कोरोना के रोकथाम के लिये कौशल विकास मिशनके तहत चयन अभ्यर्थीयों को प्रशिक्षित करें- डीएम जौनपुर


जौनपुर। करोना महामारी के रोकधाम एवं  नियन्त्रण के लिये चलाये जा रहे मुख्यमंत्री के अभियान एवं ग्रामीण क्षेत्रो में स्थापित सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो को और अधिक संसाधन युक्त बनाये जाने की योजना को मूर्त रूप देने के लिये जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कौशल विकास मिशन, स्वास्थ विभाग और आई0टी0आई0 के अधिकारियो के साथ बैठक करके कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत कोविड-19 महामारी के रोकथाम के दृष्टिगत प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ किये जाने की रणनीति तैयार की। 
उन्होने प्रशिक्षण के ट्रेड निर्धारण एवं जनपद मे मानव संसाधन के आकलन के लिये अपर मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव यादव को नोडल अधिकारी नामित किया। उन्होने जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन राजीव कुमार सिंह को कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बेसिक, जनरल डयूटी असिस्टेंट, जनरल डयूटी असिस्टेंट एडवास्ट (क्रिक्किल केयर) होम हेल्थ एड,मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नोलाजी असिस्टेट तथा फ्लेबोटामिस्ट मे इच्छुक अभ्यर्थियो को एक माह की ट्रेनिंग व दो माह तक पीएचसी-सीएचसी व अन्य सरकारी अस्पताल मे आन जॉब ट्रेनिंग के लिये निर्देशित किया।
कौशल विकास मिशन के नि:शुल्क  प्रशिक्षण  के लिये कम से कम हाइस्कूल पास व 18 से 35 वर्ष के बीच  के अभ्यर्थियो का चयन कर दो दिन में सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 
उन्होने कहा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक अभिलेखो सहित विकास भवन प्रथम तल स्थित कौशल विकास मिशन कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। इससे अधिक जानकारी के लिये कौशल विकास मिशन के जिला प्रबन्धक शिवम सिंह (8787083016) के फोन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है। इसके लिये सामुदायिक -प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र और अस्पतालो मे कुशल स्वास्थ्य कर्मियो को आन जाब ट्रेनिंग दे कर तैनात किये जाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम