Posts

Showing posts from June 11, 2022

डॉ मनोज को लाइफ टाइम तथा डॉ सुधीर को यंग साइंटिस्ट अवार्ड

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय  के जनसंचार  विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र को दिशा- 2022 के पांचवे राष्ट्रीय संगोष्ठी में विज्ञान एवं  कृषि संचार में उल्लेखनीय योगदान लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड तथा पर्यावरण विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ सुधीर उपाध्याय को उत्कृष्ट शोध के लिए यंग साइंटिस्ट अवार्ड दिया गया है। यह अवार्ड आयोजन मंडल की राष्ट्रीय  चयनसमिति की अनुशंसा पर कमला नेहरु भौतिक और सामाजिक विज्ञान संस्थान, सुल्तानपुर में  आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.निर्मला एस.मौर्य,उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज के सदस्य प्रो.एच.पी. सिंह,आई.आई.एम. उदयपुर के प्रो.राजेश शुक्ल,आई.आई.आर.आर. के प्रधान वैज्ञानिक प्रो.बृजेन्द्र सिंह परिहार ,सी.आर.डी.जी. के अध्यक्ष प्रो.बी.एन सिंह एवं केएनआईपीएसएस के प्राचार्य प्रो. आलोक सिंह द्वारा दिया गया। प्रधानमंत्री जी के दृष्टिकोण को असली जामा पहनाने के उद्देश्य से किसानों की आय दोगुनी करने के लिए विविध वैज्ञानिक उपायों पर आयोजित हुए,  दो दिवसीय राष्ट्र

डीएम ने मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण,कार्य को लेकर दिया यह शख्त आदेश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी  ने निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और द्वितीय वर्ष की कक्षा शुरू करने के लिए एकेडमिक भवन के द्वितीय एवं तृतीय तल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विद्युत कनेक्शन संचालित करने के निर्देश दिए। एडमिनिस्ट्रेटिव भवन का भी सेकंड फ्लोर तैयार कर जल्द से जल्द देने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एकेडमिक भवन के लिए एक अलग से टीम लगाई जाए। उन्होंने परिसर में खेल मैदान बनाए जाने के निर्देश दिए। एकेडमिक भवन में गर्ल्स टॉयलेट बनाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सीलम सई तेजा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव, बालाजी कंपनी के जी.एम. राजेश तिवारी, आर. ई. आर के सिंह, जेई राजेश कुमार, टाटा कंपनी के आरसीएम रत्नेश सिंह, प्राचार्य शिव कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

यूपी में सरकार ने बदले 71 पुलिस उपाधीक्षक, जौनपुर भी रहा प्रभावित देखे सूची

Image
जौनपुर। प्रदेश की योगी सरकार ने आज यूपी के 71 पुलिस उपाधीक्षको को स्थानांतरण करते हुए जल्द से जल्द नवीन तैनाती पर स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।स्थानांतरण की इसी सूची में जनपद जौनपुर भी प्रभावित हुआ है। निरीक्षक से सीओ बने मनोज कुमार सिंह को स्थानांतरित कर के उनके स्थान पर कुलदीप गुप्ता को जौनपुर भेजा गया है। स्थानांतरित पुलिस उपाधीक्षको के सूची निम्न है। 

पिता ने लूटी अपने जन्मना बेटी की आबरू, पुलिस न्याय दिलाने के बजाय बदलवा रही है तहरीर जानें पूरी कहांनी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सुरेरी क्षेत्र स्थित एक गांव के महिला का वीडियो वायरल हुआ है उसमें जहां एक पिता ने पिता पुत्री के रिस्तो को कलंकित करते हुए खुद अपनी जन्मना बेटी के साथ मुंह काला किया है वहीं पर अपनी पुत्री को अपने भेड़िए साथियों के पास भी पहुंचा दिया। इस घटना को लेकर पुलिस भी कटघरे में खड़ी नजर आयी है। बेटी के साथ न्याय कराने के बजाय पीड़िता की मां को फटकार लगाते हुए उस पर तहरीर बदलवाने का आरोप है। यहां बता दें कि थाना सुरेरी क्षेत्र की निवासिनी एक ब्रह्मण महिला का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। जिसमें महिला ने अपने पति पर अपनी सगी जन्मना पुत्री के शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार उसका पति उसकी बेटी को मुम्बई ले जाकर खुद उसके साथ दुष्कर्म किया इतना ही नहीं बेटी को अपने दरिन्दे साथियों के हवाले करके उसका जबरिया बलात्कार कराया। मुम्बई से घर लाने के बाद भी पति बेटी के साथ अपनी गंदी हरकते करता रहा। पति के कृत्य से आजिज आकर वह थाने पर पहुंच कर तहरीर दी। पहले तो सीओ और थानेदार ने कहा मुम्बई की घटना का मुकदमा नहीं लिखा जायेगा। जब घर की कहांनी के साथ तहरीर दिया तो सीओ और थानेद

आजमगढ़ उपचुनाव:सपा अध्यक्ष लालबहादुर यादव का सपाइयों को नारा "डेरा डालो बूथ जिताओ धर्मेन्द्र को दिल्ली पहुंचाओ"

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी की एक बैठक आजमगढ़ में हो रहे उप चुनाव को लेकर पार्टी के जिला कार्यालय पर हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा जौनपुर के कार्यकर्ता नेता एवं विधायक गण आजमगढ़ लोकसभा के उप चुनाव में हर बूथ पर डेरा डाले दें, और इस नारे के साथ अपने-अपने बूथों पर लग जाए कि "डेरा डालों बूथ जितावों धर्मेंद्र को दिल्ली पहुचावों" के तहत हर घर में संपर्क कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डालने के लिए जनता से अपील करें। आजमगढ़ की महान जनता ने जिस तरह  विधानसभा को दसो सीटों को समाजवादी पार्टी की झोली में डाला है और विगत चुनाव में लोकसभा की सीट भी समाजवादी पार्टी के खाते में दिया था।उसी तरह से इस उपचुनाव में भी समाजवादी पार्टी के खाते में रहेगा वहां के लोग बहुत बुद्धिजीवी है। समाजवादी पार्टी को लगातार वहां से जीत मिलती चली आ रहा है लेकिन वहीं भाजपा भी इस चुनाव में हर तरिका अपनायेगा उससे हमें सावधान रहने की जरूरत है भाजपा सरकार कभी भी लोकत्रांतिक तरिके से ये चुनाव नहीं करायेगा वह शासन प्रशासन धन आसन का भरपूर दुरुपयोग करेगा इसलिए जिन भी बूथों

शिकायतो के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होगी क्षम्य- मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं जौनपुर। माह के द्वितीय शनिवार को जनपद के सभी थानों पर "थाना समाधान दिवस" का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस व भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा , मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने थाना सरायख्वाजा में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुँच कर  फरियादियों की समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी ने कहा  कि राजस्व-पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण किया जाए ,इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।पुलिस टीम के साथ राजस्वकर्मी मौके पर जाकर विवादित मामलों का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि अगर मामला गंभीर है तो तत्काल उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को अवगत कराएं, ताकि अधिकारी मौके पर जाकर समाधान करें। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा त्यौहार रजिस्टर ,अपराध रजिस्टर, एससी एसटी रजिस्टर का निरीक्षण किया और सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थाना परिसर में आने वाले फरियादियों से अच्छा बर्ताव किया जाए, उनके बैठने के लिए कुर्सी एवं पेयजल की समुचित व

जौनपुर के इन 123 विद्यालयों की खत्म हो सकती है मान्यता, जानें कारण

Image
जौनपुर। जनपद में माध्यमिक स्तर के 123 विद्यालयों की मान्यता खत्म किये जानें का विभागीय संकेत मिलने लगे है। खबर है कि शासन से मांगी गई सूचनाएं उपलब्ध कराने में हीलाहवाली कर रहे हैं। ई-मेल आईडी, वेब पेज, वेबसाइट, स्कूलों में उपलब्ध संसाधन, शिक्षकों की संख्या समेत 22 बिंदुओं पर जानकारी ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया था। अभी तक जिले के 123 विद्यालयों ने अभी तक सूचना तैयार करना ही शुरू नहीं किया है। डीआईओएस ने बताया कि ऐसे विद्यालयों के खिलाफ मान्यता प्रत्याहरण (मान्यता खत्म करने) की कार्यवाही की जा सकती है। वजह यह कि विद्यालय बार-बार शासन से मांगी गई सूचना को ऑनलाइन नहीं कर रहे हैं। 274 विद्यालयों ने सूचना ऑनलाइन तो किया लेकिन आधा अधूरा। इसके चलते सूचनाएं ऑनलाइन नहीं हो रही हैं। जिले में माध्यमिक स्तर के कुल 641 विद्यालय हैं। इसमें से 150 अशासकीय मान्यता और 31 राजकीय स्तर के विद्यालय हैं। शेष वित्तविहीन विद्यालय हैं। शासन ने इन विद्यालयों से 22 बिंदुओं पर सूचनाएं मांगी थी। विद्यालयों को सूचना अपडेट करने के लिए 3 जून तक समय दिया गया था लेकिन अभी तक 123 विद्यालयों ने