Posts

Showing posts from October 9, 2022

पूर्वांचल में अब तक का सबसे बड़ा डांडिया महोत्सव जौनपुर में देखने को मिला: आम्रपाली दुबे

Image
भोजपुरी हिरोइन ने आयोजकों सहित सैकड़ो जोड़ो के साथ राजमहल में किया गरबा डांडिया डांस जौनपुर। नगर के राज महल में गहना कोठी द्वारा प्रायोजित फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट जारा इवेंट द्वारा आयोजित डांडिया महोत्सव 8 का आयोजन हुआ जिसमें निर्णायक मंडल के रूप में भोजपुरी सुपरस्टार आम्रपाली दुबे  ने निर्णायक मंडल के साथ-साथ डांडिया और गरबा के नृत्य भी किया कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा जी की आरती अतिथि विधायक रमेश मिश्रा विधायक विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिन्सू ,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद माया टंडन, एडीएम राम प्रकाश, ईओ नगर पालिका संतोष मिश्रा सहित मीडिया के लोंगो ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं हुई जिसमें बेस्ट फीमेल डांडिया वंशिका सिंह बेस्ट डांडिया आशीष माली बेस्ट किड डांडिया आराध्या सिंह बेस्ट ग्रुप शादाब ग्रुप बेस्ट कपल  नवीन कुमार मिश्रा ने खिताब हासिल किया अम्रपाली दुबे ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहां की मैं तो देश-विदेश घूमती हूं पूर्वांचल का अब तक का सबसे बड़ा डांडिया महोत्सव जौनपुर में देखने को मिला। अतिथियों का स्वागत विन

पुरानी पेंशन की बहाली तक लगातार संघर्ष करेगा माध्यमिक शिक्षक संघ - सुधाकर सिंह

Image
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर द्वारा नगर पालिका इंटर कालेज जौनपुर में आयोजित सम्मान समारोह में 2021एवं 2016 के पैनल में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित नवागत शिक्षकों को प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व शिक्षक विधायक  चेतनारायण सिंह ने संगठन का स्मृति चिन्ह तथा माल्यार्पण करके सम्मानित किया । इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिले में एक हजार तथा प्रदेश भर में 20,000 नए शिक्षकों के आने से माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लौटी है वरना शिक्षकों की कमी से अनेक अनुदानित माध्यमिक विद्यालय बंद होने के कगार पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के माध्यमिक ही नहीं लगभग सभी विभागों में 80 प्रतिशत से अधिक शिक्षक अथवा कर्मचारी आज नई अंशदायी पेंशन योजना से अच्छादित हैं जिन्हें पुरानी पेंशन दिलाए बिना सामाजिक न्याय  की लोक कल्याणकारी राज्य की संवैधानिक अवधारणा साकार नहीं हो सकती। इसलिए संगठन ने यह संकल्प लिया है की इस पीढ़ी को उसका जायज हक मानते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाली तक संघर्ष करेगा। राजस्थान,झारखंड, छत्तीसगढ़ में यह योजना संघर्षों के कारण ही

यूपी की सरकार इन परियोजनाओ के लिए मुफ्त उपलब्ध करायेगी जमीन

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में नए राजमार्गों और ग्रीनफील्ड सड़क परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार सरकारी भूमि निःशुल्क उपलब्ध कराएगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद और राज्यमंत्री बृजेश सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी बस स्टेशनों के नवनिर्माण में एनएचएआई का सहयोग लेना चाहती है। चरणबद्ध रूप से सभी 75 जिलों के बस स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जा सकता है। नितिन गडकरी ने इस पर सहमति जताते हुए प्रथम चरण में 25 बस स्टेशनों का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने वाराणसी की तर्ज पर गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, बुंदेलखंड और सोनभद्र में रोप-वे निर्माण परियोजना की भी चर्चा की। इस पर केंद्रीय मंत्री ने सभी जरूरी सहयोग करने का आश्वासन दिया। कुंभ 2025 से जुड़ी परियोजनाओं पर चर्चा के दौरान प्रतापगढ़- सुल्तानपुर -अयोध्या राज्य राजमार्ग के फोरलेन चौड़ीकरण के प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री ने सहमति दी। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग 24-बी के रायबरेली

सपा ने मनाया महर्षि वाल्मीकि की जयन्ती

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महर्षि वाल्मीकि का जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा महर्षि वाल्मीकि का नाम रत्नाकर था और उनका पालन जंगल में रहने वाले भील जाति में हुआ था जिस कारण उन्होंने भीलों की परंपरा को अपनाया और आजीविका के लिए डाकू बन गए अपने परिवार के पालन पोषण के लिए हुए राहगीरी को लूटते थे। जरूरत होने पर मारते भी थें इस प्रकार दिन प्रतिदिन अपने पापों का घड़ा भर रहे थे एक दिन उन्होंने जंगल से नारद मुनि निकल रहे थे उन्हें देख रत्नाकर ने उन्हें बंदी बना लिया नारद मुनि ने उनसे सवाल किया कि तुम ऐसे पाप क्यों कर रहे हो रत्नाकर ने जवाब दिया। अपने एवंम परिवार के जीवनव्यापन के लिए तब नारद मुनि ने पूछा जिस परिवार के लिए तुम ये पाप कर रहे हो क्या वह परिवार तुम्हारे पापों के फल का भी वहन करेगा इस पर रत्नाकर जोश के साथ कहा हां बिल्कुल करेगा मेरा परिवार सदा मेरे साथ खड़ा रहेगा नारद मुनि ने कहा एक बार उनसे पूछ तो लो अगर वह ऐसा कहेंगे तो मैं तुम्हें अपना सारा धन दे

टीबी मरीज़ों को लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने दिया दवा किट और पौष्टिक आहार

Image
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा सेवा सप्ताह के अन्तिम दिन, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत गोद लिए गयें टीबी मरीज़ों को पौष्टिक आहार किट वितरण कार्यक्रम स्थान ब्लाक सभागार करंजाकला में आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को टीबी से बचाव व उसके प्रसार को रोकने के लिए जागरूक किया गया तथा 45 गोद लिए गये टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार किट प्रदान किया गया। पोषाहार किट में चना, दलिया, तिल्ल, गुड़, सत्तू, मूंगफली, दाना, साबुन, बिस्कुट पैकेट व पौष्टिक पैकेट आदि प्रदान किया गया, जो कि स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। संस्थाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि लायन्स क्लब द्वारा एडाप्ट किये गए टीबी मरीजों को आज पोषाहार किट प्रदान किया गया तथा रोगियों के घर घर जा कर भी पोषाहार किट प्रदान किया जा रहा है।  मण्डल टीबी उन्मूलन चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि क्षयरोग एक घातक रोग है, लेकिन इसका इलाज है। टीबी रोगियों के लिए दवा के साथ-साथ प्रोटीनयुक्त पोषक आहार का सेवन बहुत ही जरूरी होता है। टीबी के मरीजों को ज्यादा पौष्टिक आहार की जरूरत ह

अस्पताल में हो रहा था गर्भपात, पहुंची टीम तो भाग गये स्टाफ , तीन अस्पताल एवं पैथालॉजी पर ताला

Image
सोनभद्र। डीएम चंद्र विजय सिंह की सख्ती के 24 घंटे के भीतर स्वास्थ महकमे की तरफ से बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सीएमओ डॉ. आरएस ठाकुर के निर्देश पर, प्राइवेट अस्पतालों के नोडल डॉक्टर गुरु प्रसाद मौर्य की अगुवाई वाली टीम ने शनिवार की शाम ताबड़तोड़ कई अस्पतालों पर छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया। इस दौरान जहां चोपन क्षेत्र के डाला स्थित पंचशील हॉस्पिटल में, अस्पताल की आड़ में बड़े पैमाने पर गर्भपात कराए जाने की शिकायत मिली। वहीं क्लीनिक और पैथोलॉजी बगैर पंजीयन के ही संचालित होते मिले। पंचशील सहित तीन अस्पतालों/ क्लिनिकों पर ताला जड़ने के साथ ही तीन पैथोलॉजी सेंटरों को भी सील कर दिया गया है। अस्पताल और पैथोलॉजी केंद्रों पर नोटिस चस्पा करने के साथ ही, संचालकों से तीन दिन के भीतर सीएमओ कार्यालय में जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है। ऐसा न करने पर एफआईआर की चेतावनी दी गई है।  स्वास्थ्य महकमे की टीम सबसे पहले बेस्ट पैथोलॉजी सलखन पहुंची। बगैर पंजीयन पैथोलॉजी का संचालन पाए जाने पर, यहां ताला जड़ने के साथ ही संचालक को नोटिस जारी की गई। यहां के बाद टीम शिवम पैथोलॉजी सेंटर चोपन पहुंची। वहां भी कोई

छात्रा के साथ फिर हुआ सामुहिक बलात्कार, कहां गयी सरकार की शख्ती,पुलिस की जांच शुरू

Image
प्रदेश की सरकार महिला अपराध पर जीरो टालरेंस की बात करते हुए बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा तो दे रही है लेकिन इस नारे को सार्थक बनाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। तभी तो लगभग प्रतिदिन किसी न किसी छात्रा अथवा महिला शारीरिक शोषण का शिकार हो रही है लेकिन पुलिस है कि मामलो में लीपा पोती का खेल करते ऐसे अपराधियों हौसले बढ़ाने की भूमिका अदा करती नजर आ रही है। अभी ताजा मामला जनपद सुल्तानपुर से आयी है जीप से घर जा रही छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र की एक छात्रा लखनऊ में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। वह लखनऊ से घर आने के लिए वह चारबाग रेलवे स्टेशन से हिमगिरि एक्सप्रेस पर सवार हुई। करीब 7:45 पर जब वह सुल्तानपुर जंक्शन पहुंची तो इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। रोडवेज बस स्टेशन पहुंचने के बाद घर आने के लिए वह सवारी ढूंढ रही थी। इसी बीच एक अनजान व्यक्ति उसके पास आया। उसने कहा उसकी मैजिक उसके घर तक जा रही है। छात्रा विश्वास कर उसके साथ मैजिक पर बैठने गई तो अनजान व्यक्ति ने बताया कि मै