से मैं मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों के लिए खासकर नरेंद्र मोदी के लिए चिंतित हूं। इसीलिये मैंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारियों को सूचना दी है की शिलान्यास के कार्यक्रम के मुहूर्त पर मैं अयोध्या में सरयु के किनारे पर रहूंगी। उन्होंने आगे लिखा कि मैं भोपाल से आज रवाना होऊंगी। कल शाम अयोध्या पहुँचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, ऐसी स्थिति में जहां नरेंद्र मोदी और सैकड़ों लोग उपस्थित होंगे, मैं उस स्थान से दूर रहूंगी और नरेंद्र मोदी समूह के चले जाने के

रक्षाबंधन की सभी शुभ चिन्तकों और् भाई बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना - कपिल देव मौर्य अध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब

Image
आज रक्षाबंधन के इस पवित्र त्यौहार पर जौनपुर प्रेस क्लब की ओर से सभी भाई बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना , यह पवित्र त्यौहार आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने और बनाये रखने का जो संदेश देता है हम सभी का धर्म बनता है कि कि उसका अनुसरण करते हुए पूरे समाज में आपसी प्रेम और सौहार्द बनाये रखेंऔर राष्ट्र के विकास में सहायक बने । आप सभी का साथी कपिल देव मौर्य  अध्यक्ष  जौनपुर प्रेस क्लब  9415281787

रक्षाबंधन के दौरान थाली में वास्तु के अनुसार सजी ये सामान जाने कैसे चमकाते है भाग्य

Image
जौनपुर । हर्ष एवं उल्लास के साथ रक्षाबंधन का यह पवित्र त्यौहार पूरे  देशभर में मनाया जाता हैं। यह दिन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के लिए होता हैं जिसमें हर बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं। वास्तु में राखी के दौरान तैयार की जाने वाली थाली का भी बड़ा महत्व होता हैं। थाली में सजी चीजें  भाग्य को चमकाने का काम करती हैं। आइये जानते है कैसे वास्तु के अनुसार रक्षाबंधन की थाली को सजाना चाहिए। राखी की थाली में नारियल रखना ना भूलें। रक्षासूत्र बांधने से पहले भाई को तिलक करना जितना जरूरी है उतना ही थाली में नारियल रखना भी है। हर शुभ कार्य के लिए नारियल का इस्तेमाल किया जाता है फिल भला राखी की थाली इससे वंचित क्यों हो। राखी बांधने के बाद बहन को भाई की आरती उतारती है, जो उन्हें बुरी नजर से बचाती है। मगर, वास्तु के अनुसार, थाली में दीपक दाईं और अगरबत्ती बाईं तरफ रखनी चाहिए। इससे भाई-बहन के बीच प्यार बढ़ता है। हिंदू धर्म में अक्षत यानि चावल को विशेष महत्व दिया जाता है। कुमकुम के सात अक्षत का तिलक लगाने से ना सिर्फ भाई की उम्र लंबी होती है बल्कि उन्हें भौतिक सुख की प्राप्ति