Posts

Showing posts from July 1, 2020

सीजेएम कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ 156 (3 ) के राष्ट्र द्रोह का परिवाद दाखिल

Image
  जौनपुर।  जनपद की दीवानी न्यायालय में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गाँधी  तथा कांग्रेस पार्षद जाकिर हुसैन के खिलाफ 156 (3) के तहत राष्ट्रद्रोह का अपराधिक परिवाद सीजेएम की न्यायालय में आज दाखिल किया गया है।  वाद दाखिल करने वाले अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह का आरोप है कि राहुल गाँधी तथा कांग्रेस पार्षद जाकिर हुसैन ने कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने एवं चीनी के मुद्दे को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है। इससे हम समर्थको की भावनाओं को ठेस पहुंची है। कांग्रेस पार्षद जाकिर हुसैन द्वारा जारी एक आडियो वायरल है जिसमें उनके द्वारा भड़काऊ बयान राष्ट्र द्रोह की श्रेणी में आता है।  इस परिवाद को न्यायालय कितनी गम्भीरता से लेगा यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन दीवानी न्यायालय के कई अधिवक्ताओं ने इसे सस्ती लोकप्रियता के लिए किया गया एक खेल मानते हैं। एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि दीवानी अदालतो में वकालत कर रहे कुछ अधिवक्ता गण ऐसे है जो आये दिन किसी न किसी मुद्दे पर इस तरह का वाद दाखिल करते रहते है ताकि सुर्ख...

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मकान की दीवार धराशायी लाखों की क्षति

Image
जौनपुर  थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित मीयांपुर में आज  सुबह करीब पांच बजे आकाशीय बिजली गिरने से  भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य विनीत शुक्ल एडवोकेट दीवानी न्यायालय के मकान की दीवार फट कर ढह गयी मलवा सड़क पर फैल गया है हलांकि जन क्षति तो नहीं हुई लेकिन धन क्षति हुई है।  सुबह तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली तड़की  और  मियांपुर मोहल्ले में स्थित मकान की 50 फीट की दीवार आकाशीय बिजली की चपेट में आने से धराशाई हो गयी और पूरी दीवार सड़क पर गिर गयी जिससे उनका लाखों का नुकसान हो गया गनीमत यही रही कि कोई  जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, मौके पर मियांपुर हल्के के लेखपाल प्रभात पहुचकर मुआयना किये और दैवी आपदा के तहत मुआवजा हेतु रिपोर्ट दिया है। 

जनता संकट से जूझ रही है और सरकार पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि कर जनता की जेब पर डाका डालने में जुटी - सौरभ शुक्ला

Image
  जौनपुर । केंद्र सरकार के गलत नीतियों  की वजह से कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है  डीजल पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि को वापस लेने के संबंध में शहर कांग्रेस कमेटी जौनपुर के द्वारा शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उप जिलाधिकारी सदर कार्यालय पर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया गया शहर अध्यक्ष श्री शुक्ला  ने बताया कि  देश व प्रदेश की जनता कोरोना महामारी का दंश झेल रही है देश की आर्थिक गतिविधियां ठप पडी  है लोगों के काम धंधे ठप है युवा बेरोजगार बैठे हैं किसान आत्महत्या कर रहा है रोजमर्रा जनता पर मंहगाई की मार पड़ रही है जब देश संकट से जूझ रहा है तब केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल का दाम बढाकर जनता के सीधे जेब डांका डालने का काम किया है  सरकार की गलत नीतियों की वजह से लगातार डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि हो रही है भाजपा  सरकार तत्काल प्रभाव से डीजल और पेट्रोल के दाम को कम करें जिससे किसानों और आम जनमानस को राहत मिल सके मोदी सरकार के गलत नीतियों की वजह से देश की जनता त्रा...

