Posts

Showing posts from August 7, 2023

शाइस्ता को लेकर पुलिस कार्रवाई, किया भगोड़ा घोषित, ढहाए गये मकान पर चस्पा नोटिस

Image
माफिया स्व अतीक अहमद की इनामी पत्नी शाइस्ता परवीन को आखिरकार यूपी की पुलिस खोज पाने में पूरी तरह नाकाम हो जाने के बाद अब खुद को कानूनी दावपेंच से बचने के लिए पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है। मिली खबर के अनुसार सोमवार को पुलिस ने 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन के घर पर सीआरपीसी की धारा 82 का नोटिस उसके ढहाए गए मकान पर चस्पा कर दिया। बताते चलें कि शाइस्ता अतीक की हत्या के बाद से पुलिस की पहुंच से दूर है। यहां तक कि वह अपने पति के जनाजे में भी शामिल नहीं हुई थी। इस नोटिस के चस्पा के बाद भी गिरफ्तारी न होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ऐसा विभाग के अधिकारियों का कथन है।

यूपी विधान सभा सत्र के प्रथम दिन हंगामें के बीच उठा मणिपुर का मुद्दा तो 11 विधेयक भी हुए पेश

Image
यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र का पहला दिन हंगामे भरा रहा। पहला दिन हंगामे की भेट चढ़ा। विपक्ष ने मणिपुर हिंसा को लेकर सदन के अंदर और बाहर जमकर नारेबाजी की और सरकार से निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मणिपुर की हिंसा पर बयान देना चाहिए और निंदा करनी चाहिए। इसी  हंगामे के बीच  संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग व उत्तर प्रदेश कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक सहित 11 विधेयक सदन की मेज पर रख दिए। इनमें नौ प्रतिस्थानी विधेयक हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (संशोधन) उत्तर प्रदेश माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, उत्तर प्रदेश दंड विधि (अपराधों का शमन और विचारणों का उपशमन) (संशोधन) विधेयक, उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास (संशोधन) विधेयक, उत्तर प्रदेश नागर स्थानीय स्वायत्त शासन विधि (संशोधन) विधेयक उत्तर प्रदेश नगर पालिका (संशोधन) विधेयक उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी (संशोधन) विधेयक, उत्तर प्रदेश न

इमाम हुसैन के बताये हुए रास्ते पर चलने की जरूरत : हसन सईद

Image
जौनपुर। कर्बला में हज़रत इमाम हुसैन अ.स. व उनके 71 साथियों की शहादत के बाद उनके परिवार वालों पर जो जुल्म ज्यादती यजीदी हुकूमत ने ढाई थी उसे सुनने के बाद शायद ही कोई ऐसा इंसान हो जिसके आंख से आंसू न छलके हों। 11 मुहर्रम को यह लुटा हुआ काफिला कर्बला से जब मदीने के लिए रवाना हुआ तो इसकी अगवानी चौथे इमाम जै़नुल आब्दीन कर रहे थे लेकिन हर एक मोड़ पर उनकी बहन जनाबे जैनब ने यजीदी हुकूमत की जड़ों को हिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ीं। उक्त बातें मौलाना सईद हसन हाल मुकीम कुम ईरान ने रविवार की रात्रि मजलिस को खेताब करते हुए कही। सैयद अंज़ार कमर पप्पू के वालेदैन की मजलिस बलुआघाट। उन्होंने कहा कि यजीद के भरे दरबार में जिस तरह से जनाबे जैनब ने खुतबा दिया उससे न सिर्फ यजीद की पूरी हुकूमत हिला दिया बल्कि मानवता के लिए बहुत कुछ संदेश उन्होंने दिया। यही वजह है कि आज हम लोग पूरी इंसानियत को बचाने के लिए कर्बला के शहीदों को याद कर उनके बताये हुए रास्ते पर चलने की कोशिश करते हैं। मजलिस के बाद अंजुमन हुसैनिया ने नौहाखानी व सीनाजनी कर कर्बला के शहीदों को पुर्सा दिया। इस मौके पर सैयद बाकर हसन, इजहार

देह व्यापार के धन्धे में लिप्त मिले एन एच के यह होटल और ढाबे कई जोड़े हुए गिरफ्तार, धन्धेबाज युवतियों से पूछताछ जारी

Image
जनपद भदोही स्थित थाना कोतवाली गोपीगंज की पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने 07 अगस्त सोमवार को वाराणसी- प्रयागराज हाईवे के आधा दर्जन होटल व ढाबा संचालकों के यहां दबिश दी। दबिश के दौरान टीम ने लगभग आधा दर्जन जोड़ों को पकड़ा है। वहीं एक ढाबा संचालक को हिरासत में लेते हुए दो बाइक भी बरामद किया। पुलिस की दबिश पड़ते ही कई युवक छतों के रास्ते छलांग लगाकर फरार हो गए। पुलिस टीम की दबिश खबर लिखे जाने तक जारी रही।  मिली के अनुसार वाराणसी- प्रयागराज हाईवे पर बीते कई दिनों से देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। नवागत एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन तक यह सूचना पहुंची तो उन्होंने इसको लेकर सख्त कदम उठाया। 07 अगस्त सोमवार को उनके निर्देश पर क्राइम ब्रांच के साथ गोपीगंज कोतवाली पुलिस ने वाराणसी - प्रयागराज के आधा दर्जन से अधिक होटल व ढाबों पर दबिश दी। जानकारी के अनुसार दबिश के दौरान टीम ने वाजपेयी ढाबे से तीन से चार की संख्या तथा गोपीगंज के एएफसी होटल से दो से तीन लड़कियों को हिरासत में लिया। वहीं वाजपेयी ढाबा का संचालक भी पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस टीम की दबिश के दौरान कई युवक होटल की छत के

नैक पीयर टीम ने पीयू परिसर के कई संकायों का किया निरीक्षण, विभागों में प्रेजेंटेशन और एसएसआर में दाखिल दस्तावेजों को देखा

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन के लिए मधुसूदन लॉ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 कमल जीत सिंह की अध्यक्षता में छह सदस्यीय टीम ने सोमवार को गहन निरीक्षण का  कार्य शुरू कर दिया। टीम सात, आठ और नौ अगस्त 2023 तक विश्वविद्यालय परिसर में अध्ययन, लैब, स्टूडियो समेत अन्य गतिविधियों, संसाधनों का निरीक्षण करेगी। साथ ही एसएसआर में विश्वविद्यालय की ओर से भरे गए तथ्यों का क्रैटेरियावाइज अवलोकन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में सुबह टीम के समक्ष सबसे पहले विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या और भावी योजनाओं का विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया। कुलपति प्रो. मौर्य ने कहा कि सम्बद्ध महाविद्यालयों की समय से परीक्षा और उनका रिजल्ट घोषित करने में हमने बड़ी सफलता पाई है। शोध की गुणवत्ता के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया गया है। इसके परिणामस्वरूप एक दर्जन से अधिक शोध प्रोजेक्ट शिक्षकों को मिले। कुलपति के प्रस्तुतीकरण के बाद टीम ने कुलपति सभागार में संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष के साथ संवाद कर विश्वविद्यालय से जुड़ी अन्य जा

आम जनमानस को लाभ मिले न मिले सरकारी विभागो में ऐसे चल रहा है कागजी बाजीगरी का खेल

Image
जौनपुर। योजनाओ का लाभ आम जनमानस को मिले न मिले लेकिन अपनी और विभाग की पीठ थपथपाने के लिए सरकारी विभागो द्वारा कागजी बाजीगरी का खेल धड़ल्ले से चल रहा है जिले के आला हुक्मरान जन हितो को दृष्टिगत रखकर कार्य करने के बजाय सरकारी विभागो के साथ हां जी  हां जी कर रहे है। तभी तो सरकार की योजनाये कागज के पन्नो तक सिमट कर रह गई है। ताजा मामला सिंचाई विभाग का सामने आया है। विभाग के अधिकारियों का दावा है कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत नलकूप -वाराणसी परिक्षेत्र के नियन्त्रणाधीन नलकूप मण्डल, वाराणसी/लघु डाल नहर खण्ड, जौनपुर के कुल 14 पम्प कैनालों पर जल शक्ति मन्त्री स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश के क्रम में 06 अगस्त 2023 को ‘‘चलो नहर की टेल’’ कार्यक्रम के तहत सभी पम्प कैनालों पर चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। चौपाल के माध्यम से पानी के बचाव एवं उपयोगिता, हेड के कृषकों से माँग के अनुसार पानी मिलने, टेल के कृषकों से जल उपलब्धता के आधार पर फसलों का चयन, पम्प कैनाल की सुरक्षा तथा ओसराबन्दी के अनुसार कृषकों को सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराने के सम्बन

आखिर प्रशासनिक तानाशाही के खिलाफ अधिवक्ता को न्यायिक कार्य छोड़कर सड़क पर प्रदर्शन के लिए जानें क्यों आना पड़ा

Image
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता संघ के नेतृत्व में आज सोमवार को अधिवक्ताओ ने जिला प्रशासन सहित पुलिस विभाग और नगर मजिस्ट्रेट के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए पूरे दिनाम न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए शासन से कार्यवाई के लिए मांग पत्र भेजा है। मिली खबर के अनुसार थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित मतापुर निवासी दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता साहिल का धारा 151 में चालान कर जेल भेजने और दुर्व्यवहार की घटना को लेकर सोमवार 07 अगस्त को जिम्मेदार अधिकारियो पर आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन एवं सिटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दीवानी न्यायालय परिसर के बाहर एवं जिलाधिकारी आवास के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गये और पूरे दिन न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। नाराज अधिवक्ताओं ने गेट नंबर 3 पर जेल से बंदियों को लेकर न्यायालय जा रहे वाहन को रोककर विरोध जताया है। अधिवक्ताओं ने डीएम आवास के सामने एवं अंबेडकर तिराहे पर जमकर धरना प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए लगभग साढ़े तीन बजे तक अंबेडकर तिराहे पर प्रदर्शन करते रहे। दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के भ्रष्टाचार की जांच शुरू,नोटिस जारी सम्पत्तियों का मांगा गया ब्योरा

Image
पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य को नोटिस जारी करके संपत्ति का ब्यौरा तलब किया गया है। उनकी प्रॉपर्टी, वाहन और खातों की जानकारी मांगी गई है। पति आलोक मौर्य के द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद गठित जांच कमेटी ने अपनी विवेचना शुरू कर दी है। इसी कड़ी में ज्योति मौर्य को नोटिस जारी कर संपत्ति का ब्यौरा मांगा गया है। बताया जा रहा है कि कमिश्नर कार्यालय में वीडियो कैमरे की निगरानी में एसडीएम ज्योति मौर्य का बयान दर्ज किया जाएगा। पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पति आलोक मौर्य की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। जांच कमेटी ने नोटिस भेजकर उनकी संपत्ति का ब्योरा भी तलब किया है। उनके पति आलोक मौर्य ने आरोप लगाया है कि ज्योति मौर्य ने पद का दुरुपयोग कर करोड़ों का अवैध लेनदेन किया है। इस पैसे से उन्होंने कई स्थानों पर संपत्ति बनाई है और कई सेक्टर में निवेश किया है। लेनदेन के समर्थन में वह लिखापढ़ी के कागजात भी सौंपे गए हैं, जिसमें किस अधिकारी से कितना लेने का ब्यौरा अंकित किया गया था। शासन के निर्देश पर प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत

भीषण सड़क दुर्घटना, पेड़ से टकराई बोलेरो छह की दर्दनाक मौत,गेट काट कर निकली लाशे

Image
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती स्थित इकौना में हुए एक दर्दनाक हादसे में छह लोगो की मौत हो गई है। खबर है कि बौद्ध परिपथ पर मवेशियों को बचाने के प्रयास में बीती रात एक बोलेरो पेड़ से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से जख्मी है।मरने वालों में पांच एक ही परिवार के सदस्य है। पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार नेपाल गंज जिला अंतर्गत त्रिभुवन चौक निवासी नीलांश गुप्ता (25) का ननिहाल बलरामपुर में है। बीती देर रात को नीलांश नानपारा के बरोहरी निवासी अजय मिश्रा की बोलेरो बुक कराकर बलरामपुर आ रहे थे। वाहन में उनके साथ उसकी बहन नीति गुप्ता (18), परिवार के वैभव (28), एक अन्य महिला व दो बच्चे भी थे।  जैसे ही वाहन अजय बौद्ध परिपथ के सीताद्वार मोड़ पहुंचा कि सामने मवेशी आ गए। उन्हें बचाने के प्रयास में वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा। वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गई। मौके पर पहुंची इकौना पुलिस ने वाहन का दरवाजा कटवा कर सभी को बाहर निकलवाया और स्थानीय सीएचसी ले गए। वहां चिकित्सकों ने नीलांश, नीति,एक महिला व दो बच्चों को मृत