अशोका इंस्टीट्यूट में अभ्युदय 23 के कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन ने बताई संस्थान की उपलब्धियां, जानें अशोका के बच्चे टापर क्यों है
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जलवा रहा अभ्यूदय-23 के चौथे दिन पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट के वार्षिकोत्सव अभ्युदय ‘23 के आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काशी रत्न श्री हीरा लाल मौर्य तथा विशिष्ठ अतिथि श्री संजीव नन्दन प्रसाद जनरल मैनेजर अमर उजाला, श्री लोकेश चोपड़ा स्टेशन हेड एवं सुमिलन चैटर्जी कांटेन्ट हेड रेडिया मिर्ची के साथ संस्थान के संस्थापक ई0 अशोक मौर्य, चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य, डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव, डाइरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह, प्रो0सी0पी0मल प्रिंसिपल अशोका स्कूल आफ बिजिनेस, प्रो0 एस0के0शर्मा, रजिस्ट्रार ई0 असीम देव एवं डीन एस0एस0कुशवाहा उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया तत्पश्चात् संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य ने सभी आगंतुकों, स्पांसर्स, मिडिया प्रभारी, अभिभावकगणों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि संस्थान अपना वार्षिकोत्सव कार्यक्रम अभ्यूदय‘23 मना रहा है जिसका सम्पूर्ण श्रेय शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों ...