Posts

Showing posts from September 8, 2021

डीएम ने उप जिलाधिकारियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव, नितीश बने शाहगंज के एसडीएम

Image
जौनपुर। जनपद में कानून व्यवस्था एवं राजस्व विभाग के कामो को गति देने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज तीन तहसील के उप जिलाधिकारियों के कार्य क्षेत्र बदलते हुए जिम्मेदारी दी है तत्काल प्रभाव से प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।  इस क्रम में अतिरिक्त उप जिलाधिकारी नितीश कुमार सिंह को शाहगंज तहसील का प्रभार दिया गया और केके मिश्रा को केराकत तहसील का प्रभार दिया गया, शाहगंज के एसडीएम राजेश कुमार वर्मा को तहसील मछलीशहर का प्रभार दिया गया है,मछलीशहर एसडीएम अंजनी सिंह अतिरिक्त बना दिये गये तो केराकत एसडीएम बृजेश पान्डेय न्यायिक मजिस्ट्रेट सदर बनाये गये है 

जनपद जानना चाहता है ऐतिहासिक धरोहर शाही पुल की दीवार तोड़ने और मूर्ति रखने के पीछे का क्या है रहस्य

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर गोमती नदी पर बने शाही पुल के नीचे पुल की सुरक्षा में मुगलकाल के समय की बनी दीवार को तोड़कर मां दुर्गा की मूर्ति रखने का मामला इस समय जनपद में चर्चा का बिषय बना हुआ है। हलांकि खबर लगते ही पुरातत्व विभाग सक्रिय होते ही पुनः दीवार खड़ी करा दिया और सुरक्षा के लिए पुलिस का पहरा लगवा दिया है लेकिन ऐसी हरकत करके पुल को कमजोर करने का प्रयास और साहस किसके द्वारा किया गया यह जांच का बिषय है।  मिला जानकारी के अनुसार शहर के अराजकतत्वों ने पुरातात्विक विभाग के अधीन शहर के दोनों भागो को आपस में जोड़ने वाले शाही पुल के मध्य के दो खंभों के बीच लखौरी ईंटों से बनी दीवार तोड़कर वहां रातोरात देवी मां की मूर्ति रख दी। मंगलवार को इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई। आनन फानन में पुलिस व पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। स्थिति को देखते हुए रात में ही पुलिस ने टूटी हुई दीवार का फिर से निर्माण कराया। साथ ही मूर्ति को भी दीवार के अंदर ही बंद करा दिया। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है। ताकि दीवार की सुरक्षा हो सके

बड़ा हादसा: नाव डूबी 06 की महिलाओ ने बचायी जान 06 नदी में लापता जाल लगाकर तलाश जारी

Image
जनपद मिर्जापुर स्थित विंध्यधाम क्षेत्र के अखाड़ा घाट पर आज बुधवार की दोपहर गंगा पार से स्नान करने के बाद दर्शनार्थियों को लेकर आ रही नाव गंगा में पलट गई। जिससे उसमें सवार नाविक समेत 12 लोग गंगा नदी में डूबने लगे। नाव डूबने पर गंगा किनारे मौजूद महिलाओ ने साहसिक परिचय देते हुए नदी में कूद कर छः लोंगो की जान बचा लिया जबकि सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से  छह लापता लोंगो खोज कर रही है। खबर है कि मौके पर पुलिस जाल डलवा कर गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार, झारखंड के रांची से एक परिवार के 11 लोग मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन करने के लिए बुधवार को विंध्याचल पहुंचे थे। दर्शन पूजन करने से पहले सभी गंगा घाट स्नान करने के लिए गए। परिवार के सभी लोग अखाड़ा घाट पर पहुंचे तो वहां पर कीचड़ था, इसलिए गंगा स्नान करने के लिए सभी नाव पर सवार होकर गंगा पार गए। स्नान करने के बाद सभी नाव पर सवार होकर उस पार से इस पार आ रहे थे, तभी बारिश के साथ तेज हवा चलने लगी। इस बीच नाव गंगा में पलट गई। जिसमें नाविक समेत सभी 12 लोग गंगा नदी में गिर गए। गंगा किनारे मौजू

शैक्षिक समय परिवर्तन के विरोध में शिक्षको ने किया कक्षाओ का बहिष्कार, सरकार नहीं मानी तो बड़े आन्दोलन की चेतावनी

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा कक्षा बहिष्कार के आह्वान का शिक्षकों ने भरपूर समर्थन किया। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में आज प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन के खिलाफ कक्षा बहिष्कार किया गया है ।कक्षा बहिष्कार करने वालों में नगर पालिका इंटर कॉलेज  ,जय किसान इंटर कॉलेज सराय ख्वाजा,  श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर, मथुरा सिंह इंटर कॉलेज कोइलारी  , इंटर कॉलेज जमालपुर, इंटर कॉलेज कुंवरपुर,इंटर कॉलेज पतहना ,इंटर कॉलेज निभापुर,सरस्वती बाल मंदिर इंटर , थाना गद्दी इंटर कॉलेज, गद्दोपुर, इंटर कॉलेज रामगढ़ बरावा,विवेकानंद इंटर कॉलेज ,हरपाल सिंह सिंगरामऊ इंटर कॉलेज,  इंटर कॉलेज पोखरा, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरकपुर, नेशनल इंटर कॉलेज पट्टी नरेंद्रपुर ,जनता जनार्दन इंटर कॉलेज जौनपुर, इंटर कॉलेज चंदवक, नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज नहोरा, जनता इंटर कॉलेज रत्नूपुर, राज इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज अमिहित,इंटर कॉलेज पाली,सहकारी इंटर कॉलेज मिहरावां,इंटर कॉलेज जमुहाई, सहित जनपद के अधिकांश विद्यालयों के शिक्षक शामिल हैं।बड़ी संख्या में शिक्षक क

एक लाख रुपए के इनामी तस्कर पूर्वांचल के शराब माफिया को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

Image
एसटीएफ ने आज एक लाख के इनामी शराब माफिया को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। शराब माफिया सुधाकर सिंह काफी समय से फरार चल रहा था। पूर्वान्चल का ये शातिर शराब माफिया शराब के करोबार के साथ रेलवे में ट्रैफिक असिस्टेंट के पद पर भी कार्यरत है। नकली शराब की सप्लाई ढाबों, होटलों व सरकारी शराब की दुकानों पर कराता था। बता दें कि जनपद प्रतापगढ के तत्कालीन एसपी आकाश तोमर की हिट लिस्ट में रहे पूर्वांचल का एक लाख का इनामी शराब माफिया सुधाकर सिंह को यूपी एसटीएफ ने राजधानी के महानगर इलाके से गिरफ्तार किया है। शराब माफिया सुधाकर सिंह लंबे समय से फरार था। प्रतापगढ के तत्कालीन एस पी आकाश तोमर की शराब मफियाओं के खिलाफ की गई जबरदस्त कार्यवाई के चलते शराब माफिया सुधाकर सिंह पकड़ा गया। एडीजी प्रयागराज ने इसकी गिरफ्तारी के लिये एक लाख का इनाम भी घोषित किया था। पूर्वान्चल का ये शातिर शराब माफिया शराब के करोबार के साथ रेलवे में ट्रैफिक असिस्टेंट के पद पर भी कर्यरत है। उसकी तैनाती इस समय लखनऊ एनईआर में चल रही थी। ये माफिया इन दिनों अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये विभाग से अपनी बीमारी का बहाना बनाकर छ

पुलिस और बदमाशो में हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, असलहा बरामद, एक सिपाही भी घायल

Image
जौनपुर । जनपद के थाना जलालपुर की पुलिस ने बीती रात को लगभग 11 बजे के आसपास एक मुठभेड़ में दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस बुलेटिन के अनुसार नहोरा डेरवा पुलिया के पास मंगलवार की लगभग अर्ध रात को पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। गोलीबारी में एक सिपाही को भी बाएं हाथ में बदमाशो द्वारा चली गोली लगी है। थानाध्यक्ष जलालपुर सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जिन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया है और सिपाही का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रेहटी करवाया गया। एएसपी डॉक्टर संजय कुमार के अनुसार, जलालपुर पुलिस और स्वाट टीम सुरहुरपुर में मंगलवार की रात चेकिंग अभियान चला रही थी। रात करीब 11 बजे के आसपास बाइक से दो लोग आते दिखाई दिए। उन्हें पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो पहले बदमाशों ने गाड़ी की रफ्तार धीमी की। फिर अचानक रफ्तार तेज कर भागने लगे। शक होने पर पुलिस बल ने पीछा किया तो बाइक सवार फायर करते हुए भागने लगे। सुरहुरपुर से नहोरा के बीच में पुल के पास पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें बदमा

भीषण सड़क हादसा, दो मरे तीन गम्भीर रूप से घायल, पुलिस ने लाशो का कराया पोस्टमार्टम

Image
प्रदेश के रायबरेली जिले में मंगलवार को देर रात जिले के गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोसड़का पेट्रोल पंप के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी पीछे से आकर घुस गई। जिसमे दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि तीन गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के राहा टीकर गांव से एक परिवार लालगंज में अपनी बेटी के घर एक कार्यक्रम में आया हुआ था। परिवार लालगंज से प्रतापगढ़ लौट रहे था। उसी समय उनकी बोलेरो गाड़ी गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोसड़का पेट्रोल पंप के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो में 5 लोग सवार थे। दो की मौके पर मौत हो गई है़। जुबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हे गए। मृतकों और घायलों की पहचान हो गयी है। मृतकों की पहचान बीना सिंह और नकछेड़ सिंह के रुप में हुई है़। घायल

एसटीएफ का खुलासा: शिक्षक भर्ती परीक्षा में मास्टर माइंड जौनपुर रहा,एक ईनामी आरोपी तीन साल बाद गिरफ्तार

Image
लोक सेवा आयोग की ओर से 29 जुलाई 2018 को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई परीक्षा में धांधली के एक आरोपी को तीन साल बाद एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने गिरफ्तार किया। पश्चिम बंगाल के पश्चिम वर्धमान जिले के हीरापुर थाना क्षेत्र स्थित राधा नगर क्रासिंग निवासी गणेश प्रसाद को एसटीएफ ने उसके ठिकाने पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। गनेश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।  एसटीएफ इकाई के निरीक्षक अनिल सिंह को सूचना मिली कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुई धांधली में शामिल फरार चल रहे 25 हजार का इनामी गणेश प्रसाद पश्चिम वर्धमान में लुक-छिपकर रह रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने उसके ठिकाने पर छापा मारकर गिरफ्तार किया।  प्रिंटिंग प्रेस से शुरू होता था धांधली का खेल एसटीएफ की पूछताछ में गिरफ्तार गणेश प्रसाद ने बताया कि उनका एक गिरोह है। गिरोह के सदस्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर प्रिंटिंग प्रेस से ही सांठगांठ कर ले लेते थे। इसके बाद अभ्यर्थियों से मनमानी रकम लेते थे और पहले से तैयार अभ्यर्थियों को एक स्थान पर बुलाकर प्रश्नों का उत्तर रटवा देते थे।  29 जुलाई 2018 को आय

पैमाइश करने गयी राजस्व टीम पर हमला सुरक्षा कर्मी घायल, मुकदमा दर्ज आधा दर्जन गये जेल

Image
जौनपुर। जिले के पवारा थाना क्षेत्र के नाथूपुर गांव में पैमाइश करने गई राजस्व विभाग और पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। साथ ही पथराव भी किया गया। इस दौरान दरोगा सहित तीन राजस्व व पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में 13 नामजद और 45 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, छह लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।  एसडीएम मछलीशहर के आदेश पर नाथूपुर गांव में राजस्व व पुलिस की टीम भूमि की पैमाइश करने गई थी। रामलखन, मिठाईलाल, पूर्णमासी, राय साहब, हरगेन, फूलगेन, राधे श्याम, शिव प्रसाद, राज कुमार, नागेंद्र कुमार, राजेंद्र प्रसाद, रामराज और शंकरलाल सहित दो दर्जन से अधिक पुरुष और महिलाओं ने टीम पर लाठी-डंडा से हमला कर दिया। उन्होंने जमकर ईंट-पत्थर भी चलाए। खबर यह भी है कि पैमाइश करने गयी राजस्व टीम पैमाइश में पक्षपात कर रही थी इसी से नाराज ग्रामीण जनों को हमलावर होना पड़ा आरोप यह भी है कि लेखपाल एक पक्ष से धनोपार्जन करके उसे लाभ पहुंचा रहा था। यदि यह सच है तो क्या इसकी जांच करायी जायेगी राजस्व विभाग के प्रति यह एक अहम सवाल है।  हमल