Posts

Showing posts from March 21, 2022

नकल की सूचना पर परीक्षा अधिनियम 1998 के तहत होगी कड़ी कार्यवाई- मनीष कुमार वर्मा डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा नकल विहीन तथा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी केन्द्र व्यवस्थापक एवं विभागीय अधिकारियों की कलेक्ट्रट प्रेक्षागृह में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि 24 मार्च से प्रारम्भ होकर 12 अप्रैल तक संचालित इस परीक्षा में कोई भी छात्र/छात्रा, कक्ष निरीक्षक एवं अन्य कार्मिक परीक्षा केन्द्र के अन्दर पाठ्य सामग्री, मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस लेकर नहीं जायेंगे। सभी परीक्षा केन्द्र पर सी.सी.टी.वी. कैमरा की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में नकल पर रोक लगाने तथा परीक्षा की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता बनाये रखने के लिये उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-1998 के प्राविधानों को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि कहीं भी सामूहिक नकल की सूचना प्राप्त होने पर इन प्राविधानों के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले में 230 केन्द्र व्यवास्थापक, 230 बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक लगाये गये है। संवेदनशील परीक्षा केन्द्र 36 एवं अतिसंवेदनशील 17 परीक्षा के

रज्जू भैय्या संस्थान के पांच छात्रों का गेट, दो छात्रों आईआईटी जैम में चयन

Image
छात्रों को मिलेगा आई०आई०टी० में पढ़ने और शोध का मौका जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैय्या) संस्थान के एम.एससी. भौतिक विज्ञान विषय से जितेंद्र यादव, रसायन विज्ञान विषय से मुस्कान साहू, प्रियंका मौर्या, सतीश यादव और गणित विषय से विपिन कुमार का चयन गेट की परीक्षा में हुआ है । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर द्वारा इस वर्ष ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट-2022)परीक्षा का आयोजन विभिन्न विषयों में राष्ट्रीय स्तर पर एम०टेक० व पीएच.डी. में प्रवेश हेतु कराया गया जिसके माध्यम से उत्तीर्ण छात्रों को आई०आई०टी० सहित अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों में पढ़़ने और शोध करने का मौका मिलता है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण प्रत्येक छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु राष्ट्रीय स्तर पर फेलोशिप भी प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त गेट की परीक्षा के अंकों के आधार पर विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां सीधे नियुक्ति भी करती है।   संस्थान के बी०एससी० तृतीय वर्ष के छात्र शुभम पाल और सुमित यादव का चयन आ

एमएलसी के लिए तीन नामांकन पत्र दाखिल, सपा भाजपा की सीधी टक्कर में जानें किसका पलड़ा होगा भारी

Image
जौनपुर। एम एल सी चुनाव के लिए नामांकन के अन्तिम दिन भाजपा और सपा सहित तीन उम्मीदवारो ने अपने समर्थको एवं प्रस्तावक के साथ जिलाधिकारी के न्यायालय में पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्र दाखिल करने वालो में बृजेश सिंह प्रिन्सू भाजपा के प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा तो डाॅ मनोज कुमार यादव ने सपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया है वहीं पर भानु प्रकाश ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करते हुए चुनाव की जंग में आ गये है।  नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब यह स्थिति साफ हो गयी है कि जनपद में सपा और भाजपा की सीधी टक्कर इस एम एल सी के चुनाव में होने जा रही है।  नामांकन के समय सपा और भाजपा दोनो दलो के परत्याशियों द्वारा जम कर शक्ति प्रदर्शन भी किया गया । वहीं पर जिला प्रशासन भी सुरक्षा का कड़ा पहरा लगा रखा था इसके बाद भी दोनो दलो के कार्यकर्ताओ का जोश हिलोरे लेते ही नजर आया। कार्यकर्ता मुख्य गेट पर घन्टो नारेबाजी करते रहे। जबकि निर्दल प्रत्याशी द्वारा किसी तरह का प्रदर्शन करने से परहेज किया गया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सपा और

चुरावनपुर गांव में चहका फाग गीत,'बिन बलमा फगुनवा जहर लागेला' .....

Image
परम्परागत  संगीत समारोह में लोक कलाकारों को किया गया सम्मानित जौनपुर। श्री द्वारिकाधीश लोक संस्कृति संस्थान द्वारा बक्शा विकासखंड के चुरावनपुर गांव में रविवार को लोक संगीत समारोह का आयोजन किया। देर रात तक चले इस अनूठे कार्यक्रम में श्रोता फागुनी स्वर लहरियों में झूमते रहे। सुरुचिपूर्ण फाग लोक संगीत से कलाकारों ने होली के रंगों को और भी चटक बना दिया। युवा पीढ़ी ने भी अपनी रुचि दिखाते हुए मंच पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी।  पांच दशकों से जनपद के लोक कलाकारों को मंच प्रदान करता आ रहा यह संस्थान विलुप्त हो रहे  फाग गीतों फगुआ, चौताल, चहका, धमार, उलारा, बेलवइया एवं चैता आदि अवधी  गीतों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सतत सक्रिय है।  फागुनी गीतों के इस धमाल में चौताल तिकड़ी 92 वर्षीय बड़कऊ उपाध्याय, लाल साहब पाठक व रामनवल शुक्ल द्वारा " मोहि अवध छयल दिलदारे नयन शर मारे" सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। फाग गीत की शानदार प्रस्तुति करते हुए  ख्यातिलब्ध उलारा गायक राम आसरे तिवारी ने " बिन बलमा फगुनवा जहर लागेला, बिन बलमा तथा उलारा जहां झोकवन आवै बयार अटरिया लंबी छवाय द बालमवा तथा स

जौनपुर: युवक की ईंट से कूंछ कर हत्या, हत्यारों ने लाश को जलाने का भी किया प्रयास

Image
जौनपुर।थाना केराकत कोतवाली क्षेत्र स्थित सोहनी गांव में आज सोमवार की सुबह गांव के एक गेहूँ के खेत में अधजली लाश मिलने से पूरे इलाके मे सनसनी फैल गयी है। लाश देखते ही ग्रामीण शोर मचाते हुए पूरे गांव को इकठ्ठा कर लिया और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए छानबीन शुरू कर दिया है।  लाश को देखने के बाद इतना तो साफ हो गया कि ईंट पत्थर से कूंच कर युवक की हत्या करने के बाद हत्यारे शव को गेहूँ के खेत में ले जाकर जलाने का प्रयास किया ताकि शिनाख्त को छिपाया जा सके। लेकिन किसी कारणवश हत्यारे अधजली लाश को छोड़कर फरार हो गये। पुलिस लाश के शिनाख्त के प्रयास में लगी हुई है। हलांकि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुट गयी है।  खबर जारी किये जानें तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी थी। बता दें कि युवक के सिर एवं शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, मृतक की उम्र करीब 35 साल के आसपास बताई जा रही है। हाथ में घड़ी गले में सोने की चैन भी पाई गई। मामले के बाद बाबत केराकत कोतवाल लक्ष्मण पर्वत

एमएलसी चुनाव : आखिरकार धनंजय सिंह के पाले में भाजपा का टिकट, प्रिन्सू बने अधिकृत प्रत्याशी

Image
जौनपुर। आखिर कार भाजपा ने जनपद जौनपुर के बाहुबली नेता पूर्व सांसद धनंजय सिंह के अति करीबी बृजेश सिंह प्रिन्सू को एम एल सी चुनाव के लिए जौनपुर से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। प्रिन्सू को भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद भाजपा के अन्दर चुनाव लड़ने का सपना संजोने वालों में खलबली मच गयी है। वहीं विपक्षी खेमा भी चौकन्ना हो गया है। हलांकि कि बाहुबली धनंजय सिंह के खास को भाजपा से टिकट मिलने के बाद जिले के राजनैतिक गलियारे में चर्चा शुरू हो गयी है कि भाजपा का रूख बाहुबली के प्रति कैसा है।  यहां बता दें कि बृजेश सिंह प्रिन्सू ब्लाक प्रमुख के रास्ते राजनीति में प्रवेश किये इसके बाद बाहुबली नेता धनंजय सिंह के नजदीक आये तो उन्ही के सहयोग से बसपा के टिकट पर पहला एम एल सी का चुनाव लड़े और सपा प्रत्याशी लल्लन प्रसाद यादव और भाजपा के सतीश कुमार सिंह को धनंजय सिंह की रणनीति से पटखनी देकर चुनाव जीत गये और तभी से लगातार धनंजय सिंह के साथ अपने राजनैतिक जीवन को आगे बढ़ाते रहे। बाद में बसपा ने जब धनंजय सिंह को पार्टी से बाहर किया तो प्रिन्सू ने भी बसपा को अलविदा कह दिया था।  विग