पुलिस लाइन्स जौनपुर में प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों का हुआ दीक्षान्त परेड
जौनपुर । प्रशिक्षु आरक्षियों के प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद आन्तरिक विषय एवं बाह्य विषय की अन्तिम परीक्षाएं सम्पन्न करायी गयी जिसमें से सभी 91प्रशिक्षु आरक्षी उत्तीर्ण हुए 04 प्रशिक्षु कोरोना पाजीटिव होने की वजह से परीक्षा में सम्लित नही हो पाए। उत्तीर्ण विद्यार्थियों की दीक्षान्त परेड का आयोजन पुलिस लाइन्स जौनपुर में किया गया। सभी प्रशिक्षण चरणों में उतीर्ण रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीक्षान्त परेड के साथ समापन हुआ। दीक्षान्त परेड पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर उपस्थित रहें। परेड ग्राउण्ड पर मुख्य अतिथि ने सलामी लेकर परेड का अभिवादन स्वीकार किया गया। प्रशिक्षरत आरक्षियों को ऑटोमेटिक शस्त्रों, फील्ड क्राफ्ट एवं उच्चकोटि का शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को उनके कर्तव्यों का निर्वहन करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाईयॉं दी गयी। आरटीसी रिजर्व पुलिस लाइन्स जौनपुर में प्रशिक्षरत रिक्रूट आरक्षियों का 06 माह के गहन प्रशिक्षण के बाद अन्तिम परीक्षाये...