व्हाइट कोट सेरेमनी में मेडिकल छात्रों ने बिखेरा जलवा
जौनपुर।उमानाथ सिंह स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (मेडीकल कॉलेज) में मंगलवार को वाइट कोर्ट सेरेमनी का आयोजन मेडिकल कॉलेज के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर शिव कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना स्वागत ,गीत एकल ,गीत समूह गीत की प्रस्तुति कर जलवा बिखेरा। छात्र-छात्राओं ने इस पल को यादगार बनाने के लिए फोटो भी खिंचाई। देश के अलग-अलग हिस्सों से डॉक्टर बनने की उम्मीद में मेडिकल की पढ़ाई के लिए आए छात्र-छात्राओं का यह पहला मिलन कार्यक्रम था। इनमें से प्रथम काउंसलिंग में 100 छात्रो ने एमबीबीएस सत्र 2022–23 के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है। नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी)की रिपोर्ट व शासन के निर्देश पर उमानाथ सिंह स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में द्वितीय बैच के लिए पढ़ाई शुरू कर दी गई है। सुबह 10:30 बजे ही प्राचार्य प्रोफेसर शिव कुमार ने छात्र-छात्राओं की वाइट कोर्ट सेरेमनी प्रक्रिया पूरी की ।इसके पश्चात उन्होंने चरक संहिता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि व्हाइ...