Posts

Showing posts from January 8, 2024

पिता भूख से तड़प रहे पुत्र को लेकर कूएं में लगादी छलांग, दोनो की मौत जानें क्या है पूरी दास्तान

Image
भूख से तड़प रहे पांच वर्ष के मासूम ने पिता से खाना मांगा तो गुस्से में पिता ने उसे दो मंजिला घर के छत से नीचे फेंक दिया। जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण उसे निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए ले गए तो वहां भी पहुंच गया और बेटे का इलाज खुद कराने की बात कहकर बच्चे को उठाकर ले गया। इसके बाद गांव में आकर बच्चे के साथ कूएं में कूद गया। जिससे पिता की मौत हो गई। वहीं चार घंटे की तलाश के बाद मासूम का शव नहीं मिल सका है। यह दर्दनाक घटना सकलडीहा कोतवाली के विशुरपुर गांव में सोमवार की दोपहर में हुई। सकलडीहा कोतवाली के विशुनपुर कला गांव निवासी अवकाश प्राप्त सैनिक स्व. दरोगा सिंह का बेटा आशुतोष सिंह (35) पांच बहनों का इकलौता भाई था। बहनों की शादी हो चुकी है और वे अपने ससुराल में हैं। आशुतोष की दो शादियां हो चुकी हैं। पहली शादी धीना थाना के कपसिया निवासी महिला से हुई थी। दस वर्ष पहले वे पति को छोड़ कर चली गई। इसके बाद आशुतोष की दूसरी शादी गाजीपुर के गहमर निवासी खुशबू से हुई। उससे पांच वर्षीय पुत्र अपरबल था। विवाद के कारण खुशबू भी पति को छोड़ कर मायके में रहने लगी। भतीजे अपरबल

ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत परिवार में कोहराम, एक घायल पुलिस कार्रवाई में जुटी

Image
जनपद आजमगढ़ के थाना सिधारी क्षेत्र स्थित खोजपुर गांव के पास एनएच पर सोमवार को ट्रक एवं स्कॉर्पियों में हुई जबरदस्त टक्कर में स्कॉर्पियों सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। स्कॉर्पियों सवार दोनों युवक परीक्षा देने मुख्यालय स्थित डीएवी पीजी कालेज जा रहे थे।  तहबरपुर थाना क्षेत्र के हांसापुर गांव निवासी देवी लाल यादव (32) व विजय उर्फ बजरंगी (31) दीदारगंज क्षेत्र के फूलेश स्थित ओम प्रकाश मिश्रा विधि महाविद्यालय से एलएलबी कर रहे थे। इन दिनों एलएलबी की परीक्षा चल रही है। विद्यालय का सेंटर डीएवी पीजी कॉलेज आया था। सोमवार को परीक्षा में शामिल होने के लिए देवी लाल व विजय स्कॉर्पियों से जिला मुख्यालय नेशनल हाईवे होकर जा रहे थे।  स्कॉर्पियों सवार अभी सिधारी थाना अंतर्गत खोजापुर गांव के पास ही पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक से उनकी टक्कर हो गई। इस हादसे में देवी लाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विजय घायल हो गए।  सूचना पर सिधारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भि

जिंदा जले प्रेमी युवक शुभम के परिजनो को न्याय दिलाने के बजाय पुलिस ने लाठी पटककर खदेड़ा,पिटाई का भी है आरोप

Image
जनपद वाराणसी के बेनीपुर गांव में प्रेमिका के घर जिंदा जलाये जाने के बाद अस्पताल में जान गंवाने वाले जौनपुर मूल के शुभम सेठ (28) के परिजनों और स्वर्णकार संघ के लोगों को न्याय दिलाने के बजाय चोलापुर थाने की पुलिस ने लाठी पटककर खदेड़ दिया है।शुभम के परिजनों और स्वर्णकार संघ के लोगों ने पुलिस पर लाठी से पिटाई और महिलाओं से बदसलूकी का आरोप लगाया। प्रकरण में शुभम के पक्ष के सात लोगों को हिरासत में लेकर चोलापुर थाने में बैठा दिया गया। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो सभी लोग थाने से छोड़ दिए गए। घटना पर स्वर्णकार संघ ने गहरी नाराजगी जताते हुए उच्चाधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों से शिकायत की बात कही है। बता दे जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के पतरही कोपा का रहने वाला शुभम सेठ बीते एक जनवरी को बेनीपुर गांव में अपनी प्रेमिका रितिका के घर गया था। घर के अंदर  वह आग की लपटों से घिर गया बचाव के लिए आवाज भी लगाई उपचार के दौरान तीन जनवरी को उसकी मौत हो गई। शुभम की मां किरन देवी की तहरीर के आधार पर चोलापुर थाने में रितिका और उसके पिता सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किय

पूर्वांचल के प्रख्यात साहित्यकार पंडित हरिराम द्विवेदी का निधन साहित्य जगत की अपूरणीय क्षति शुभचिंतक शोकाकुल

