Posts

Showing posts from February 16, 2020

एक पखवारे तक चलेगा फाइलेरिया मुक्त अभियान- योगी आदित्य नाथ

Image
वाराणसी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव के प्रांगण में प्रदेश स्तरीय फाइलेरिया मुक्त अभियान का शुभारंभ करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पोलियो उन्मूलन की तरह पूरे प्रदेश में रविवार से एक पखवारे तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में चलाना होगा। उन्होंने कहा कि सौभाग्य की बात है कि बाबा विश्वनाथ की धरती से आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने का अवसर मिला है। हम स्वास्थ्य विभाग सहित समस्त पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का आह्वान करते हैं कि कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि 2 वर्ष के ऊपर के सभी बच्चों बड़े बुजुर्गों और मां बहनों को फाइलेरिया उन्मूलन की दवा पिलाई जाए जिससे एक भी व्यक्ति दवा से वंचित न रह जाय। हमें विश्वास है कि आप सबकी सहभागिता से हमें सफलता अवश्य मिलेगी। मुख्यमंत्री के आगमन पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव के प्रांगण में क्षेत्रीय सांसद बीपी सरोज, प्रदेश सरकार में जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, क्षेत्रीय विधायक डा. अवधेश सिंह, डीजी भूषण, सीएमओ बीब

असहाय लोगों की हर जरूरत को पूरा करता है बापू बाजार-पूव॔ कुलपति प्रो सुन्दरलाल

Image
 लोगों की मदद करना हम सबका है कर्तव्य - प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान  जौनपुर।   मोहम्मद हसन पी जी कालेज राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के मौके पर दूसरे दिन बापू बाजार का सम्मान सहित सहायता का आयोजन डॉ अबू मोहम्मद आईटीआई में किया गया  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे बापू बाजार के जनक पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुंदरलाल ने काय॔क्रम के अध्यक्ष मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने फीता काटकर अपने कर कमलों से इसका शुभारंभ किया  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुंदरलाल एवं इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव एवं अतिथि के रूप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संजय श्रीवास्तव और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने किया।    राष्ट्रीय सेवा योजना के इस बापू बाजार के आयोजन में मोहम्मद हसन बीटीसी कॉलेज जौनपुर के बीटीसी के प्रशिक्षुओ के द्वारा भी एक स्टॉल लगाया गया था जिसमें अनेक