Posts

Showing posts from March 20, 2021

कुत्तों का आतंक नोचकर खा गये युवक का आधा सर कान और नाक घटना चर्चा का बिषय

Image
बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के मेडिसिन वार्ड में भर्ती एक युवक आज शनिवार तड़के चार बजे दूसरी मंजिल स्थित शौचालय के दरवाजे की खिड़की से नीचे गिर गया। सुबह गार्डों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। युवक की नाक, कान के साथ ही सिर का आधा हिस्सा भी गायब है। माना जा रहा है कि परिसर में घूमने वाले कुत्तों ने नाक, कान और सिर खा डाला है। युवक की पहचान गोरखनाथ थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर पश्चिमी तूराबाड़ी के रहने वाले राजेंद्र के पुत्र 32 वर्षीय संजय के रूप में हुई है। वह खोराबार थाना क्षेत्र के नदुआ बालू घाट पर मुंशी का काम करता था। पेट में दिक्कत होने पर उसे 16 मार्च को मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया था। उसका वार्ड नंबर नौ के बेड नंबर 21 पर इलाज चल रहा था। संजय की मां यशोदा देवी रात मेडिकल कॉलेज में उसकी देखभाल के लिए रुकी हुई थीं। परिवार के अन्य सदस्य घर चले गए थे। यशोदा ने बताया कि सुबह चार बजे संजय ने बेचैनी की शिकायत की और पानी मांगा। उसे पानी दिया तो उसने शौचालय जाने की बात कही। संजय शौचालय चला गया और काफी देर तक नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की है। उ...

सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर सरकारी जश्न, कई परियोजनाओंका शिलान्यास

Image
जौनपुर। सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तहत आज जनपद में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत आज मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा गोरखपुर से वर्चुअल रु0 180 करोड़ की लागत के पर्यटन स्थलों के कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया गया। जिसका सीधा प्रसारण एलईडी टीवी के माध्यम से विभिन्न स्थलों पर दिखाया गया। जनपद के विभिन्न विकास खंडों में शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विकासखंड बदलापुर के ग्राम पहितियापुर में स्थित बरहा पार्क का सौंदर्यीकरण का शिलान्यास विधायक बदलापुर रमेश मिश्रने किया। इसी क्रम में पूर्वांचल की शक्ति पीठ  माता शीतला चौकिया मंदिर परिसर के विस्तार का शिलान्यास राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन उत्तर प्रदेश गिरीश चंद्र यादव ने किया।  1857 के स्वतंत्रता आंदोलन में ठाकुर संल्तनत बहादुर सिंह व उनके पुत्र नेवढ़िया निवासी डॉ. संग्राम सिंह के स्मारक के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास विधायक जफराबाद डा0 हरेन्द्र प्रसाद सिंह, विकासखंड रामनगर के ग्रामसभा सिरिया में लुंबिनी दुद्धी मार्ग ...

नगर वासियों की समस्याओं को लेकर मौके का निरीक्षण किया राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने

Image
जौनपुर । नगर के स्थित मोहल्ला पुरानी बाजार में सीवर लाइन निकासी वाले पानी को इकट्ठा होने से स्थानीय लोगो को हो रही समस्या को गम्भीरता से लेते हुए शहरी नियोजन एवं आवास विकास राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षणोप्रान्त राज्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि अति शीघ्र समस्या का निस्तारण किया जाये। लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी।

पंचायत चुनावः आरक्षण का मामला अब पहुंच गया सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती

Image
यूपी पंचायत चुनाव को लेकर आज एक बड़ी खबर सामने आयी है। पंचायत चुनाव के  आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. लखनऊ हाई कोर्ट के वकील अमित कुमार सिंह भदौरिया के मुवक्किल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसमें लखनऊ हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। इस खबर को वायरल होते ही चुनावी समर की तैयारी में जुटे लोगों की धड़कने एक बार फिर बढ़ गयी है।  दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने पंचायत चुनाव में सरकार द्वारा तैयार  आरक्षण फॉर्मूले को खारिज करते हुए 2015 के चक्रानुक्रम के आधार पर नए सिरे से सीटों के आवंटन व आरक्षण का आदेश दिया था। जिस पर आयोग ने काम शुरू कर दिया था। हाईकोर्ट ने साफ  किया था कि प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए जारी की गई नई आरक्षण प्रणाली नहीं चलेगी बल्कि 2015 को आधार मानकर ही आरक्षण सूची जारी की जाए। अदालत ने राज्य सरकार को आरक्षण की कार्रवाई 27 मार्च तक पूरी करने को कहा था। हाईकोर्ट ने चुनाव की प्रक्रिया 25 मई तक पूरी कराने का आदेश भी दिया था। प्रदेश के जनपदों में आरक्षण सूची का प्रकाशन शुरू हो...

एम एल सी का आश्वासन जनपद में जिला स्काउट कार्यालय का निर्माण शीघ्र

Image
जौनपुर। प्रादेशिक मुख्यायुक्त उत्तर प्रदेश भारत स्काउट/ गाइड एवं अध्यक्ष लोक सेवा आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में प्रत्येक विद्यालय में पंजीकृत यूनिट के सापेक्ष स्काउट मास्टर / गाइड कैप्टन को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम 18 से 24 मार्च तक के क्रम में आज शिविर के तीसरे दिन में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर ने इस सात दिवसीय स्काउट / गाइड के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सम्मानित शिक्षक / शिक्षिकाओं को अपने विद्यार्थी जीवन में इसी प्रकार के प्रशिक्षण को लिया था जिसका महत्व अपने जीवन में आज भी आत्मसात करते हैं। साथ ही जनपद जौनपुर में शीघ्र ही स्काउट/ गाइड का अपना कार्यालय बनाने के लिए विश्वास दिलाया की वर्तमान जि० वि० नि० के कार्यकाल में ही बनकर तैयार होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  जि० वि० नि० राजकुमार पंडित ने कार्यक्रम का बारीकी से निरीक्षण किया तथा आए हुए शिक्षक / शिक्षिकाओं को बधाई एवं धन्यवाद देते हुए अनुपस्थित रहे शिक्षकों के प्रति नाराजगी व्यक्त की।जि० वि० नि० ने मुख्य अतिथि के दिए गए सुझाव का स्काउट / गाइड कार्यालय के लिए शीघ्र ...

डीएम के निरीक्षण में खुली पोल अस्पताल के चिकित्सक मरीजों को बाहर से लिखते हैं दवायें

Image
जौनपुर। जनपद के जिला अस्पताल में मरीज़ को अस्पताल से दवा देने के बजाय डाक्टर बाहर की दवायें लिखते हैं। इसका कारण चिकित्सक बताते हैं कि अस्पताल में दवायें नहीं उपलब्ध है।  इस बात का खुलासा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण के दौरान हुआ है। हंलाकि जिलाधिकारी ने चिकित्सकों द्वारा बाहर से दवा लिखने पर नाराजगीजताते हुए अधीक्षक अस्पताल को फटकार लगाने के बाद निर्देश दिया कि दवाओं की व्यवस्था करायी जाये।  आज जिलाधिकारी अचानक जिला अस्पताल पहुंच गये निरीक्षण के दौरान मरीज कामरान को बाहर की दवा लिखे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने बाहर से दवा न लिखने के निर्देश दिया। चिकित्सक बाल रोग विशेषज्ञ ने बताया कि अस्पताल में मेट्रोजिल दवा खत्म है जिसकी वजह से परेशानी हो रही है। जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि बेसिक दवायें अस्पताल में अवश्य रखे तथा बाहर की दवा किसी को न लिखी जाय।  जिलाधिकारी ने कोरोना टीकाकरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के समय तक 66 लोगो का टीकाकरण किया जा चुका था। ज...

राज कालेज में अब गुटखा, दोहरा की जगह मिल रहा है च्युंगम, टाफी, लौंग, इलायची

Image
जौनपुर । पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर से सम्बद्ध महाविद्यालयों की सेमेस्टर परीक्षा हो रही है, जिसमें बी0एड्, एम0एड्0, के पश्चात बी0बी0ए0, बी0सी0ए0 एवं एलएल0बी0 के छात्रों की परीक्षा चल रही है। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर परीक्षा केन्द्र पर 08 मार्च से शुरू होने वाली एलएल0बी0 परीक्षा के  दौरान तीन दिनों तक लगातार प्रवेश द्वार पर सघन तालाशी के दौरान गुटखा, दोहरा, पान-मसाला, सुर्ती बहुतायत मात्रा में परीक्षार्थियों की जेब से निकलवाया गया। परीक्षा कक्ष से भी बचे-खुचे परीक्षार्थियोें की जेब से तलाशी में उक्त नशा सामग्री निकाली गई। जिसे जलाकर नष्ट करा दिया गया। जिसमें नकल सामग्री के साथ एलएल0बी0 के तीन छात्रों को आन्तरिक उड़ाका दल/अनुशास्ता मण्डल द्वारा निष्कासित किया गया।  वर्तमान स्थिति यह है कि गुटखा, दोहरा, पान-मसाला, सुर्ती सहित नशा सामग्री की जगह च्युंइगम, टाफी, लौंग, इलायची परीक्षार्थियों के पास मिल रहा है। जो सामाजिक बुराई बन चुकी नशा पान करने वाले युवकों के लिए एक शुभ संदेश है। महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (डाॅ0) अखिले...

कुलपति ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण,कोविड-19 का हर हाल में हो पालन - प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में चल रही परीक्षाओं का कुलपति ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। पहले वह आईबीएम परीक्षा केंद्र पर पहुंची इसके बाद वह इंजीनियरिंग संस्थान के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम की व्यवस्था, पेपर के रखरखाव के बारे में उन्होंने विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने केंद्राध्यक्षों से कोविड-19 का हल हाल में पालन करने का निर्देश दिया।   शनिवार को प्रथम पाली की परीक्षा में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य अचानक आईबीएम भवन में पहुंचीं। वहां एम बी ए, बी. फार्मा , विज्ञान संकाय , बीएएलएलबी और बीकाम (आनर्स) की सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही थी। कुलपति ने केंद्राध्यक्ष डॉ. रसिकेश के साथ सभी कक्षों में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया। साथ ही कोरोना की बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर परीक्षार्थियों को मास्क और जरूरी एहतियात के सख्त निर्देश दिए। कुलपति जी ने आईबीएम में चल रही परीक्षाओं में कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया, सभी जरूरी एहतियात के निर्देश के साथ कंट्रोल रूम में सीसीटीवी के बड़...

परिवार और समाज की जागरूकता से ही मातृ मृत्यु से मिलेगी निजात : डॉ. तमकीन खान

Image
महिला प्रजनन, भाषा और स्वास्थ्य पर हुई चर्चा जौनपुर।भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रायोजित एवं व्यवसाय प्रबंधन विभाग, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय और सेंटर फॉर एकेडमिक लीडरशिप एंड एजुकेशन मैनेजमेंट,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालया के द्वारा सात दिवसीय ऑनलाइन एकडमिक नेतृत्व प्रशिक्षण कोर्स के पाँचवे दिन महिला प्रजनन स्वास्थ्य एवं लिंग और भाषा बिषय पर चर्चा हुई।  पहले सत्र में  अलीगढ मुस्लिम  विश्वविद्यालय की जे.एन.मेडिकल कॉलेज की ऑब्जत्रेटिक्स एवं गायनाइकलॉजी विभाग की पूर्व चेयरपर्सन डॉ. तमकीन खान  ने गर्भावस्था और  बच्चे का जन्म  के दौरान होने वाले  चिकित्सकीय   समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रजोनिवृत्ति,बांझपन, और घरेलु हिंसा का विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ. खान ने कहा का हर दिन 800 महिलाओं की मातृ मृत्यु होती है l विश्व की एक तिहाई मातृ मृत्यु भारत और नाइजेरिया में होती  है l विलम्ब निर्णय, विलम्ब परिवहन, एवं विलंबित चिकित्सालय सुविधा मिलना इसके कारकों में शामिल है। मातृ मृत्यु के मुख्य तीन कारण ...

प्रयागराज के बाद अब वाराणसी में स्पीकर द्वारा अजान परेशानी,पुलिस लिया संज्ञान

Image
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अजान की आवाज से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वीसी की नींद में खलल की शिकायत के बाद अब वाराणसी बीएचयू के एक छात्र ने मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर से परेशान होकर पुलिस से शिकायत की है. लाउडस्पीकर की तेज आवाज को परेशानी कहने वाले इस छात्र ने ट्वीट कर अपनी परेशानी साझा की थी जिसपर वाराणसी पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि बीएचयू के छात्र करुणेश पांडेय ने ट्वीट करते हुए कहा कि वो भदैनी इलाके में रहता है. उसके ठीक बगल में मस्जिद है, जहां से हर दिन सुबह, दोपहर, शाम और रात को लाउडस्पीकर पर जोर-जोर से चिल्लाने की वजह से मानसिक अवरोध पैदा होता है. ऐसे में कुछ उपाय करें. छात्र ने इस ट्वीट में डीएम वाराणसी समेत एडीजी वाराणसी को भी टैग किया था. कुछ ही समय में वाराणसी पुलिस ने ट्वीट का जवाब देते हुए मामले में एक्शन लेने की बात कही है । बता दें कि हाल ही में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने शिकायत की थी कि उनके घर के करीब एक मस्जिद से आने वाली अजान की तेज आवाज उनकी नींद में खलल पैदा करती है. कुलपति...

आज जारी हो सकती है आरक्षण सूची प्रधान पदों पर सर्वाधिक बदलाव की संभावना

Image
उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार के गठन की तैयारी के बीच योगी आदित्यनाथ सरकार को इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देश के बाद अब नए सिरे से आरक्षण प्रक्रिया लागू करनी पड़ रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य पद के बाद अब ग्राम प्रधान व ब्लाक प्रमुख के पदों का आरक्षण  आज तय होने की प्रबल संभावनाएं है। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नए आरक्षण फार्मूले के तहत 19 मार्च शुक्रवार को ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख, जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत सदस्यों का आरक्षण निर्धारण के लिए खासी माथा पच्ची किया गया है। ब्लाक व जिला मुख्यालयों पर आज शनिवार से अनंतिम सूची प्रकाशित किया जा सकता है। साथ ही  आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया भी आरंभ हो जायेगी। अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह के अनुसार सभी जगह पर जिलाधिकारी को आरक्षण आवंटन प्रक्रिया पूरी कराने के साथ सूचीयां तैयार करा दी गयी है। आरक्षण प्रस्तावों पर 20 से 23 मार्च तक आपत्तियां प्राप्त करने के बाद 24 व 25 मार्च में निस्तारण किया जाएगा। आपत्ति निस्तारण जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय समिति द्वारा किया जाएगा। ...

हाईकोर्ट का चला चाबुक इन्टर पास भी शिक्षक डिग्री धारक भी बन सकते है सहायक अध्यापक

Image
  प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बेसिक शिक्षक बनने की योग्‍यता को लेकर बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में इंटरमीडिएट के बाद प्रशिक्षण डिग्री लेने वाले भी नियुक्ति पाने के हकदार हैं। हाई कोर्ट ने स्नातक के बाद प्रशिक्षण न होने के आधार पर याची की नियुक्ति देने से इनकार करने को गलत करार दिया है। हाई कोर्ट ने कहा कि बेसिक शिक्षा नियमावली के अनुसार सहायक अध्यापक की नियुक्ति पात्रता 45 प्रतिशत अंक के साथ 10+2 की डिग्री और प्रशिक्षण है। ऐसे में इंटरमीडिएट के बाद एनसीटीई से मान्य शिक्षा डिप्लोमा धारक को सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्त करने से इनकार सही नहीं है। हाई कोर्ट ने अमेठी के बीएसए को याची की नियुक्ति करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति एसडी सिंह ने प्रिया देवी की याचिका पर दिया है। याचिका पर अधिवक्ता मान बहादुर सिंह ने बहस की। इनका कहना था कि याची का चयन सहायक अध्यापक भर्ती में किया गया। काउंसिलिंग के बाद यह कहते हुए नियुक्ति देने से इनकार कर दिया कि नियमानुसार स्नातक के बाद प्रशिक्षण मान्य अर्हता है। लेकिन, याची ने इंटरमीडिएट...