Posts

Showing posts from September 28, 2024

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत, पुत्र गम्भीर रूप से झुलसा उपचार जारी

Image
जौनपुर। जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के सवंसा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई और उसका पुत्र घायल हो गया। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए थाने पर लाया गया और घायल पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सवंसा गांव के अशोक सरोज की पत्नी गीता सरोज (42) कच्ची दीवार से बने छप्पर के घर में सो रही थी। वहीं बगल में उसका बेटा भी दूसरी चारपाई पर सो रहा था। इस दौरान गरज- चमक के साथ हो रही बारिश के बीच गीता देवी के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी और मौके पर ही गीता की मौत हो गई। पास में मौजूद चारपाई पर सो रहा बेटा लवकुश (20) बुरी तरह झुलस गया। बिजली की गिरने की आवाज सुनकर बगल के छप्पर में सो रही गीता देवी की पुत्री अंतिमा (18) जब मौके पर पहुंची तो मां और भाई को देखकर हैरान रह गई। उसकी चीख- पुकार सुनकर चाचा शिवकुमार मौके पर पहुंचे और आनन-फानन एंबुलेंस बुलाकर दोनों को जिला अस्पताल भेजा। जहां गीता को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं बेटे का इलाज किया जा रहा है।  मौके पर राजस्व टीम और थानाध्यक्ष ओपी पांडेय टीम के साथ पहुंचे और कानूनी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज

दीवानी बार के पूर्व मंत्री के विरुद्ध विद्रोह भड़काने व समाज में अलगाववादी गतिविधियां बढ़ाने का मुकदमा दर्ज

Image
जौनपुर। अधिवक्ता संघ दीवानी न्यायालय  के पूर्व मंत्री बरसातू राम सरोज के विरुद्ध भारत के खिलाफ अलगाववादी गतिविधियों व विद्रोह को भड़काने के लिए इलेक्ट्रॉनिक संचार का उपयोग करने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है जिसमें आजीवन कारावास की सजा  का प्रावधान है। प्रधान संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह विद्रोही ने थाना प्रभारी मड़ियाहूं को इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया कि बरसातू राम सरोज ने फेसबुक आई०डी० द्वारा हमारे वैदिक ग्रन्थ मत्स्य पुराण का विकृत स्वरूप बनाकर वर्ण विशेष को साधकर आक्रामक संदेश का प्रसारण कर धार्मिक भावना को आहत किया है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि " ब्रह्मा ने अपनी पुत्री को उत्पन्न किया और अपनी पुत्री की सुंदरता को देखकर बार-बार देखने लगें और तारीफ करने लगे ब्रह्मा को अपनी पुत्री की सुंदरता के सिवा कुछ नहीं दिखाई देता था वह कामदेव से मोहित हो गए थे तब ब्रह्मा ने अपने सारे पुत्रों को प्राजाओं की रचना करने भेज दिया और अपनी पुत्री से संभोग किया और उक्त संभोग से उनका पुत्र मनु पैदा हुआ (मत्स्य पुराण)"।  उक्त प

पूर्व विधायक के खिलाफ फिर दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए क्या है आरोप

Image
जौनपुर। जनपद के सदर विधान सभा से पूर्व विधायक के प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर खान को अंडरवर्ल्ड डॉन अबूसलेम के गुरगों द्वारा जान से मारने की धमकी के मामले में ज़िले के थाना खेतासराय में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता एंव पूर्व विधायक नदीम जावेद, दीपक जायसवाल सहित दो अज्ञात के खिलाफ फिर  एफआईआर दर्ज कराई गई है। सोशल मीडिया पर व्यंगात्मक पोस्ट लिखने के कारण 12 सितंबर की रात पूर्व विधायक नदीम जावेद के गुरगों ने खुर्शीद अनवर पर  हमला किया था और उनका मोबाईल फोन छीन लिया था। इस मामले में 14 सितंबर को नगर की थाना कोतवाली पुलिस ने पूर्व विधायक नदीम जावेद सहित 6 लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया था। इस मुकदमें के बाद खुर्शीद को लगातार धमकियां मिल रही थीं। चार दिन पूर्व खुर्शीद ने पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा से मिलकर शिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खेतासराय थाने में आज फिर पूर्व विधायक नदीम जावेद, दीपक जायसवाल सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस खेल के पीछे की असली कहांनी पर्दे के पीछे है।

दक्ष विद्यार्थियों के लिए रोज़गार के असीमित अवसर- प्रो. संतोष दुबे

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में तीन दिवसीय कार्यशाला जो मॉलीक्युलर बायोलॉजी टेक्निक्स पर आधारित था, का समापन शनिवार को हुआ | समापन समारोह में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग के प्रोफेसर संतोष दुबे बतौर मुख्य अतिथि कहा कि विद्यार्थियों को कौशल में निपुण होने पर  विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपने भविष्य के संभावनाओं को तलाशने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा | विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर राज कुमार ने कहा कि शिक्षा और अनुशासन से विद्यार्थियों का समग्र विकास होता है जो उन्हें भविष्य में बहुत लाभ प्रदान करेगा |  विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तीन दिवसीय मोलिक्युलर बायोलॉजी तकनीक पर आधारित कार्यशाला में विद्यार्थियों ने डीएनए आइसोलेशन, इलेक्ट्रोफॉरेसिस तकनीक एवं मॉलेक्युलर क्लोनिंग जैसे विषय को खुद से करके सीखा | समारोह का संचालन माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० एस पी तिवारी ने किया | बायोकेमिस्ट्री

समीक्षा बैठक में डीएम का शख्त निर्देश छात्र छात्राओ के जल्द बनाये जाए आधार कार्ड

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों, कायाकल्प, मिशन प्रेरणा फेस-2, निपुण भारत के क्रियान्वयन की समीक्षा की ।   जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में फर्नीचर, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के संदर्भ में जानकारी ली गई। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्धारित मीनू के अनुसार मिड डे मील बच्चों को दिया जाए।  जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला पूर्ति अधिकारी और अभिहित अधिकारी के द्वारा कस्तूरबा गांधी और मिड डे मील के खाद्यान्न की जाँच की जाए। सभी विद्यालयों में सहजन, नींबू, करी पत्ता, करौंदा आदि के वृक्ष लगाए जाने के निर्देश दिए गए।  जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में बच्चों का नामांकन हो गया है और उनका आधार कार्ड नहीं बना है उनका आधार कार्ड अवश्य बनवाना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, जिला पंचायत राज

थाना दिवस पर डीएम ने जफराबाद थाने पर सुनी जनता की समस्यायें, 15 साल से चल रहे विवाद को काराया खत्म

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र सिंह के द्वारा थाना दिवस के अवसर पर थाना जफराबाद में लागों की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि थाना दिवस के के दौरान शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होने कहा कि राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकार शिकायतों का शीघ्र निस्तारण कराया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने राजेपुर गांव के निवासी श्रीपत,रामपत,लालबहादुर और विजय बहादुर चारो भाईयों के बीच चल रहे 15 वर्षो के जमीनी विवाद को सुलह के माध्यम से निस्तारण कराया। जिलाधिकारी के द्वारा सुनवाई करते हुए कुल 06 मामलों का निस्तारण किया गया।  उन्होने निर्देश दिया कि थाने पर आने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी शिकायते सुनी जाए और उनके बैठने और पेयजल की उचित व्यवस्था हो।

जौनपुर मुख्यालय पर नकली घी और तेल बनाने के कारखाने पर छापामारी,जानें क्या हुआ बरामद व्यापारी के खिलाफ विधिक कार्यवाई

Image
जौनपुर। जनपद स्थित मुख्यालय पर नकली घी एवं नकली रिफाइन आयल बनाने का कारोबार काफी समय से फल फूल रहा। आम जनमानस के स्वास्थ्य और जीवन के साथ घिनौना खेल एक व्यपारी करते हुए मोटी धनराशि प्राप्त कर मालामाल हो गया था।  इसकी शिकायत पर आज शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह ने फूड इंस्पेक्टर को साथ लेकर छापामारी किया तो गोदाम की स्थित देख सभी सन्न रह गये। छापामारी करने के बाद नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह ने वीडियो वायरल करते हुए बताया कि कुछ दिन से शहर में नकली घी और नकली रिफाइन आयल बनाने की शिकायत मिल रही थी। आज शनिवार को मुहल्ला सुक्खीपुर स्थित आर एन टैगोर पब्लिक स्कूल के पास फूड इंस्पेक्टर को साथ लेकर बताये गए स्थान और गोदाम पर छापा मारा गया तो वहां पर मौक से 15 लीटर के 98 टिन समृद्धि ब्रांड का तेल और दो ड्रम केमिकल विभिन्न कम्पनियों के आयल की बोतले बरामद हुआ है। फूड इंस्पेक्टर के जरिए सभी का सेम्पल लेते हुए गोदाम को सीज कर दिया गया है।  नगर मजिस्ट्रेट ने यह भी जानकारी दी है कि पकड़े गए गोदाम के सामने एक बडा गोदाम है उसे भी सीज कर दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट की माने तो छापा

आंगनबाड़ी केंद्रों पर ई.सी.सी.ई एजुकेटर भर्ती रोकने व अन्य लंबित मांगो को पूरा करने हेतु होगा तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन

Image
जौनपुर। आंगनबाड़ी अधिकार संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के केंद्रीय आह्वान पर जनपद जौनपुर की समस्त आंगनबाड़ी एवं कार्यकर्त्रियां शासन में लंबित अपनी अपूर्ण मांगो को लेकर जनपद जौनपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में दिनांक 30 सितम्बर 2024 से 02अक्टूबर 2024 तक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00बजे तक अनवरत धरना प्रदर्शन करेंगी। संघ की जिला अध्यक्ष सरिता सिंह ने अवगत कराया कि  एक श्रमिक की आय 400/- प्रतिदिन मानी जाती है वहीं सभी सरकारी कार्यों को सकुशल करने के बाद भी हमारा मानदेय एक मज़दूर के बराबर भी नहीं पहुंच पा रहा है ऐसे में आज के महंगाई में हम अपनी व्यवस्थाएं कैसे चला पाएंगे? सरकार हमसे रोज़ अतिरिक्त कार्य भी लेती है जिसका कोई भी भुगतान  नहीं होता है किसी भी समय कहीं भी बुलाकर कोल्हू के बैल की तरह लगा दिया जाता है, जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है।  सरिता सिंह ने कहा कि हमारा मानदेय बढ़ाने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है लेकिन ई•सी•सी•ई एजुकेटर रखने के लिए बजट भी है और संसाधन भी।दसवीं पास बहनो की नियुक्ति करा कर हम सबसे कार्य अंग्रेजी में मोबाइल एप पर कराया जा रहा है जिसके  लिए

अशोका इंस्टीट्यूट में इलेक्ट्रिकल कैड डिजाईनिंग पर आयोजित कार्यशाला का समापन

Image
इलेक्ट्रिल डिस्ट्रीब्युशन की ड्रइंग एवं पैनल डिजाईनिंग  पर आयोजित हुई कार्यशाला    अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में इलेक्ट्रिªकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा अयोजित इलेक्ट्रिªकल कैड डिजाईनिंग पर छह दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ । कार्यषाला में ट्रेनिंग के लिए स्कारटेक इंडिया प्रा0 लि0 से ट्रेनर आकाश श्रीवास्तव का स्वागत विभागाध्यक्ष ई0 सोमेन्द्र बनर्जी ने किया । ट्रेनर आकाश श्रीवास्तव ने छात्रों को इंलेक्ट्रिकल कंप्युटर एडेड डिजाईनिंग ( आटो कैड ) एवं सॉफटवेयर की बेसिक जानकारी दी ,प्रोजेक्ट बेसिक और उसके उपयोग के बारे में समझाया एवं सेमेटिक जिसमें सिंगल फेस एवं ट्रिपल फेस वायरिंग टू प्वाइंट कनेक्शन की बारीकियों के बारे में बताया । सिमेटिक एडिटिंग में वायरिंग के दौरान लगाए जाने वाले वायर के कलर कोड को समझाया एवं एमसीबी ,स्विच ,सेलेक्टर स्विच एवं विभिन्न प्रकार के स्विचों के विषय में बताया कार्यशाला के अंतिम दिन पैनल ले आउट में किसी भी डिजाईन को इंपोर्ट करना जिससे किसी भी बडे प्रोजेक्ट जैसे रियल स्टेट , कल कारखाने, विश्वविद्यालय महाविद्यालयों के अंदर इलेक्ट्रिक स

विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा विधान सभा के पंचायती राज व ग्राम विकास समिति के सदस्य, मिल रही है बधाईयां

Image
जौनपुर।  जनपद के बदलापुर विधान  सभा क्षेत्र के विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा को उत्तर प्रदेश विधानसभा के पंचायती राज व ग्राम विकास समिति का सदस्य बनाया गया है। विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा को समिति का सदस्य बनाये जाने के बाद वह अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित बदलापुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय श्री कमलम पर पहुंचे तो  विधानसभा क्षेत्र के तमाम ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान गण और अधिकारियों ने पहुंचकर विधायक श्री मिश्रा को अपनी शुभकामना और बधाई दिया। विधायक ने भी सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

आत्महत्या जैसी घटनाओं पर गहन मंथन : हरिओम त्रिपाठी

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग द्वारा शीर्षक "एमिल दरखायम": आत्महत्या एवं सामाजिक तत्व" विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने की, और मुख्य अतिथि के रूप में टीडी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हरिओम त्रिपाठी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि डॉ. हरिओम त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि आत्महत्या जैसी जटिल घटनाओं पर गंभीर चिंतन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समाज की शक्ति को सामाजिक दृष्टिकोण से शुद्ध करना हम सभी का कर्तव्य है, ताकि ऐसी अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके। सेमिनार के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि समाजशास्त्र समाज को बेहतर बनाने और छात्रों के हितों के प्रति कार्य कर रहा है, जो समाज को सुंदर और सर्वांगीण बनाता है। अंत में डॉ. नीलेश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डीएलएड प्रभारी आर.पी. सिंह,डॉ जीवन यादव, कमरूद्दीन शेख,डॉ मोहम्मद राशिद,डॉ.रजनी गुप्ता, डॉ. श्रद्धा सिंह,डॉ. शाहिदा परवीन,प्रवीण यादव,सोनम विश्वकर्मा,अहमद अब्बास खान सहित महाविद्यालय प

अनवरत बरसात से किसानो के माथे पर चिन्ता की लकीरें, नदी का जल स्तर उठा सड़के धंसी,बाढ़ आने की संभावना

Image
जौनपुर। विगत 24 घन्टे से पूर्वांचल ही नहीं लगभग पूरे यूपी में मानसून ने ऐसी घेरा बन्दी की है कि आम जनमानस से लेकर किसानो के माथे पर चिन्ता की लकीरें नजर आने लगी है। इतना ही नहीं नदी नाले सभी बहने लगे है नदी का जल स्तर इतना तेज बढ़ रहा है कि नदी के तट पर निवास करने वाले सुरक्षित ठिकानो की तलाश शुरू कर दिए है। यहां बता दें कि विगत दो दिनों से मानसून पूर्वांचल सहित लगभग पूरे यूपी में छाया हुआ है। पूर्वी और तराई क्षेत्रों समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं कहीं अत्यधिक भारी बारिश और खेतों में जलभराव से धान, अरहर, मूंगफली और हरी सब्जियां उगाने वाले किसानों के माथे पर अब चिंता की रेखाएं हैं। उन्हें इस मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं से फसल के खराब होने और नुकसान का डर सता रहा है। शनिवार की सुबह यूपी के तराई क्षेत्र के महराजगंज, बस्ती, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर व आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ जमकर बरसात हुई। इस दौरान 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवाएं भी चलीं। फिर पूर्वांचल के जिलो में भारी बारिश और

अशोका इंस्टीट्यूट में विश्व फार्मेसी दिवस पर रिकन एण्ड हेयर केयर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Image
  वाराणसी। पहडिया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट और राइट टू बी ब्युटिफुल एन०जी०ओ० के सहयोग से विश्व फार्मेसी दिवस पर छात्र छात्राओं के लिए आयोजित रिकन एण्ड हेयर केयर जागरुकता अभियान में एटॉमिक क्लीनिक की डायरेक्टर डा० स्नेहा गुप्ता और डा० ए०के० गुप्ता ने छात्रों को त्वचा एवं बाल रोग से सावधान रहते व समय रहते हो चुके नुकसान से बचने की महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान की डायरेक्टर डा० सारिका श्रीवास्तव और फार्मेसी विभाग के डायरेक्टर डा० बृजेश सिंह ने दीप जलाकर किया और मंचासीन अतिथियों डा० स्नेहा गुप्ता और डा० ए०के० गुप्ता का स्वागत पौध भेंटकर किया। समारोह के स्किन एण्ड हेयर केयर सेशन में आमंत्रित डा० स्नेहा गुप्ता ने छात्रों को त्वचा एवं सर के बाल सहित शरीर के अन्य हिस्से के चाहे, अनचाहे बालों संबंधित रोगों से बचाव एवं उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। उन्होने इन बीमारियों से अपने अंदर होने वाली हीन भावना से कैसे बाहर निकलें और खुद को औरों से ज्यादा स्मार्ट समझें इस बात पर जोर देते हुए छात्राओं को बताया कि आज की युवा पीढी में हारमोनल च

