Posts

Showing posts from 2022

जौनपुर सहित यूपी के इन जिलों में कोहरे का कहर बरपाएगी ठंड, तीन जनवरी तक चेतावनी जारी

Image
प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घने कोहरे के साथ भारी गलन का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 3 जनवरी तक शीतलहर की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी यूपी में इसका प्रकोप ज्यादा देखने को मिलेगा। अन्य भाग में कोल्ड डे की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में घना कोहरा छाया रहेगा। इसे लेकर देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद व आसपास के क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर व आस पास के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। शुष्क हवाएं भी अगले कुछ दिनों तक लोगों को चुभती रहेंगी। पश्चिमी विक्षोभ की आहट है। ऐसे में बादल छा सकते हैं।  तराई के जिलों बहराइच, श्रावस्ती व बलरामपुर के साथ ही गोंडा में पछुआ हवा लोगों को कंपकंपा रही है। इसके चलते दिन में दोपहर बाद निकली धूप बेअसर साबित हुई। शाम होते ही गलन और बढ़ गई। अयोध्या में 6 डिग्री तो फुर्सतगंज अमेठी में 7.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। 

जन कल्याण कारी योजनाओ का लाभ प्रत्येक दशा में पात्रो तक पहुंचे- सांसद श्याम सिंह यादव

Image
  जौनपुर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक विकास भवन के सभागार में  सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अध्यक्षता करते हुए सांसद श्री यादव द्वारा विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं का गहन समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सम्बन्धित अधिकारीगण जनपद के विकास के लिये किये जा रहे प्रयासों में और तेजी लायें तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाना सुनिश्चित करें। शासन की मंशा के अनुरुप जन शिकायतों के निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। सांसद/समिति अध्यक्ष द्वारा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, एकीकृत वाटर शेड प्रबन्धन कार्यक्रम, विद्युत, जल निगम, गोशाला सहित विभिन्न योजनाओं पर सम्बन्धित अधिकारियों से गहन जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये।

अशोका इंस्टीट्यूट में फ्रेशर पार्टी, काजलबनी मिस फ्रेसर व शेखर मिस्टर फ्रेसर

Image
वाराणसी। इंजीनियरिंग और प्रबंधन की शिक्षा देने वाला पूर्वांचल का अग्रणीय संस्थान अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (Ashoka Institute Of Technology And Management), और अशोका स्कूल आफ बिजनेस, पहड़िया में संयुक्त रूप से आयोजित फ्रेशर्स पार्टी में बायोटेक की स्टूडेंट् काजल मिश्रा मिस फ्रेसर और बीकाम के स्टूडेंट शेखर शर्मा मिस्टर फ्रेशर चुने गए। सीनियर स्टूडेंट्स ने पहले साल के स्टूडेंट्स का स्वागत किया। इस मौके इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर माहौल खुशनुमा बना दिया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने रैंपवाक, नृत्य, गेम्स की शानदार प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं का समूह मंच पर पहुंचा तो सांस्कृतिक विविधता की झलक भी दिखाई दी। स्टूडेंट्स ने अपने गीत-संगीत से कभी सभी का दिल जीता तो कभी नृत्य से वाहवाही बटोरी। सीनियर्स ने जूनियर्स का जहां कालेज आने पर स्वागत किया वही भविष्य में हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलने की सीख भी दी। कार्यक्रम की शुरुआत जान-पहचान राउंड से हुई। इसके दौरान स्टूडेंट्स की ओर से मॉडलिंग की गई। प्रश्न राउंड में भी छात्रों ने काफी द

कानून के अधिकार को संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार का दर्जा दिये जाने की मांग, प्रधानमंत्री को भेजा गया पत्रक

Image
 जौनपुर। कानून के विषय की जानकारी को संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर विगत दिनों अधिवक्ता विकास तिवारी के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जौनपुर के माध्यम से प्रेषित किया गया था तथा जनपद जौनपुर के विद्वत जन से मुहिम में जुड़ने का आह्वाहन भी किया गया था। उक्त विषय को लेकर तहसील बार एसोसिएशन केराकत ने कानून के विषय की जानकारी को संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार का दर्जा दिलाये जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी केराकत के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।साथ ही यह मांग की गई की समाज मे कानून मित्र पद का गठन करके भारतीय संविधान व कानून का ज्ञान जन जन तक पहुंचाया जाय तथा कानून विषय के ज्ञान को अनिवार्य रूप से सर्व शिक्षा अभियान से जोड़ा जाए। अधिवक्ता विकास तिवारी व अतुल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि सामाजिक या अन्य प्रकार की संहिताओं, नियम-कानूनों या संविधानों की अपनी विशिष्ट उपयोगिता है। संविधान , विधि या नियम-कानूनों से प्राप्त प्रतिफल यानी जिन संस्थाओं के लिए ये नियम-कानून निर्मित हुए, उन संस्थाओं की सहज एवं सरल रूप

कोहरे के चलते कांपते रहे लोग, जानें कितना डिग्री सेल्सियस रहा शनिवार को तापमान

Image
जौनपुर। कोहरा और शीतलहर से लोग शनिवार को दिन भर कांपते रहे। सूरज का दीदार तो हुआ लेकिन सर्द हवा के सामने उसकी किरणें कमजोर ही साबित हुईं। अधिकतम तापमान कुछ देर के लिए 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। हलांकि न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। प्रशासन के स्तर अलाव की जो व्यवस्था की गई है वह ठंड के नजरिए से अपर्याप्त बतायी जा रही है। जनपद में मुख्यालय से लगायत गांव तक सुबह से घनघोर कोहरा छाया रहा। नौ बजे के बाद भगवान सूर्य के दर्शन हुए लेकिन सर्द हवाओं के चलते धूप बेअसर रही। दिन में 11 बजे के बाद थोड़ी धूप गुनगुनी हुई लेकिन तापमान ज्यादा नहीं बढ़ा। महज 20 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंचा। ऐसे में दिन भर ठंड का एहसास होता रहा। सायंकाल सूर्य अस्त होने के साथ ही पारा तेजी से नीचे जा कर लोगों ने अपने घरों में दुबकने और हीटर, ब्लोवर आदि को जलाने को मजबूर कर दिया है। ठंड का आलम यह है कि लोग पूरे दिन बाहर निकलने पर अपने पूरे शरीर को गर्म कपड़ों से ढ़ककर निकल रहे है। वहीं ठंड लगने बुजुर्ग व बच्चे बीमार भी हो रहे है, ऐसे में चिकित्सकों के यहां भी भीड़ लग रही है। ब

राजकीय सम्प्रेषण गृह से तीन बन्दी किशोर जानें कैसे हुए फरार, दो पकड़े गए एक है फरार

Image
मिर्जापुर में नगर के मोर्चाघर स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर में बन्द तीन किशोर बंदी शनिवार की सुबह बाथरूम के ऊपर बने छत के टीन शेड को हटाकर फरार हो गए।टीन शेड देखकर गिनती की गई, तो तीन बच्चे कम पाए गए। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फरार बन्दियों में दो चोरी व अपहरण में बन्द थे। इसमें चोरी के दो आरोपी किशोरों को मांडा से गिरफ्तार कर लिया गया है।  मोर्चाघर में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर है। इसमें 77 किशोर बंद हैं। किशोर गृह में तीन बार सुबह छह बजे, दोपहर दो बजे, रात दस बजे गिनती होती है। सुबह छह बजे गिनती के दौरान 77 बच्चे मिले। इसके बाद रसोइया सुबह साढ़े छह बजे भोजन बनाने गया। उसने देखा कि बाथरूम के ऊपर छत की टीन शेड उठी हुई है। आशंका होने पर किशोर बंदियों का मिलान कराया गया। तो तीन बंदी कम पाए गए। सीसी कैमरा देखा गया तो पता चला कि तीनों टीन शेड को उठाकर भागे है। प्रभारी अधीक्षक प्रदीप कुमार ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति, एसडीएम सदर चंद्रभान सिंह,  सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा, शहर कोतवाल अरविंद मिश्रा मौके पर पह

सुभासपा के प्रदेश कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी

Image
  सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के पार्क रोड स्थित प्रदेश कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी इंटरनेट कॉलिंग के जरिये दी गई। शुक्रवार को कार सवार कुछ संदिग्धों ने कार्यालय के फोटो भी खींचे। इस पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने पुलिस आयुक्त व हजरतगंज थाने में शिकायती पत्र भेजा है। प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश कुमार मिश्रा के मुताबिक, पार्क रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। कार नंबर के आधार पर संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है। पार्टी कार्यालय के आसपास पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। राष्ट्रीय प्रवक्ता के मुताबिक, दोपहर करीब 12.25 बजे चार अज्ञात व्यक्ति पार्टी कार्यालय के फोटो खींच रहे थे। कार्यालय प्रभारी बाहर निकले तो सुना कि वह आपस में पार्टी के कुछ पदाधिकारियों के बारे में बात कर रहे थे। टोकने पर कार स्टार्ट कर भाग निकले। इस दौरान भी उन्होंने वीडियो बनाया था। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। तहरीर में कार नंबर भी बताया गया है।

कोविड की काली छाया विन्ध्यवासिनी पर, एक जनवरी को भक्तो का गर्भ गृह में जानें क्यों है प्रवेश वर्जित

Image
नए साल पर श्रद्धालु आदिशक्ति जगत जननी मां विंध्यवासिनी के चरण स्पर्श नहीं कर सकेंगे।  एक जनवरी को गर्भगृह में प्रवेश नहीं मिलेगा। विंध्य पंडा समाज और विंध्य विकास परिषद मिलकर इसका सख्ती से पालन कराएंगे। भीड़ के मद्देनजर जरूरत पड़ी तो प्रतिबंध आगे भी बढ़ाया जाएगा। दरअसल, नए साल की शुरुआत लोग मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करके करते हैं। यही नहीं, देश के कोने-कोने से भक्त दर्शन करने भी आते हैं, ताकि उनका पूरा साल सुखमय बीते। नए साल की पूर्व संध्या पर भी लाखों भक्त मां विंध्यवासिनी के धाम में आते हैं। ऐसे में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिला प्रशासन अलर्ट है। कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप दर्शन-पूजन की व्यवस्था रहेगी। भक्तों की सुरक्षा और सेवा के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। नए साल पर मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने वालों को भीड़ में सावधानी बरतनी होगी। यही नहीं, दर्शन-पूजन करने में भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए विंध्य पंडा समाज के 19 पदाधिकारी विंध्यवासिनी मंदिर में दो-दो घंटे ड्यूटी करेंगे। डीएम दिव्या मित्तल ने सुरक्षा के लिहाज से लाखों की

लापता बेटी ने अपनी मां से फोन कर कहा मम्मी हमको बचा लो, घर आना चाहती हूँ, जानें क्या है घटना

Image
प्रयागराज शहर में छोटा बघाड़ा से एक परिवार की चार बेटियां लापता हैं। ये चार सगी बहनें चार दिन पहले घर से निकली तो फिर लौटी नहीं। चार बेटियों के गायब होने से परेशान मां ने कर्नलगंज थाने जाकर पुलिस को बताया। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन हासिल की। पुलिस का कहना है कि चारों बेटियों को जल्द सकुशल बरामद किया जाएगा। लापता होने के चौथे दिन शुक्रवार दोपहर सबसे छोटी बेटी ने मां को बहन के फोन से काल किया और बोली- मम्मी, हम लोग पता नहीं कहां एक घर के अंदर हैं, यहां हम लोग बंद हैं, निकल नहीं पा रहे हैं। वह रोते हुए बोली- मम्मी हमको बचा लो, घर आना है। इंस्पेक्टर कर्नलगंज राममोहन राय ने बताया कि छोटा बघाड़ा में किराये के कमरे में रहने वाला यह परिवार मूल रूप से कौड़िहार इलाके का रहने वाला है। लड़कियों की मां बख्शी बांध मंडी में सब्जी बेचने के साथ ही घरों में काम करने भी जाती है। उसका पति गांव में ही रहता है। 18 से 12 साल की चार बेटियों के अलावा तीन बेटे भी हैं।  26 दिसंबर की शाम मां अपनी सब्जी की दुकान पर थी तभी चारों बेटियां बैग में कपड़े लेकर घर से निकल गईं। इनमें सबसे बड़ी

गरीबो को ठंड से बचाने की मुहीम के तहत डीएम मनीष कुमार वर्मा ने वितरित किया कम्बल

Image
जौनपुर। भीषण ठंड से गरीबो को बचाने के लिए अब जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पहल शुरू कर दिया है।आज शुक्रवार को जनपद के विकास खण्ड मड़ियाहूँ क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत जमालपुर में सड़क के किनारे बांस काटकर अपनी जीविका चलाने वाले गरीब एवं असहाय लोंगो को कम्बल वितरित किया गया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं लाल बहादुर, तहसीलदार नाम सुधार, थाना प्रभारी रामपुर सहित अन्य उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने समाज सेवी संस्थाओ से भी अपील किया है कि गरीबो की मदत में आगे आयें और उन्हे ठंड से बचाने की भूमिका पर कुछ काम करें।

नये साल का जश्न मनाने वालों के लिए शासन स्तर से कोविड को लेकर जानें क्या जारी हुई एडवाइजरी

Image
नए साल के स्वागत में मनाए जाने वाले जश्न में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है। सभी होटल, रिसार्ट व मॉल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके यहां आने वाले लोगों को सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराएं। सभी आयोजकों को खुले स्थान पर कार्यक्रम करने के लिए कहा गया है। पार्टी में मास्क व सामाजिक दूरी का पालन कराना होगा और सैनिटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी।होटल संचालकों से कहा गया है कि वे विदेश से लौटे यात्रियों की तत्काल जानकारी दें, ताकि कोरोना के लक्षण होने पर जांच कराई जा सके। कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग जांच का दायरा बढ़ाएगा। इसके लिए रैपिड रिस्पांस टीम भी बढ़ाई जा रही है। पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कराने के साथ उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाएगी। अभी रोजाना 800 से 1000 लोगों की जांच हो रही है। एक केस मिलने पर 30-40 लोगों की जांच कराई जा रही है। अब अब 50 से 60 लोगों की जांच कराई जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा के निधन पर गिरीश चन्द यादव ने शोक व्यक्त किया

Image
जौनपुर । त्याग, तपस्या और कर्म की मूर्ति, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  जी जैसे महान व्यक्तित्व की जननी माँ हीराबेन जी के असामयिक निधन पर  प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव जी ने शोक संवेदना व्यक्त किया और कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की माताजी के निधन की खबर से हम सब बहुत मर्माहत है ईश्वर माताजी के पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की संबल प्रदान करें।

शाहगंज मऊ रेल खन्ड के दोहरीकरण के चलते 10 जनवरी तक इन ट्रेनो का रूट रहेगा डायवर्ट

Image
जौनपुर। शाहगंज-मऊ रेल खंड के बीच चल रहे रेलवे लाइन दोहरीकरण काम के चलते दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें 10 जनवरी तक निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कई एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। आजमगढ़, सरायमीर, खुरासन रोड स्टेशन से यदि किसी को यात्रा करनी है तो ट्रेनों की स्थिति जरूर पता कर लें। फरिहा-सठियांव के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है। इसलिए रेल प्रशासन ने आजमगढ़ स्टेशन से गुजरने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनों को रूट डायवर्ट कर चलाने का आदेश जारी किया है। बलिया-शाहगंज पैसेंजर 7 जनवरी से 10 जनवरी तक, बलिया-शाहगंज पैसेंजर 8 जनवरी से 10 जनवरी तक, शाहगंज पैसेंजर 9 और 10 जनवरी तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा सरयू-यमुना एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 7 जनवरी तक जौनपुर-औडिहार-मऊ होकर चलेगी। इसी तरह लोकमान्य से छपरा तक चलने वाली गोदान एक्सप्रेस 31 दिसंबर और 7 जनवरी को, लोक मान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस 6, 8 और 9 जनवरी को जौनपुर-औडिहार-मऊ होकर जायेगी। इसी तरह गोरखपुर-लोकमान्य तिलक 1 जनवरी से 10 जनवरी तक, छपरा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 9 जनवरी को मऊ, औड़िहार, जौनपुर होकर

मोहम्मद हसन कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबा के निधन पर शोक संवेदना

Image
जौनपुर।मोहम्मद हसन कॉलेज, जौनपुर के प्रांगण में विधानसभा परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की माता हीराबा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी। इस शोकाकुल अवसर पर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अब्दुल कादिर खान,  प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान, शशिकांत त्रिपाठी, राधेश्याम सिंह मुन्ना, गप्पू मौर्य, अमृतलाल, डॉक्टर शाहिद अलीम, मोहम्मद जैस , विद्यालय के समस्त अध्यापक गण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ साथ सभी छात्र उपस्थित रहे l

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को दूसरे सेवा विस्तार का उपहार मिलना तय

Image
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को दूसरा सेवा विस्तार मिलना तय हो गया है। केंद्र सरकार में मिश्रा को सेवा विस्तार देने पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। इससे पहले मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा को 31 दिसंबर 2022 तक के लिए सेवा विस्तार दिया गया था।  शासन के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार की ओर से मुख्य सचिव के लिए तीन अधिकारियों का पैनल केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग को भेजा गया था। लेकिन प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर मचे बवाल के बीच केंद्र ने दुर्गाशंकर मिश्रा को ही सेवा विस्तार देना तय किया है।  मिश्रा को तीन माह से एक वर्ष की अवधि तक सेवा विस्तार मिल सकता है। यह पहला मौका होगा जब मुख्य सचिव को लगातार दूसरी बार सेवा विस्तार मिलेगा। शुक्रवार या शनिवार तक मिश्रा के सेवा विस्तार के आदेश जारी हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री को मातृ शोक, हीराबा का लम्बी बीमारी के बाद निधन

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।' मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, 'हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ।

लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने 38 वें स्थापना दिवस पर मनाया चार्टर नाइट समारोह

Image
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने अपना 38वां स्थापना दिवस चार्टर नाइट समारोह एक होटल में धूमधाम से मनाया। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।  संस्थाध्यक्ष संदीप गुप्ता व संगीता गुप्ता ने आये हुए लोगो का स्वागत किया।  संस्थापक सदस्य अरूण त्रिपाठी, सुरेश चन्द्र गुप्ता, को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया, तथा केक काट कर चार्टर डे मनाया गया। इस अवसर पर चार्टर सचिव अरूण त्रिपाठी ने बताया कि जौनपुर मे सेवा के उद्देश्य से 35 सदस्यो के साथ 1985 मे लायन्स क्लब जौनपुर की स्थापना हुई थी।  इस अवसर पर लायन्स इन्टरनेशनल फाउन्डेशन से मेल्विन जोन्स फेलो (MJF) की उपाधी प्राप्त सदस्यों डा क्षितिज शर्मा, अशोक मौर्य, दिनेश टंडन, सुरेश चन्द्र गुप्ता, महेन्द्र नाथ सेठ, गोपीचंद साहू, शत्रुघन मौर्य, राकेश श्रीवास्तव, डा वी एस उपाध्याय, सैय्यद मो. मुस्तफा, डा एन के सिन्हा, रामकुमार साहू,  सोमेश्वर केसरवानी, माया टंडन, अरुण त्रिपाठी, अमित पाण्डेय, शकील अहमद, मनोज चतुर्वेदी, संदीप गुप्ता, संजय केडिया, अनिल वर्मा, शिवानन्द अग्रहरि, संदीप पाण्डेय, डा मदन मोहन वर्मा को स्मृति चि

स्वास्थ और साफ सफाई के प्रति जागरूक रहें छात्राऐं - डा. अंकिता राज

Image
जौनपुर। करंजाकला ब्लाक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के परिसर में भारतीय रेडक्रास सोसायटी की तरफ से कार्यक्रम आयोजित कर सौ छात्राओं के बीच हाइजिन किट वितरित कर स्वच्छता एवं स्वास्थ के प्रति जागरूक किया गया ।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा. अंकिता राज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शुद्ध जल, स्वस्थ भोजन, एवं नियमित व्यायाम कर मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखा जा सकता है। स्वस्थ नागरिक ही देश व समाज के विकास में अपना समुचित योगदान दे सकता। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना कर उनके हौसले को बढ़ाते हुए निडर व स्वावलंबी बनने की सीख दी। बीएसए डा० गोरखनाथ पटेल ने छात्राओं को रेडक्रास के बारे में विस्तार से बताते हुए जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया।  रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा० मनोज वत्स ने कहा कि आज  छात्राएं प्रत्येक क्षेत्र में अपने ज्ञान, कौशल, व हुनर का लोहा मनवा रही हैं, किसी भी क्षेत्र में  पुरुषों से कम नहीं हैं, उम्मीद है कि आप लोग भी शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर अन्य लोगों को भ

निकाय चुनाव में आरक्षण की स्थिति तय करने के लिए पांच सदस्यीय आयोग गठित, जानें अध्यक्ष और सदस्यों का नाम

Image
नगरीय निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण की स्थिति तय करने के उद्देश्य से योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर दिया है। पांच सदस्यीय आयोग का कार्यकाल छह माह होगा। सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति राम अवतार सिंह को आयोग का अध्यक्ष नामित किया गया है। भाजपा सरकार इस मामले में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है। सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी चोब सिंह वर्मा व महेन्द्र कुमार, पूर्व अपर विधि परामर्शी संतोष कुमार विश्वकर्मा और पूर्व अपर विधि परामर्शी व अपर जिला जज बृजेश कुमार सोनी आयोग के सदस्य बनाये गए हैं। नगर विकास विभाग ने आयोग के गठन की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी है। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने निकाय चुनाव को अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के बिना संपन्न कराने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि राज्य सरकार निकाय चुनाव के लिए आयोग गठित कर ट्रिपल टेस्ट के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देगी। इसके बाद ही निकाय चुनाव कराए जाएंगे। हाई कोर्ट के आदेश के क्रम में सरकार ने इस मामले में सुप्

आइए जानते है बीएचयू के चिकित्सक ने कैसे दिया चार माह के नवजात दिव्यांश को नया जीवन

Image
  जौनपुर। चार माह के नवजात का निजी अंग कुत्ते ने काट लिया था। जिसकी वजह से उसका मूत्र मार्ग बंद हो गया था। बीएचयू के चिकित्सकों ने यूरेथ्रोप्लास्टी से मूत्र मार्ग बनाकर नवजात को नया जीवन दिया। बाल शल्य विभाग की टीम ने करीब तीन घंटे में सफलता हासिल की। फिलहाल नवजात स्वस्थ है। उसे बाल शल्य विभाग के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। तीन से चार दिन उसे चिकित्सकों की देखरेख रखा जाएगा। इसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।  खबर है कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के देवकली (कुकुड़ीपुर) गांव निवासी इंद्रजीत उर्फ चिंटू यादव के चार माह के बेटे दिव्यांश पर सोमवार को कुत्ते ने अकेला पा कर चार माह के शिशु पर घातक हमला किया और निजी अंग को काट कर खा लिया था जिससे काफी खून निकल रहा था। आननफानन उसे जौनपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे बीएचयू रेफर कर दिया गया।आईएमएस बीएचयू के बाल शल्य विभाग में अध्यक्ष डॉ. वैभव पांडेय ने बच्चे को भर्ती कर सर्जरी का फैसला लिया।  डॉ. वैभव पांडेय भी बच्चे की हालत देख हतप्रभ रह गए। उनका कहना है कि वैसे तो बहुत से बच्चों की जांच और सर्जरी की है, लेकिन दि