Posts

Showing posts from December 26, 2023

बमबाज गुड्डू मुस्लिम का घर आखिरकार हो गया कुर्क लेकिन वह पुलिस के हाथ नही लग सका

Image
बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी बनाए गए बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर मंगलवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कुर्की की कार्रवाई कर दी। गुड्डू मुस्लिम को उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या के मामले में वांछित है, जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को पीडीए (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) मदद लेनी पड़ी। पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम के चकनीरातुल चकिया स्थित मकान में कुर्की की कार्रवाई शुरू हो गई है। इससे पहले पीडीए ने मकान को अवैध निर्माण बताते हुए सील किया था। पुलिस की ओर से भी मुनादी कराई थी। अब कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। गुड्डू के घर का सामान निकालकर थाने पर रखवाया जाएगा। कुर्की की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गुड्‌डू का सारा घर खंगाल डाला। घर में लगे दरवाजों और खिड़कियों को उखड़वा लिया गया। इसके साथ ही टूटी चारपाई भी पुलिस अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है घर को खाली करवाने के बाद इसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी मिली है कि गुड्डू मुस्लिम के अलावा अतीक अहमद के चार अन्य करीबियों को भी पीडीए की ओर से नोटिस जारी किया गया है। बत

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से जानें कैसे खुद को अलग किया अखिलेश और डिंपल यादव ने

Image
  सपा की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण आएगा तो हम अयोध्या जाएंगे। अगर निमंत्रण नहीं आता है तो रामलला के दर्शन करने बाद में जाएंगे। मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य धर्म को लेकर जो भी बयान दे रहे हैं, वो उनके अपने विचार हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इसे पहले ही कह चुके हैं। सपा स्वामी प्रसाद मौर्य के इन विचारों का समर्थन नहीं करती है।  मालूम हो कि हाल ही में लखनऊ में महा ब्राह्मण समाज पंचायत का सम्मेलन हुआ था। इसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए। इसमें अखिलेश यादव के सामने स्वामी प्रसाद मौर्या के बयानों पर सवाल उठे थे। इस पर अखिलेश ने उनके बयानों को निजी बताते हुए उनसे पूरी तरह से पल्ला झाड़ने की कोशिश की थी। साथ ही इस बात का भी इशारा किया था कि नेता इस तरह के बयानों से बचे। 

शिया कालेज:संस्थापक की स्मृ​ति में वाद- विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Image
प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं का हो​ता है बौद्धिक विकास: डीआईओएस जौनपुर। रज़ा डी.एम. शिया इण्टर कॉलेज के संस्थापक सैय्यद मोहम्मद मोहसिन की स्मृति में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को विद्यालय के ऑडिटोरियम हाल में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जनपद के तमाम छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का विषय ''निजीकरण देश के विकास में सहायक है'' ​रहा जिसके पक्ष एवं विपक्ष में छात्र/छात्राओं ने अपना विचार प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में जनपद के सरजू देवी इण्टर कालेज, कमला नेहरू इण्टर कालेज, मिर्ज़ा अनवर बेग इण्टर कालेज, जनक कुमारी इण्टर कालेज, राजा श्रीकृष्ण दत्त इण्टर कालेज, मीना रिज़वी गर्ल्स इण्टर कालेज, तारा कान्वेंट इण्टर कालेज, सेण्ट जेफर्स स्कूल, मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज, साजिदा गर्ल्स इण्टर कालेज के बच्चो ने प्रतिभाग किया।  प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजीव रंजन मिश्र जिला विद्यालय निरीक्षक एवं विशिष्ट अतिथि डॉ पी0सी0 विश्वकर्मा पूर्व डीन विधि संकाय वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय रहे। विद्यालय के प्रबंधक नजमुल हसन 'नजमी' की अ

युवा वीर बाल के बलिदान से बहुत कुछ सीख सकते हैं विकसित भारत बनाने में योगदान दे सकते हैं: गिरीश चन्द्र यादव

Image
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अमित श्रीवास्तव के संयोजकत्व में कोतवाली चौराहे पर से वीर बाल दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रभात फेरी निकाली गई। जो कोतवाली से चलकर चहारसू चौराहा, सद्भावना पुल से होते हुये ओलन्दगंज के गुरुद्वारा पर पहुंची उसके उपरान्त जेसीज होते हुये रासमण्डल स्थित श्री गुरु तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारे पर समाप्त हुई जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और भारत माता कि जय और वंदेमातरम के नारे लगाते हुये चल रहे थे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने वीर बाल दिवस के मौके पर सिख गुरु गोबिंद सिंह, उनके पुत्रों और पत्नी माता गुजरी को नमन किया।  राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है साहिबजादों को नमन किया जा रहा है युवा उनके बलिदान से बहुत कुछ सीख सकते हैं विकसित भारत बनाने में योगदान दे सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के दोनों छोटे बेटों बाबा

