Posts

Showing posts from July 12, 2020

कांग्रेस का एलान- यूपी में प्रियंका गांधी बाड्रा के नेतृत्व में लड़ेगी 2022 का चुनाव

Image
लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि यूपी में 2022 का विधान सभा चुनाव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लड़ा जायेगा। कांग्रेस किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। उसका फोकस जनता, लोकतंत्र, युवाओं, किसानों, गरीबों, दलितों और वंचितों से गठजोड़ करने पर होगा। लल्लू ने बीजेपी नेताओं के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि प्रियंका टि्वटर वाली नेता हैं।  प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, उत्तर प्रदेश की जनभावना है कि हमें प्रियंका की देखरेख में सरकार बनानी चाहिए। इसके किसी को भी तनिक भी संदेह नहीं होना चाहिए, उनके नेतृत्व में पार्टी उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव लडे़गी। हमें पूरा भरोसा है कि प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस को जनता अपना आशीर्वाद देगी।’ उत्तर प्रदेश प्रियंका की भूमि लल्लू ने ये भी कहा -‘उत्तर प्रदेश प्रियंका की भूमि है। वह यहीं की हैं। प्रियंका और उनके परिवार का उत्तर प्रदेश की भूमि और राज्य की करोड़ों जनता से लगाव है। वह राज्य के करोड़ों लोगों के हृदय में बॉस करती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार जनहित से जुड़े मुद्दे उठा रही है। हम अ

अब कोरोना संक्रमण पहुंचा दीवानी न्यायालय आज एक वकील सहित 26 मरीज कोरोना पाजिटिव मिले

Image
  जौनपुर। अब जनपद में कोरोना का संक्रमण दीवानी न्यायालय भी पहुंच गया है। आज जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की आयी रिपोर्ट के  तहत कुल 23 मरीजों में एक दीवानी न्यायालय का अधिवक्ता भी शामिल है। जिसका नाम विपिन जायसवाल है अधिवक्ता मूल रूप से पुराना चौक सोंधी के रहने वाले हैं। इनके परिवार के ही 6 सदस्य कोरोना पाजिटिव मिले हैं। ये विगत 1 जुलाई 20 से लगातार कचहरी आ रहे थे और काम करते रहे। दीवानी न्यायालय स्थित प्यारे मोहन हाल में बैठने वाले अधिवक्ता विपिन आर पी सिंह परिहार के जूनियर है।  आज के 26 मरीज मिले हैं इसमें  11मुंबई से आने वाले हैं।  इसको लेकर अब जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 727 पहुंच गयी है अब तक 522 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 196 मरीजों का उपचार चल रहा है  सरकारी अभिलेख के अनुसार अब तक जिले में  कोरोना संक्रमण से 9 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

सरकार का आदेश सोमवार 13 जुलाई से नयी गाईड लाईन के तहत खुलेगे बाजार

Image
लखनऊ । प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने हफ्ते में दो दिन शनिवार व रविवार को सभी आफिस व बाजार बंद रखने के निर्देश दिए है। शनिवार और रविवार को केवल आवश्यक सेवाएं ही जारी रहेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नयी गाईड लाईन जारी कर दिया गया है।   नई गाइडलाइन 13 जुलाई से लागू होगी कोरोना प्रोटोकॉल के कड़ाई से अनुपालन को लेकर सोमवार सुबह पांच बजे तक बंदी के बाद  नई गाइडलाइन 13 जुलाई से लागू होगी। इसमेें सभी बाजार रात आठ बजे तक ही खुलेंगे। संक्रमण की रोकथाम को गठित रेपिड रिस्पांस टीमें क्षेत्र में प्रोटोकॉल का पालन कराएंगी। वहीं, गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों पर मौके पर ही चालान, जुर्माना लगेगा।  मॉल, व्यापारिक प्रतिष्ठान, डिपार्टमेंटल स्टोर आदि में सामान पारदर्शी पॉलिथिन कवर में रखा जाए। दुकान के कर्मचारी फेसकवर, मास्क, हैंड ग्लव्स, हेड और शूज कवर का इस्तेमाल करेंगे। सामाजिक दूरी, थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था के साथ दुकानें सुबह 9 से रात 8 बजे तक ही खुलेंगी। टीमें व्यापारिक प्रतिष्ठान, बाजार, सरकारी-अर्द्धसरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में मास्क व सैनिटाइ

नोडल अधिकारी को कहीं भी नहीं मिली सफाई जिम्मेदारो के खिलाफ क्या कोई कड़ा एक्शन ले सकते है ?

Image
जौनपुर। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास विभाग एवं नोडल अधिकारी जौनपुर के0 रविंद्र नायक ने आज विकासखंड धर्मापुर के कई ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया कहीं भी उन्हें सफाई व्यवस्था चूस्त दुरूस्त नहीं मिली इससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि गावों में नियुक्त सफाई कर्मी अपने जिम्मेदारियों के प्रति कितने गम्भीर है और सरकारी तंत्र सफाई कर्मी जिनके अधीन है वह सफाई व्यवस्था के प्रति कितने सजग है। मिली खबर के अनुसार नोडल अधिकारी श्री नायक आज विकास खण्ड धर्मापुर के ग्राम गजना, पहेलियां, सरैया गावों में जाकर सफाई का सच देखा तो मिला कि जल निकासी की  नालियों में बड़ी बड़ी घासें उगी हुईं हैं वर्षो से इनकी सफाई नहीं किया गया है। सड़क के किनारे कूड़े का ढेर मिला जो स्पष्ट रूप से बता रहा था कि उसे लगभग एक साल से हटाया ही नहीं गया है। इतना ही नहीं ग्राम सरैया के प्राथमिक विद्यालय में सफाई की स्थिति देखा तो  नोडल अधिकारी का पारा सातवें आसमान पर पहुँच गया। विद्यालय परिसर में गंदगी वहीं बच्चों के खेल का मैदान न होने पर ग्राम प्रधान की क्लास लिया। साथ ही खण्ड विकास अधिकारी शकुन्त

डीपीआरओ एक सप्ताह में सुनिश्चित करे कि गावों की सभी नालियाँ साफ हो गयी है,वीडियो संचारी रोगो के तहत सभी व्यवस्थायें पूरा करें- के रवीन्द्र नायक

Image
जौनपुर। प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश/ जिले के नोडल अधिकारी के0 रवीन्द्र नायक ने समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के साथ संचारी रोग अभियान के तहत कराए जा रहे हैं कार्यों की समीक्षा कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में किया। समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने विशेष संचारी रोग अभियान के तहत गांवों में चलाए जा रहे सफाई अभियान, एंटी लार्वा के छिड़काव, नाली सफाई तथा जलभराव की स्थिति  की जानकारी लिया । सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 01 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक चलने वाले संचारी रोग अभियान के तहत समस्त गांव में नियमित रूप से सफाई कराएं, जहां भी जलभराव हो वहां एंटी लार्वा की दवा का छिड़काव करें, घर घर क्लोरीन की गोलियां वितरित करें तथा लोगों को संचारी रोग के विषय में जागरूक करें। अगर किसी को डायरिया तथा अन्य कोई समस्या हो तो उसकी तत्काल सूचना स्वास्थ्य विभाग को दिया जाये । गांव में जलभराव वाले स्थानों पर स्थाई तथा अस्थाई समाधान क्या किया गया है अथवा नहीं इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश खंड विकास अधिकारियों को दिए।  उन्होंने कहा

प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से फिर हिंदुस्तान बनेगा सोने की चिड़िया - स्वामी प्रसाद मौर्य

Image
 जौनपुर।  आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विजन है जो भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है। यह न केवल कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत को आगे रखे हुए हैं बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान भी बन रहा है, यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री  स्वामी प्रसाद मौर्या  ने सदर विधान सभा जौनपुर के वर्चुअल सम्मेलन में कहा है सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि 14 लाख मजदूरो के खाते में 3 महीने से लगातार ₹1000 डाला गया । प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए 4000 ट्रेनें चलाई गई । 16 लाख 83 हजार मजदूरों को लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 हजार सरकारी बस एवं 3 हजार प्राइवेट बस लगाया। बाहर से आये 35 लाख में से 13 लाख मजदूरों की मैपिंग कराई गई है ताकि उनको रोजगार दिया जा सके।  कोरोन्टीन के समय सभी प्रवासी मजदूरों को ₹1000 और 14 दिन का राशन दिया गया। 104 करोड़ रुपये 82 लाख मजदूरो के खाते में प्रदेश सरकार द्वारा डाला गया,। 24 करोड़ आबादी वाले उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या कम रही है इसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी को जा

जिले की विकासोन्मुखी परियोजनाओं के साथ भेदभाव कर रही है सरकार,सपा बसपा के शासनकाल में स्वीकृत पुलों के लिये बजट नहीं

Image
जौनपुर । याता यात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं विकास की कड़ी में स्वीकृत पुलों एवं सड़कों के निर्माण में सरकार द्वारा भेद भाव करना इन दिनों  जनपद में चर्चा का बिषय बना हुआ है । सरकार सपा बसपा के शासन काल में स्वीकृत पुलों के निर्माण में जहां अनदेखी करते हुए बजट नहीं दे रही है और काम ठप पड़े हुए हैं वहीं पर भाजपा शासन काल में स्वीकृत पुलों के निर्माण में सरकार द्वारा बजट देकर काम कराया जा रहा है। जनमत है कि सपा बसपा के शासन काल में स्वीकृत पुलों के निर्माण होने पर पूरे जनपद की जनता को लाभ मिलता न कि सपा बसपा से जुड़े लोग ही लाभान्वित होते। पूर्व में स्वीकृत पुलों के निर्माण हेतु सरकार द्वारा बजट न दिया जाना आम जनता के प्रति उसकी मानसिकता का खुलासा होता है। सरकार विकास नहीं बल्कि अपना प्रचार करना चाहती है।  यहाँ बतादे कि विधानसभा जफराबाद क्षेत्र स्थित जमैथा गांव में अखड़ो देवी घाट  तथा मई घाट पर सन् 2011 में बसपा के शासन काल में क्षेत्रीय विधायक एवं सरकार में मंत्री रहे  जगदीश नरायन राय ने स्वीकृत कराया और बजट की व्यवस्था कराके कार्य भी शुरू करा दिया था। इसके बाद सरकार के पतन ह

बनेंगे हर बिगड़े काम, धन की आएगी बाढ़, सावन में करें वास्तु का ये उपाय

Image
सावन मास हरियाली और नवचेतन का माह है जो भगवान शिव को अतिप्रिय है। इस माह समस्त वातावरण भगवान शिव की भक्ति में भक्तिमय रहता है। हर तरफ सकारात्मक शक्ति का प्रवाह होता है।प्रत्येक घर में कोई न कोई वास्तु दोष अवश्य मिलता है, जिस कारण घर में कोई न कोई समस्या बनी रहती है। वास्तुदोष से घर में नकारात्मक उर्जा भी इकट्ठी होती रहती है जो घर में कलह का कारण बन जाती है और साथ ही परिवार के सदस्यों की सेहत को खराब करती है। इसके दुष्प्रभाव से आर्थिक और मानसिक समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं। वास्तु में कुछ उपाय भी बताए गए हैं। भगवान शिव ऐसे देव हैं जिनकी पूजा-आराधना से वास्तुदोषों का शमन होता है। जिन भवनों में वास्तुदोष हो वहां सुख-शांति के लिए शिवलिंग पर अभिषेक करने के उपरान्त जलहरी के जल को घर लाकर उससे ‘ॐ नमः शिवाय करालं महाकाल कालं कृपालं ॐ नमः शिवाय ‘ ये मंत्र जपते हुए पूरे भवन में छिड़काव करना चाहिए। ऐसा करने से वहां उपस्थित सभी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं। घर-परिवार पर भगवान शिव की कृपा बनी रहे,धन का आगमन हो इसके लिए घर की पूर्व या उत्तर-पश्चिम (वायव्य)दिशा में बिल्व का पेड़ लगाएं

सरकार का फैसला: विकास दूबे एनकाउंटर की जांच करेगी एस आई टी, सवाल - सीबीआई के घेरे में हैं टीम के सदस्य डीआइजी

Image
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कानपुर के विकास दुबे कांड की जांच विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) से कराने का फैसला लिया है। अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है। अपर पुलिस महानिदेशक हरिराम शर्मा और पुलिस उपमहानिरीक्षक जे रवीन्द्र गौड़ को एसआईटी का सदस्य नामित किया गया है। एसआईटी की टीम इस घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की गहन स्थलीय जांच कर 31 जुलाई तक शासन को रिपोर्ट सौंपेगी। अब इस बीच योगी सरकार द्वारा कानपुर एनकाउंटर के लिए गठित एसआईटी पर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि एसआईटी की टीम में शामिल पुलिस उपमहानिरीक्षक जे रवीन्द्र गौड़ के खिलाफ पहले से ही सीबीआई जांच कर रही है। जे रवीन्द्र गौड़ के खिलाफ सीबीआई फेंक एनकाउंटर की जांच कर रही है। अब बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि जब पहले से टीम शामिल पुलिस उपमहानिरीक्षक पर फेंक एनकाउंटर का आरोप है जिसकी सीबीआई जांच कर रही है तो वह कैसे इस एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच करेंगे ? उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी विकास दुबे कांड पर पहले से ही सवाल खड़ हो रहे हैं। सबसे पहले इस केस में चौबेपुर थाने के पुलिसक

दूरदर्शन पर देश को कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बताने वालेअमिताभ बच्चन हुए कोरोना पाजिटिव

Image
     बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अमिताभ ने खुद इस बात की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं। वहीं परिवार के लोगों की भी जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं। अमिताभ कोरोना पॉजिटिव पाए गए अभिनेता अमिताभ बच्चन बीमार हो गए हैं। उन्हें कोरोना हो गया है। शनिवार देर रात कोरोना रिपोर्ट आने के बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमिताभ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूँ। जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में शिफ्ट हुआ हूँ। अस्पताल, प्रशासन को सूचना दे रहा है। परिवार और स्टाफ की भी जांच हुईं है। रिपोर्ट आने का इंतज़ार हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने अपने उन लोगों से अपील की, जो पिछले दस दिनों में उनके सम्पर्क में आये हों, वह अपनी कोविड जांच करा लें।