Posts

Showing posts from September, 2023

जानिए आखिर कैसे और क्यों कानूनी पेचिदगियों का शिकार है अष्टधातु का दुर्लभ शंख,पुलिस के मालखाने फांक रहा है धूल

Image
चार सालों से 12वीं शताब्दी का दुर्लभ अष्टधातु का शंख मुगलसराय कोतवाली पुलिस की कैद में है। पांच किलो वाले इस शंख की कीमत ढाई करोड़ बताई गई है। आंध्र प्रदेश से चोरी किये गए इस शंख को पुलिस ने चोरों से 2019 में बरामद किया था। मुगलसराय कोतवाली के मालखाने में पिछले चार सालों से अष्टधातु का बेशकीमती शंख कानूनी पेचिदगियों में फंसा धूल फांक रहा है। 12वीं शताब्दी के आसपास का अष्टधातु का यह शंख आंध्र प्रदेश के किसी मंदिर से चोरी कर जिले में पहुंचा था। पुलिस ने अप्रैल 2019 में पांच किलो के इस अनूठे शंख को चोरों से बरामद किया था। तब से यह शंख कोतवाली के मालखाने में पड़ा है। इसकी कीमत ढाई करोड़ आंकी गई है। अभी तक पुलिस अपने चंगुल से इसे मुक्त नहीं कर सकी है और न ही किसी ने इसके लिए कोई ठोस प्रयास किया है।अप्रैल 2019 में मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने अष्टधातु के शंख को बरामद करने के बाद उसे परीक्षण के लिए बीएचयू स्थित भारत कला भवन भेजा था। भारत कला भवन के तत्कालीन निदेशक डा. एके सिंह ने बताया था कि साढ़े पांच किलो के वजन का अष्टधातु का शंख लगभग 12वीं से 15वीं शताब्दी के आसपास का है। बताया क

कार्यस्थल पर महिलाओ के लैंगिक उत्पीड़न रोकने के लिए हुई बैठक

Image
जौनपुर। महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रेतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम-2013 के अनुपालन में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी बिजय कुमार पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया कि उपरोक्त अधिनियम के धारा-4 के अन्तर्गत किसी भी कार्यस्थल पर प्रत्येक नियोजक द्वारा लिखित आदेश के माध्यम से आन्तरित परिवाद समिति का गठन करेगा परन्तु कार्यस्थल के कार्यालय या प्रशासनिक यूनिट भिन्न-भिन्न स्थानों या खण्डीय या उपखण्डीय स्थलों पर स्थित है, वहॉ आन्तरिक समिति सभी प्रशासनिक यूनिटों/कार्यालयों में गठित की जायेगी। समिति का गठन विषय विशेषज्ञों से सांविधिक निकायों यथा डाक्टरों, वकीलों, आर्किटेक्ट्स, चाटर्ड एकाउन्टेन्ट, आय-व्यय लेखाकार, इंजीनियर्स, बैंकर्स व अन्य विषय विशेषज्ञों को विनियमित करने वाले अभिकरणों के अतिरिक्त विश्वविद्यालयों, कालेजों प्रशिक्षण केन्द्रों, शैक्षिक संस्थानों, सरकारी तथा निजी चिकित्सालयों/नर्सिंग होम इत्यादि में कमेटी का गठन किया जाना है।  कमेटी में पीठासीन अधिकारी जो कर्मचारिय

रविवार एक अक्तूबर को खुलेंगे सभी प्राथमिक विद्यालय जानें कारण

Image
महात्मा गांधी की जयंती दो अक्तूबर की पूर्व संध्या पर रविवार को स्वच्छांजलि का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत सभी नागरिकों से रविवार एक अक्तूबर को सुबह 10 बजे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने का आह्वान किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश के सभी विद्यालयों में रविवार सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी और इसके बाद विद्यालयों में साफ-सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी तरह दो अक्तूबर को भी विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी किए गए आदेश में स्वच्छ सारथी क्लब बनाकर कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों से एक अक्तूबर को स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान करने का आह्वान किया है।

सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव दो से पांच अक्टूबर तक जानें कैसे रहेगे जनता के बीच