कायनात के हर जर्रे पर फर्ज है मोहम्मद साहब की ताजीम: मौलाना गुलाम अली

Image
नगर के बलुआघाट में मजलिसे तरहीम का हुआ आयोजन जौनपुर। मोहम्मद उस ज़ात का नाम है जिसकी पहचान अल्लाह ने अपनी पहचान के साथ कराई। कुरआन में अल्लाह ने कई बार जब अपनी पहचान करानी चाही तो मोहम्मद साहब का जिक्र किया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोहम्मद साहब अल्लाह के कितने महबूब हैं क्योंकि अल्लाह ने इस पैगम्बर की ताजीम कायनात के जर्रे जर्रे के लिए वाजिब करार दी है। उक्त बातें उत्तराखंड हरिद्वार से आये मौलाना गुलाम अली खां ने नगर के बलुआघाट स्थित इमामबाड़ा मीर सैयद अली मरहूम में आयोजित मजलिसे तरहीम मरहूम इकबाल कमर व हुसैन बांदी को खेताब करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिस मोहम्मद की अजमत को अल्लाह कुरआन में बार बार बयान करता दिखाई पड़ रहा है और उसकी ताजीम हर किसी पर वाजिब करार दी है वह मोहम्मद अगर किसी की ताजीम खुद करे तो उसका मरतबा कितना बलंद होगा। उन्होंने कहा कि वह कोई और नहीं बल्कि जनाबे फातमा जहरा की जात है। उन्होंने कहा कि उनकी अजमत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अल्लाह ने अपना पैगाम भेजने के लिए बार बार मोहम्मद के पास जिब्राइल फरिश्ते को भेजा लेकिन जब जनाबे फातमा के

अशोका इंस्टीट्यूट में पुरातन छात्रो का हुआ समागम,साझा किए पुराने अनुभव

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में चौथा पुरातन छात्र समागम का आयोजन संस्थान परिसर में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य, मैनेजिंग डायरेक्टर अनुभव मौर्य द्वारा दीप जलाकर किया गया जिनके साथ संस्थान की डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव, डायरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह, रजिस्ट्रार ई0 असीम देव, डीन एस एस कुशवाहा उपस्थित रहे। इसके पूर्व प्रथम समागम दिल्ली, दूसरा कोविड के कारण ऑन लाइन, तीसरा पुनः दिल्ली में आयोजित किया जा चुका है।  समारोह में अपने संबोधन के दौरान चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य ने सर्व प्रथम आये हुए सभी पुरातन छात्रों का स्वागत किया और आशा की कि आप सभी अपने कार्य क्षेत्र में अपना और संस्थान का नाम पूरे देश रौशन करेंगे।  समागम में पहुंचे पुरातन छात्र अपने पुराने सहयोगियों से मिलकर खुशी पूर्वक उन्हें गले लगाया और पुरानी यादों को एक दूसरे से साथ साझा करते हुए प्रसन्न दिखे। संस्थान से उत्तीर्ण होने के बाद छात्रों का प्लेसमेंट देश के उत्कृष्ट कम्पनियों में हुआ जिसमें

हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने पांच घन्टे तक किया पुलिस से मुकाबला, फिर पुलिस की गोली घायल होने पर हो गया गिरफ्तार

Image
यूपी के जनपद कन्नौज में बेटे के साथ हिस्ट्रीशीटर ने पांच घंटे तक पुलिस से डटकर मुकाबला किया। ताबड़तोड़ फायरिंग के आगे पुलिस बेबस दिखी। रात में कोहरे की धुंध और अंधेरे में पुलिस अचानक फायरिंग करते हुए मकान में दाखिल हुई। इसके बाद हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे को गोली मारकर गिरफ्तार किया। हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना बेहद शातिर है। वह और उसका बेटा टिंकू शाम चार बजे से रात आठ बजे तक पुलिस टीम पर रूक रूककर फायरिंग करते रहे। पुलिस अधिकारियों ने कई बार दोनों से आत्म समर्पण करने को कहा, लेकिन दोनों ने पुलिस की एक न सुनी। आसपास सरसों में खेतों में छिपकर जैसे पुलिस टीमें आगे बढ़ती थी कि घर की खिड़की और छत से दोनों फायरिंग शुरू कर देते थे। इससे पांच घंटे तक पुलिस बेबस बनकर खड़ी रही। रात करीब आठ बजे अंधेरा बढ़ने के साथ कोेहरे की धुंध छाने लगी। इससे हाईमास्ट की रोशनी कमजोर पड़ने लगी। इस बीच पुलिस कर्मियों ने घर में घुसकर हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ मुन्ना की जनप्रतिनिधियों स

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, नहीं रूकेगा राम मंदिर का निर्माण

Image
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लिए बिना कहा कि उनके सनातन विरोधी बयानों से न तो हिंदू धर्म कमजोर होगा और न ही भव्य राम मंदिर का निर्माण रुकेगा। उन्होंने कहा कि जाको प्रभु दारुण दुख दीना, ताकी मति पहले हर लीना...। उन्होंने कहा कि लगता है कि उनकी बुद्घि का हरण कर लिया गया है। उनको ये समझ में नहीं आ रहा है क्या बोलना चाहिए क्या नहीं। ऐसे बयान देकर कोई सनातन को न कमजोर कर सकता है और न ही मिटा सकता है। न हिंदुत्व को कमजोर कर सकता है और न ही मिटा सकता है और न ही भव्य राम मंदिर के निर्माण को रोक सकता है।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या में हैं और 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे तक वहीं रहेंगे।