Posts

Showing posts from September 13, 2025

राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज ने मनाया 184वां स्थापना दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा समारोह

Image
जौनपुर। -राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज का 184वां स्थापना दिवस शनिवार को नव-निर्मित  रानी नीता कुंवर सभागार  में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन अखिलेश्वर शुक्ल (पूर्व प्राचार्य, राज कॉलेज पीजी) ने की। मुख्य अतिथि डॉ. सुधाकर उपाध्याय (पूर्व प्रधानाचार्य) तथा विशिष्ट अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश यादव एवं अनिल कुमार उपाध्याय (प्रबंधक, सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली) रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती और संस्थापक राजा श्रीकृष्ण दत्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुई। प्रधानाचार्य डॉ. संजय चौबे ने सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण, अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। सम्मान व सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रधानाचार्य ने राज कॉलेज पुलिस चौकी प्रभारी राम प्रकाश यादव को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने सराहा। संबोधन प्रबंधक सत्यराम प्रजापति ने संस्थापक राजा श्रीकृष्ण दत्त के योगदान पर प्रकाश ड...

जौनपुर में योग गुरुओं की पाठशाला, साधक बने शिक्षक

Image
जौनपुर।  योग गुरु बाबा रामदेव के दिशा-निर्देशन में  पतंजलि योग समिति  के तत्वावधान में  लोहिया पार्क  जौनपुर में योग शिक्षक  एडवांस प्रशिक्षण शिविर  का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में एक सौ से अधिक साधक भाग ले रहे हैं। राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति के मार्गदर्शन में एक दर्जन से अधिक योग प्रशिक्षक साधकों को  रोगानुसार व अवस्थानुसार विविध प्रकार के आसनों, ध्यान और प्राणायाम  का अभ्यास करा रहे हैं। यहां प्रशिक्षित साधक आगे चलकर  हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ  में योग गुरु बाबा रामदेव से पांच दिवसीय एडवांस प्रशिक्षण भी प्राप्त करेंगे। प्रातः  सुबह 5 बजे से 7 बजे तक  चलने वाले इस शिविर में प्रतिदिन लगभग 50 से अधिक विशेष आसनों, सूर्य नमस्कार, योगिंग-जॉगिंग, ध्यान और प्राणायाम का अभ्यास कराया जा रहा है।  डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, किडनी, लीवर, आर्थराइटिस, मोटापा, हृदय रोग, अनिद्रा, गैस-एसिडिटी व पाचनतंत्र से जुड़ी अनेक बीमारियों  के समाधान हेतु भी विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर से प्रशिक्षित योग शिक्षक आग...

पेड़ से लटकता मिला अधेड़ का शव, मचा हड़कम्प

Image
  हत्या या आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरेंव गांव में शनिवार की सुबह डीह बाबा मंदिर के समीप नाले के पास गमछे के सहारे आम के पेड़ से लटकता एक अधेड़ का शव पाये जाने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरेंव गांव बैदा निवासी अशोक बाबा के बड़े भाई शिवकुमार राजभर 60 वर्ष का शव घर से लगभग 600 मीटर दूर डीह बाबा मंदिर के पास नाले की समीप गमछे के सहारे आम के पेड़ से लटकता शव पाये जाने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। वहीं दूसरी तरफ परिजनों ने हत्या करके शव को पेड़ से गमछे के सहारे लटकाये जाने की आशंका जताया है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शव का पैर जमीन से सटा हुआ था। पुलिस हत्या और आत्महत्या के मामले को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही...

बीएसए के निरीक्षण में कई शिक्षक मिले लापता, भारी खामियां उजागर

Image
जौनपुर।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने गुरुवार को विकास खण्ड रामनगर, बरसठी और मछलीशहर के परिषदीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में साफ-सफाई और पठन-पाठन व्यवस्था बेहतर पाई गई, वहीं कई जगह लापरवाही उजागर होने पर बीएसए ने कड़ी कार्यवाही की। डॉ. पटेल ने शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यार्थियों की संख्या, अधिगम स्तर, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता और विद्यालय परिसर की स्वच्छता का बारीकी से परीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से पाठ सुनाकर पढ़ाई की स्थिति परखी और अध्यापकों से प्रगति रिपोर्ट ली। बीएसए ने चेतावनी दी कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है और लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कई शिक्षक अनुपस्थित, वेतन रोका गया कम्पोजिट विद्यालय जूड़पुर, रामनगर में निरीक्षण के समय प्रभारी प्रधानाध्यापिका समेत चार शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थित मिले। बीएसए ने सभी का वेतन/मानदेय रोक दिया। वहीं, उपस्थिति दर्ज कराने में देर से आने वाले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। विद्यालय में 183 में से क...