डीएम जौनपुर का शख्त फरमान 03 दिन बाद पुराने वाद लम्बित मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई

Image
  जौनपुर। वरासत एवं आईजीआरएस की शिकायतों को लेकर डीएम डाॅ दिनेश चंद्र सिंह की सक्रियता और गम्भीरता अब जनपद में चर्चाए खास बनने लगी है। पीड़ित डीएम के त्वरित कार्रवाई से खासे प्रभावित है विगत 25 सितम्बर 2024 को जन शिकायतो की सुनवाई के दौरान ग्राम सडे़री परगना रारी थाना बक्शा निवासी कृपाशंकर यादव पुत्र स्व0 इन्द्रबली यादव, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के समक्ष प्रस्तुत हुए और अवगत कराया कि उनके पिता जी की मृत्यु 24 दिसम्बर 2019 को हुई है लेकिन चकबन्दी विभाग के अधिकारियों द्वारा वरासत में नाम दर्ज नही किया गया है। जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के द्वारा कृपाशंकर यादव का नाम वरासत में दर्ज कराते हुए आज जनसुनवाई कक्ष में उन्हें खतौनी प्रदान की गई। इस दौरान जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से विगत 12 दिनों में इससे संबंधित करीब 2500 से भी अधिक मामले पंजीकृत कराते हुए इन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने चकबन्दी अधिकारी और एसओसी चकबन्दी को निर्देशित किया कि जितने भी गांव चकबंदी

बरसात के कारण डीएम के आदेश पर कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी प्राइवेट स्कूल रहेगे बन्द -बीएसए

Image
जौनपुर। जनपद में लगातार वर्षा होने के कारण जल भराव / अतिवृष्टि की संभावना के  दृष्टिगत ,छात्रहित में जिलाधिकारी के निर्देश के अनुक्रम में जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद के  नियंत्रणाधीन समस्त परिषदीय /मान्यता प्राप्त /सहायता प्राप्त/ सीबीएसई /आईसीएसई/ एवं अन्य बोर्ड द्वारा संचालित (नर्सरी से कक्षा 8) तक के समस्त विद्यालय में आज दिनांक 28 सितंबर 2024 को अवकाश घोषित किया जाता है उक्त निर्देश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए, एवं यह भी निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित क्विज प्रतियोगिता आज ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर यथावत संपन्न कराई जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर।

भाजपा की इस पूर्व विधायक का देर रात हो गया निधन, शुभ चिन्तको और समर्थको में शोक की लहर

Image
मेजा विधानसभा सीट से 2017 में भाजपा विधायक रहीं नीलम करवरिया का देर रात करीब एक बजे निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार चल रही थीं। उन्हें लिवर सिरोसिस की बीमारी थी। हैदराबाद के निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। कुछ दिनों पहले उनकी हालत गंभीर हो गई थी। नीलम करवरिया के निधन पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दुख जताया है।  हालत नाजुक होने पर बृहस्पतिवार को उन्हें वेंटिलेटर पर रख दिया गया था, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। देर रात अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन की सूचना पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके आवास पर पंहुचने लगे। उनकी दो बेटियां समृद्धि व साक्षी करवरिया और एक बेटा सक्षम हैं।  सन 2017 में मेजा विधानसभा में हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहीं नीलम करवरिया ने 67807 मत हासिल करके अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी रामसेवक सिंह पटेल को 19843 मतों से पराजित किया था। रामसेवक सिंह पटेल को 47964 मत मिले थे। उसके बाद सन 2022 में हुए चुनाव में नीलम करवरिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव में सपा प्रत्याशी स