Posts

Showing posts from May 17, 2021

कोरोना से मरने वाले मुर्दो के जेब से पैसा मोबाइल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफांश चोर पहुंचे जेल

Image
इस समय पूरे देश में कोरोना तांडव मचा रहा है। हर रोज लाखों लोग दम तोड़ रहे हैं। जिसे देख हुए कई संगठन व समाजसेवी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। वहीं कुछ असमाजिक तत्व  ऐसे भी हैं जो इस मुसीबत के समय का फायदा उठा रहे हैं। जी हां एक ऐसे ही गिरोह को झांसी की नबाबाद थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।  बता दें कि पुलिस के अनुसार झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज कोरोना वार्ड में भर्ती गंभीर कोरोना मरीजों की मृत्यु के बाद उनके मोबाइल फोन व रुपये आदि चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम लगाई गई थी। इस टीम को सूचना मिली कि मेडिकल में तैनात कुछ सफाईकर्मी ही इस काम को अंजाम दे रहे हैं।  पुलिस ने शक के आधार पर ग्राम दोन थाना बड़ागांव निवासी अंकित अहिरवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। अंकित के इस काम में उसी के गांव के प्रभात अहिरवार व विष्णु अहिरवार भी सहयोग करते थे। यह दोनों भी सफाईकर्मी हैं। इनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए। डेड बॉडी का मोबाइल फोन व रुपये उठाते थे आपको बताते चले कि पकड़े गए अंकित न

इजरी गांव का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने जाने क्या दिया निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकासखंड सिरकोनी के ग्राम पंचायत इजरी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आशा, आंगनबाड़ी एवं आर.आर. टीम के द्वारा किए गए कार्यो का फीडबैक जीवितलाल सरोज के घर जाकर प्राप्त की। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि लक्षणयुक्त मरीजों की जांच की गई है, दवा उपलब्ध कराई गई हैं, किसी भी प्रकार की समस्या नही है। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में कुल 23 प्रवासी आये थे। जिलाधिकारी ने निगरानी समिति को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर कोरोना के लक्षण वालो की जाँच की जाए और उन्हें कोरोना किट का वितरण किया जाय। उन्होंने  मुनादी के माध्य्म से लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के निर्देश ग्राम प्रधान को दिए।   इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार, खंड विकास अधिकारी  सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

चिकत्सक एवं स्टाफ सेवा भाव से करें मरीजों का उपचार- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकासखण्ड सिरकोनी के हौज में ट्रामा सेंटर में बने कोविड अस्पताल का निरीक्षण  किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों के अटेंडेंट से पूछा कि किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है, जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि चिकित्सक के द्वारा समय से दवाई, खाना-पानी दिया जाता है।  यहाँ किसी प्रकार की समस्या नहीं है।  जिलाधिकारी ने  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार को निर्देशित किया  कि अस्पताल की नियमित रूप से साफ- सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी  डॉ राकेश सिंह को निर्देश दिया है कि मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए अन्यथा कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान  अस्पताल में लगाया गया सी.सी.टी.वी कैमरा चालू हालत में मिला। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स को सेवा भावना से मरीजों का ईलाज करने को कहा।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनूपम शुक्ला, डॉ आर.के सिंह , सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

संकट काल में स्वार्थ त्याग कर पीड़ित की मदत करनी चाहिए - अम्बुज राय

Image
जौनपुर। जहां एक तरफ महामारी की हाहाकार है वहीं दूसरी तरफ लोगों की मदद करने की दरकार है। जी हां  अम्बुज राय  वाराणसी ने अपने संदेश के माध्यम से  यह आग्रह किया है कि यह महामारी का दौर है, लोग इस वक्त परेशान हैं और समस्याओं से जूझ रहे हैं। अतः स्वार्थ का त्याग करते हुए जितना हो सके आगे आकर लोगों की मदद करें। जरूरी नहीं कि मदद सिर्फ भोजन देकर या रुपयों से की जाए। आप जिस तरीके से सामर्थ हो, हर संभव मदद करिए। मदद के लिए किसी गैर सरकारी या सरकारी संगठनों से जुड़े रहना ही जरूरी नहीं है आप आम व्यक्ति होकर भी एक असहाय व्यक्ति की मदद कर सकते हैं :- जैसे यदि आपके आसपास बुजुर्ग व्यक्ति हो और बाहर जाने में असमर्थ हो आप उसका बाहरी कार्य करवा दें,अगर किसी को टीकाकरण रजिस्ट्रेशन में समस्या हो आप उन्हें उत्साहित करके उनका वह काम पूरा करवा दें, लोगों को सामान की कालाबाजारी करने से रोके, जितना हो सके अपने मृदु संवाद के माध्यम से लोगों का उत्साहवर्धन करें। लोगों को चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद करें। देश और समाज अपना है, अपनत्व का भाव रखते हुए आगे आएं। सरकार अपना प्रयास हर संभव तरी

चिकित्सकों से उपचार हेतु परामर्श के प्रशासन ने जारी किया डाक्टरों के नम्बर,जाने क्या है

Image
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी कोविड-19/मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने अवगत कराया कि जिला प्रशासन द्वारा 28 अप्रैल 2021 को प्रारंभ की गई कोविड-19 काउंसलिंग सेवा हेतु 5 मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। जिस पर तीन पाली में 5-5 डॉक्टर की टीम प्रतिदिन 24 घंटे उपलब्ध हैं। जिस पर अब तक  कुल 885 कॉल प्राप्त हुई है जो कि कोविड-19 अन्य शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं से संबंधित थी तथा इसके अतिरिक्त डॉक्टरों की टीम के द्वारा पांच हजार से अधिक होम आइसोलेशन में मरीजों को समुचित चिकित्सकीय परामर्श (टेलीमेडिसिन) दिया गया। काउंसलिंग के अतिरिक्त 110, हॉस्पिटल भर्ती हेतु 75, कॉल कोविड-19 जांच हेतु टीकाकरण, 30 कॉल सैनिटाइजेशन विषयक प्राप्त हुए जिस के संबंध में समुचित जानकारी हेल्पलाइन द्वारा प्रदान की गई तथा संबंधित अधिकारी को सूचित किया गया। चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त करने हेतु व्हाट्सएप नंबर की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। व्हाट्सएप नंबर 7307480993, 7307469644, 7307462986, 7307485044, 7307497212 है।

अनुभवः पॉजिटिव बातें कोरोना संक्रमित व्यक्ति को ठीक करने में है सहयोगी - सुमित सिंह

Image
जौनपुर। कोरोना महामारी कुछ समय के लिए है परंतु रिलेशन हमेशा के लिए है। सरकार एवं कोविड 19 के प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए कोरोना महामारी से बचा जा सकता है। अगर कोरोना संक्रमण हो भी जाता है तो पॉजिटिव सोच ही कोरोना जैसी महामारी को ठीक भी कर सकता है। कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले हर उम्र, लिंग, समुदाय के लोग हैं इसी कड़ी में सूचना विभाग, जौनपुर के निवासी, 32 वर्षीय सुमित सिंह ने अपने अनुभव बताया कि कोरोना के समय हो सके तो फोन के माध्यम अपने दोस्तो के सम्पर्क में रहे और सकारात्मक बातें करे। फोन पर दोस्तों से बात करते समय नकारात्मक बातें न करें, क्योंकि आज के समय में हर  व्यक्ति के मन में भय सा बना हुआ है और अगर उस व्यक्ति को कोरोना संक्रमण है, तो वह व्यक्ति घबरा जा रहा है। हम सकारात्मक बातें करते हैं तो हम उस व्यक्ति को स्वस्थ होने में सहयोग देते है। उन्होंने बताया कि उन्हें 14 अप्रैल, 2021 को बुखार आ गया था और फिर धीरे धीरे खाने में स्वाद भी चला गया था और मन में यह आता था कि उन्हें कोरोना हो गया है, हमने खुद को होम आइसोलेशन कर लिया और डाक्टर के परामर्श से दवा लेते र

काफी शोर शराबे के बाद पुलिस ने जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image
जौनपुर। पुलिस इन्सपेक्टर और अपराधी के वायरल आडियो के बाद मीडिया में काफी छीछालेदर के बाद केराकत पुलिस ने सीओ केराकत के नेतृत्व में जिला बदर कुख्यात अपराधी पियूष कान्त यादव उर्फ पी के यादव उर्फ योगेन्द्र यादव पुत्र सुबाष यादव निवासी उदयचन्दपुर को गिरफ्तार कर उसके उपर मुअसं 125/21 धारा 10 गुण्डा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कर जेल रवाना कर दिया है। हलांकि इस अपराधी से थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत विनय प्रकाश सिंह का आडियो वायरल होने पर उन्हें क्राइम ब्रांच का प्रभारी बना दिया गया है।  सम्बंधित आडियो में बात ऐसे हो रही थी जैसे दो मित्र आपस में बातें कर रहे हो आडियो के बाद मीडिया में काफी विभाग की खासी छीछालेदर भी हुईं मामला शासन तक पहुंचा तब जाकर पुलिस ने कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए एक दर्जन से अधिक संगीन अपराधों के कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने काम किया गया है।    पुलिस अभिलेख के अनुसार गिरफ्तार का  आपराधिक इतिहास इस प्रकार है। 1.मु0अ0सं0-125/21 धारा-10 यू0पी0 गुण्डा नियंत्रण अधि0 थाना केराकत जनपद जौनपुर।  2.मु0अ0स0-17/99 धारा-147/148/149/302/307/504/506 भा0द0वि0 थाना

पुलिस की गोपनीयता लीक करने का इनाम इन्सपेक्टर एक थाने से हटा अब जिले में घूमेंगा

Image
जौनपुर । थाना कोतवाली केराकत के प्रभारी पद पर रहते हुए इन्सपेक्टर विनय प्रकाश सिंह द्वारा जिला बदर अपराधी से पुलिस विभाग की गोपनियता लीक करने एवं उसे सावधान करने का आडियो वायरल होने पर खबर मीडिया में हाईलाईट होने के पश्चात आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने इन्सपेक्टर को सजा देने के नाम एक थाना प्रभारी से हटा कर जिले के सभी थाना क्षेत्र में काम करने के लिए क्राइम ब्रांच का प्रभारी बना दिया है। यह कैसा दन्ड है यह आम जन मानस नहीं समझ पा रहा है।  यहां बतादे कि जनपद के जिलाधिकारी ने थाना केराकत क्षेत्र स्थित ग्राम उदय चन्द पुर निवासी कुख्यात अपराधी पियूष कान्त यादव उर्फ पी के यादव को पंचायत चुनाव से पहले ही जिला बदर करने का आदेश जारी कर दिया था। पी के यादव के उपर हत्या, हत्या के प्रयास एवं गुण्डा एक्ट आदि के लगभग 16 संगीन मुकदमें दर्ज है। इस अपराधी से कोतवाल पद पर रहते हुए विनय प्रकाश सिंह मोबाइल से दोस्ताना बात करते हुए कहा कि पुलिस सादी वर्दी में तलाश कर रही है आप यहां से भाग जाओ यानी अपराधी को पकड़ने के बजाय उसे सावधान कर रहे थे।   वायरल आडियो में अपराधी

चित्रकूट जेल काण्ड की जांच सीबीआई से करायी जाये ताकि सच सामने आये-सलीम खान

Image
जौनपुर। बहुजन समाज पार्टी के नेता एवं जौनपुर सदर विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी सलीम खान ने चित्रकूट जेल के अन्दर तड़तड़ाई गोलियों के साथ हुए हत्या काण्ड के जरिए प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार जब न्यायिक अभिरक्षा के बन्दियों की सुरक्षा नहीं कर सकती है तो आम जनता की सुरक्षा कैसे कर सकेगी।  सलीम खान ने कहा कि आज प्रदेश का हर एक नागरिक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है।संक्रमण काल में सरकार मरीजों को बचाने के लिए कोई इन्तजाम नहीं कर पा रही है दूसरी ओर अपराध अन्दर बाहर हर तरफ सुरसा की तरह मुँह फैलाये लोगों को लील रहा है।  उन्होंने कहा कि चित्रकूट जेल की घटना के बाद यह सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है आखिर जेल के अन्दर असलहा कैसे और किसके इशारे पर पहुंचता है। इसके लिये जिम्मेदार कौन है। इसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए ताकि सच सामने आये कि जेल के अन्दर होने वाली हत्या जैसी घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार है।  बसपा नेता ने कहा कि प्रदेश की सरकार हर क्षेत्र में फेल हो चुकी है सरकार के लगभग सभी काम  पूर्वाग्रह से ग्रसित नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि चि

धार दार हथियार से से किशोरी की हत्या,तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज

Image
जौनपुर। थाना सरपतहां क्षेत्र स्थित ग्राम  जमदरा में  बीती रात को घर के अंदर सो रही किशोरी की हत्या किये जाने की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते  हुए छान बीन शुरू कर दिया है।  मिली जानकारी के अनुसार मृतका किशोरी घर के अन्दर अकेले सो रही थी अन्य सभी परिजन घर के बाहर सो रहे थे। मृतका की मां कुमारी देवी की तहरीर पर पुलिस ने भुसौड़ी निवासी उसके फुफेरे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर  दिया है।   बताया जा रहा है कि लालमन गौड़ की पुत्री रिंकी 20 वर्ष का शव  आज सोमवार की सुबह घर में उसके बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा मिला। उसका गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि  हत्यारा संभवतः सीढ़ी के सहारे घर के अंदर प्रवेश किया और घटना को अंजाम दे कर निकल गया है। इस हत्या काण्ड के पीछे प्रेम-प्रपंच की चर्चा हैं। खबर है कि आरोपी युवक मृतका के घर अक्सर आता जाता था। कुछ दिनों पहले मृतका के परिजनों ने उसे डांटते फटकारते हुए घर से भगा दिया था। यहां बतादे कि मृतका की बड़ी बहन रंजना का चार द

