Posts

Showing posts from April 30, 2020

कोरोना महामारी से लड़ने की नसीहत दे रहा है रविंद्र सिंह ’ज्योति का गीत - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर।  कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से भोजपुरी गायक रवीन्द्र सिंह ज्योति के लॉकडाउन जनजागरण गीत का लोकार्पण जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला , अपर जिलाधिकारी (वित्त राजस्व)  रामप्रकाश और मुख्य राजस्व अधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा समेत कई अधिकारियों ने जन जागरण गीत की रिकार्डिंग को सुना और सराहना किया। इस अवसर  पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में रविंद्र सिंह ज्योति के जन जागरण गीत में जहां सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए चौराहे बाजी न करने की सलाह दी गई है ,वही दुकान पर सामान खरीदते समय बरती जा रही सावधानी के बारे में चित्रण किया गया है। इस गीत के अंत में लोगों को निराश ना हो कर सकारात्मक ऊर्जा के साथ कोरोना से  लड़ाई लड़ने की नसीहत दी गई है। इस गीत की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है लोकार्पण के मौके पर जनजागरण गीत के गायक रवीन्द्र सिंह ‘ज्योति और संगीतकार जिग्नेश मौर्य ‘भ्रमर भी उपस्थित रहे। गीतकार  जेडी बहादुर  और मृत्युंजय सिंह सिप्पी  द्वारा लिखे गए इस गीत

प्रोफेसर राम नारायण विज्ञान संकाय के डीन बने

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. राजाराम यादव ने बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रोफेसर रामनारायण को विज्ञान संकाय का  संकायाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति चक्रानुक्रम और वरिष्ठता  के आधार पर की गई है। इनका कार्यकाल 3 वर्षों के लिए होगा। प्रो, रामनारायण विश्वविद्यालय में मशरूम उत्पादन केंद्र के भी प्रभारी हैं। संकायाध्यक्ष बनाए जाने पर विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. ए.के. श्रीवास्तव, प्रो. देवराज, डा. प्रमोद कुमार यादव. डा. राजकुमार, डा. संतोष कुमार, डा मनीष कुमार गुप्ता, डा. विवेक कुमार पांडेय, सुशील कुमार, डा. प्रदीप कुमार सिंह आदि ने बधाई दी है।

समाज सेवी संस्थाओं और दानवीरो से पूरी हो रही है जरूरतमंदों की आवश्यकतायें

Image
    जौनपुर।  कोरोना संक्रमण के चलते लाक डाऊन के दौरान आज जरूरत मंदों के आवश्यकताओं की पूर्ति समाज सेवी  संगठनों एवं दानवीरो के सहयोग से पूरी हो रही है।  यहाँ तक कि गरीबों के पेट भरने का भी काम समाजसेवी संस्थाओं द्वारा लंच पैकेट फल आदि वितरित करते हुए किया जा रहा है। हर स्तर पर भोजन एवं खाद्यान के सडकों सुरक्षित रखने के लिए मास्क सेनेटाईजर आदि का भी विवरण किया जा रहा है । इस क्रम में नजर डाली जाए तो पूरे जनपद में कांग्रेस नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस के कार्य कर्ता रसोई चला कर गरीबों का पेट भरने का काम कर रहे हैं।  नगर क्षेत्र स्थित कांग्रेस कार्यालय स्थित जोगियापुर पर जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के देख रेख में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण जब से लाक डाऊन शुरू हुआ है लगातार सांझी रसोई चला कर  5 सौ  लंच पैकेट का वितरण गरीबों में किया जा रहा है।  इसमें  धर्मेन्द्र निषाद, राकेश सिंह  डब्बू , अशोक साहू,विशाल सिंह हुकुम, सत्यवीर सिंह, आजम जैदी, मुकेश पाण्डेय, राणा सिंह,  इकबाल, राज कुमार भूमिका सराहनीय बतायी गयी है। अध्यक्ष ने कहा लाक डाऊन तक इसे चलाया जायेग

राहुल गांधी से बोले रघुराम राजन- भारत के लिए कोरोना एक बड़ा अवसर

Image
राहुल गांधी ने आज रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉ. रघुराम राजन के साथ संवाद सीरीज के तहत कोरोना पर चर्चा करते हुए कई सवाल पूछे। नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस ने एक नई मुहीम का आगाज किया है, जिसकी शुरुआत आज पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने की। इस मुहीम के तहत विश्व के प्रमुख विचारकों से बातचीत की जायेगी। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने आज रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉ. रघुराम राजन के साथ संवाद सीरीज के तहत कोरोना पर चर्चा की। राहुल और रघुराम राजन के बीच चर्चा: राहुल का सवाल:  वायरस के बीच अर्थव्यवस्था को लेकर काफी चिंता है। इन सब चुनौतियों से किस तरह निपटना है, इसको लेकर क्या राय है? रघुराम राजन का जवाब:  कोरोना को हराने के साथ-साथ हमें आम लोगों के रोजगार के बारे में सोचना होगा, इसके लिए वर्कप्लेस को सुरक्षित करना जरूरी है। राहुल का सवाल-  लॉकडाउन के बीच अर्थव्यवस्था को कैसे खोला जाए? रघुराम राजन का जवाब:  दूसरे लॉकडाउन को लागू करने का मतलब है कि आप खोलने को लेकर कोई सही तैयारी नहीं कर पाए। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि क्या लॉकडाउन 3 भी आएगा। अगर हम सोचें कि शून्य के

लाक डाऊन:रेलवे में काम करने वाले श्रमिक अब भुखमरी के कगार पर, इन पर नजर डालें सरकार

Image
जौनपुर।  कोरोना वायरस के चलते देश में लाक डाउन की अवधि में रेल सेवा बंद पूर्ण रूप से रेलवे स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा है। साथ ही स्टेशनों पर कार्यरत लाइसेंसियों एवं उनके वेंडरों, खाना नाश्ता बनाने वाले सहयोगियों एवं लेबरों कुलियों के समक्ष अब भुखमरी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में लाइसेंस फीस एवं 18 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान कर पाना असंभव हो गया है। अखिल भारतीय रेलवे खानपान लाइसेंसी वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव ने वेंडरों के लाइसेंस फीस एवं जीएसटी आदि को माफ करने की मांग की है। वेंडरों, कामगारों के समक्ष रोटी का संकट लाकडाउन की अवधि में पूर्ण रूप से जौनपुर  जंक्शन व अन्य रेलवे स्टेशनों जैसे सिटी रेलवे स्टेशन,शाहगंज , बदलापुर, जलालगंज, जफराबाद, केराकत, आदि जिले के रेलवे स्टेशन सहित वाराणसी, सूल्तानपुर , मिर्जापुर, गोरखपुर आदि पूरे देश के रेलवे स्टेशनो, के लूप लाइन और मेन लाइन के अन्य सभी जोनलों एवं मंडलों के रेलवे स्टेशनों तथा लखनऊ रेलवे स्टेशन तथा अन्य महानगरीय एवं उप नगरीय रेलवे स्टेशनों पर पूर्ण बंदी हो जाने के कारण बड़ी संख्या में लाइसेंसियों वेंडरों तथा अन्य कामगारों