पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में हुई वृद्धि, जानें अब कितना मिलेगा मानदेय
पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार की ओर से मानदेय वृद्धि की घोषणा को प्रभावी कर दिया गया है। शासनादेश जारी कर दिया गया है। नए साल यानी जनवरी से इसका लाभ मिलने लगेगा। इस बाबत पंचायत राज निदेशालय की ओर से पत्र जारी कर पंचायत विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि नए साल से इसका फायदा पंचायत प्रतिनिधियों को मिलने लगेगा। इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत प्रमुख को 9800 रुपये के स्थान पर 11 हजार 300 रुपये हाथ में आएंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष को 14 हजार रुपये की बजाय 15 हजार 500 रुपये मिलेंगे। सदस्य जिला पंचायत को प्रत्येक बैठक में मिलने वाली राशि एक हजार के स्थार पर अब 15 सो रुपये जारी होगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य को प्रति बैठक पांच सौ रुपये के स्थान पर एक हजार रुपये मिलेंगे। प्रति वर्ष छह बैठक का प्राविधान है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सदस्य को अब सौ रुपये प्रति बैठक हासिल होंगे। पहले सदस्य ग्राम पंचायत के लिए एक भी पैसा बैठक के लिए निर्धारित नहीं था। इतना ही नहीं बैठक भी प्रतिवर्ष 12 निर्धारित की गई है। शासन ने प्रत्येक पंचायत में पंचायत कल्याण को...