आजमगढ़ उपचुनाव:सपा अध्यक्ष लालबहादुर यादव का सपाइयों को नारा "डेरा डालो बूथ जिताओ धर्मेन्द्र को दिल्ली पहुंचाओ"


जौनपुर। समाजवादी पार्टी की एक बैठक आजमगढ़ में हो रहे उप चुनाव को लेकर पार्टी के जिला कार्यालय पर हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा जौनपुर के कार्यकर्ता नेता एवं विधायक गण आजमगढ़ लोकसभा के उप चुनाव में हर बूथ पर डेरा डाले दें, और इस नारे के साथ अपने-अपने बूथों पर लग जाए कि "डेरा डालों बूथ जितावों धर्मेंद्र को दिल्ली पहुचावों" के तहत हर घर में संपर्क कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डालने के लिए जनता से अपील करें। आजमगढ़ की महान जनता ने जिस तरह  विधानसभा को दसो सीटों को समाजवादी पार्टी की झोली में डाला है और विगत चुनाव में लोकसभा की सीट भी समाजवादी पार्टी के खाते में दिया था।उसी तरह से इस उपचुनाव में भी समाजवादी पार्टी के खाते में रहेगा वहां के लोग बहुत बुद्धिजीवी है। समाजवादी पार्टी को लगातार वहां से जीत मिलती चली आ रहा है लेकिन वहीं भाजपा भी इस चुनाव में हर तरिका अपनायेगा उससे हमें सावधान रहने की जरूरत है भाजपा सरकार कभी भी लोकत्रांतिक तरिके से ये चुनाव नहीं करायेगा वह शासन प्रशासन धन आसन का भरपूर दुरुपयोग करेगा इसलिए जिन भी बूथों पर जौनपुर के समाजवादी साथियों को जिम्मेदारी मिलेगी उस बूथ पर दिखा दीजिएगा कि पूर्व के चुनाव परिणाम से भी बहुत मजबूत यह उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण है आने वाले 2024 में इस उपचुनाव का परिणाम आगे का रास्ता तय करने वाला है।बैठक में मुख्य रूप से विधायक जगदीश नरायन राय,लकी यादव, पूर्व अध्यक्ष राजबहादुर यादव, डां जितेन्द्र यादव,श्याम बहादुर पाल, राहुल त्रिपाठी, राजेश यादव, पूनम मौर्या, दीपचंद राम, राजनाथ यादव, रमापति यादव, केशजीत यादव, विवेक रंजन यादव, डॉ जंग बहादुर यादव, भानु प्रताप मौर्य, गुड्डू सोनकर, टाइगर यादव डाॅ शरफराज, रमेश साहनी, कमाल हासमी, विजय सिंह बागी, लक्ष्मी शंकर यादव ,नन्दलाल यादव अनील यादव, मुकेश यादव, आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

अभियान चलाकर समर्थ उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प