जौनपुर के बीएसए गोरखनाथ पटेल के ट्रांसफर की अफवाह, बोले– “सूची फर्जी, कार्रवाई होगी”

Image
जौनपुर।  जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) गोरखनाथ पटेल के ट्रांसफर की अफवाह फैलाने वालों पर अब कानूनी कार्रवाई होगी। बीते दिन से सोशल मीडिया और कुछ पोर्टलों पर उनके तबादले की फर्जी सूची वायरल की जा रही थी, जिसे लेकर जिलेभर में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। बीएसए गोरखनाथ पटेल ने स्पष्ट किया कि ट्रांसफर को लेकर जो भी खबरें चलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह से निराधार हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से इस तरह की कोई भी सूची जारी नहीं की गई है। वायरल हो रही सूची फर्जी है और केवल भ्रम फैलाने के उद्देश्य से प्रसारित की जा रही है। बीएसए ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और जिन लोगों ने बिना सत्यापन के फर्जी सूची बनाकर प्रसारित की है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र भी भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोक सकेगी। साथ ही उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों से अपील की कि वे केवल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस पर ही भरोसा करें।

गढ़ही मोहल्ले में अधेड़ पर अस्तुरा से हमला, चार लोग हिरासत में

Image
मड़ियाहूं (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के गढ़ही मोहल्ला में शनिवार सुबह एक अधेड़ पर मोहल्ले के ही युवक द्वारा अस्तुरा से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना में घायल अधेड़ को पेट और बांह में मामूली चोटें आईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने परिजनों के दबाव में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, गढ़ही मोहल्ला निवासी एकरामु रब उर्फ पेक्टर सुबह करीब 9 बजे घर के सामने बैठे थे। तभी मोहल्ले का अरशद उर्फ गुड्डा पुत्र पप्पू वहां पहुंचा और उन पर अस्तुरा से हमला कर दिया। बचाव के दौरान पेक्टर की बांह में भी चोट आ गई। शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं आरोपी के पिता पप्पू अंसारी का कहना है कि एकरामु रब ने खुद को चाकू से घायल किया है और पुरानी रंजिश के कारण उनके परिवार को फंसाने की कोशिश कर रहा है। घटना को लेकर मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले एकरामु रब का बेटा शादाब, जो सऊदी अरब में काम करता है, घ...

डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का जलालपुर में भव्य स्वागत ,संगठन को मजबूत करने का दिया संदेश

Image
जौनपुर, जलालपुर -पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का जलालपुर बाजार में शनिवार को जिलाध्यक्ष भाजपा मछलीशहर डॉ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वह वाराणसी से जौनपुर के टीडी कॉलेज में शहीद उमानाथ सिंह की पुण्यतिथि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होने जा रहे थे। जलालपुर चौराहे पर पहुंचते ही पहले से उपस्थित कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पंकज सिंह,राजेश सोनकर,संदीप सिंह,जटाशंकर सिंह,गुरुचरण सोनकर,श्रवण गुप्ता,रामलाल मौर्या,स्कन्द पटेल,अभिषेक सिंह,विपिन सिंह,धनंजय कश्यप,अनिल सिंह,रणविजय सिंह,सुशील निषाद,धीरेन्द्र सिंह,विपिन मिश्रा,मांधाता पांडेय, विशाल सिंह,सौरभ गुप्ता,किशन सिंह,राजेश यादव, भैयालाल सरोज, अवधेश पटेल,आशुतोष दुबे,रजनीश सिंह,प्रभाकर सिंह,भुवनेश चंद्र चौबे,संजय सिंह,सुरेश सरोज आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत में 48,600 मामलों का निस्तारण, ₹23.61 करोड़ का हुआ समझौता

Image
जौनपुर -राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन 13 सितम्बर 2025 को जनपद न्यायालय परिसर, जौनपुर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, पीठासीन अधिकारी एमएसीटी मनोज कुमार अग्रवाल, सभी अपर जिला जज और न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे। निस्तारित मामले व समझौते की राशि कुल निस्तारित मामले  – 48,600 कुल समझौता राशि  – ₹23,61,59,997 प्रमुख निस्तारण विवरण प्री-लिटिगेशन वाद  – 44,154 मामले परिवार न्यायालय  – 154 मुकदमे, ₹2.55 करोड़ समझौता राशि एमएसीटी (क्षतिपूर्ति के मामले)  – 108 मामलों में ₹8.13 करोड़ क्षतिपूर्ति विद्युत वसूली  – 304 वाद निस्तारित शमनीय फौजदारी वाद  – 2,890, कुल अर्थदंड ₹7.74 लाख सिविल न्यायालय  – 103 मामले, जिनमें उत्तराधिकार प्रमाणपत्र ₹2.38 करोड़ बैंक/फाइनेंस/बीएसएनएल रिकवरी  – 986 मामले, ₹10.19 करोड़ का समझौता राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में पक्षकारों ने आपसी ...

