Posts

Showing posts from November 3, 2021

लखीमपुर में किसानों के साथ हुई क्रूरता के बाद भी इंसाफ नहीं:- लालबहादुर यादव

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के समस्त पदाधिकारियों ने 3 नवंबर की तारीख और छोटी दीपावली को लखीमपुर में किसानो के साथ भाजपा सरकार द्वारा किए गए जुल्म और अत्याचार के खिलाफ ज़िला कार्यालय मुख्यालय पर दीपांजलि कर किसान स्मृति दिवस मनाया। इस अवसर पर अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि धरने पर बैठे लखीमपुर किसानो की बातो को जिस तरह से वर्तमान सरकार अनदेखी कर रही हैं और उनके ऊपर गाडियां चलवा दिया अत्यंत निंदनीय और बेहद कायरता और क्रूरता का परिचय रहा यह सरकार समाज को हिटलरशाही कि याद दिला रही हैं जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। इतनी क्रूर घटना कराने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उनके अपराधी पुत्र को केंद्र व प्रदेश की सरकारों का संरक्षण प्राप्त है।श्री यादव ने कहा कि हमरे राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर पूरे प्रदेश में किसान स्मृति दिवस हर महीने कि तीन तारीख को मनाने का कार्य किया जायेगा । श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानो के साथ हमेशा खड़ी रहेगी, और उनके हक के लिए आवाज़ उठाती रहेंगी। श्रद्धांजलि सभा का

डीएम और आकांक्षा समिति ने गोपी घाट पर दीप जलाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

Image
जौनपुर। मतदाता सूची पुनरीक्षण व पंजीकरण अभियान चल रहा है, जिसके क्रम में जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा मतदाताओं को जागरुक करने के लिए स्वीप गतिविधियो के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं अध्यक्ष आकांक्षा समिति डॉक्टर अंकिता राज द्वारा गोपी घाट पर द्वीप प्रज्वलित कर नदी में प्रवाहित किया व आकाश दीप छोड़ कर लोंगो को अधिक अधिक संख्या में वोटर बनने का संदेश दिया। गोपी घाट को इक्कीस सौ दीपो से भव्य रूप से सजाया गया । जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दीपावली के अवसर पर जनपद वासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि वोटर बनकर मजबूत लोकतंत्र बनाने में सहयोग करें। उन्होंने जनपद की महिलाओं से विशेषकर अपील की है कि अपना मतदाता रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं, जिससे जनपद में जेंडर रेशियो ठीक किया जा सके। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश द्वारा बताया गया है कि लोग घर बैठे एनवीएसपी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर मतदाता बन सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख के द्वारा किया गया।  इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल,  रेडक्रास सोसाइटी के सचिव

एडीएम ने क्राम्पटन कटिंग का किया निरीक्षण देखा फसल की गुणवत्ता

Image
जौनपुर ।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश ने ग्राम करंजाकला एवं जेठपुरा में क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसानों से  सिंचाई, पैदावार, बीज आदि के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कृषकों से कहा कि क्रॉप कटिंग के बाद फसल को सुरक्षित स्थान पर रखे, जिससे फसल को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे और किसानों से पूछा कि क्रॉप कटिंग में किसी प्रकार की समस्या हो तो अवगत अवश्य कराए। उन्होंने कटे हुए फसल की गुणवत्ता को भी देखा और संतोष वक्त किया।

डीएम द्वारा गठित टीम ने उर्वरक की दुकानों पर मारा छापा,जानें क्या हुई कार्यवाई

Image
जौनपुर । शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जनपद के समस्त सरकारी एवं निजी उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों पर उर्वरक बिक्री पर सतत निगरानी हेतु राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की संयुक्त गठित टीम द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई।  कार्यवाही के दौरान उर्वरक कालाबाजारी, अधिक मूल्य पर बिक्री जोत एवं संस्तुत मात्रा के आधार पर कृषकों में प्रभावी वितरण एवं गुणवत्ता नियंत्रण को सुनिश्चित कराये जाने के लिए गठित जांच टीम द्वारा निरीक्षण एवं नमूना ग्रहित किये गये। तहसील बदलापुर एवं मछलीशहर में जिला कृषि अधिकारी के०के० सिंह, तहसील सदर एवं केराकत में उप कृषि निर्देशक जय प्रकाश, तहसील शाहगंज में भूमि संरक्षण अधिकारी, प्रथम शशिकेश सिंह एवं तहसील मड़ियाहूँ में भूमि संरक्षण अधिकारी, द्वितीय अमित कुमार चौबे द्वारा उर्वरक बिक्री केन्द्रों का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जनपद की सभी साधन सहकारी समितियाँ प्रादेशिक हड़ताल के कारण बन्द पायी गयी कुल 39 उर्वरक बिक्री केन्द्रों का निरीक्षण किया गया जिसमें 27 प्रतिष्ठानों से नमूना ग्रहित किये गये जिला

पिकप पलटी चार महिलाओ की मौत,19 घायल बरेली से जा रहे थे बिहार

Image
छोटी दिपावली के दिन आज बुधवार अल सुबह वाराणसी के डाफी क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ। एनएच-दो पर सत्कार होटल के समीप मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई। हादसे में पिकअप सवार चार महिलाओं की मौत हो गई। जबकि 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिकअप पर सवार लोग दिवाली पर्व मनाने के लिए बरेली से बिहार के दाउद नगर (औरंगाबाद) जा रहे थे। पिकअप पर कुल नौ परिवारों के 25 लोग सवार थे। सभी रोजी-रोटी के लिए बरेली रहते थे। दिवाली और छठ पर्व मनाने के लिए किराए के पिकअप से अपने घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण पिकअप डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।  चीख-पुकार मची तो आसपास के लोग और राहगीर वहां पहुंच गए। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।  मौके पर पहुंची लंका थाने की पुलिस ने घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने चार महिलाओं को मृत घोषित कर दिया।  19 घायलों का उपचार जारी है। चार लोगों की हालत गंभीर है। घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।  इधर, हादसे की वजह से डाफी में एन

पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने 200 आंगनबाड़ी केंद्रों को लिया गोद, आजमगढ़, मऊ में राज्यपाल के कार्यक्रम में हुई घोषणा

Image
  महिला को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पीयू करता रहेगा प्रयास - कुलपति जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने 200 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया। इसमें आजमगढ़ के 125 और मऊ के 75 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। यह घोषणा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने आजमगढ़ और मऊ जिले में आयोजित 'आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने की अनूठी पहल' समारोह में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में किया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की इस पहल और नारी को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए माननीय राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने पीयू की कुलपति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आजमगढ़ और मऊ जिले के महाविद्यालयों द्वारा आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस.मौर्य ने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय महिला अध्ययन केंद्र की ओर से महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ गांव में चौपाल लगाकर उन्हें कुपोषण, प्लास्टिक का बहिष्कार, महिला स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी जाती है

चचा भतीजे का होगा मिलन इटावा में अखिलेश ने दिया बड़ा बयान

Image
दीपावली का पर्व मनाने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पहुंचे सैफ़ई कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, चाचा शिवपाल से गठबंधन/ विलय के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने लगातार प्रयास किया है कि क्षेत्रीय दलों व छोटे दलों को साथ लेकर चले और इसमें कई दल समाजवादी पार्टी के साथ आए हाल ही में ओमप्रकाश राजभर ने एक ऐतिहासिक कार्यक्रम मऊ में किया है समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े हैं। तो समाजवादी पार्टी की यह कोशिश होगी कि जितने भी दल हैं जो क्षेत्रीय दल हैं उनको जोड़ा जाए और स्वाभाविक भी है चाचा का भी एक दल है और उस दल को भी साथ में लेने का काम करेंगे चाचा का पूरा सम्मान होगा और ज्यादा सम्मान करने का काम समाज और पार्टी के लोग करेंगे आप लोगों को मैं भरोसा दिला रहा हूँ। चाचा शिवपाल को समाजवादी पार्टी में विलय के सवाल पर उन्होंने कहा कि विलय का सवाल नहीं है। चुनाव में जो हम जा रहे हैं तो कहीं न कही गठबंधन जिस तरीके से होगा किया जायेगा और हमारा गठबंधन होगा उन्हें भी साथ लिया जाएगा ।

पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मृतको की संख्या पहुंची दो, एक की हालत नाज़ुक, घटना के बाद पुलिस हुई सक्रिय

Image
जौनपुर। जनपद तहसील मड़ियाहूं मुख्यालय पर स्थित थाना मड़ियाहूं क्षेत्र के भन्डरिया टोला में बीते शनिवार को अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग से हुए विस्फोट में घायल महिला गुड़िया पुत्र बधू मुस्ताक की बीती रात को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है अब इस घटना में मरने वालों की संख्या दो हो गयी है। विस्फोट कान्ड में घायल पटाखा फैक्ट्री के मालिक मुस्ताक की भी हालत भी चिन्ता जनक बतायी जा रही है।  यहां बता दे कि बिना लाईसेंस प्राप्त किये ही मुस्ताक अपने घर में स्थानीय पुलिस की सह पर चोरी छिपे पटाखा बनाने का कारोबार कर रहा था। विगत शनिवार की शाम को गैस सिलिंडर पर लेई पकाते समय अचानक निकली चिनगारी ने तबाही का मंजर लिख दिया। पटाखा फैक्ट्री में आग लगते ही विस्फोट हुआ और मकान की दीवार और छत भरभरा कर ध्वस्त हो गया। मौके पर पटाखा बना रहे परिवार के छह सदस्य गम्भीर रूप से घायल हो गये जबकि पटाखा खरीदने गया गोला बाजार निवासी समद का 10 वर्षीय पुत्र आकिब हम्जा मलवे में दबकर काल कवलित हो गया उसका शव घटना के दूसरे दिन सुबह मलवा हटाते समय मिला था।  दूसरी मौत मुस्ताक की पुत्र बधू गुड़िया की घटन

स्व.पंडित चन्द्रेश मिश्रा जी के पौत्र ऐस मिश्रा को नीट परीक्षा में मिली सफलता, हासिल किये 621अंक

Image
जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ रहे पंडित चन्द्रेश मिश्रा के निधन के पश्चात अभी परिवार एवं शुभ चिन्तक गमजदा थे कि उनके पौत्र ईश मिश्रा पुत्र आलोक कुमार मिश्रा ने नीट की परीक्षा में 720 अंक में 621 अंक प्राप्त करके परिवार और शुभेक्षुओं में खुशी दौड़ा दी है। ईश मिश्रा का नीट परीक्षा परिणाम आने के बाद उनके सफलता की खबर वायरल होते ही शुभ चिन्तको द्वारा बधाईयां देने वालों का तांता लग गया।  इस सफलता के बाबत ईश मिश्रा से बजरिए दूरभाष बात करने पर उन्होंने अपने इस सफलता के लिए अपने बाबा स्व पंडित चन्द्रेश मिश्रा को मानते हुए कहा कि बाबा जी हमेशा हमारा हौसलाअफजाई करते हुए शैक्षिक रूप से तैयारियों के लिए सुझाव आदि देते रहते थे उनकी प्रेरणा पाकर हमने प्रयास किया और सफलता मिल गयी। लेकिन सफलता मिलने के चन्द दिवस पहले ही बाबा हम सबको छोड़कर गोलोक वासी हो गये। उनके चरणों में शत शत नमन है।  यहां बता दें कि पंडित जी अभी अक्टूबर माह में बीमारी के चलते इस दुनियां को अलविदा कहते हुए हमेसा के लिए चिर निद्रा में सो गये है। उनके निधन के गम को ईश मिश्रा की सफलता ने थोड़ा कम कर दिया है। ईश मिश्रा

लखीमपुर जा रही प्रियंका की गिरफ्तारी को मानवाधिकार ने लिया संज्ञान,पुलिस जनों पर केश दर्ज

Image
यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को रोकना पुलिस के लिए महंगा साबित हो गया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उन पुलिस वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिन्होंने रात के समय बिना किसी वारंट के प्रियंका गांधी को गिरफ्तार किया था। राजस्थान के बूंदी निवासी कांग्रेसी कार्यकर्ता चर्मेश शर्मा ने 6 अक्टूबर को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेजी थी। इस पर आयोग ने 31 अक्टूबर की शाम को केस दर्ज कर लिया। चर्मेश शर्मा ने भेजी थी यह शिकायत बूंदी निवासी चर्मेश शर्मा ने अपनी शिकायत में लिखा कि यूपी पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट और भारतीय संविधान की ओर से महिलाओं को प्रदान किए गए विशेष अधिकारों का हनन किया है। सीआरपीसी की धारा 46 के अनुसार, किसी भी महिला को पुलिस द्वारा संध्या के समय के बाद से लेकर सुर्योदय तक गिरफ्तार नहीं किया जा सकता और ना ही हिरासत में लिया जा सकता है। अगर विशेष परिस्थितियों में गिरफ्तार करना पड़े तो न्यायालय के मजिस्ट्रेट द्वारा जारी वारंट का होना अनिवार्य है। इसके बावजूद भी प्रियंका गांधी क