Image
जौनपुर। जौनपुर सांसद श्याम सिंह यादव का अपने लोकसभा क्षेत्र में 01 अक्टूबर 23 की रात्रि में पहुंचने का कार्यक्रम आया है। कार्यक्रम के अनुसार सांसद 02 अक्टूबर से द 05 अक्टूबर 23 तक प्रतिदिन प्रातः 7बजे से 11 बजे तक मियांपुर स्थित अपने कार्यालय पर जनता से मिलेंगे व उनकी समस्या सुनेंगे, उसके बाद क्षेत्र भ्रमण करेगे। 05 अक्टूबर 23 को दोपहर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगे। 

सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ति अभियान के तहत डीएम एसपी द्वारा नशा मुक्ति का कराया गया मैराथन

Image
जौनपुर। सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ति मैराथन कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा टीडी कालेज से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों के माध्यम से आमजनमानस को नशा न करने, नशा करके वाहन न चलानें व सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उक्त मैराथन दौड़ का समापन पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में हुआ। समापन उपरान्त पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण  व प्रतिभागियों को शपथ दिलाया गया। एक जंग नशे के विरूद्ध अभियान के तहत शैक्षणिक परिसर, समाज एवं राष्ट्रीय को नशामुक्त बनाने एवं नशीली दवाओं के दुरुपयोग से रोकधाम हेतु बृहद हस्ताक्षर एवं संकल्प अभियान के तहत उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा हस्ताक्षर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण, एआरटीओ जौनपुर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व अन्य अधिकारी/कर्म0गण द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जनपदीय क्रिकेट में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज का दबदबा

Image
जौनपुर।जिला विद्यालय निरीक्षक के निदेॅशानुसार मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में गुरुवार को माध्यमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत दो दिवसीय जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता अन्डर 17, अन्डर 19 का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन डॉक्टर अब्दुल कादिर खान प्राचार्य मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज कॉलेज ने कियाl इस प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन, टीडी कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज एवं शिया कॉलेज हरगोविंद सिंह इंटर कॉलेज श्री नेपाल इंटर कॉलेज ने प्रतिभाग किया। अन्डर 17 के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद  हसन इंटर कॉलेज ने हरगोविंद सिंह इंटर कॉलेज को कड़े मुकाबले में पराजित पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। अन्डर 19 के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद हसन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों ने एक विकेट पर 147 रनों का  विशाल लक्ष्य दिया दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए श्री नेपाल इंटर कॉलेज में 135 रन बनाएं मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में इस फाइनल मैच को 12 रनों से जीता इस अवसर पर मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विजेता एवं उपविजेता को ट्राफ

यूपी सरकार ने फिर बदल दिया छह जिलो के डीएम, आईएएस अधिकारियों का तबादला देखे सूची

Image
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने ताबड़तोड़ तबादले करते हुए कई जिलों के जिलाधिकारी और सीडीओ के तबादले किए गए हैं। फतेहपुर, सुल्तानपुर, महाराजगंज, बाराबंकी, झांसी व बरेली के जिलाधिकारी बदले गए हैं। बताया जा रहा है कि सुल्तानपुर में चिकित्सक हत्याकांड के बाद जिले के जिलाधिकारी का तबादला कर दिया गया है। 2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है। इनके अलावा 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, जो कि नगर आयुक्त मथुरा थे, उन्हें महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है।  बलिया के सीडीओ आईएएस प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। 2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार-II को झांसी के डीएम पद से हटाकर बरेली  के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। 2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी डीएम के पद से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है। आईएएस सी इंदुमती को फतेहपुर और आईएएस कृतिका ज्योत्सना को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। 

हाईकोर्ट खबर, फांसी की सजा जानें कैसे बदल गयी आजीवन कारावास में,क्या है पूरी कहांनी

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुलंदशहर के बरारी नरसंहार के दोषी रनवीर सिंह (75) को निचली अदालत से मिली सजा-ए-मौत को उम्रकैद में तब्दील कर दिया है। रनवीर ने 15 साल पहले सगे छोटे भाई के परिवार के सात सदस्यों की हत्या करके उसके वंश का सफाया कर दिया था। कोर्ट ने दोषी की सजा उम्र का हवाला देते हुए घटाई, लेकिन इसे पुलिस की विवेचना और उसके पर्यवेक्षण का बेहद खराब उदाहरण भी करार दिया। इसी कारण दो आरोपी निचली अदालत से बरी हो गए थे।न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्रा और एसएएच रिजवी की खंडपीठ ने हत्यारे रनवीर की ओर से मृत्युदंड के खिलाफ दाखिल अपील पर यह फैसला सुनाया। यह नृशंस वारदात बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के बरारी गांव में 28 जुलाई 2008 की रात दो बजे सुखवीर सिंह (55) की ट्यूबवेल पर गला काटकर हत्या से शुरू हुई थी। कुछ देर बाद घर में सो रही सुखवीर की पत्नी सुरेमबाला (52), बेटे सूर्यप्रताप सिंह (26), सूर्यप्रताप की पत्नी ममता सिंह (24), दूसरे बेटे अभिषेक (25), अभिषेक की पत्नी लता (24) व सूर्यप्रताप के बेटे चीकू (02) को भी मार डाला गया। लता तब नौ माह की गर्भवती भी थी। सुखवीर के भाई मनवीर उर

जन चौपाल में डीएम ने कराई गोद भराई और कराया अन्नप्रासन, बिजली संकट पर ग्रामीणो का रहा जोर

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में विकास खंड जलालपुर की ग्राम पंचायत रेहारी में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल में पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान विभागों के द्वारा कैम्प भी लगाया गया था जहां पर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनके आवेदन भी लिए गए। जिलाधिकारी ने सभी विभागों से कहा कि पात्रों का आवेदन लेकर उनका सत्यापन कराते हुए शीघ्र लाभ दिलाये। उन्होंने पंचायत सहायक को निर्देश दिया कि पंचायत भवन पर ही ग्रामीणों के आवदेन को आनलाइन करें जिससे उन्हे भटकना न पड़े। जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पांडेय को निर्देश दिया कि गांव में कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं के आवेदन लेकर उन्हे लाभ दिलाए। जन चौपाल में ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को विद्युत कटौती की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने अधि0 अभियंता विद्युत को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए। परिय

सरकारी कार्य के दौरान सड़क दुर्घटना में मृत सिपाही के पत्नी को एसपी ने बीमा की धनराशि 40 लाख रुपए का दिया चेक

Image
जौनपुर। थाना सरायख्वाजा में नियुक्त रहे आरक्षी सन्तोष कुमार तिवारी पीएनओ-182380033 राजकीय कार्य से जनपद आजमगढ गये थें, वापस लौटत समय थाना गम्भीरपुर क्षेत्र में सड़क दुर्धटना में 31 दिसम्बर 22 को मृत्यु हो गयी। उक्त कर्मी का पुलिस सैलरी पैकेज के अन्तर्गत भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा जौनपुर में वेतनीय खाता संचालित था। दुर्धटना के उपरान्त दुर्धटना बीमा का प्रस्ताव तैयार कर भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा जौनपुर के माध्यम से बीमा कम्पनी को प्रेषित किया गया। जिसके उपरान्त भारतीय स्टेट बैंक एवं बीमा कम्पनी द्वारा रु0 4000000.00 (रु0 चालीस लाख मात्र) का चेक दिया गया, जिसे श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा स्व0 आरक्षी सन्तोष कुमार तिवारी की आश्रित पत्नी श्रीमती रिंकी तिवारी को सौपा गया।

आज के दौर में भी गांधी के विचार हैं प्रासंगिक - प्रो. वंदना सिंह

Image
अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस  सप्ताह की कुलपति ने की शुरुआत  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस  सप्ताह एवं स्थापना दिवस के अंतर्गत होने वाले विविध कार्यक्रमों  की शुरुआत शुक्रवार को  गांधी वाटिका से  हुई. गाँधी वाटिका में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने  महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. उन्होंने  कहा कि  महात्मा गांधी ने अहिंसा को हथियार बनाकर देशवासियों  को एकजुट कर आजादी दिलाई थी. आज के दौर में हमारे आस- पास जो बहुत सारी असामाजिक  घटनाएँ  हो रही है. ऐसे में  महात्मा गांधी का अहिंसा के प्रति दृष्टिकोण और भी प्रासंगिक हो जाता है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस सप्ताह अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार करेंगे जिससे वह एक सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर होते रहेंगे. आयोजन के नोडल अधिकारी डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर  गाँधी रिसर्च फाउंडेशन, जलगांव  की अपेक्षा के अनु

स्वच्छ परिवेश का हमेशा रखें ध्यान: प्रो. अरूण कुमार

Image
जौनपुर। रचना विशेष विद्यालय में शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय पुनर्वास परिषद, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा आयोजित ‘सतत् पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम’ (सीआरई) के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टीडीपीजी कालेज के रसायन विज्ञान के प्रो. डा. अरूण कुमार चतुर्वेदी ने सम्बोधित करते हुए कहाकि आज विशेष शिक्षक जो भी सेवा दे रहे हैं उससे विशेष बच्चों का आत्मनिर्भरता का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। स्वच्छता के बारे में कहाकि विशेष बच्चों को स्वच्छ रखने में माता पिता के अलावा विशेष शिक्षकों की भी अहम भूमिका होती है। प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रवक्ता डा. संतोष कुमार सिंह ने कहाकि स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया जो पूरे समाज के लिए अत्यन्त उपयोगी है। इसी क्रम में प्रवक्ता सचिन कुमार यादव ने कहाकि हम अपने घर के अलावा अपने मोहल्ले और आसपास भी स्वच्छ वातावरण बना सकते हैं। प्रधानाचार्य गौतम चन्द ने सभी विशेष बच्चों व अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए कहा। संचालन व आभार मुख्य समन्वयक सुनील कुम

अवैध खोदाई के चलते मलवे में कर श्रमिक पिता और पुत्री के दर्दनाक मौत, मालिक और ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज

Image
प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पीजीआई के वृंदावन सेक्टर-11 में हुए हादसे के मामले में गुरुवार की देर रात को दब कर एक पिता और पुत्री के दर्दनाक मौत हो गई है। घटना को लेकर मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अपार्टमेंट के मालिक और ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज की गई। आरोप है कि अवैध खोदाई की वजह से हादसा हुआ। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। उधर अस्पताल में भर्ती 12 लोगों में से 11 को डिस्चार्ज कर दिया गया। केवल एक घायल का इलाज जारी है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपे गए। जिलाधिकारी  ने घायलों के साथ मृतक के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वृंदावन सेक्टर-11 में अंतरिक्ष अबरिल ग्रीन अपार्टमेंट का निर्माण चल रहा है। अपार्टमेंट परिसर में एक साइड में मजदूर झोपड़ी डालकर रह रहे थे। उससे सटकर मल्टीलेवल पार्किंग की खोदाई चल रही थी। खोदाई की वजह से गुरुवार की रात करीब साढ़े 12 बजे के आसपास जमीन धंस गई और झोपड़ी समेत मजदूर परिवार सहित उसी में समा गए थे। पुलिस और दमकल के जवानों ने मिट्टी में दबे 14 लोगों को निकालकर ट्रामा-2 में भर्ती कराया था। जहां पर 26 वर्षीय मुकादम

जिले में एक बार फिर बढ़ रहे है डेंगू के मरीज, संख्या पहुंची 78 के पार

Image
जौनपुर। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। शुक्रवार को एक नया मरीज मिलने के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या अब 78  बताई जा रही है।शहर से लेकर ग्रमीण इलाकों तक छिटपुट मरीज मिल रहे हैं। मौसम में बदलाव के साथ ही जिले में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या धीर-धीरे बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि ऐसे इलाकों पर नजर रखी जा रहा है, जहां डेंगू का संक्रमण फैलने की संभावना है। जिले के सभी हाट स्पॉट भी स्वास्थ्य विभाग नजर रखे हुए हैं। डेंगू के मरीज मिलने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। सर्दी जुकाम और बुखार होने पर लोगों पर सबसे पहले डेंगू की चिंता सता रही है। जिला अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले बुखार के मरीजों की प्राथमिकता के तौर पर जांच कराई जा रही है। शुक्रवार को आठ संभावित मरीज मिले थे। जिनकी जांच कराने के बाद एक कंफर्म मरीज मिला। सबसे गंभीर समस्या यह है कि बुखार बढ़ने के साथ ही प्लेटलेट्स घटने लगता और पीड़ित की हालत गंभीर हो जा रही है। जिला मलेरिया अधिकारी डा. बीपी सिहं ने बताया कि जिले में मलेरिया और डेंगू के संक्रमण वाले 165 हाट स्पाट चिन्

जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र में प्रातःकाल तड़तड़ाई गोलियां, एक युवक गम्भीर रूप से घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना खेतासराय क्षेत्र  मझौरा गांव में आज शुक्रवार की प्रातःकाल गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज गया बेख़ौफ बदमाशों ने गोलियों की बौछार करते हुए ग्राम वासी अबुजर उर्फ रूस्तम पुत्र अबुशाद के शरीर को गोलियों से छलनी कर फरार हो गये। घायल को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के बाद वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। उपचार के दौरान घायल अबुजर उर्फ़ रुस्तम ने अपने बयान बताया है कि वह अपने खेत पर तालाब की रखवाली के लिए बने कमरे में सो रहे थे। सुबह पांच बजे पेशाब करने हेतु कमरे से निकले तो देखा कि बाहर की लाइट बंद थी। मैं पेशाब करने लगा तो देखा कि दो व्यक्ति जिसे मैं पहचान रहा था जो किसी को कुछ इशारा कर रहे थे इस मामले को अनदेखा कर जब वापस कमरे की तरफ लौटा ही था कि कमरे में छिपे अज्ञात बदमाश ने मुझ पर ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दिया और मौके से फरार हो गया। रुस्तम ने इस पूरी घटना के लिए अपने ही गांव के ग्राम प्रधान बबलू को जिम्मेदार ठहराया है। घायल अबुजर द्वारा दिए गए बयान के अनुसार चार दिन पूर्व ग्राम प्रधान यह कहकर महाराष्ट्र गया कि मैं एक माह क

बिजली उपभोक्ताओ के अच्छी खबर, उर्जा मंत्रालय का आदेश नहीं लगेगा स्मार्ट मीटर लगाने का कोई चार्ज

Image
प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। उन पर स्मार्ट मीटर का खर्च देने का मंडरा रहा खतरा खत्म हो गया है। अब ऊर्जा मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि विद्युत उपभोक्ताओं से किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर का चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसके एवज में ऊर्जा मंत्रालय विद्युत कंपनियों को 900 से 1350 रुपये तक अनुदान देगा। प्रदेश में करीब 25 हजार करोड़ की लागत से तीन करोड़ स्मार्ट मीटर लगने हैं। इसे लेकर टेंडर प्रक्रिया चल रही है। यहां अब तक 12 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। ऐसे में विद्युत वितरण निगम की ओर से हर साल टैरिफ प्लान में स्मार्ट मीटर का खर्च उपभोक्ताओं पर डालने का प्रस्ताव दिया जाता है, लेकिन चार साल से यह प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग खारिज करता रहा है। ऐसे में नियामक आयोग के फैसले के खिलाफ निगमों ने अपीलीय ट्रिब्यूनल में मुकदमा भी दाखिल कर रखा है। अब ऊर्जा मंत्रालय ने 16 सितंबर को सभी विद्युत नियामक आयोग को आदेश दिया है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर आने वाला खर्च किसी भी रूप में प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं से नहीं लिया जाएगा। क्योंकि यह पूरी योजना आत्मनिर्भर योजना क

