राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज ने मनाया 184वां स्थापना दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा समारोह
जौनपुर। -राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज का 184वां स्थापना दिवस शनिवार को नव-निर्मित रानी नीता कुंवर सभागार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन अखिलेश्वर शुक्ल (पूर्व प्राचार्य, राज कॉलेज पीजी) ने की। मुख्य अतिथि डॉ. सुधाकर उपाध्याय (पूर्व प्रधानाचार्य) तथा विशिष्ट अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश यादव एवं अनिल कुमार उपाध्याय (प्रबंधक, सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली) रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती और संस्थापक राजा श्रीकृष्ण दत्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुई। प्रधानाचार्य डॉ. संजय चौबे ने सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण, अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। सम्मान व सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रधानाचार्य ने राज कॉलेज पुलिस चौकी प्रभारी राम प्रकाश यादव को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने सराहा। संबोधन प्रबंधक सत्यराम प्रजापति ने संस्थापक राजा श्रीकृष्ण दत्त के योगदान पर प्रकाश ड...