Posts

Showing posts from May 28, 2021

पुलिस लाइन्स जौनपुर में प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों का हुआ दीक्षान्त परेड

Image
जौनपुर । प्रशिक्षु आरक्षियों के प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद आन्तरिक विषय एवं बाह्य विषय की अन्तिम परीक्षाएं सम्पन्न करायी गयी जिसमें से सभी 91प्रशिक्षु आरक्षी उत्तीर्ण हुए 04 प्रशिक्षु कोरोना पाजीटिव होने की वजह से परीक्षा में सम्लित नही हो पाए। उत्तीर्ण विद्यार्थियों की दीक्षान्त परेड का आयोजन पुलिस लाइन्स जौनपुर में किया गया। सभी प्रशिक्षण चरणों में उतीर्ण रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीक्षान्त परेड के साथ समापन हुआ।  दीक्षान्त परेड पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर उपस्थित रहें। परेड ग्राउण्ड पर मुख्य अतिथि ने सलामी लेकर परेड का अभिवादन स्वीकार किया गया। प्रशिक्षरत आरक्षियों को ऑटोमेटिक शस्त्रों, फील्ड क्राफ्ट एवं उच्चकोटि का शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को उनके कर्तव्यों का निर्वहन करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाईयॉं दी गयी। आरटीसी रिजर्व पुलिस लाइन्स जौनपुर में प्रशिक्षरत रिक्रूट आरक्षियों का 06 माह के गहन प्रशिक्षण के बाद अन्तिम परीक्षाये...

कोरोना के रोकथाम के लिये कौशल विकास मिशनके तहत चयन अभ्यर्थीयों को प्रशिक्षित करें- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। करोना महामारी के रोकधाम एवं  नियन्त्रण के लिये चलाये जा रहे मुख्यमंत्री के अभियान एवं ग्रामीण क्षेत्रो में स्थापित सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो को और अधिक संसाधन युक्त बनाये जाने की योजना को मूर्त रूप देने के लिये जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कौशल विकास मिशन, स्वास्थ विभाग और आई0टी0आई0 के अधिकारियो के साथ बैठक करके कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत कोविड-19 महामारी के रोकथाम के दृष्टिगत प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ किये जाने की रणनीति तैयार की।  उन्होने प्रशिक्षण के ट्रेड निर्धारण एवं जनपद मे मानव संसाधन के आकलन के लिये अपर मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव यादव को नोडल अधिकारी नामित किया। उन्होने जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन राजीव कुमार सिंह को कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बेसिक, जनरल डयूटी असिस्टेंट, जनरल डयूटी असिस्टेंट एडवास्ट (क्रिक्किल केयर) होम हेल्थ एड,मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नोलाजी असिस्टेट तथा फ्लेबोटामिस्ट मे इच्छुक अभ्यर्थियो को एक माह की ट्रेनिंग व दो माह तक पीएचसी-सीएचसी व अन्य सरकारी अस्पताल मे आन जॉब ट्रेन...

ग्रामीण महिलाओं के विकास हेतु स्वयं सहायता समूह की भागीदारी कराये प्रधान- सीएम योगी

Image
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं  राज्यपाल उ.प्र.आनंदीबेन पटेल द्वारा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से सीधा संवाद स्थापित किया गया। राज्यपाल द्वारा नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को मार्गदर्शन देते हुए कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र में पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता पर्यावरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। पर्यावरण को मजबूत करने के लिए वृक्षारोपण किया जाए और आसपास के क्षेत्रों में हरियाली को बढ़ावा दिया जाए। मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानों को संदेश देते हुए कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी पात्र व्यक्तियों को प्रत्येक योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। जल संरक्षण, मनरेगा, भूमि सुधार को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाए।  ग्रामीण महिलाओं के विकास के लिए स्वयं सहायता समूह की भागीदारी सुनिश्चित की जाए, जिससे ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बने। कोरोना काल में ग्राम प्रधान ग्रामीण क्षेत्र की जीवन और जीविका को बचाते हुए चौमुखी विकास करें। मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया की निगरानी समिति एवं आर.आर.की टीम को सक्रिय किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में साफ सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए ज...

कोविड से निपटने के लिए सकारात्मक ऊर्जा जरूरी:प्रो दीक्षित

Image
व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग में तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका विषय "कोविड-19 का मानवीय सभ्यता और मानवता पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव "था ।  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय  हिंदी संस्थान आगरा के प्रोफ़ेसर उमापति दीक्षित केंद्रीय  ने कहा कि कोविड-19 भारतीय सभ्यता की मानवीय मूल्यों को प्रभावित किया है चारों ओर अवसाद का वातावरण है सकारात्मकता का अभाव है हमें मानसिक रूप से स्वस्थ होने की आवश्यकता है। मानवीय स्थापना की मूल्य ही हमें इस महामारी से मुक्त होने में सहायता करेगी। वातावरण में सकारात्मक सोच ही मानव मूल्यों को बढ़ावा देगी परिवार एवं मित्रों के साथ साथ हमारा संचार हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि जब भी कोई महामारी आती है तो वर्ग संघर्ष होता है और जो उस वर्ग संघर्ष में जीतता है वही जीवित रहता है। मनुष्य को प्रकृति का दोहन उतना ही करना चाहिए जितने स...

जौनपुर में ब्लैक फंगस से हुईं एक परिवार को कर दिया बेसहारा,गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

Image
जौनपुर। जनपद के तहसील बदलापुर स्थित थाना सिगरामऊ के बर्रैयां गांव में एक परिवार पर ब्लैक फंगस ने कहर बरपा दिया। संक्रमित जवान बेटे की सांसें थमते ही विधवा मां, भाई और दो भतीजे बेसहारा हो गए। पीड़ित परिवार के कराह से पूरा इलाका गमगीन हो गया।  मिली खबर के अनुसार ग्राम वासी 28 वर्षीय विवेक कुमार सिंह करीब महीना पहले सर्दी-जुकाम से पीड़ित हो गए थे। जिला मुख्यालय स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था कोरोना टेस्ट कराने पर पाजिटिव मिले। इलाज चल ही रहा था कि ब्लैक फंगस से संक्रमित होने की पुष्टि होने पर बेहतर इलाज के लिए उन्हें केजीएमसी लखनऊ में भर्ती कराया गया। वहां एक पखवाड़े तक विवेक जिदगी के लिए संघर्ष करते रहे। इलाज के ही दौरान कोमा में चले गये और बीते गुरुवार की देर शाम उनकी सांसें थम गई। यह मनहूस खबर आते ही घर में कोहराम मच गया।  खबर है कि विवेक परिवार में एक मात्र था जो विधवा माँ एवं विधवा भाभी सहित दो छोटे भतीजो के जीविकोपार्जन की व्यवस्था और परिवार की जिम्मेदारी निभा रहा था। ग्रामीण जनो ने बताया है कि विवेक सिंह के पिता लाल बहादुर सिंह उर्फ लल्लू सिंह ब...

ग्राम पंचायत की पहली बैठक में चटकी लाठियां फूटे सिर तो टूटी कुर्सियां

Image
जौनपुर। गांव की सरकार गठन के बाद पहली ही बैठक में ग्रामीण जनों पक्ष  विपक्ष के बीच ऐसी चटकी लाठियां कि किसी का सर फूटा तो किसी का हाथ टूटा है। हलांकि ग्राम पंचायत की बैठक में हुईं मार पीट की घटना के बाबत तहरीर मिलने पर थाना सुजानगंज की पुलिस विधिक कार्यवाही करने में जुटी हुई है।  मिली खबर के अनुसार विकास खण्ड सुजानगंज  के ग्राम पंचायत पतहना में शपथ ग्रहण के पश्चात ग्राम पंचायत समितियों के गठन हेतु पहली बैठक आहुत थी बैठक में गांव के विकास कार्यों के लिए समितियों का गठन किया जाना था इसी को लेकर हुआ विवाद हो गया पक्ष  विपक्ष के सदस्यों के बीच देखते ही देखते  लाठियां चटकने लगी लोग लाठी एवं कुर्सियों से एक दूसरे पर आक्रमण बोल दिये लोगों को चोटें आयी और कुर्सियां भी टूटी। घटना के समय  सुरक्षा कर्मी एवं बैठक के सेक्टर मजिस्ट्रेट बीएल यादव भी रहे अनुपस्थित। मारपीट के दौरान महिलाओं ने भागकर अपनी जान और आबरू को बचाया। यहां एक बड़ा सवाल खड़ा होता है आखिर कैसे पूरा होगा पंचायती राज में  विकास का कार्य जब शुरुआत में ही खून खराबा हो रहा है।   य...

पत्रकारों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए जानें क्या प्रमाण पत्र दिखाना होगा,डीएम ने स्थल का किया निरीक्षण

Image
जौनपुर। शासन के निर्देशानुसार सभी पत्रकारों  का टीकाकरण किया जाना है, 18 वर्ष के ऊपर के पत्रकारों को 01 जून 2021 से सूचना विभाग के बगल में स्थित सामुदायिक भवन में प्रत्येक दिन टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण से पूर्व रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य नहीं है। टीकाकरण कराने के लिए आधार कार्ड और  अखबार का पहचान पत्र लेकर आना होगा। सभी पत्रकार गण कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीकाकरण अवश्य कराये । इसके बाबत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जिला सूचना कार्यालय एवं सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पत्रकारों को 01 जून से किये जाने वाले वैक्सीनेशन कार्य की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी पत्रकार बंधुओं का टीकाकरण किया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संतोष मिश्रा को निर्देशित किया कि कार्यालय के आस-पास नियमित रूप से साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन कराया जाए। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय उपस्थित रही।

नारदजी के संप्रेषण में लोकमंगल की भावना: डॉ.परमात्मा

Image
देवर्षि नारद जयंती पर जनसंचार विभाग में आयोजित हुई ई-गोष्ठी  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार  एवं पत्रकारिता विभाग में नारद जयंती के अवसर पर  लोक संचारकर्ता देवर्षि नारद  का सम्प्रेषण कौशल विषयक ई-गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी,बिहार  के सहायक आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र ने कहा कि लोक संचारक महर्षि नारद आदि पत्रकार के रूप में समादृत हैं। वह महर्षियों में सर्वश्रेष्ठ हैं।  भगवान श्री कृष्ण ने  अपने विराट रूप का दर्शन देतें हुए कहा है  कि मैं ऋषियों में नारद हूँ। महर्षि नारद को लोकमंगल का देवता माना जाता हैं। वह सम्पूर्ण लोक में विचरण करते हुयें लोक के कल्याण की बात सोचते हैं।  इनके कथन  का प्रभाव  देवताओं व ऋषियों पर  बहुत अधिक सम्प्रेषणीय था। डॉ. मिश्र ने कहा कि महर्षि नारद जी को जब संचारक के रूप में देखते हैं तो उनके सम्प्रेषण में सादगी, विनम्रता, संगीत और लय का समावेश और लोक मंगल की भावना  दिखाई दे...

पहलवान सागर हत्या काण्डः खुली सुशील कुमार के झूठ की पोल,पुलिस ने जारी कर दिया पीटने वाला वीडियो

Image
पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार ओलंपियन सुशील कुमार और उनके साथी अजय बक्करवाला से पूछताछ कर रही है और उनके बयानों को क्रॉस चेक कर रही है। पूछताछ के दौरान सुशील बार बार यही कह रहे हैं कि उन्होंने किसी इरादे से अपने जूनियर सागर धनखड़ की जान नहीं ली है। वो केवल सागर और उसके साथियों को डराना चाहते थे। हालांकि इस बीच मामले में गिरफ्तार पहलवान सुशील कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें हॉकी से सागर धनखड़, सोनू महाल और उनके साथियों को डंडे से पीटते हुए साफ साफ देखा जा सकता है। यह वीडियो वारदात के दिन का है, जो घटना के समय मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया था। पूरा वीडियो पुलिस के पास बतौर सबूत मौजूद है।  मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस यह वीडियो सुशील पहलवान के करीबी प्रिंस के मोबाइल से बरामद किया है, जो कि वारदात वाली रात मौके पर मौजूद था। उस पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं। भले ही सुशील पहलवान सागर को इरादतन न मारने की बात कर रहे हों, लेकिन जब उन्हें अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान यह वीडियो दिखाया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। यह...

जहरीली शराब पीने से 08 मरे एक दर्जन से अधिक बीमार,सीएम हुए शख्त लगेगा रासुका

Image
प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में जहरीली शराब पीने से 08 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर मरीजों का इलाज अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घटना सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दोषियों पर तत्काल एनएसए की कार्रवाई की जाए। घटनास्थल पर डीएम-एसपी के अलावा एसडीएम रंजीत सिंह, जिला आबकारी अधिकारी और वन अधिकारी भी पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के अंतर्गत गांव करसुआ में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि मरने वालों ने गांव के ही ठेके से शराब खरीद कर पी थी. मरने वालों में दो करसुआ में स्थित एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट के ड्राइवर हैं. मौके पर अफसर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.अलीगढ़ के गांवों में जहरीली शराब से मौत के बाद दहशत का माहौल है. इसके साथ ही लोगों में गुस्सा भी है. अलीगढ़ के जिलाधिक...

मोदस्सिर ने विदेश में रहकर अपने वतन की मिट्टी से रखा लगाव, पेश की वतन परस्ती की मिशाल - डा. यदुवंशी

Image
कोरोना काल में मदद का हाथ बढा़कर हाकी खिलाड़ी मोहम्मद मोदस्सिर ने पेश की मानवता की मिशाल  जौनपुर।  नगर के अटाला मस्जिद  निवासी प्रदेश स्तर के पूर्व हाकी खिलाड़ी व राष्ट्रीय स्तर के रंगकर्मी  मो. मोदस्सिर यूं तो रोजी रोटी के लिए ओमान में नौकरी करते हैं , लेकिन उनकी वतन परस्ती का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि,   कोरोना काल की महामारी में जनपद के लोगों के लिए अपनी सहृदयता रखने वाले  मोदस्सिर ने  सहायता के रुप में दस हजार रुपये का सहयोग छात्र जीवन के अपने आदर्श छात्र नेता व मित्र अखिल भारतीय विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रहे डा. ब्रजेश यदुवंशी  खाते में  भेजकर कोरोना पीडि़त मरीजों के सहयोग में खर्च करने का  आग्रह किया साथ ही भरोसा दिया कि जब भी हो सकेगा यथा संभव सहयोग की कोशिश करेंगे।  उन्होंने कहा कि यह रकम यूं तो छोटी है लेकिन ऐसा ही छोटा छोटा प्रयास और साधन समपन्न लोग करें तो स्थिति बेहतर हो सकती है और जरुरतमंदों के लिए आशा की किरण साबित हो सकती  है। अपनी तरफ से बहुत कुछ करने की चाह रखने वाले मोदस्स...

सीएम ने यूपी के सभी जिलों में सौ वेड के पोस्ट कोविड वार्ड बनाने का दिया आदेश,

Image
कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए लोगों की सेहत को लेकर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिन्ता व्यक्त किया हैं। करीब तीन हफ्ते पहले ही उन्होंने हर जिला हॉस्पिटल में पोस्ट कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में उन्होंने सभी जिलों में सौ बेड का पोस्ट कोविड वॉर्ड शुरू करने का निर्देश दिया। मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलो में 01 जून से 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा । 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावको, न्यायिक अधिकारियों, सरकारी कर्मचारियों तथा मीडिया के प्रतिनिधियों को टीका लगाने के लिए अलग से काउंटर खोले जायेंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे एक-एक सीएचसी/पीएचसी गोद लें और वहां नियमित रूप से विजिट करें। अधिकारियों को निर्देश दिया कि टीकाकरण, सैनिटाइजेशन तथा फागिंग की सूचना जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराएं जिससे वे इसका सत्यापन कर सके।   CM मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक जिले में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग, निगरानी समिति द्वारा स्क्रीनिंग एंव दवा किट वितरण, कोवि...

यूपी मंत्रीमंडल के विस्तार में जानें किसे मिलेगी सौगात,किसका होगा पत्ता साफ

Image
प्रदेश में मंत्री मंडल के विस्तार एवं मंत्रियों की छंटनी को लेकर चल रही अटकलों को विराम लगने वाला है। प्रधानमंत्री के भरोसेमंद पूर्व आई ए एस अधिकारी एवं विधान परिषद सदस्य अरविंद कुमार शर्मा को सरकार में बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी है। उनका कद भी बढ़ाया जा रहा है। अरविंद शर्मा उन्हें उपमुख्यमंत्री का पद भले दिया जायेगा लेकिन वह सत्ता के समानान्तर केन्द्र होंगे ऐसी खबर आ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कभी योगी जी के भरोसेमंद अमित शाह भी हाल फ़िलहाल पूरी तरह संतुष्ट नहीं है। मंत्रिमंडल के इस रद्दोबदल में दो ब्राह्मण व एक दलित नेता को महत्वपूर्ण जगह मिलना तय है। ब्रजेश पाठक भाजपा के भरोसेमंद चेहरों में शुमार होंगे। भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष पद पर भी जल्द ही बदलाव होगा। हालाँकि मंत्रिमंडल में फेरबदल की सूची को देर रात तक दिल्ली में अंतिम रूप नहीं दिया सका। पर इस माह के ख़त्म होने से पहले बदलाव पूरे हो जाने हैं। भाजपा के संगठन व सरकार में किये जा रहे इस बदलाव को अगले साल होने वाले चुनाव के मद्देनज़र देखा जाना चाहिए । हाईकमान ने इस...