सुरभी चैरिटेबल ट्रस्ट ने कराया भण्डारा,बड़ी तादात में लोगो ने ग्रहण किया प्रसाद

Image
वाराणसी स्थित सुरिभ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक विशाल ‘‘भण्डारा’’ का आयोजन होटल सुरभि इण्टरनेशनल, पहड़िया वाराणसी के पास किया गया जिसमें दस हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।  यह भण्डारा समाज सेवा के उद्देश्य से आयोजित किया गया जिसमें सभी वर्ग के बडे़-बूढ़े, महिला, पुरूष और बच्चों ने भारी मात्रा में इकठ्ठा होकर उत्साह पूर्वक प्रसाद लेने के लिए कतारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। लोगों की सुविधा के लिए दो प्रसाद काउण्टर की व्यवस्था की गयी थी जिससे किसी को प्रसाद लेने में असुविधा न हो। भण्डारे में आस पड़ोस के अलावा काफी दूर दराज के लोगों ने भी उपस्थित होकर प्रसाद लिया, इसके अलवा अशोका इंस्टीट्यूट के शिक्षक और कर्मचारियों भी भण्डारे में शामिल हुए जिसमें सुरेन्द्र कुशवाहा, संदीप कुमार सिंह, अश्वमेध मौर्य, प्रदीप कुमार मौर्य, अखिलेश मौर्य, प्रताप नारायण, राजीव कुमार यादव, किशन सिंह, अजय कुशवाहा, नीरज राय, अभिषेक शर्मा, दीपक यादव, विश्वास विश्वकर्मा इत्यादि शामिल रहे।  भण्डारे में प्रसाद वितरण हेतु सुरभि चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं अशोका इंस्टीट्यूट के चेयरमैन ई0 अंकित मौ

शहीद भगत सिंह सभी नौजवानों के थे आदर्श: प्रो. राकेश कुमार यादव

Image
जौनपुर।महराजगंज स्थित सरायपड़री,चौराहे पर कृषक मजदूर संगठन, जौनपुर, उत्तर प्रदेश द्वारा शहीद भगत सिंह का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम के पूर्व बच्चों द्वारा शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर,सुखदेव, राजगुरु, दुर्गा भाभी,अशफाक उल्ला खां, की झांकी ने सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राकेश कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा की  शहीद भगत सिंह सभी नौजवानों के आदर्श हैं जब-जब भारत के क्रांतिकारी आंदोलन के इतिहास की बात होगी शहीद भगत सिंह नौजवानों, क्रांतिकारियों के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे। मुख्य वक्ता कामरेड विनोद तिवारी ने अपने संबोधन में भगत सिंह को साम्राज्यवाद के खिलाफ समाजवादी विचारधारा की अलख जगाने वाला एक युग पुरुष कहा और कहा कि जब-जब साम्राज्यवादी शक्तियां अपना सिर उठाती रहेगी शहीद भगत सिंह उनके सामने एक प्रतिरोध की दीवार के रूप में सभी क्रांतिकारियों के आदर्श रहेंगे। किसान समता समिति के संयोजक कृष्णा सिंह ने वर्तमान समय में कृषकों की दुर्दशा का वर्णन करते हुए शहीद भगत सिंह के समाजवादी विचार की प्रासंगिकता का उल्लेख किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रह

हज़रत मोहम्मद मुस्तफा के यौमे विलादत ( जन्मदिन) पर हफतय वहदत का आग़ाज़ ‌ पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा

Image
जौनपुर। जश्न ए ईद मिले दुन्नवी पर्व का आयोजन पूरे जनपद में उल्लास एवं अकीदत के साथ मनाया गया। इष अवसर पर जनपद की सभी मस्जिदो और मजारो सहित दरगाहो, इमामबाड़ो मे पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। सबसे बड़ा जलसा जनपद मुख्यालय पर स्थित कोतवाली के पास किदवई पार्क में मरकजी सीरत कमेटी के तत्वावधान में आयोजित हुआ जिसमें तमाम उलमा और बुद्धिजीवी समाज सेवी जनो के साथ धर्म गुरूओ ने अपनी तकरीर करते हुए हजरत मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और अनुशरण करते हुए समाज में आपसी भाई चारा और अमनो अमान कायम करने का संकल्प लिया गया।  इसी क्रम में रोडवेज स्थित हज़रत लुक्का बाबा की मजार पर इन्तेजामिया कमेटी के तत्वावधान में पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स.अ.व) की विलादत ( जन्मदिन) की मुनासिबत से 12 रबीउल अव्वल से 17 रबीउल को इमाम ख़ुमैनी ने हफतय वहदत क़रार दिया था इस सिलसिले में पूरी दुनियां में मुस्लिम एकता के साथ साथ मानव एकता पर गोष्ठी, सभा , महफ़िल और जुलूस का उस  आयोजन पूरे हफ्ते में किया जाता है इसी क्रम में आज बारह रबीउल अव्वल को रोडवेज़ तिराहा स्थित हज़रत लुक्का शाह बाब

डीएम का हुआ आदेश नाबालिग वाहन चलाते मिले तो अभिभावक पर लगाये दन्ड, वसूले 25 हजार रुपए तक जुर्माना

Image
जौनपुर। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में  जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने यातायात निरीक्षक को हुक्म दे दिया है कि 18 साल से कम उम्र वाले जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, वाहन चलाते हुए पाए जाते हैंं तो नियमों का उल्लंघन करने पर उनके अभिवावकों पर 25 हजार का जुर्माना लगाया जाए। ब्लैक स्पॉट्स चिन्हांकन की कार्यवाही कमेटी गठित कर किए जाने, मड़ियाहूं चौराहे सहित सभी लिंक रोड पर स्पीड ब्रेकर्स लगाने, मुख्य मार्ग पर एंबुलेंस व पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। इससे दुर्घटना के उपरांत गोल्डेन आवर में इसकी सुविधा प्राप्त किया जा सके। वाहन चलाते समय वाहन चालक द्वारा हेलमेट न लगाने, सीट बेल्ट न पहनने सहित अन्य यातायात नियमों के पालन न करने के संबंध में प्रवर्तन की कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। मुख्य मार्गों पर चालान करने, सड़क सुरक्षा संबंधी जो भी दिशा निर्देश शासन से प्राप्त हैं उसके क्रियान्वयन, स्कूलों के वाहन चालकों के लिए सड़क सुरक्षा संबंधी कैंप लगाने, स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिक

भतीजीयों को जिन्दा जला कर मारने वाले चाचा को आजीवन कारावास की सजा, हत्यारा फांसी से कैसे बच गया,जानें कहां हुई चूक

Image
इलाहाबाद जिला न्यायालय ने दो मासूम बच्चियों को जिंदा फूंक देने वाले चाचा को उम्रकैद की सजा सुनाई है। उस पर 15 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। इसे न चुकाने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। दिल दहला देने वाली यह वारदात होलागढ़ के सराय मदन उर्फ चांटी अहिरान में हुई थी, जिसमें उसने भतीजे को भी आग में झोंक दिया था, लेकिन उसे बचा लिया गया। इसी भतीजे की गवाही से यह सजा संभव हो सकी। अपर सत्र न्यायाधीश डॉ लक्ष्मीकांत राठौर की कोर्ट ने बुधवार को यह फैसला सुनाया। होलागढ़ थाना क्षेत्र में रूह कंपाने वाली यह वारदात सात अप्रैल 2018 को पृथ्वीपाल यादव के घर हुई। बरामदे में सो रही मासूम ऋतु (6), नीतू उर्फ महक (3) और रितेश (8) को इनके ताऊ अमरनाथ यादव ने मिट्टी का तेल डाल कर जला दिया था। इसमें ऋतु और नीतू की एसआरएन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जबकि रितेश को बचा लिया गया था। ताऊ ने भोर में इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब मासूमों के माता पिता फसल काटने गए हुए थे। शौच के लिए जा रहे गांव के ही श्याम लाल ने अमरनाथ को मासूम बच्चों पर मिट्टी का तेल छिड़कते

अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की बेसिक शिक्षा को पहचान दिलाया रामपाल सिंह ने - अमित सिंह

Image
जौनपुर। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष  रामपाल सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिकरारा द्वारा प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के विवेकानंद सभागार में एक शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनके द्वारा प्रांतीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों के हित में किए गए संघर्ष को याद किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि आदरणीय रामपाल सिंह जी शिक्षक संघ के इतिहास में अपने करिश्माई नेतृत्व से संगठन को नए आयाम तक पहुंचाने साथ साथ अपने निष्पक्ष व अडिग निर्णय के साथ पूरे देश में विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों को एकसाथ एकजुट लेकर सदैव शिक्षक हित के लिए तत्पर थे। इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की बेसिक शिक्षा को पहचान दिलायी। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर उन्होंने जो कार्य किया उसके लिए देश मे ही नही पूरे विश्व स्तर पर उनकी पहचान बनी इसीलिए अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक संघ (इंटरनेशनल एडुकेशन) ने उनको उपाध्यक्ष बनाकर उनका और

