Posts

Showing posts from October 27, 2023

अशोका इंस्टीट्यूट में अभ्युदय 23 के कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन ने बताई संस्थान की उपलब्धियां, जानें अशोका के बच्चे टापर क्यों है

Image
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जलवा रहा अभ्यूदय-23 के चौथे दिन पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट के वार्षिकोत्सव अभ्युदय ‘23 के आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काशी रत्न श्री हीरा लाल मौर्य तथा विशिष्ठ अतिथि श्री संजीव नन्दन प्रसाद जनरल मैनेजर अमर उजाला, श्री लोकेश चोपड़ा स्टेशन हेड एवं सुमिलन चैटर्जी कांटेन्ट हेड रेडिया मिर्ची के साथ संस्थान के संस्थापक ई0 अशोक मौर्य, चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य, डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव, डाइरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह, प्रो0सी0पी0मल प्रिंसिपल अशोका स्कूल आफ बिजिनेस, प्रो0 एस0के0शर्मा, रजिस्ट्रार ई0 असीम देव एवं डीन एस0एस0कुशवाहा उपस्थित थे।  कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया तत्पश्चात् संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य ने सभी  आगंतुकों, स्पांसर्स, मिडिया प्रभारी, अभिभावकगणों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि संस्थान अपना वार्षिकोत्सव कार्यक्रम अभ्यूदय‘23 मना रहा है जिसका सम्पूर्ण श्रेय शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों को दिया ।

बीएसए के औचक निरीक्षण के बाद जानें कितने शिक्षको पर गिरी निलम्बन की गाज किसके हुए वेतन अवरूद्ध

Image
जौनपुर। बेसिक विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों में चल रहे निरीक्षण अभियान के तहत शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाॅ गोरखनाथ पटेल द्वारा विकासखण्ड रामनगर के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शासन द्वारा विद्यालयों में संचालित योजनाओं एवं अध्ययनरत छात्रों के अधिगम स्तर की जाँच की गयी।  1- प्राथमिक विद्यालय छांगापुर प्रथम, वि0क्षे0- रामनगर:- बीएसए द्वारा लगातार प्राप्त हो रही शिकायत के क्रम मे प्राथमिक विद्यालय छांगापुर प्रथम, वि0क्षे0- रामनगर का औचक निरीक्षण पूर्वान्ह 09:00 किया गया। बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय की प्रात:कालीन प्रार्थना सभा मे प्रतिभाग किया गया। प्रार्थना सभा के उपरांत बीएसए द्वारा विद्यालय की अध्यापक उपस्थित पंजिका के अवलोकन मे पाया गया कि विद्यालय मे कार्यरत मनीष कुमार सिंह सहायक अध्यापक निरीक्षण तिथि का हस्ताक्षर पूर्वान्ह 08:45 पर बना हुआ है एवं सम्बंधित विद्यालय मे अनधिकृत रूप से अनुपस्थित है। बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक राजकुमार से उक्त से सम्बंधित पूँछ्ताछ किये जाने पर प्रधानाध्यापक द्वारा गोल मटोल जवाब प्रस्तुत किया गया। अध्यापक उपस्

सुभासपा की बढ़ती ताकत से कुछ राजनैतिक दल उदास और हताश है - ओमप्रकाश राजभर

Image
जौनपुर। सुभासपा के 22वें स्थापना दिवस पर जनपद के पूर्वांचल में स्थित डोभी क्षेत्र के मछली गांव में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा 22 वर्ष पहले सुभासपा वाराणसी से शुरू होकर आज प्रदेश में तीसरे नंबर की पार्टी बन गयी है पार्टी के छह विधायक और हजारो प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्य चुने जा चुके है। पार्टी के स्थापना की शुरुआती दौर में  हमारी व हमारी पार्टी की खिल्ली उड़ाने वाले लोग आज निराशा, उदास और बेहोश है सुभासपा का जनाधार धीरे-धीरे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कई प्रदेशों में बढ़ता जा रहा है। राजभर ने कहा कि पूर्वांचल के किसी भी लोकसभा सीट पर विपक्षियों का खाता नहीं खुलेगा और हमारा गठबंधन प्रदेश में 80 सीट जीतेगी। उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन से कुछ विशेष राजनीतिक दलों  के पेट में दर्द हो रहा है और अपने स्वयं सभी दलों से गठबंधन बारी बारी से किए हुए हैं। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जय प्रकाश सिंह जेपी ने कहा ओमप्रकाश राजभर ही एक ऐसे नेता है जो गरीबों, वंचितों, किसानों, छात्रों और महिलाओं सहित पढ़ाई ,दवाई

माफिया मुख्तार अंसारी को फिर हुई दस साल कारावास की सजा और लगा पांच लाख रुपए का जुर्माना

Image
गैंगस्टर मामले में आरोपी मुख्तार अंसारी को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर तीन एमपी/एमएलए कोर्ट अरविंद कुमार मिश्र की अदालत ने सजा सुना दी है। मुख्तार अंसारी को दस साल की सजा और पांच लाख का जुर्माना लगा है। दूसरे दोषी सोनू यादव को पांच साल की सजा और दो लाख का जुर्माना लगा है। बता दें कि गुरुवार को गैंगस्टर मामले में आरोपी मुख्तार अंसारी और उसके शार्गिंद सोनू यादव को दोषी करार दिया गया था। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्तार बांदा जेल से न्यायालय में पेश हुआ जबकि सोनू यादव न्यायालय में मौजूद था। 2009 में करंडा थाना क्षेत्र के सबुआ निवासी कपिलदेव सिंह की हत्या और मुहम्मदाबाद के अमीर हसन की हत्या के प्रयास के मामले को आधार बनाकर मुख्तार अंसारी और सोनू यादव के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत करंडा थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। लंबे समय से इस मामले में सुनवाई चल रही थी। सात अक्तूबर को मुख्तार अंसारी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए और सोनू यादव का बयान दर्ज हुआ था। इसके बाद बहस के लिए 11 अक्तूबर की तिथि तय की गई थी, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। 17 अक्तूबर को अभियोजन पक्ष की ओर स

जानिए पूर्व सांसद धनंजय सिंह के मामले की सुनवाई आखिर क्यों टली है

Image
जौनपुर। जनपद के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर हुए जानलेवा हमले के मामले में इस बार अधिवक्ता अशोक श्रीवास्तव के निधन के कारण गुरुवार को फिर सुनवाई टल गई है। अब इस मामले में विशेष न्यायाधीश एमपी /एमएलसी अवनीश गौतम की अदालत 31 अक्तूबर को सुनवाई करेगी। यह मामला कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर क्षेत्र का है जहां पूर्व विधायक व सांसद धनंजय सिंह पर जानलेवा हमाला किया गया था। जिसमें कई घायल हो गए थे। मामले में विधायक अभय सिंह एमएलसी विनीत सिंह समेत कई आरोपी है।