परंपरागत विज्ञान को बढ़ावा देना जरूरी: प्रो.राजाराम यादव

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव ने कहा कि हमारा उद्देश्य भारतीय परंपरागत विज्ञान को बढ़ावा देने का है। इसी के तहत इस व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया है हमें आशा है कि इस व्याख्यानमाला से विद्यार्थी और शोधार्थी दोनों लाभान्वित हुए होंगे। कुलपति प्रोफ़ेसर यादव मंगलवार को व्याख्यानमाला के समापन अवसर पर बोल रहे थे। इसका आयोजन अशोक सिंहल परम्परागत विज्ञान एवं तकनीकी संस्थान और बायोटेक्नोलॉजी विभाग, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया। इसमें 15 -30 जून के दौरान जैविक विज्ञान विषय पर देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।कार्यक्रम के आयोजन सचिव एवं अशोक सिंहल परम्परागत विज्ञान एवं तकनीकी संस्थान के समन्यवयक डॉ मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि इस दौरान कुल 14 व्याख्यान विभिन्न विषयों पर हुए। आयुर्वेदिक विज्ञान , औषधि विज्ञान , रसायन विज्ञान का दवाओं में विकास शीर्षक पर प्रो. कृष्णा मिश्रा, वरिष्ठ वैज्ञानिक नासी एवं ट्रिपल आई टी इलाहाबाद, डॉ संतोष गुप्ता वरिष्ठ वैज्ञानिक, ड्यूक विश्वविद्यालय अम...

वृक्षारोपण, साइकिल यात्रा एवं आह्वान पत्र तथा खाद्यान वितरित करते हुए सपाइयों ने मनाया अखिलेश का जन्म दिन,लिया संकल्प 2022 में सौंपेंगे सत्ता की चाभी

Image
जौनपुर।  समाजवादी पार्टी के जिला स्तरीय नेताओ द्वारा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्म दिन आज जिले में वृक्षा रोपड़ करने के साथ ही गरीबो को खाद्यान आदि वितरित कर मनाया गया है। इस क्रम में जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में सपा जनो ने शहर स्थित प्रेमराजपुर में  वृक्षा रोपड़ करने के साथ ही आह्वान पत्र वितरित करने के साथ ही वृद्धा आश्रम मे कपडे, व फल बांटकर अखिलेश यादव  का जन्मदिन मनाया गया।    यहाँ पर  श्याम बहादुर पाल ,हिशामुद्दीन शाह शकील अहमद,राहुल त्रिपाठी, शिवजीत यादव,डॉ लक्ष्मी कान्त यादव, अलमाश सिद्दीकी, संजीव यादव, मुकेश यादव,  अरशद कुरैशी, संजय आडवानी, आरिफ हबीब,अज्जू मौर्या, रिजवान हैदर ,शेखू, अंकित यादव, आदि मौजूद रहे।  पूर्व मंत्री जगदीश नरायन राय के नेतृत्व में उनके आवास पर वृहद वृक्षारोपण करने के साथ ही गरीबों को खाद्यान आदि वितरित किया गया  यहाँ पर जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के सपा कार्याकर्ता नन्दलाल यादव ,लालबहादुर  लालचन्द यादव, अवधनाथ पाल मुकेश यादव ,मो. आरिफ आदि बड़ी संख्या में सपा...

कुलपति के विधि विरूद्ध कारनामों में वयालसी महाविद्यालय के प्रबंध तंत्र का विवाद भी जुड़ गया, आरोपी को दे दी प्रबंधक की मान्यता

Image
जौनपुर । भ्रष्टाचार एवं मनमाने पन के लिए बिख्यात कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय का एक और कारनामा प्रकाश में आया है। जी हां जनपद के एक महाविद्यालय के प्रबंधन का मामला न्यायालय में बिचाराधीन होने के बाद भी कुलपति ने अपनी मनमानी करते हुए एक मोटी धनराशि का लाभ उठा कर एक आरोपित व्यक्ति की प्रबंध समिति को मान्यता प्रदान कर दिया है । हलांकि की विपक्षी गण अब मामले को राजभवन तक ले जाने की तैयारी कर लिए है लेकिन कुलपति ने अपनी मनमानी के चलते एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। यहाँ बतादे कि जलालपुर स्थित वयालसी महाविद्यालय में प्रबंधन का विवाद विगत लम्बे समय से चल रहा है। तीन लोगों ने अपना अपना दावा प्रबंधक होने का प्रस्तुत किया है । दावे दारो में  1- विजय प्रताप सिंह 2- ज्ञान बहादुर सिंह  3- भुवनेश्वर सिंह  नाम है। शासनदेश है कि महाविद्यालय में प्रबंधकीय  विवाद होने के बाद नियमों के तहत पर्यवेक्षक की रिपोर्ट एवं निबन्धन कार्यालय में पंजीकृत सूची और लीगल एडवाइज के पश्चात कुलपति को निर्णय लेना चाहिए। लेकिन यहाँ पर ऐसा नहीं किया गया चूंकि कुलपति का कार्यकाल अब खात्मे की...