विश्व पर्यटन दिवस बच्चो ने सारनाथ पहुंच कर जानें क्या शिक्षा प्राप्त किया

Image
जौनपुर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से युवा यूथ क्लब के बच्चो को सारनाथ भ्रमण करने हेतु बस को हरी झंडी दिखाकर को रवाना किया गया ।   जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि शासन की मंशा के अनुरूप विश्व पर्यटन दिवस पर जनपद से 31 बच्चों को सारनाथ भ्रमण कराया जाएगा भ्रमण का उद्देश्य है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ ऐतिहासिक स्थलों के बारे में भी बताया जाए।इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस की थीम है  पर्यटन और हरित।इस भ्रमण कार्यक्रम में जनपद के चार विद्यालयों के करीब 31 बच्चों को वाराणसी स्थित प्रसिद्ध ऐतिहासिक बौद्ध  स्थल सारनाथ का भ्रमण कराते हुए इसकी महत्व के बारे में बताया गया। वाराणसी आगमन पर उप निदेशक पर्यटन वाराणसी डिवीजन ने तथा मौजूद अन्य सदस्यों ने बच्चों का स्वागत किया।बच्चों में पर्यटन का टी-शर्ट उपलब्ध कराते हुए   किताबों का वितरण भी किया गया।सारनाथ गाइड एसोसिएशन के अधिकारी और अन्य सदस्यों द्वारा सारनाथ के प्रसिद्ध स्तूपों, कलाकृतियो,बौद्ध मंदिरों, संग्रहालय, धम्मेख स्तूप सहित महात्मा बुद्ध के जीवन परिचय की विस्तृत ज

केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की भाजपा के लोगो से अपील 2024 के चुनाव में बड़ी जीत के लिए कार्यकर्ता बूथ को मजबूत बनाने में जुटे

Image
मोदी जी के नेतृत्व में देश नयी उचाईयों को छू रहा है, और राष्ट्र सशक्त बन रहा है - गिरीश चन्द यादव  जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी की बूथ सशक्तिकरण की कई बैठक केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने की, उन्होंने पहली बैठक मंडल नगर दक्षिणी की रिवर व्यू होटल में ली तो वहीं दो बैठक भाजपा कार्यालय पर ली।  मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कार्यकर्ता बूथ मजबूत करने के लिए जुट जाएं। मंडल के प्रत्येक शक्ति केंद्र पर पार्टी का कार्यक्रम संपन्न होना चाहिए, कार्य करने में कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी, जिनको जो जिम्मेदारी दी गई है वह पार्टी के सच्ची निष्ठा और लगन के साथ पार्टी का काम करें और बूथ सशक्तिकरण अभियान में जुट जाएं।  भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक में लोकसभा सीट के लिए बनाए गए प्रभारी, संयोजक और विधानसभा प्रभारी एवं संयोजक और मीडिया और सोशल मीडिया के टीम को अपने प्रयास में और तेजी लाते हुए लोकसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर तक लोगों से खासकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों से मुलाकात कर मोदी सरकार की उपलब्धियों को उन लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दी। खासतौर पर मतदाताओं के ह

मानवता की सच्ची सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी सेवा है - डाॅ सूर्यभान यादव

Image
 जौनपुर। शाहगंज स्थित समता फाउण्डेशन द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत  गोद लिए गए  क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम राजकीय पुरुष अस्पताल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बाबा द्वारिका दास हरि महाविद्यालय,एसएस कॉलेज आफ फार्मेसी सारी जहांगीर पट्टी एवं धन्वंतरी हॉस्पिटल गाजियाबाद के निदेशक डा.सूर्यभान यादव ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में  पोषण सामग्री वितरित करके किया। तत्पश्चात उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समता फाउण्डेशन नर सेवा नारायण सेवा की भूमिका निभा रहा है।भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में  टीबी रोग  अपना पांव पसार चुका है,इससे निपटना अत्यंत चुनौती पूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि गरीबों, जरूरतमंदों असहायों पीड़ितों और असाध्य रोगियों की सेवा करना ईश्वर की सेवा के बराबर है।  मानवता के उत्थान के लिए फाउण्डेशन द्वारा किए जा रहे नेक कार्यों की उन्होंने जमकर सराहना की। अपने वक्तव्य में कहा कि गरीबों और असहायों के हृदय में  ईश्वर बसते हैं इसलिए इनकी नि:स्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा यह परोपकार का कार्य है जो  स