पत्रकारों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए जानें क्या प्रमाण पत्र दिखाना होगा,डीएम ने स्थल का किया निरीक्षण


जौनपुर। शासन के निर्देशानुसार सभी पत्रकारों  का टीकाकरण किया जाना है, 18 वर्ष के ऊपर के पत्रकारों को 01 जून 2021 से सूचना विभाग के बगल में स्थित सामुदायिक भवन में प्रत्येक दिन टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण से पूर्व रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य नहीं है। टीकाकरण कराने के लिए आधार कार्ड और  अखबार का पहचान पत्र लेकर आना होगा। सभी पत्रकार गण कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीकाकरण अवश्य कराये ।
इसके बाबत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जिला सूचना कार्यालय एवं सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पत्रकारों को 01 जून से किये जाने वाले वैक्सीनेशन कार्य की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी पत्रकार बंधुओं का टीकाकरण किया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संतोष मिश्रा को निर्देशित किया कि कार्यालय के आस-पास नियमित रूप से साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन कराया जाए। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय उपस्थित रही।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*