भूमि पूजन के अतिथि: सूची से नाम हटाना चाहती हैं ये भाजपा नेता, बोली- मोदी समूह को चले जाने के बाद करूंगी राम लला का दर्शन






अयोध्या में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। भूमि पूजन के लिए तैयारियां जोरो पर हैं। लेकिन इस कार्यक्रम में केवल दो दिन शेष हैं, वहीं इस बीच बीजेपी नेता उमा भारती ने ट्वीट कर कहा है कि वो राम मंदिर के भूमि पूजन में तो शामिल होंगी, लेकिन मंदिर स्थल पर ना रहकर सरयू नदी के तट पर उपस्थित रहेंगी।
उन्होंने आज यानी सोमवार सुबह सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा कि कल जब से मैंने अमित शाह जी और बीजेपी के नेताओं के बारे में कोरोना पॉजिटिव होने का सुना, तभी से मैं मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों के लिए खासकर नरेंद्र मोदी के लिए चिंतित हूं। इसीलिये मैंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारियों को सूचना दी है की शिलान्यास के कार्यक्रम के मुहूर्त पर मैं अयोध्या में सरयु के किनारे पर रहूंगी।
उन्होंने आगे लिखा कि मैं भोपाल से आज रवाना होऊंगी। कल शाम अयोध्या पहुँचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, ऐसी स्थिति में जहां नरेंद्र मोदी और सैकड़ों लोग उपस्थित होंगे, मैं उस स्थान से दूर रहूंगी और नरेंद्र मोदी समूह के चले जाने के बाद ही मैं राम लला के दर्शन करूंगी।
बीजेपी नेता उमा भारती ने लिखा कि यह सूचना मैंने अयोध्या में रामजन्मभूमिन्यास के वरिष्ठ अधिकारी और @ PMOIndia को भेज दी है कि PM मोदी के शिलान्यास कार्यक्रम के समय उपस्थित समूह की लिस्ट में से मेरा नाम अलग कर दें। इस ट्यूट के पीछे रहस्य कुछ और लेकिन कोरोना को कारण बताया जाना भाजपा के राजनैतिको में चर्चा का बिषय बना है। 

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने