Posts

Showing posts from April 11, 2023

व्हाइट कोट सेरेमनी में मेडिकल छात्रों ने बिखेरा जलवा

Image
जौनपुर।उमानाथ सिंह स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (मेडीकल कॉलेज) में मंगलवार को वाइट कोर्ट सेरेमनी का आयोजन मेडिकल कॉलेज के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर शिव कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना स्वागत ,गीत एकल ,गीत समूह गीत की प्रस्तुति कर जलवा बिखेरा। छात्र-छात्राओं ने इस पल को यादगार बनाने के लिए फोटो भी खिंचाई। देश के अलग-अलग हिस्सों से डॉक्टर बनने की उम्मीद में मेडिकल की पढ़ाई के लिए आए छात्र-छात्राओं का यह पहला मिलन कार्यक्रम था। इनमें से प्रथम काउंसलिंग में 100 छात्रो ने एमबीबीएस सत्र 2022–23 के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है। नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी)की रिपोर्ट व शासन के निर्देश पर उमानाथ सिंह स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में द्वितीय बैच के लिए पढ़ाई शुरू कर दी गई है। सुबह 10:30 बजे ही प्राचार्य प्रोफेसर शिव कुमार ने छात्र-छात्राओं की वाइट कोर्ट सेरेमनी प्रक्रिया पूरी की ।इसके पश्चात उन्होंने चरक संहिता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि व्हाइ

निकाय चुनाव में भाजपा ने सुभासपा को दिया जोर का झटका धीरे से, अब अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

Image
लोकसभा चुनाव में भाजपा से हाथ मिलाने के सपने देख रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को नगर निकाय के चुनाव में ही भाजपा ने जोर का झटका धीरे से दे दिया है। इसके अब अपने दम पर नगर निकाय चुनाव में उतरने का फरमान राजभर ने जारी किया है। खबर है कि वह निकाय चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ना चाहते थे और खासा प्रयास भी किये लेकिन बात नहीं बनी तो अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। इसके लिए राजभर ने पार्टी के पदाधिकारियों को चुनाव की तैयारी करने का फरमान भी सुना दिया है। दरअसल सपा से गठबंधन टूटने के बाद से ही राजभर का झुकाव भाजपा की ओर हो गया और खराब संबंधों के सुधारने में जुटे रहे मौके-मौके पर इसके संकेत भी आने लगे थे ।बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हुए नोंकझोक के दौरान राजभर जिस तरह से सरकार के पक्ष में खड़े दिखे और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की घेरेबंदी की, उससे भी भाजपा और सुभासपा के बीच सियासी खिचड़ी पकने के संकेत मिल रहे थे।  कई मौके पर राजभर ने भी सार्वजनिक तौर पर कहना शुरू कर दिया कि यदि हमारी मुद्दों पर भाजपा सहमत होती है तो

नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 98 और सभासद के लिए 547 पर्चे बिके

Image
जौनपुर। निकाय चुनाव के लिए नामांकन के प्रथम दिन जौनपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 10, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 06, कचगॉव में 36 एवं जफराबाद में 10 नामांकन पर्चे खरीदे गये एवं सदस्य पद हेतु जौनपुर नगर पालिका परिषद में 135, गौराबादशाहपुर 70, कचगांव में 50 एवं जफराबाद में 32 पर्चे खरीदे गए। शाहगंज नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 01 एवं सदस्य के लिए 66, खेतासराय में अध्यक्ष के 04 एवं सदस्य के 24 परिचय खरीदे गए। मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 06 एवं सदस्य के लिए 8, नगर पंचायत मछलीशहर में अध्यक्ष के लिए 04 एवं सदस्य के लिए 18, मड़ियाहूं में अध्यक्ष के लिए 4 एवं सदस्य के लिए 39, रामपुर में अध्यक्ष के लिए 04 एवं सदस्य के लिए 33, बदलापुर में अध्यक्ष 10, सदस्य के 52, केराकत में अध्यक्ष पद के लिए 03, सदस्य के लिए 20 पर्चे खरीदे गए। कुल अध्यक्ष पद के लिये 98 एवं सदस्य पद के लिए 547 लोगो ने पर्चा खरीदा गया। आज किसी भी प्रत्याशी के द्वारा नामांकन नहीं किया गया।

पिछड़ो और अछूतो के उत्थान के लिए जीवन पर्यन्त काम किये ज्योतिराव फूले - डाॅ अवध नाथ पाल

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महात्मा ज्योतिराव गोविंद राव फूले के जंयती मनाई गई। अध्यक्षति डाॅ अवधनाथ पाल ने किया। डाॅ पाल ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माहत्मा ज्योतिराव फुले ने महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाज नामक संस्था का गठन किया जिसमें इन्होंने महिलाओं व पिछड़े और अछूतों के उत्थान के लिए अनेकों कार्य किए समाज के सभी वर्गों को शिक्षा प्रदान करने के ये प्रबल समर्थक थे वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरुद्ध थें इनका मूल उद्देश्य सित्रयों को शिक्षा का अधिकार प्रदान करना बाल विवाह का विरोध विधवा विवाह का समर्थन करना रहा फुले समाज की कुप्रथा अंधश्रद्धा की जाल से समाज को मुक्त करना चाहते थें अपना सम्पूर्ण जीवन उन्होंने स्त्रियों को शिक्षा प्रदान कराने में स्त्रियों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने में व्यतीत किया फुले महिलाओं को स्त्री-पुरूष भेदभाव से बचाना चाहते थें उन्होंने कन्याओं के लिए भारत देश की पहली पाठशाला पुणे में बनाई स्त्रियों की तत्कालीन दयनीय स्थिति से फुले बहुत व्याकुल और दुखी होते थें इसलिए उन्होंने दृढ़ निश्चय

ज्योतिबा फुले महान क्रांतिकारी, भारतीय विचारक, समाजसेवी, लेखक एवं दार्शनिक थे: दिनेश प्रताप सिंह

Image
19 वीं सदी के सबसे बड़े समाज सुधारक थे महात्मा ज्योतीबा फुले  - गिरीश चन्द यादव  जौनपुर। महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित सिद्दार्थ उपवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि देश से छुआछूत खत्म करने और समाज को सशक्त बनाने में अहम किरदार निभाने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म आज के ही दिन पुणे में हुआ था। उनका परिवार कई पीढ़ी पहले माली का काम करता था। वे सातारा से पुणे फूल लाकर फूलों के गजरे आदि बनाने का काम करते थे इसलिए उनकी पीढ़ी 'फुले' के नाम से जानी जाती थी।  उन्होंने आगे कहा कि ज्योतिबा फुले महान क्रांतिकारी, भारतीय विचारक, समाजसेवी, लेखक एवं दार्शनिक थे। महाराष्ट्र में स्त्रियों की शिक्षा को लेकर लोग उदासीन थे, ऐसे में ज्योतिबा फुले ने समाज को इन कुरीतियों से मुक्त करने के लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाए। उन्होंने महाराष्ट्र में सर्वप्रथम महिला शिक्षा तथा अछूतोद्धार का काम आरंभ किया था। उन्होंने पुणे में लड़कियों के लिए भारत की पहला विद्यालय खोला। लड़कियों

निकाय चुनाव में आयोग के नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी विधिक कार्यवाई - अनुज कुमार झा डीएम

Image
जौनपुर। निकाय चुनाव के बाबत जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा मंगलवार को मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला 17 अप्रैल तक चलता रहेगा। प्रत्येक कार्य दिवसों में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन कराए जाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। आयोग द्वारा जारी  अधिसूचना के मुताबिक, प्रत्याशी जमानत की धनराशि ट्रेजरी चालान से बैंक या फिर कोषागार में जमा कर सकेंगे। कोई भी प्रत्याशी एक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चार नामांकन भर सकता है। लेकिन, जमानत राशि एक बार ही जमा करनी है। प्रत्याशियों के साथ प्रस्तावक, निर्वाचक अभिकर्ता, एक सहयोगी समेत तीन लोगों को नामांकन कक्ष तक जाने की अनुमति दी गई है। नामांकन पत्र में दर्ज ब्योरा रोजाना देर शाम तक राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में कुल 208 वार्ड है जिसमें नगर पालिका परिषद में 89 और नगर पंचायतो में 119 वार्ड है। मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए पूरे ज

13 अप्रैल से शास्ती पुल से नहीं चलेगा भारी वाहन सहित चार पहिया वाहन, रूट डायवर्ट कर चलाया जाएगा

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय स्थित गोमती नदी के उपर 45 वर्षो पूर्व बना शास्त्री पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के बाद अब उसके मरम्मत का कार्य किये जाने के लिए 13 अप्रैल से पुल पर भारी वाहनो सहित सभी चार पहिया वाहनो के संचालन पर रोक लगा दी गई है। डायवर्ट रूट से वाहन चलाये जाएगे। प्रशासन ने यह निर्णय खतरे को देखते हुए लिया है। हलांकि कुछ समय पहले मरम्मत किया गया था लेकिन अब पूर्ण रूप से पुल की मरम्मत जरूरी हो गया है। इसके लिए शासन ने 64 लाख रुपए की स्वीकृत प्रदान करते हुए पहली किस्त 32 लाख रुपए जारी कर दिया है। अब सुरक्षा के दृष्टिगत वाहनो के रूट को डायवर्ट किया जायेगा। बता दें एन एच 128 -ए पर बना यह पुल  आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, आदि जनपदो को जोड़ता है। इस पुल से प्रतिदिन हजारों की संख्या में भारी वाहन उपरोक्त जनपदो के लिए गुजरते है। पुल के मरम्मत की मांग कई बार उठी लेकिन पीडब्लूडी विभाग तब चेता जब पुल गिरने की स्थित में आया। पीडब्लूडी ने इस पुल पर लगी स्ट्रीट लाइट एवं फोन वायर आदि हटाने का आदेश सम्बन्धित विभाग को दे दिया है। सन् 1977 में निर्मित पुल की 45 वर्षो बाद

पीयू के परीक्षा समिति की बैठक में यूजी पीजी के अंकपत्रो में नाम संशोधन पर लगी मुहर

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को परीक्षा समिति की बैठक हुई। इस दौरान कई अहम निर्णय भी लिए गए। इसमें यूजी पीजी के अंकपत्रों में नाम संशोधन को लेकर समिति ने सहमति प्रदान की। यूजी के परीक्षक पीजी की कापियों का मूल्यांकन कर सकेंगे। साथ ही कोरोना काल के अपूर्ण रिजल्ट को औसत अंक देकर पूर्ण करने का निर्णय लिया गया। परीक्षा समिति की बैठक कुलपति सभागार में कुलपति प्रो.निर्मला एस मौर्य की अध्यक्षता में ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीकों से कराई गई। इसमें एक दर्जन एजेंडों पर विचार किया गया। प्रमुख एजेंडा स्नातक परास्नातक कक्षाओं के छात्रों के अंकपत्र में त्रुटियों के संशोधन को लेकर था। जिसपर समिति ने यह निर्णय दिया कि हाईस्कूल के रिकॉर्ड के आधार पर उनका अंक पत्रों में नाम संशोधन किया जा सकेगा। इसके अलावा अंकों में कोई संशोधन नहीं होगा और इसके लिए तीन महीने का समय निर्धारित किया जाएगा। जिससे समय सीमा के अंदर इसका संशोधन हो और इस बारे में पब्लिक नोटिस जारी किया जाए। स्नातक में अनुमोदित अध्यापक यदि अपने स्नातकोत्तर छात्रों को पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं तो उनसे स्नातक

निकाय चुनाव: नगर पालिका अध्यक्ष के लिए नौ लाख और नगर पंचायत के लिए ढाई लाख खर्च की अनुमानित

Image
जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी है कि निर्वाचन आयोग की तरफ से निकायों में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के खर्च की धनराशि को निर्धारित कर दिया है। इसके तहत नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद का उम्मीदवार अधिकतम नौ लाख रुपये तो नगर पंचायत में अधिकतम ढाई लाख रुपये खर्च कर सकते हैं। वहीं नगर पालिका परिषद में सभासद के उम्मीदवार दो लाख तो नगर पंचायत के सभासद उम्मीदवार 50 हजार की धनराशि खर्च कर सकते हैं। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फार्म 500 रुपये, जमानत धनराशि आठ हजार रुपये, एससी-एसटी, पिछड़ा वर्ग, महिला उम्मीदवारों के लिए नामांकन फार्म 250 रुपये व जमानत धनराशि चार हजार रुपये है। इसी तरह नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सामान्य सीट पर नामांकन फार्म 250 रुपये व जमानत धनराशि पांच हजार रुपये, एससी-एसटी, पिछड़ा वर्ग, महिला उम्मीदवारों के लिए नामांकन फार्म 125 रुपये व जमानत धनराशि 2500 रुपये है। नगर पालिका परिषद सदस्य पद के लिए सामान्य सीट पर नामांकन फार्म 200 रुपये, जमानत धनराशि दो हजार रुपये, इसी तरह एससी-एसटी, पिछड़ा वर्ग के लिए नामांकन फार्म 100 रुपये, जमानत धनर