Image
पूर्वांचल में हिंदी और भोजपुरी के प्रख्यात कवि पंडित हरिराम द्विवेदी का 08 जनवरी 24 सोमवार दोपहर 2:30 बजे उनके आवास पर निधन हो गया।पंडित हरिराम द्विवेदी का जन्म 12 मार्च 1936 को मिर्जापुर के शेरवा गांव में हुआ था। उनके निधन की जानकारी मिलते ही शुभचिंतकों में शोक का माहौल हो गया। मर्यादा इस देश की पहचान है, गंगा पूजा है, धर्म दिन है, ईमान है,गंगा जैसे प्रसिद्ध गंगा गीत सहित सैकड़ों भोजपुरी काव्य रचना करने वाले देश के ख्याति लाभ साहित्यकार पंडित हरिराम द्विवेदी हरिराम का सोमवार को मोती झील स्थित आवास पर निधन हो गया। पंडित द्विवेदी आकाशवाणी और भोजपुरी जगत की एक बड़ी शख्सियत थे। वह बहुत लोकप्रिय कवि थे। उन्हें साहित्य अकादमी भाषा सम्मान, राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार (उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा), साहित्य भूषण (उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा), साहित्य सारस्वत सम्मान (हिंदी साहित्य सम्मलेन, प्रयाग) सहित कई अन्य पुरस्कार प्राप्त हुए थे।साथ ही संकट मोचन संगीत समारोह सहित अनेक बड़े-बड़े समारोह में मंच साझा करते हुए दर्जनों काव्य रचनाओं का संपादन करने के साथ-साथ ही वह भोजपुरी

डीएम एसपी को जिला जेल में मिला आल इज वेल

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा मासिक निरीक्षण के तहत जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया।       निरीक्षण के दौरान बैरको की तलाशी पुलिस फोर्स व अधिकारियों के द्वारा ली गई। निरीक्षण के दौरान कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली। अधिकारियों के द्वारा जेल अस्पताल में जाकर बंदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक एस के पांडे को निर्देशित किया कि समय-समय पर बंदियों के स्वास्थ्य की जांच कराई जाए। उन्होंने जेल में भर्ती कैदियों से वार्ता भी किया इसके उपरांत अधिकारियों के द्वारा पाकशाला में जाकर खाने की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मकर संक्रान्ति के पर्व पर 77 साल बाद जानें क्या बन रहा है बेहद खास योग,त्योहार क्यों मनाया जाएगा 15 जनवरी को

Image
सूर्य के उत्तरायण होने के साथ ही मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा। खरमास का समापन होगा और मांगलिक कार्यों की भी शुरुआत हो जाएगी। ज्योतिष और काशी के पंचांगों के अनुसार इस बार 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर 77 सालों के बाद वरीयान योग बन रहा है। इसके साथ ही रवि योग का संयोग इसे बेहद खास बना रहा है। काशी विद्वत कर्मकांड परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य अशोक द्विवेदी के अनुसार मकर संक्रांति पर पूरे दिन वरीयान योग रहेगा। वरीयान योग की शुरुआत 14 जनवरी को मध्यरात्रि में 2:40 बजे से होगी और यह योग 15 जनवरी की रात 11:10 बजे तक रहेगा। वरीयान योग में जमीन खरीदना, नई गाड़ी खरीदना, गृह प्रवेश, मुंडन, घर का निर्माण शुरू करना शुभ फल देता है। यह खास वरीयान योग 77 साल बाद बनने जा रहा है। रवि और वरीयान योग के कारण इस महापर्व का महत्व अधिक बढ़ जाएगा। इसके साथ ही पांच साल के बाद मकर संक्रांति का पर्व सोमवार को पड़ेगा। सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना का दिन होने के कारण मकर संक्रांति का महत्व भी बढ़ जाएगा। मकर संक्रांति पर भगवान सूर्य की उपासना, दान, गंगा स्नान और शनिदेव की पूजा करने से सूर्य

पुलिस का जबरदस्त निशाना मुठभेड़ में गोली बदमाश के बायें पैर में घुटने के नीचे लगी, दो गिरफ्तार भेजे गए जेल

Image
जौनपुर। जनपद की महानतम निशाने बाज पुलिस हत्याकांड के आरोपियों को भले ही घटना के चार दिन बाद तक पता लगाने में असफल रही और अपराधियों को मार गिराने में भी असफल रही लेकिन मुठभेड़ में एक बदमाश के बायें पैर में घुटने के नीचे गोली मारने में सफल रही और दो बदमाशो को गिरफ्तार करने का दावा ठोंकते हुए अपने बहादुरी के प्रचार प्रसार में जुट गई है।  जी हां बात कोई कपोल कल्पित कहांनी नहीं है बल्कि जिले के थाना जलालपुर की पुलिस टीम ने एक मुठभेड़ में 25 हजार रूपये के  इनामी और वांछित गैंगेस्टर के अभियुक्त संदीप यादव के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार करते हुए उसके सह-अभियुक्त सुजीत यादव  के साथ गिरफ्तार करके उसके कब्जे से दो तमंचा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल व नकदी बरामद किया है दोनो के खिलाफ विधिक कार्यवाई कर उपचार कराते हुए जेल भेज दिया है। यहां सवाल इस बात का है कि इतनी निशाने बाज और बहादुर तथा अपराधी को खोज निकालने वाली जलालपुर की पुलिस अपने थाना क्षेत्र में चार दिन पहले चिकित्सक हत्याकांड के असली अपराधी को को खोज निकालने में अभी तक असफल क्यों है। पुलिस विभाग ने जारी विज्ञप्ति के जरिए