डीएम ने उप जिलाधिकारियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव, नितीश बने शाहगंज के एसडीएम
जौनपुर। जनपद में कानून व्यवस्था एवं राजस्व विभाग के कामो को गति देने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज तीन तहसील के उप जिलाधिकारियों के कार्य क्षेत्र बदलते हुए जिम्मेदारी दी है तत्काल प्रभाव से प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में अतिरिक्त उप जिलाधिकारी नितीश कुमार सिंह को शाहगंज तहसील का प्रभार दिया गया और केके मिश्रा को केराकत तहसील का प्रभार दिया गया, शाहगंज के एसडीएम राजेश कुमार वर्मा को तहसील मछलीशहर का प्रभार दिया गया है,मछलीशहर एसडीएम अंजनी सिंह अतिरिक्त बना दिये गये तो केराकत एसडीएम बृजेश पान्डेय न्यायिक मजिस्ट्रेट सदर बनाये गये है