शहीद उमानाथ सिंह के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता: कुलपति

Image
पीयू में उमानाथ की  पुण्यतिथि पर अर्पित किए गए श्रद्धासुमन   जौनपुर ।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित इंजीनियरिंग संस्थान में शनिवार को अमर शहीद उमानाथ सिंह की  31 वीं पुण्यतिथि श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह और स्वर्गीय उमानाथ सिंह के पुत्र पूर्व सांसद डॉ. के. पी. सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि शहीद उमानाथ सिंह का बलिदान ,  समर्पण और उनके द्वारा किए गए कार्य देश ,     धर्म और समाज के लिए अनमोल है। उनका योगदान हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है और उन्हें हम भुला नहीं सकते। देश की सेवा में उनके अद्भुत संघर्ष और आत्मबलिदान को आने वाली पीढ़ियां सदैव याद रखेंगी। पूर्व सांसद डॉ. के. पी. सिंह ने शहीद उमानाथ सिंह के जीवन एवं उनके राजनीतिक संघर्ष को विस्तार से प्रस्तुत करते हुए कहा कि वे  13  अगस्त  1938  को जौनपुर के महरूपुर गांव में एक संस्कारवान परिवार में जन्में। बाल्यकाल...

अपने सपनों पर रखे विश्वास, निश्चित है सफलता - कुलपति

Image
महिला छात्रावास में कुलपति ने छात्राओं को दिया जीवन जीने का मंत्र विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस सप्ताह के अंतर्गत  आयोजन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए सबसे जरूरी है कि अपने ऊपर विश्वास रखें। विद्यार्थी विश्वविद्यालय अपने सपनों को पूरा करने आए हैं, इसलिए लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर परिश्रम करें। कल क्या होगा, उसकी चिंता में आज के सुनहरे अवसर को ना गवाएं। अपने लक्ष्य के लिए सकारात्मक सोच के साथ निरंतर मेहनत करते रहे। कुलपति प्रो. वंदना सिंह शुक्रवार को विश्वविद्यालय के द्रोपदी छात्रावास में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने छात्राओं को जीवन जीने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर सफलता की पहली शर्त है। इसके लिए नियमित दिनचर्या का पालन करें, समय से भोजन करें, पढ़ाई करें और सोएं। जैविक घड़ी (बायोलॉजिकल क्लॉक) के अनुरूप काम करना जरूरी है। प्राणायाम से मन शांत होता है। देर रात तक जागना बहुत बड़ी समस्या है, इसस...

समाजवादी मजदूर सभा के जिला महासचिव स्व. मंजय कनौजिया को दी गई श्रद्धांजलि

Image
जौनपुर -दिनांक 13 सितम्बर 2025, शनिवार को हुसेनाबाद स्थित अर्जुन भवन में समाजवादी मजदूर सभा के जिला महासचिव स्वर्गीय मंजय कनौजिया जी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता समाजवादी मजदूर सभा जौनपुर के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, श्रमिक साथी, विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण और उनके परिजन उपस्थित रहे।  श्री अमित यादव  राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी मजदूर सभा ने स्व. मंजय कनौजिया जी के संघर्षशील जीवन, समाजवादी आंदोलन के प्रति उनकी निष्ठा तथा मजदूरों की आवाज़ को बुलंद करने में उनके योगदान को भावपूर्ण शब्दों में याद किया। सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि स्व. कनौजिया जी के अधूरे सपनों और संघर्षों को आगे बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। श्रीमती सीमा खान, विशाल कन्नौजिया, रमाशंकर चौहान, वीरेंद्र यादव, संजय कन्नौजिया, इंद्रेश यादव, अखिलेश यादव, सा...

ड्रोन की दहशत : रात में आसमान पर मंडराती रहस्यमयी रोशनी, हकीकत या अफवाह!

Image
जौनपुर।  इन दिनों एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसने बरसठी क्षेत्र सहित पूरे जिले के कई गांवों में दहशत फैला दी है। रात के अंधेरे में आसमान पर रहस्यमयी रोशनी और ड्रोन जैसी उड़ानों ने सनसनी फैला रखी है। रात होते ही कई गांवों में लोग आसमान की ओर नजरें गड़ाए रखे हैं और मामूली सी हलचल डर और आशंका का कारण बन जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि देर रात आसमान में चमकती टिमटिमाती लाइट और उड़ते यंत्र दिखाई दे रहे हैं, जिससे चोरी और जासूसी की आशंका गहरा रही है और लोग घरों से निकलकर पहरा देने को मजबूर हो गए हैं।  सीसीटीवी में कैद हुई थी तेलंगाना की कार बीते दिनों बरसठी क्षेत्र के दताव और महुवारी गांव से मिले वीडियो और फोटो में आसमान पर रहस्यमयी रोशनी देखी जा सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बाहर तेलंगाना नंबर की एक कार देखी गई थी जिस पर कैमरे लगे थे, यह कार गांव के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और उसी रात आसमान पर चमकती रहस्यमयी रोशनी दिखने का दावा किया गया। इसके बाद मामला तेजी से चर्चा में आ गया, अखबारों में खबरें भी छपी और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ‘जागते ...