एक दूल्हन से शादी करने दो दूल्हे बारात लेकर पहुंच गये, जाने फिर क्या हुआ

Image
महामारी के इस दौर में एक शादी समारोह में  कुछ ऐसा घटित हुआ, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। शादी समारोह में एक दुल्हन से शादी करने के लिए मंडप में दो दूल्हे पहुंच गए। अब आप सोचेंगे की ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन ये बिल्कुल सच वाकया है। जी हां उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज के एक गांव में एक ही दुल्हन के लिए दो दूल्हे शादी करने पहुंचे। ऐसे में हैरानी की बात ये है कि जो दो दूल्हे शादी के मंडप में लड़की से शादी करने पहुंचे थे। उन दोनों दूल्हों में एक युवती का प्रेमी था जबकि दूसरे दूल्हे को युवती के घरवालों ने उसके लिए चुना था। जैसे ही मंडप पर दोनों दूल्हे  पहुंचे वैसे ही हड़कंप मच गया। ये अजीबोगरीब मामला जनपद कन्नौज के ककलापुर गांव का है। यहां पर सौरिख थाना क्षेत्र से दूल्हा बारात लेकर शादी के लिए पहुंचा था। दरवाजे पर पहुंची बारात का स्वागत घरवालों ने किया। इसके बाद जब शादी की रस्म शुरू हुई तभी वहां पर दुल्हन का प्रेमी भी बारात लेकर पहुंच गया। प्रेमी को देखकर दुल्हन तो खुश हो गई लेकिन वहां उपस्थित बाकी लोग हैरान-परेशान हो गए। इस बीच प्रेमी की बारात देखने के बाद युवती ने खुद माता-पिता

टाइगर नटस् मधुमेह के मरीजों के लिए जाने कितना है लाभकारी,कैसे करेगा कंट्रोल

Image
डायबिटीज के मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोत्तरी हो रही है। यह एक ऐसी बीमारी है, जो एक बार लग जाए, तो ज़िंदगीभर साथ रहती है। इस बीमारी में रक्त में शर्करा स्तर बढ़ जाता है और अग्नाशय से इंसुलिन हार्मोन निकलना बंद हो जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि मधुमेह में शुगर कंट्रोल करना मुश्किल टास्क होता है। इसके लिए रोजाना एक्सरसाइज करें, संतुलित आहार लें और मीठे चीजों से परहेज करें। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं और शुगर कंट्रोल करना चाहते हैं, तो रोजाना टाइगर नट्स का सेवन करें। इसके सेवन से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है। आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं- टाइगर नट्स क्या है टाइगर नट्स एक प्रकार का कंद है। अफ्रीका और एशिया के कई देशों में इसकी खेती की जाती है। इसे कई नामों से जाना जाता है। इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए लाभदायक होते हैं। खासकर मोटापा और डायबिटीज के लिए टाइगर नट्स किसी दवा से कम नहीं है। डॉक्टर भी मोटापा और डायबिटीज के मरीजों को रोजाना टाइगर नट्स खाने की सलाह देते हैं। क्या कहती है शोध ijirmf.com  पर छपी एक शोध मे टाइगर नट्स के फ

टिकट न होने के कारण टीटी ने यात्री को ट्रेन नीचे ढकेला,यात्री की हो गयी मौत,टीटी पहुंचा जेल

Image
कोरोना संक्रमण काल में एक तरफ सरकार श्रमिकों के सहायता का दावा कर रही है तो वही पर सरकारी कर्मचारी द्वारा ट्रेन से यात्रा करने वाले श्रमिक को ट्रेन से धक्का दे कर नीचे धकेलने और यात्री की मौत ने एक बड़ा एवं अनुत्तरित सवाल खड़ा कर दिया है। आज लखनऊ में ट्रेन से घर वापस जा रहे यात्री को धक्का देने का मामला सामने आया है। लॉकडाउन के बीच टीटी द्वारा ट्रेन से जा रहे यात्री का 1500 रुपये के चालान काटने के बाद नीचे फेंक दिया। हलांकि इस वाकये के बाद से ट्रेन में मौजूद जीआरपी ने आरोपी टीटी को गिरफ्तार करके आगे की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।  मिली जानकारी के अनुसार, सिकंदराबाद में प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करने वाले बसंत की लॉकडाउन के चलते नौकरी चली गई थी। जिसके चलते वह अपने चचेरे भाई व बहनोई गोविंद के साथ वापस घर जाने के लिए सिकंदराबाद गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 02590 से घर वापस जाने के लिए चल पड़ा।  बसंत के साथ चलने वाले यात्री गोविंद का रिजर्वेशन D3 बोगी में था। जल्दबाजी में बसंत  टिकट नहीं ले पाया और जब ट्रेन लखनऊ के बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, तो वहां बोगी में मौजूद टीटी जय