Posts

Showing posts from February 1, 2022

युवती ने दरोगा पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, डीसपी ने शुरू किया जांच

Image
वाराणसी कमिश्नरेट के वरुणा जोन अंतर्गत सारनाथ थाने में तैनात एक दरोगा पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और विरोध पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने डीसीपी वरुणा जोन कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है। शिकायत पत्र के आधार पर डीसीपी वरुणा जोन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चंदौली की रहने वाली युवती के अनुसार, सुंदरपुर इलाके में किराये पर कमरा लेकर रहने के दौरान नौ माह पूर्व उस दरोगा से मुलाकात हुई थी। आरोप है कि इस बीच दरोगा से नजदीकियां बढ़ी और दरोगा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। आरोप है कि वह जब भी शादी की बात करती तो और समय की मांग करता। इस दौरान उसने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। इसी बीच नौ माह का समय बीतने के बाद जब शादी की बात पर अड़ी तो दरोगा शादी करने से मुकर गया। वहीं काशी जोन से दरोगा का ट्रांसफर वरुणा जोन में हो गया और इस वक्त वह सारनाथ थाने के अंतर्गत एक चौकी पर तैनात है। यही नहीं, फोन करने पर धमकी दी कि ज्यादा उड़ोगी तो फर्जी मुकदमे में फंसा दूंगा। युवती का आरोप है कि दरोगा ने उसक

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री उषा मौर्या सहित पांच पर फ्राड के विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज करने का आदेश

Image
जौनपुर। दीवानी न्यायालय ने वादिनी निर्छला मौर्य के प्रार्थना पर आईपीसी की धारा 156 (3) के तहत भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री उषा मौर्या सहित पांच लोंगो के खिलाफ थाना लाइन बाजार में फ्राड की विभिन्न धाराओं में तीन दिन के अन्दर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।  मिली खबर के अनुसार निर्छला देवी ने सीजेएम की कोर्ट में धारा 156 (3) के तहत प्रार्थनापत्र देते हुए कहा कि प्रार्थिनी के ससुराल पचहटिया में कीमती जमीन थी जिसे कूट रचना करते हुए उषा मौर्य ने बेच डाला है। निर्छला देवी ने प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके ससुर खदेरन मौर्य थे जिसके नाम जमीन थी। निर्छला के अनुसार खदेरन मौर्य के जीवित रहते उसके पति की मौत हो गयी थी पति की मौत के कुछ समय बाद ससुर खदेरन की भी हत्या कर दी गयी। इस तरह खदेरन मौर्य की मौत के बाद जमीन की वारिस बहू निर्छला और पौत्र पंकज वारिस हुए और सरकारी अभिलेख में नाम भी दर्ज हो गया। इसके बाद परिवार की आर्थिक स्थित खराब होने के कारण जमीन को दिलीप प्रजापति के नाम रजिस्ट्री कर दिया था।  दूसरी ओर उषा और उनकी बहन निर्मला ने बाला बाला कार्यवाही करते हुए तहसील दार

मीडिया मानीटरिंग एवं निगरानी समिति की बैठक में प्रभारी ने दिया यह आदेश

Image
जौनपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत मीडिया मॉनिटरिंग एवं निगरानी समिति की बैठक उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में मीडिया मॉनिटरिंग एवं निगरानी समिति कंट्रोल रूम में संपन्न हुई। बैठक में उप जिलाधिकारी ने सभी निगरानी समिति के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को निर्देश दिया कि कंट्रोल रूम में लगे टेलीविजनो पर उत्तर प्रदेश के समस्त लोकल चैनल चलते रहे तथा उसकी निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का पोस्टर, बैनर लगाने से पूर्व ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम विकास विभाग तथा नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका/नगर पंचायत से अनुमोदन प्राप्त करना आवश्यक है तथा पोस्टर, बैनर हेतु निर्धारित शुल्क भी जमा करना आवश्यक है।  उन्होंने समिति के सदस्यों, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वर्तमान में चल रहे सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों की सतत निगरानी की जाए एवं किसी भी प्रकार का ऐसा वीडियो या लेख जो अचार संहिता का उल्लंघन कर रहा हो के बारे में समिति को तत्काल अवगत कराया जाए।  इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, ई-डिस्टिक मैनेजर प्रतीक उपाध्याय, उर्दू अनुवाद

केन्द्र सरकार ने जारी किया दिशाहीन और निराशाजनक व महंगाई बढ़ाने वाला है बजट: विवेक रंजन

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव विवेक रंजन ने केन्द्रीय बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा है कि जन सामान्य, विशेष कर किसानों-नौजवानों तथा व्यापारी वर्ग को जो उम्मीदें थी, उन पर पानी फिर गया है। गरीब मध्यम वर्ग परेशान है, भाजपा को उनकी कोई चिंता नहीं है। उन्होने कहा कि जनता महंगाई से परेशान है लेकिन इस बजट में राहत नहीं है। बहुत उम्मीद थी कि इनकम टैक्स में छूट मिलेगी, स्लैब में बदलाव होगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। केन्द्र की भाजपा सरकार को चिंता सिर्फ बड़े पूंजी घरानों की है, उसकी सभी योजनायें और नीतियां उनके हित की ही बनती हैं। भाजपा सरकार अभी भी सपने दिखाकर जनता के साथ धोखा कर रही है। किसानों को बजट में गुमराह करने की कोशिश है। एमएसपी को कानूनी रूप देने की बात क्यों नहीं की गई है। रेलवे में नौकरियां कम होती जा रही है। ऐसे दावे-वादे किए जा रहे हैं जिन्हें पूरा नहीं किया जा सकता है। भाजपा सरकार का यह बजट सिर्फ विधानसभा के हो रहे चुनाव के लिए है। यह पूर्णतया जनविरोधी, मध्यम वर्गीय विरोधी, गरीब -किसानों के हितों के विरूद्ध है। नौजवानों को पूरी तरह अंधेरे में रखा गया है। उन

पत्रकार के पिता के निधन पर जौनपुर प्रेस क्लब ने शोक सभा कर दी श्द्धान्जलि

Image
जौनपुर। पत्रकार एवं जौनपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव के पिता रमापति यादव के निधन पर जौनपुर प्रेस क्लब ने एक शोक सभा किया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कपिल देव मौर्य ने किया। शोक सभा में उपस्थित प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मृत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया। साथ ही परिवार को इस असह्य पीड़ा को सहन करने के लिए शक्ति प्रदान करने के लिए कामना किया।  इस अवसर पर अध्यक्ष कपिल देव मौर्य ने कहा इस संकट की घड़ी में जौनपुर प्रेस क्लब के सभी साथी गण अपने पत्रकार परिवार के साथ खड़े है। शोक सभा में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कान्त पान्डेय, महामंत्री शम्भुनाथ सिंह, उपाध्यक्ष गण फूलचन्द यादव, बृजेश यदुवंशी, आशीष पान्डेय सहित संगठन मंत्री दीपक सिंह रिंकू, सुशील कुमार स्वामी, मो अब्बास, डा लल्लन मौर्य  आलोक सिंह, आसिफ खान, अवधेश तिवारी, श्रीमत उपाध्याय सोनू, सुनील मिश्रा अरूण श्रीवास्तव, मनीष कुमार सिंह आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे और अपनी शोक संवेदना व्यक्त किये। 

मौनी अमावस्या आज श्रद्धालू लगायेंगे आस्था की डुबकी, जानें क्या है विधि विधान

Image
माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या (मौनी अमावस्या) मंगलवार को परंपरागत रूप से आस्था व श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। श्रद्धालु इस दिन गंगा के संगम सहित आसपास की पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाकर दान-पुण्य करेंगे। हृषीकेश पंचांग के अनुसान, इस बार मौनी अमावस्या पर सिद्धि एवं साध्य नामक योग बन रहे हैं जो श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत फलदायी होंगे। इस दिन सूर्योदय छह बजकर 34 मिनट पर और अमावस्या तिथि का मान दिन में 11 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। हालांकि, अमावस्या तिथि एक दिन पूर्व सोमवार को दोहपर एक बजे 15 मिनट से प्रारंभ हो जाएगी। ऐसे में अमावस्या सोमवार और मंगलवार दोनो दिन है। श्राद्धादि क्रिया के लिए सोमवार एवं स्नान-दान-पुण्य की अमावस्या मंगलवार को प्रशस्त है। पंडित शरद चंद्र मिश्र के अनुसार, प्रत्येक अमावस्या को सूर्य और चंद्रमा का सम्मिलन होता है। सूर्य आत्मा का प्रतीक और चंद्रमा मन का कारक है। इस तिथि के स्वामी पितर गण है। इस तिथि पर दान-स्नान से देवताओं की कृपा के साथ पितरों की भी कृपा प्राप्त होती है। इस दिन मनु ऋषि का जन्म भी माना जाता है। इसलिए इस दिन को मनु अमावस्

गजब- चुनाव में पुलिस वालों को मृतक हिस्ट्रीशीटरो से भी शान्ति भंग का खतरा

Image
ये बात जानकर आप हैरानी में पड़ सकते हैं कि पुलिसवाले समय-समय पर जिन हिस्ट्रीशीटर्स को जिंदा बताकर अपने अफसरों को शांतिभंग की आशंका में रिपोर्ट देते रहे, उनमें से कई को मरे सालों हो चुके हैं। शासन के निर्देश पर जब ऐसे गायब हिस्ट्रीशीटर्स का सत्यापन हुआ तो मामले का खुलासा हुआ। अब इस मामले में जांच हो रही है कि आखिर किस स्तर पर जांच में लापरवाही से ऐसा हुआ है। विधान सभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच पुलिस भी चुनाव में खलल डालने वालों पर पैनी नजर जमाए हुए है। बड़ी संख्या में अपराधियों को पाबंद किया गया है। बड़ी संख्या में लापता हिस्ट्रीशीटर पुलिस के लिए सिर दर्द बने हुए थे। ऐेसे में जब एडीजी राजकुमार ने जोन भर से लापता 2027 हिस्ट्रीशीटरों का सौ प्रतिशत सत्यापन कराया तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। पता चला कि जोन में पुलिसकर्मी 62 ऐसे हिस्ट्रीशीटरों को लेकर गैर प्रांत, बुजुर्ग या लापता होने की रिपोर्ट देते रहे जिनकी मृत्यु काफी पहले हो चुकी है। ये सभी हिस्ट्रीशीटर पुलिस के रिकॉर्ड में चुनाव के लिए खतरा बने हुए थे। एडीजी ने ये आंकड़े सामने आने के बाद जांच के निर्देश दिए हैं ताकि दोषी