शैक्षिक समय परिवर्तन के विरोध में शिक्षको ने किया कक्षाओ का बहिष्कार, सरकार नहीं मानी तो बड़े आन्दोलन की चेतावनी


जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा कक्षा बहिष्कार के आह्वान का शिक्षकों ने भरपूर समर्थन किया। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में आज प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन के खिलाफ कक्षा बहिष्कार किया गया है ।कक्षा बहिष्कार करने वालों में नगर पालिका इंटर कॉलेज  ,जय किसान इंटर कॉलेज सराय ख्वाजा,  श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर, मथुरा सिंह इंटर कॉलेज कोइलारी  , इंटर कॉलेज जमालपुर, इंटर कॉलेज कुंवरपुर,इंटर कॉलेज पतहना ,इंटर कॉलेज निभापुर,सरस्वती बाल मंदिर इंटर , थाना गद्दी इंटर कॉलेज, गद्दोपुर, इंटर कॉलेज रामगढ़ बरावा,विवेकानंद इंटर कॉलेज ,हरपाल सिंह सिंगरामऊ इंटर कॉलेज,  इंटर कॉलेज पोखरा, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरकपुर, नेशनल इंटर कॉलेज पट्टी नरेंद्रपुर ,जनता जनार्दन इंटर कॉलेज जौनपुर, इंटर कॉलेज चंदवक, नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज नहोरा, जनता इंटर कॉलेज रत्नूपुर, राज इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज अमिहित,इंटर कॉलेज पाली,सहकारी इंटर कॉलेज मिहरावां,इंटर कॉलेज जमुहाई, सहित जनपद के अधिकांश विद्यालयों के शिक्षक शामिल हैं।बड़ी संख्या में शिक्षक कक्षाओं का बहिष्कार कर माध्यमिक शिक्षक संघ के इस अभियान को समर्थन कर रहे हैं ।शिक्षक अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं जिससे उसे पता चले कि 8:00 बजे से लेकर 4:30 बजे तक विद्यालयों में शिक्षकों को बंधक बनाने से वह अत्यंत  उद्वेलित हैं। इसलिए इस समय का तत्काल परिवर्तन होना चाहिए संगठन ने प्रदेश नेतृत्व के द्वारा यह तय किया है की यदि इतने पर भी सरकार अपने हठधर्मिता से पीछे नहीं हटती है तो 20 तारीख सितंबर में प्रदेश के सभी विद्यालय अपने जिला मुख्यालय पर धरना देंगे साथ ही अक्टूबर 3 में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भविष्य के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस अभियान में विद्यालयों से मिले जबरदस्त समर्थन के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह जिला मंत्री प्रमोद सिंह सहित जिला एवम प्रदेश की कार्यसमिति ने जनपद के शिक्षकों का आभार व्यक्त किए तथा भविष्य में आगे के आंदोलन के लिए उनका सहयोग मांगा।अपनी शाखाओं में नेतृत्व करने वालों में डा प्रविंद सिंह,जयप्रकाश सिंह,रामप्रकाश सिंह,चंद्रप्रकाश दुबे, जयकिशुन यादव, केशनाथ तिवारी अजय सिंह,प्रशांत पांडे,राजेश यादव, संतोष सिंह,संजय सिंह,उपेंद्र सिंह,संदेश सिंह,  अखिलेश सिंह,रणंजय सिंह,राजकुमार सिंह,सुरेश मणि जी जयशंकर सिंह, पतिराम यादव,  अखिलेश चन्द्र , संदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार