आत्महत्या जैसी घटनाओं पर गहन मंथन : हरिओम त्रिपाठी



जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग द्वारा शीर्षक "एमिल दरखायम": आत्महत्या एवं सामाजिक तत्व" विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने की, और मुख्य अतिथि के रूप में टीडी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हरिओम त्रिपाठी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. हरिओम त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि आत्महत्या जैसी जटिल घटनाओं पर गंभीर चिंतन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समाज की शक्ति को सामाजिक दृष्टिकोण से शुद्ध करना हम सभी का कर्तव्य है, ताकि ऐसी अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके।
सेमिनार के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि समाजशास्त्र समाज को बेहतर बनाने और छात्रों के हितों के प्रति कार्य कर रहा है, जो समाज को सुंदर और सर्वांगीण बनाता है।
अंत में डॉ. नीलेश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डीएलएड प्रभारी आर.पी. सिंह,डॉ जीवन यादव, कमरूद्दीन शेख,डॉ मोहम्मद राशिद,डॉ.रजनी गुप्ता, डॉ. श्रद्धा सिंह,डॉ. शाहिदा परवीन,प्रवीण यादव,सोनम विश्वकर्मा,अहमद अब्बास खान सहित महाविद्यालय परिवार और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार